Insurance Kya Hota Hai (what is insurance in Hindi )

insurance आपके लिए सुरक्षा कवच है यदि insurance policy या कंपनी आपका या परिवार का insurance करती है, तो आर्थिक जोखिम जिम्मेदारी बीमा कम्पनी की है.

बीमा (Insurance) कितने तरह के होतें है?(life Insurance )

Insurance दो तरिके से करते हैं.: पहला जीवन बीमा (Life Insurance) दूसरा साधारण बीमा (General Insurance)

बाइक बीमा ( Bike Insurance in hindi):

बाइक इन्शुरन्स नहीं कराया तो भीड़ भाड़ एरिया मे ट्रेफिक पुलिस द्वारा भारी  जुर्माना देना होता है. इसलिए कार या बाइक का Insurance जरूर  ले. आप सेफ रहेंगे.

स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance in hindi)

लोग स्वास्थ्य के प्रति बहुत जागरूक  हैं क्योंकि हॉस्टपिटल के खर्चे काफ़ी ज्यादा हैं इसलिए स्वास्थ्य बीमा लेने पर आपको बीमारी कवर के पैसे दे दिए जाते हैं.

Insurance policy मे बीमारी के खर्चे की भरपाई हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी करती है  सरकार की तरफ से 4 लाख रू. हेल्थ इन्शुरन्स मिलता है. ये खर्चे आपकी स्वास्थ्य Insurance policy पे  करता है.

यात्रा बीमा ( Travel Insurance in hindi tips)

किसी  व्यक्ति देश विदेश ट्रेवल के समय चोट , घायल या सामान खोने पर नुकसान की भरपाई Travel Insurance  टीम करती है.

फसल का बीमा ( Crop Insurance in hindi)

फसल बीमा ( Crop Insurance) बहुत जरूरी है. प्रकृतिक आपदा जैसे फसल मे आग लगना, आंधी, ओले, पाला, फसलों मे कीड़े से खराब  खेती मुआवजा Crop Insurance policy देती है.

कारोबार उत्तरदायित्व बीमा पालिसी (Business Liability Insurance policy in Hindi)

किसी भी कंपनी मे धोखाधड़ी या नुकसान,  जुर्माना और कानूनी कार्यवाही के लिए Liability Insurance मुआवजा प्रदान करती है.

insurance se paise kese kmaye -insurance in hindi

आप अपना insurance करके या फिर दुसरो के insurance se पैसे कमा सकते हैं. आइये जानते हैं की insurance se paise kese kmate हैं -

Turtlemint insurance App se paise kese kmaye

Turtlemint एक insurance प्लेटफार्म है जिसमे हेल्थ insurance se लेकर सभी प्रकार के insurance अविलेबल हैं. इसमे चॉइस के अनुसार insurance ले सकते हैं

Policy बाजार से ऑनलाइन पैसे की कमाई -

Policy बाजार insurance मे bike, car health insurance, life insurance सभी प्रकार के insurance हैं इसमें ऑनलाइन/ऑफलाइन perday insurance से पैसे कमा सकते हैं.

दोस्तों (nsurance se kya hota hai) और insurance se paise kese kmaye जैसी जानकारी के लिए हमें विजिट करें............