what is insurance क्या है, online insurance se paise kmaye in hindi

दोस्तों insurance के बारे मे जरूर सुना होगा और ये भी पता होगा आपके या आपके परिवार मे किसी ने insurance policy या health insurance bike insurance कराया होगा इसके साथ ये भी विचार आया होगा की  insurance क्या है?(what is insurance ) या  फिर insurance se paise kmaye तो आज के पोस्ट मे आपकी insurance samadhan  यानि सभी insurance के डाउट क्लियर हो जाएंगे.

आइये सबसे पहले जानते हैं की insurance क्या है? (what is insurance)

insurance kya hai,insurance se paise kese kmaye,insurance in hindi,insurance policy,insurance samadhan,insurance - विकिपीडिया,insurance se kya hota hai

insurance आपके लिए सुरक्षा कवच प्रदान करता है यदि कोई भी insurance policy या कंपनी आपका या परिवार का insurance करती है किसी भी आर्थिक जोखिम को बीमा कम्पनी देय करती है

इसी तरह बीमा कंपनी किसी स्मार्टफोन, घर, कार या किसी भी वस्तु का बीमा के टूट फूट की जिम्मेदारी लेती है और  बीमा मालिक को तय राशि के हिसाब से भुगतान कर दिया जाता है. बीमा के बारे मे Google पर insurance institute of india के बारे जान सकते हैं

बीमा करने वाली कम्पनी बीमित व्यक्ति से सालाना या मंथली पॉलिसी कॉन्ट्रेक्ट होता है जिसमे वो निश्चित धनराशि (प्रीमियम) इन्शुरन्स टारगेट होता है इसी हिसाब से isurence पॉलिसी की शर्त के हिसाब हर्जाना तय होता है.

बीमा के (Insurance) कितने तरह के होतें है?(what is insurance in hindi )

वैसे Insurance दो तरिके से करते हैं.:

  1. पहला जीवन बीमा (Life Insurance)
  2. दूसरा साधारण बीमा (General Insurance)

जीवन बीमा (Life Insurance in hindi)

किसी व्यक्ति की जिंदगी का बीमा को जीवन बीमा कहते हैं.
जीवन बीमा ( Life Insurance in hindi ) : जीवन बीमा ( Life Insurance ) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर Life Insurance कंपनी उसे मुआवजा देती है.

अगर किसी व्यक्ति या मुखिया की असमय मृत्यु होती है.  तो महगाई के जमाने मे घर खर्च, रोटी सब्जी, दवाई खर्चा से गुजारा मुश्किल होता है इसलिए हमें हेल्थ इन्सुरेंस या लाइफ इन्सुरेंस की जरूरत होती है. आप अपना या पत्नी/बच्चे/माता-पिता काजीवन बीमा पॉलिसी लेना बहुत जरूरी है. इसलिए सभी लोग जीवन बीमा पॉलिसी  ( Life Insurance)पॉलिसी खरीदने की सलाह दी जाती है.

साधारण बीमा में स्वास्थ्य बीमा,वाहन, कार, पशु, फसल बीमा,health isurence पशु आदि आ जाते हैं.

घर का बीमा ( Home Insurance in hindi): अगर आप भी Home Insurance करवा लिया है तो आपकी घर के सुरछा के लिए बहुत सही है ये साधारण Insurance कंपनी के द्वारा होता है. Home Insurance करवाने के बाद आप घर के टूट फूट हानि होने Home Insurance घर का खर्चा pay करती है.

इन्शुरन्स बीमा पॉलिसी के तहत आपके घर को किसी भी तरह के नुकसान का हर्जाना दिया जाता है. घर मे भूकंप, बिजली गिरना, प्राकृतिक आपदा या आग लगने से या घर मे लूट होना आदि के नुकसान की जिम्मेदारी बीमा कंपनी लेती है.

मोटर बीमा ( Motor Insurance in hindi):

insurance bike का हो या insurance car का सभी प्रकार के सड़क पर चलने वाले मोटर वाहनों के इन्शुरन्स बहुत जरूरी है. मान लो आप अगर भीड़भाड़ वाली जगह पर बाइक लेगये और बाइक इन्शुरन्स नहीं कराया तो ट्रेफिक पुलिस द्वारा भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है इसलिए अपनी कार या बाइक का Insurance जरूर करा ले. तभी मोटर की सुरछा हो सकेगी.

एसे मे आपने मोटर इन्शुरन्स करवा लिया है तो कोई दुर्घटना या वाहन चोरी होने पर मोटर इन्शुरन्स कम्पनी काफ़ी मदद कर सकती है.

वाहन बीमा पॉलिसी मे इतनी अच्छी है की आपके द्वारा किसी व्यक्ति सज्जन के आपकी कार या बाइक से चोट लगने से घायल या मृत्यु हो जाने पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) आपको कुछ नहीं हो सकता. इसलिए आप दोपहिया/तिपहिया वाहन इंसरे,insurance या कार का बीमा जरूर करा ले तो काफ़ी फायदे मे रहेंगे.

स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance in hindi):

आजकल लोग स्वास्थ्य के प्रति बहुत जागरूक हो गए हैं क्योंकि हॉस्टपिटल के खर्चे काफ़ी ज्यादा हैं इसलिए स्वास्थ्य बीमा लेने पर आपको बीमारी कवर के पैसे दे दिए जाते हैं. Insurance policy मे किसी भी बीमारी से होने वाले खर्चे की भरपाई हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी करती है. अब तो सरकार की तरफ से 4 लाख रूपये हेल्थ इन्शुरन्स मिल जाता है. इसमें खर्चे आपकी स्वास्थ्य Insurance policy पे  कवर करता है.

यात्रा बीमा ( Travel Insurance in hindi):

किसी यात्रा मे होने वाले नुकसान मे होने वाली भरपाई यात्रा बीमा ( Travel Insurance ) मे आता है. मान कोई व्यक्ति देश विदेश ट्रेवल करते समय उसे चोट लग या घायल या कोई सामान खोने पर होने वाले नुकसान की भरपाई Travel Insurance टीम करती है. ये एक निश्चित टाइम के लिए यानि आपकी यात्रा शुरू होने लेकर यात्रा खत्म होने तक होता है. इसमें अलग अलग बीमा कवर के अंतर्गत पालिसी होती हैं.

फसल का बीमा ( Crop Insurance in hindi):

ये जितने भी किसान भाई खेती फसल करते हैं तो फसल बीमा ( Crop Insurance) करना बहुत जरूरी है. नियम भी यही कहता है की प्रकृतिक आपदा मे अपनी फसल बचाने के लिए Crop Insurance करना चाहिए. Crop Insurance मे किसी भी नुकसान मे हर्जाना आपकी Crop Insurance कंपनी करती है. इसमें फसल मे आग लगना, आंधी, ओले, पाला, या फसलों मे लगने वाले कीड़े से खराब हुई खेती के मुआवजा Crop Insurance policy  के हिसाब से मिल जाता है.

अब अगर देखलो फसल मे उचित मुआवजा या फसल बीमा पॉलिसी कठोर होने की वजह से किसान भाई इसमें कम रूचि दिखाते हैं. ज्यादातर Crop Insurance कंपनी आपकी फसल के चारो तरफ देखरेख करते हैं ज्यादातर सबसे खराब स्थिति मे फसल का मुवावजा मिलता है.

कारोबार उत्तरदायित्व बीमा पालिसी (Business Liability Insurance policy in Hindi):

वास्तव मे किसी उत्पाद या कामकाज मे होने वाली नुकसान की भरपाई ग्राहक को Liability Insurance के द्वारा होता है. इसमें किसी भी कंपनी मे धोखाधड़ी या नुकसान,  जुर्माना और कानूनी कार्यवाही के लिए Liability Insurance मुआवजा प्रदान करती है.

insurance se paise kese kmaye -insurance in hindi

दोस्तों बहुत सी कम्पनी insurance करती हैं आप insurance se पैसे कमा सकते हैं आप अपना insurance करके या फिर दुसरो के insurance se पैसे कमा सकते हैं. आइये जानते हैं की insurance se paise kese kmaye जाते हैं –

Turtlemint  insurance App se paise kese kmaye –

what is insurance Apps – Turtlemint एक insurance प्लेटफार्म है जिसमे उपभोक्ताओं के लिए सभी प्रकार की हेल्थ insurance se लेकर सभी प्रकार के insurance अविलेबल हैं. इसमें आपके चॉइस के अनुसार insurance लेने और देने विकल्प मौजूद हैं.

Turtlemint insurance App से रजिस्टर करके आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. इसमें bike, car health insurance, life insurance के एडवाइज बनकर महीनो के घर बैठे लाखो रूपये कमा सकते हैं.

Policy बाजार से ऑनलाइन पैसे की कमाई

 Policy बाजार मे विभिन्न प्रकार की insurance पॉलिसी होती हैं इसमें bike, car health insurance, life insurance सभी प्रकार के insurance हैं इसमें भी ऑनलाइन या ऑफलाइन काम करके आसानी से perday insurance से पैसे कमा सकते हैं.

Faq : what is insurance in hindi

Q. what is insurance se paise kese kmaye online in hindi?

Ans. Turtlemint insurance App और Policy बाजार मे रजिस्टर करके आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं. इसमें bike, car health insurance, life insurance के एडवाइज बनकर महीनो के लाखों रूपये कमाए.

Q.insurance se kya hota hai?

Ans. insurance se एक फायदा जैसे की विभिन्न प्रकार के insurance जैसे – health insurance,life insurance, bikes, मोटर,car, home insurance, प्रॉपर्टी insurance आदि आपके जीवन मे आने वाली कठनाई, बीमारी, या आपके प्रोडेक्ट की नुकसान की भरपाई insurance कंपनी के द्वारा दिया जाता है.

Q.Private student loan help से Insurance कैसे कराए?

Ans.यदि आप Private student है आपका किसी कोर्स मे बहुत पैसा खर्च होगया हो और आप अपनी bike या health का Insurance करना चाहते हैं और Insurance  करने मे बहुत सारा पैसा pay करना हो तो Private student loan help लेकर कैसा भी इन्शुरन्स करा सकते हैं.

दोस्तों इन्शुरन्स क्या (what is insurance) से संबंधित यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं

दोस्तों ये पोस्ट what is insurance (insurance se kya hota hai) और insurance se paise kese kmaye जाने की जानकारी केसी लगी- अगर ये पोस्ट insurance in हिंदी मे जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें.

Read more :-

<

<

Leave a Comment