Pathan Box Office Collection: फ़िल्म Pathan Day 9 को देखते हुए जल्दी ही फ़िल्म के चाहने वाले के लिए वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का जादुई आंकड़े पार करने की उम्मीद जताई जा रही है.और जानकारी के लिए Radhe Full Movie Review and Trailer जरूर पड़ें
Pathan box office collection Day 9 : movie Pathan
Pathan Box Office Collection News in hindi: शाहरुख खान की ‘पठान’ मूवी पूरी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की शानदार प्रदर्शन कर रही है. मूवी के धमाकेदार कलेक्शन से अन्य देशों मे पहले 7 दिनों मे 635 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. अगर भारत की बात की जाए तो अकेले भारत मे ही लगभग 8 दिनों मे 349.76 करोड़ कमाए हैं और इससे भी आगे जा सकता है. और नो वें दिन 800 करोड़ तक हुई कमाई हो चुकी है. इसी के साथ पठान ने 18 से 19 करोड़ का बिजनेस भारत मे कर चुकी है. इसी साथ बॉक्स ऑफिस मे पठान सबसे कमाई करने वाली फ़िल्म बन चुकी है.पठान के बारे मे विकिपीडिया मे पढ सकतें हैं.
ऐसा लग रहा था की मूवी 700 करोड़ से आगे नहीं जा पाएगी लेकिन पठान ने केवल 9 दिनों मे 800 करोड़ की कमाई कर चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है की पठान के धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड बना सकती है. इससे पहले आमिर खान की दंगल और ‘Bahubali’ क्रमशःपहले और दूसरे नम्बर पर हो चुकी हैं.
Pathan movie budget and 800 cr. Collection day 9
बता दें शानदार मूवी Pathan 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होते ही पहले दिन दिन से बॉक्स ऑफिस मे दबदबा बनाए रखा है. इस मूवी ने पहले दिन मे 57.05 करोड़ और दूसरे दिन भी 70 करोड़ की कमाई करने लग गईं थी. Pathan की कमाई का आंकड़े जानते हैं.
पहले दिन : 57.05 करोड़
दूसरे दिन : 70 करोड़
तीसरे दिन : 39.25 करोड़
चौथे दिन : 51 करोड़
पांचवे दिन : 60.76 करोड़
छठवें दिन : 24 करोड़
सातवें दिन : 20 से 23 करोड़ Pathan की कमाई का बिजनेस कर चुकी है.
तकरीबन 4 साल से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की कोई मूवी नहीं आई थीं लेकिन 4 साल बाद फिल्म Pathan ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. 32 साल के शाहरुख खान ने हमेशा रोमांटिक हीरो की छवि बनाई थीं,लेकिन हार्ड कोर एक्शन भी उन्होंने पठान मूवी मे किया है. शाहरुख के एक्शन से फ़िल्म की कमाई बढ़ती जा रही है एक्शन हीरो शाहरुख को दर्शकों का प्यार मिल रहा है.
Who are Pathan movie producer :
मिडिया के मुताबिक मूवी पठान का 250 करोड़ रुपये का बजट (Pathan Budget) है. इस फ़िल्म (Pathan Producers) तले जो फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स से हुआ है. और इस Pathan के Pathan producer और (Pathan film Director Siddharth Anand) ने निर्देशित किया है. इस मूवी मै शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण हैं.
पठान मूवी ट्रेलर इन hindi:
Faq for : Pathan Box Office Collection
<!–>
<!–>