Google Web Stories me SEO Kaise kare? – Web Stories SEO in Hindi?

Web Stories SEO in Hindi :- कुछ लोग Google Web Stories बनाकर बहुत पॉपुलर हो जाते हैं और कुछ लोग दिनभर मेहनत करके भी Google Web Stories को index नहीं कर पाते, दोस्तों ऐसी प्रॉब्लम के लिए step by step बताऊंगा,कि Google Web Stories me SEO Kaise kare? और ऐसा क्या करें, कि किस प्रकार अपनी google Web Stories को Google home page पर ले आएं?

अगर आपको भी नहीं पता, कि Blogger Blog के लिए गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाए? या गूगल वेब स्टोरीज क्या है?, तो ये पोस्ट जरूर पड़ें :-

दोस्तों google Web Stories बनाने से हमारी earning दुगनी हो जाती है. इसी कारण google AdSense से हम पैसे कमा सकतें हैं. इसमें Organic Traffic गूगल discover से भर-भर कर आता है और अपने blog का प्रमोशन के साथ आप कमाई के मामले me google Web Stories बनाकर लाखों रूपये कमा सकतें हैं.

लेकिन ज़ब क्या करें? कि आपकी google Web Stories google Discover के page मे नहीं आए ना ही Google search में index हो रही हो, तो आपकी वेब स्टोरी बनाने की मेहनत पर पानी फिर जाएगा.

इसलिए हम वो सारी जानकारी देंगे जिससे आपकी google web stories proper google index मे आने लगेगी और google discover page से ट्रेफिक भी आएगा. इसलिए google search console मे आपके organic traffic के कारण blog या वेबसाइट पर हजारों लाखों मे ट्रेफिक देखने को मिलेगा.

Google Web Stories me SEO Kaise kare?

google Web stories me seo kaise kare,Web Stories SEO in Hindi,SEO for Google Web Stories, google Web Stories को home page पर कैसे लाएं?,google web stories size,google web stories kya hai,google web story meta data,

Google web stories को blog या website पर आधारित Web Based Version होता है, इसका मतलब आप web stories मे ऑडियो, इमेज,टेक्स्ट,वीडियो,और ऐनिमेशन डालकर user को अपनी web stories के बारे मे बता सकतें हैं . दोस्तों आप google web stories me seo करके आपनी web stories से user को समझा सकतें हैं., लेकिन आप अच्छे क्रिएटर हैं,तो Google वेबसाइट मे वेब स्टोरी ओपन कर करें.

Google Web stories को Google Discover और Google Search या Images में Show करवाने के लिए Proper Index करना पड़ेगा. और इसके लिए Google Web stories मे seo करना पड़ेगा आइये जानकारी लेते हैं, कि google web stories मे SEO कैसे करे?  और Google Web stories मे SEO करके Google Discover मे कैसे लाए की जानकारी.

Read More Related Post :-

Check that the Web Story is a Valid AMP

यदि आप google web stories बनाने जा रहें, तो सबसे पहले Online चैक कर लें,कि वो AMP valid हैं या unvalidated. अगर web stories का AMP सही दिखा रहा है तो सही है अगर नहीं है तो आपको google web stories मे AMP issue solve करना पड़ेगा. तभी आपकी google web stories google search और google मे index हो सकती है.

AMP validity check करने के लिए google का tools AMP Test पर click करें :

google Web stories me seo kaise kare,Web Stories SEO in Hindi,google web stories kya hai,google web story meta data,
AMP Test
google Web stories me seo kaise kare,Web Stories SEO in Hindi,SEO for Google Web Stories, google Web Stories को home page पर कैसे लाएं?,google web stories size,google web stories kya hai,google web story meta data,

इस google के AMP वैलिडर मे आने पर अपनी google web stories का Link ( URL) डालकर पता करें कि google web stories AMP मे valid या unvalid. यदि  आपकी google web स्टोरीज का AMP valid सक्सेस full होगा, तो green कलर मे show करेगा.

google Web stories me seo kaise kare,Web Stories SEO in Hindi,SEO for Google Web Stories, google Web Stories को home page पर कैसे लाएं?,google web stories size,google web stories kya hai,google web story meta data,
Valid AMP

Meta Data in Google web stories

जैसे हम Web Page को Google में Index करने के लिए और Ranking बढ़ाने के लिए Meta Data पर फोकस करना नहीं भूलते. उसी प्रकार google web stories मे Meta Data डालकर proper search index मे ला सकतें हैं. किसी भी web stories मे Meta Data डालने से Google Crawler को पता चल जाता है, कि आपकी google web stories किसके बारे मे create की गईं है. फायदा ये मिलता है, कि stories relevant user को वही google web स्टोरी show होगी जो आप चाहते हैं.

आपकी बनाइ हुई google web stories मे user को Title, poster image, publisher name और publisher लोगो show होता है. इसलिए आप proper meta data डालकर user को google web stories के बारे मे आसानी से समझा सकतें हैं.

Web Stories Title

ज़ब भी आप google मे web stories क्रिएट करें, तो उससे संबंधित google web stories का अच्छा सा title जरूर दें. ऐसी गलती बिल्कुल ना करें, कि अपने google web stories किसी टॉपिक पर लिखी और उसके टाइटल कुछ और. इसलिए वेब स्टोरी मे टाइटल informative और attractive बनाए जिसमें हर user आपकी स्टोरी मे जरूर विजिट करें.

Inportent Tips for stories:- दोस्तों अपनी title की लेंथ 90 character से ज्यादा की नहीं रखना है. लेकिन best seo for google web स्टोरी के लिए अपने title को 70 character मे रखना best माना गया है. स्टोरी को कम से कम character रखकर लोगों को समझाना google web stories की खासियत है.

stories( Author Name )

google Web stories me seo kaise kare,Web Stories SEO in Hindi,SEO for Google Web Stories, google Web Stories को home page पर कैसे लाएं?,google web stories size,google web stories kya hai,google web story meta data,

ज़ब भी आप google Web stories Publish या क्रिएट कर रहें हैं, तो Author Name जरूर डालें. ये one time setting है. web स्टोरी मे एक बार Author Name क्रिएट करने पर दुबारा नहीं करना पड़ता. यदि आप WordPress blogger या google फ्री tools मे blogging करते हैं, तो google Web stories मे seo सेटिंग करने मे समस्या नहीं होती.

यदि आपने free blogger प्लेटफार्म पर Blogging कर रहें हैं, तो मेरी सलाह है, कि WordPress Platform पर blogging करके google web stories को और भी बेहतरीन बना सकतें हैं. क्योंकि WordPress Platform पर कई ऐसे best plugin और शानदार tools मिल जाते हैं. इसलिए WordPress Platform पर google web stories बनाना seo और आपके लिए अच्छा रहेगा.

Read more:

Google Web Stories Publish करने से पहले देख लें कि आपका Publisher logo है कि नहीं, क्योंकि Google Web Stories मे Publisher logo के बिना Web Stories अधूरी है. Google की web स्टोरी मे publisher logo डालकर Blog की Branding show करवा सकतें हैं.

Poster Image for google stories

जैसे आप Blog Post मे featured Images और इंस्टाग्राम या YouTube मे Thumbnail देते हैं उसी प्रकार google web stories मे एक Thumbnail लगानी होती है, जिसे google web स्टोरी की Poster image कहते हैं. क्योंकि किसी भी user को वेब स्टोरी की पोस्टर इमेज सबसे पहले show होती है. इसलिए आप गूगल वेब स्टोरी मे पोस्टर इमेज attractive करके गूगल स्टोरी मे click करने के चांस बना सकतें हैं.

Inportent Tips for stories:- आप हमेशा कोशिश करें कि आपकी simple poster image हो. इसलिए स्टोरी की poster image मे text कम रखें. आप poster image simple रखेंगे, तो देखने मे user को attractive लगेगी.

Story Description डालें

Story description को बोलते हैं स्टोरी का Meta Description. जैसे आप किसी blog मे seo के लिए article मे Meta description रखते हैं उसी प्रकार google web stories को google discovere और सर्च रिजल्ट लाने के लिए Meta description लिखना inportent है. Meta Description लिखने पर google को पता चल जाएगा, कि आपकी web स्टोरी किस topics पर लिखी गईं है.

Stories मे( Permalink )रखें

किसी भी blog या website और Image या वीडियो का एक का (URL या Link ) होता है जिसे Permalink कहते हैं, इसी प्रकार google web stories मे user  friendly   और SEO friendly permalink लगाना बहुत जरूरी है.

Permalink जितना sweet और short होगा उतना ही गूगल और आपके लिए अच्छा है.

यहां Blogger और wordpress के लिए google web stories का example दिया गया है -जैसे की :-

  1. Google के free Blogger मे google web stories का example : https://onl.st/और 
  2. WordPress मे google web stories का उदहारण देखें :- https://bloggingcourseinhindi.com/web-stories/wordpress-kya-hota-hai/

दोनों मे Permalink छोटा और स्वीट दिया है.

किसी Permalink मे सबसे पहले आपकी वेबसाइट का नाम आएगा उसके बाद web-stories show होता है अब आता है main focus keyword जिससे आप अपनी google web stories renk करवा सकतें हैं. अब आपको इसी तरह permalink for google की web स्टोरी मे रखना है.

Web stories Tips:- दोस्तों जो फोकस keywords अपने Title मे use किया था वही keywords का seo Permalink बनाना चाहिए.

Images मे Alt Tag का use करें

आप WordPress और blog के Images मे Alt Tag  लिखते हैं उसी प्रकार google web stories मे Alt Tag का use करें seo Friendly Alt Tags use करने से google पता कर लेता है कि आपकी imag किस बारे मे है. Alt Tag is very inportent for google web stories & google discovere. इसलिए हमेशा कोशिश करें per imags मे 4-7 Alt Tag use करें.

Category

हमें google web story कोई एक category लिखना होता है. जैसे कोई भी blog या वेबसाइट के आर्टिकल को हम category मे रखते हैं.  इसी प्रकार web stories की संबंधित category बनाकर डालना होगा. इसलिए आपको per google web stories की specific category बनाना चाहिए.

जैसे -आपका कोई खाना बनाने का आर्टिकल लिखें, तो category “food ” होगी .  उसी प्रकार गूगल वेब स्टोरी मे क्रिकेट से संबंधित स्टोरी बना रहें हैं, तो category मे game या gaming डाल सकतें हैं.

Create Minimum 5 Page for web stories SEO :-

अगर Google Web stories me seo कैसे करें, तो web स्टोरी मिनिमम पांच page रखना inportent माना जाता है. क्योंकि गूगल खुद कहता है कि Google Web stories मे कम से कम पांच रखें. ज्यादा की लिमिट नहीं लेकिन 11 page तक बना सके तो seo के नजरिये से अच्छा है.

Tag का use करें

आप google web stories जिस topics पर बना रहें हैं, तो google web stories मे उससे related tag लगा सकतें हैं.

Blogger अच्छी Hosting or SEO freindlyTheme का use करे

यदि आपको Blog को Popular करवाना हो या google web stories को success करवाना है, तो हमेशा अपने blog मे Hosting या Theme best रखनी चाहिए. क्योंकि मे blog की hosting blog की जान होती है ऐसे मे अगर आप गलत होस्टिंग का use करते है, तो काफ़ी technical प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है.

यदि आप beginner हैं, तो आपके लिए  top की दो web hosting suggest करने के बारे मे कहूंगा, क्योंकि ये web hosting दुनिया की top होस्टिंग मे आती हैं. इन host का use करके आप बिना problem के unlimited web site को host करवा सकतें हैं. साथ ही इनमे free SSL certificate और free domain भी मिल जाता है.

आइए जानते हैं वो best  दो web hosting के नाम जिसका use करके अपने google web stories और blog /website को google के discovere और google search इंजन मे ला सकतें हैं.:-

  1. Bluehost
  2. Hostinger

अब बारी आती है ” Theme “की, जो  blogging career को एक success full Blogger बनाती हैं. अब  ऐसे मे आपको SEO freindly और mobile freindly या light responsive Theme का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. मेरी भी एक वेबसाइट दोस्तों Pro blogger responsive Theme का use होता है.

Chack Mobile Friendly WordPress Themes ->>

check (Robot.txt ) for successful google Web Stories

यदि अपनी google Web Stories को renk करवाना और Web Stories सक्सेस बनाना चाहतें हैं , तो Web स्टोरी की Robot.txt की setting को जरूर चैक कर लेना है. और google Web Stories मे google bot को block नहीं करें और ना ही no index tag रखें नहीं तो story index होने मे समस्या आ सकती है.

How to Get web stories on google discover & homepage?

दोस्तों आप एक अच्छी google web stories बना लेते हैं, लेकिन अक्सर मन यही सवाल रहता है, कि हमारी google web stories google discover search या images मे show होने लगे. तो आज Best knowledge for creating Web Stories के बारे मे विचार करेंगे कि आपकी google web stories दूसरे Blogger की तरह search renking मे आ सकेगी.

इसलिए हमारे आर्टिकल को पढ़ना होगा कि WordPress Ke Liye Web Stories Kaise Banaye (How to Create Google Web Stories for Blogger)? जरूर पड़ें. अगर आप आपको google web stories बनानी आ जाए, तो google web stories को डिस्कवर मे लाकर पॉपुलर कर सकतें हैं. इसके लिए हमारा नीचे दिया गया आर्टिकल जरूर पड़ें :-

 

 Google Web Stories ~ video information & help for completes story

FAQ for: Google Web Stories me SEO Kaise kare?

Q.Google Web Stories क्यों बनाई जाती है?

Ans.Google Web Stories हम लोग इसलिए बनाते हैं क्योंकि इसकी भी वजह है.
आइये जानते हैं, कि हम Google Web Stories क्यों बनाते हैं :-

  • knowledge देने और मोटीवेट करने के लिए.
  • अपनी कला web स्टोरी के माध्यम से दिखाने के लिए
  • Blog का प्रचार प्रसार के लिए
  • AdSense से पैसे कमाने के लिए.
  • अफीलिएट मार्केटिंग करने के लिए.
  • Blog को Google discovere में लाने के लिए
  • Blog पर ट्रेफिक लाने के लिए.
  • एक successful google web stories से user को लुभाने के लिए.

Q.Google Web Stories में SEO करने से क्या फायदा है?

Ans. दोस्तों Google Web Stories में SEO करना उसका main पार्ट है.  SEO करने से Google Web Stories  google search और discover में show होने लगती है और blog पर अनलिमिटेड ट्रेफिक आने लगेगा. Seo करने पर Web Stories की renking बढ़ जाएगी. जिससे main फायदा  AdSense और affiliate marketing से पैसे कमाने में भी बढ़ोतरी होगी. Google Web Stories में SEO करने से अपने blog को google discover में लाकर कम समय में popular बना सकतें हैं.

Q.Google Web Stories में SEO करने से क्या हानि होती है?

Ans. दोस्तों यदि आप अच्छी Web Stories बना रहें हैं, तो लोगों को ज्ञान देने और समझाने के लिए बना रहें ऐसे में Google Web Stories में SEO करने से स्टोरी renk होती है. इसलिए Google Web Stories में SEO करने में कोई हानि नहीं है.

Q.Google Web Stories में SEO Tips & Tricks बताएं?

Ans. Google Web Stories में SEO Tips & Tricks मैंने आर्टिकल में बताइ हैं. आप पूरा आर्टिकल Google Web Stories में SEO कैसे करें जरूर पढ़े उसमें Tips & Tricks की जानकारी दी गईं है.

Conclusion : Google Web Stories me SEO Kaise kare?

दोस्तों आजके पोस्ट मे हमने बताया,कि गूगल वेब स्टोरीज में SEO कैसे करें? Google Web Stories me SEO Kaise kare?
यदि आप अच्छी सी google वेब stories create करने पर विचार कर रहें हैं और WordPress blog पर plugin का use करते हैं, तो ,तो google web stories seo in hindi में जानकारी के लिए हमे जरूर follow करें.आपके लिए google web stories editor बनाना और web stories बनाना आसान लगने लगेगा.

यदि आपका blog एक blogger.com प्लेटफार्म पर बना हुआ है, तो एक बात जरूर गौर करें google web stories के लिए बहुत से tools की आवश्यकता होगी, जो blogger.com कम होती है. इसलिए आप हमेशा WordPress blog में best plugin का use करके एक सक्सेस फुल google web stories बना सकतें हैं. WordPress blog में plugin में स्टोरी के लिए facilities की सुविधा होती है.

दोस्तों आपको google web stories में seo कैसे करते हैं की जानकारी अच्छी लगी तो सोशल मिडिया – फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प आप मित्रों और फैमिली को जरूर शेयर करें. आप कमेन्ट करें में तुरंत रिप्लाई दूंगा.

यदि आप भी WordPress पर blog बनाना चाहतें हैं, तो नीचे premium hosting का link for वर्डप्रेस के लिए दिया गया है. जिससे Best hosting का use करके blog का setup कर सकतें हैं. आइये जानते हैं वो WordPress ब्लॉग के लिए पॉपुलर web होस्टिंग कौन सी है?-:

Get Best premium WordPress Hosting in india@ 70% OFF

ये भी पड़ें :

 

2 thoughts on “Google Web Stories me SEO Kaise kare? – Web Stories SEO in Hindi?”

Leave a Comment