Google Web Stories मे AdSense ads Network कैसे लगाये In Hindi?

दोस्तों  Web Stories में बिना AdSense ads लगाए earning नहीं हो सकती. इसलिए आज के पोस्ट में जानेंगे, कि web stories par ads kaise lagaye?(How to monetize web stories) और हम ( Google Web Stories में AdSense ads Network कैसे लगाये In Hindi? में जानकारी देंगे और Google web stories se Paise Kaise kamaye की जानकारी इसी पोस्ट में Online मिलने वाली है.

आगे बढ़ने से पहले हमारा आर्टिकल नहीं पढ़ा, की Google Web Stories क्या है? इसका SEO कैसे करें या इसे कैसे बनाए, तो नीचे दिए गए आर्टिकल को जरूर पड़ें :-

Read more Web Stories Related articles:-

बहुत से ऐसे Blogger हैं, जो web स्टोरीज मे ads लगाकर और ब्यूटीफुल web stories बनाकर लाखों कमा रहें और साथ में blogger में आर्गेनिक ट्रैफिक पाकर एडसेंस से दुगुनी कमाई कर रहें हैं. लेकिन कुछ blogger ऐसे हैं उनकी कमाई तो दूर बल्कि blogger पर ट्रेफिक भी नहीं लें पा रहें हैं. इसलिए वो web स्टोरी से पैसे कमाने के लिए सोचते हैं, की  google web stories बना कर पैसे कमाएं जा सकते हैं?

तो इसका सिंपल सा जवाब है हाँ! क्योंकि गूगल वेब स्टोरीज बनाकर पैसे कमाए जाते हैं.स्टोरी में ऑनलाइन पैसे earn करने के लिए  वेब स्टोरीज को दो parts में monetize करवा सकतें हैं.

  1. Google AdSense

  2. Google Ad Manager

और आज के पोस्ट में हम यही बताने वाले हैं, की Web Stories मे एडसेंस ads Network कैसे लगाए?

आजकल Google discover page में web stories दिख जाती है, क्योंकि Web stories google का बेहतरीन features है, जो Google का best प्रोडक्ट है और google ने web stories के इस दमदार फीचर्स लांच किया है.

इसी कोई भी website / blogger owner बना सकतें है और अपने विचार, सुझाव और टेलेंट, content को web story के माध्यम से user के सामने ऑनलाइन रख सकता हैं.

आप games या food से संबंधित web स्टोरी बना सकतें हैं आप कौन सी web स्टोरी बना रहें हैं ये मायने नहीं लेकिन आपमें जिस टॉपिक पे रूचि है उसी टॉपिक पर web स्टोरी बनाते हैं तो काफ़ी ज्यादा सक्सेस हो सकतें हैं.

आपका blog google का free प्लेटफार्म blogger या wordpress website में हो, तो आप बिना दिक्क़त के web stories क्रिएट कर सकतें हैं. यदि अपने Google AdSense का Approval ले लिया है, तो web Stories में एडसेंस ऐड लगाकर पैसे कमा सकतें हैं.

आइये step by step जानकारी लेते हैं की Google Web Stories पर AdSense ads Network कैसे लगाये In Hindi?

web stories par ads kaise lagaye?-  steps by steps Hindi

Google web stories par ads kaise lagaye in hindi,Google Web Stories par AdSense ads kaise lagaye,How to monetize web storie,web stories me ads placement kaise kre,web stories par ads kahaan lagaye,web stories par ads se earning kare

इस पोस्ट में जानकारी लेंगे की Google Web Stories पर AdSense ads network कैसे लगाये इन हिंदी?, तो दोस्तों ध्यान देना जरूरी हैं, की Web stories पर ads use करने से पहले google adsense का approval account होना बहुत inportent है.

मिल गया है, तो सही है अगर नहीं मिला अप्रूवल लें लें. अगर adsense approval मिल गया है, तो google web stories एडसेंस के ads नेटवर्क लगा सकतें हैं, क्योंकि google web stories में Earning only एडसेंस के ads लगाने से होती है. वरना एफिलिएट से कम एअर्निंग होती है.

Google Web stories में ads लगाए Only  तीन step follow करके?

Google Web stories में ads लगाने के तीन step में जानकारी दी गईं है इन तीन step follow करके Web stories में ads लगाकर पैसे की कमाई कर सकतें हैं. आइये जानते हैं web बनाने के तीन स्टेप :-

  1. पहला की आपको एक google web stories करना है.
  2. दूसरा Adsense account पर Adsense ऐड unit क्रिएट करना होगा.
  3. तीसरे step पर Adsense की Publisher ID एवं Adsense code और के साथ web stories में slot id code जोड़ना है.

आइये detail में सझते है :-

Create Web Stories for Ads Show

अगर आपको एक अच्छी गूगल की web stories create करते हैं, तो जाहिर है की आप एडसेंस से earning कर सकतें हैं. लेकिन पूरी गारंटी नहीं की एडसेंस से ज्यादा एअर्निंग करने की
लेकिन,

ऐसे में अगर आप web स्टोरी में ज्यादा page की web stories बनाएंगे मतलब 10-12 pages की Google Web stories बनाते हैं, तो ads बेहतर तरीके से show होती है. और web stories google discovere में आने से आप महीनों के स्टोरी बनाकर लाखों रूपये कमा सकतें हैं.

Web stories कोई भी बना सकता यदि आप गांव मे रहते हैं, तो गांव मे रहकर भी पैसे कमा सकतें हैं. घर बैठे बैठे web स्टोरी बनाकर monitize करके पैसे कमा सकतें हैं.

Create ad units in AdSense Account  in hindi

Second step मे एडसेंस ऐड यूनिट क्रिएट करना होगा. इसके लिए आपको Google Adsense account open करके login कर लेना है. इसके बाद left side bar में ads unit का ऑप्शन दिखाई देगा.  वहाँ पर click करके By ad unit के बटन पर click करें.

Google web stories par ads kaise lagaye in hindi,Google Web Stories par AdSense ads kaise lagaye

 

By ad unit बटन पे click करने पर new page ओपन होगा. अब आपको चार प्रकार के ads units ऑप्शन दिखेंगे. Create new ad unit के लिए recommonded ads पर click करना है.

Google web stories par ads kaise lagaye in hindi,Google Web Stories par AdSense ads kaise lagaye

 

सारे ऑप्शन क्रिएट करने के बाद आपको Horizontal, Square, Vertical के तीन ऑप्शन दिखाई देते हैं लेकिन google web stories ज्यादातर मोबाइल पर ही देखी जाती है. इसलिए आपको verticle option का चुनाव करना है. right side में responsive का ऑप्शन को बने रहने दे और save के  बटन पे click करना है.

Google web stories par ads kaise lagaye in hindi,Google Web Stories par AdSense ads kaise lagaye,How to monetize web storie

 

हमेशा google web stories में responsive ads पर ज्यादा भरोसा है.

इन सबके बाद आपकी ad unit create for story के लिए तयार हो जाएगी. अब आप wordpress blog open करें.

अब WordPress login करें

WordPress पर login करने के बाद web stories में adsense auto code को wordpress blog के  (<head>) tag section के नीचे पेस्ट कर देना है. इन सबके लिए (Insert Headers and Footers plugin)  WordPress में help ले सकतें हैं

यदि आपके Insert Headers and Footers का ऑप्शन वर्डप्रेस ब्लॉग में है, तो कोई बात नहीं यदि नहीं है, तोWordPress plugin section में downlaod करके install कर सकतें हैं.

अब plugin section पर install करके activate कर लेना है . अब wordpress blog डैशबोर्ड के left hand side में setting पर जाना है वहां plugin पर login कर लेना है.

Google web stories par ads kaise lagaye in hindi,Google Web Stories par AdSense ads kaise lagaye,How to monetize web storie,web stories me ads placement kaise kre,web stories par ads kahaan lagaye,web stories par ads se earning kare
सौजन्य: bloggingcourseinhindi.com

 

यहां Plugin में आने पर आपको तीन option मिल जाएंगे.


  • 1.Scripts in Header

  • 2.Scripts in Body

  • 3.Scripts in Footer

आपको सिर्फ Ads Code को Scripts in Header में paste कर लेना है.


यह code इस प्रकार है :-

<script async custom-element=”amp-story-auto-ads” src=”https://cdn.ampproject.org/v0/amp-story-auto-ads-0.1.js”></script>

यह code सभी web story के लिए एक जैसा है. यदि आपकी वेबसाइट wordpress blogger पर है, तो इस code को copy करने के बाद <head> section के just नीचे paste कर देना है.

इसके बाद wordpress blog के dashboard में आना है वहां left side बार में webstories section की सेटिंग open करना है.

यहां पर scroll down करने पर monetization का option show करेगा. monetization सेक्शन में adsense को select करें. इसके बाद इसके आपकी monitize adsense account की publisher id और slot id को भी submit कर देना है.

Google web stories par ads kaise lagaye in hindi,Google Web Stories par AdSense ads kaise lagaye,How to monetize web storie,web stories me ads placement kaise kre,web stories par ads kahaan lagaye,web stories par ads se earning kare
सौजन्य: bloggingcourseinhindi.com

 

अब दोस्तों आप सोच रहें होंगे कि Adsense की publisher id और slot id कहाँ मिलेगी,

, तो आपको

Publisher id और slot id पता करने के लिए अपने एडसेंस अकॉउंट में login कर लेना है. उसमें आपकी कोई ad unit होगी अगर नहीं है, तो एक सिंपल सी एडसेंस ad unit create कर लें.

ad unit में आपको HTML code मिलेगा इसी code में आपको Publisher id और slot id में मिल जाएगी.  Publisher id ca-pub से शुरू होती है और slot id भी वहां नीचे मिल जाएगी.

अब आप webstories section में आ जाएं और वहां पर आपको publisher id और slot id को पेस्ट कर देना है इसके बाद save button पर क्लिक कर लेना है.

save करने के बाद आपकी google web stories में एडसेंस के ad show होने लगेंगे और आप स्टोरी से पैसे कमाने लग जाएंगे.

आप विश्वास नहीं कर सकतें लोग एक-एक web stories बनाकर रोज हजारों रूपये कमा रहें हैं इसमें आप भी शुरू हो जाएं एक बढ़िया सी google web स्टोरी बनाकर महीनों के लाखों रूपये कमा सकतें हैं.

एक frelancer भी Freelancing job के रूप मे  google web stories बनाना शुरू कर सकता है. और आप भी Freelancing करके दूसरों की web स्टोरी बनाकर ऑनलाइन पैसे web स्टोरी से कमा सकतें हैं.

Video देखकर आप web स्टोरी मे ads प्लेसमेंट कर सकतें हैं :-

Motivation video information for : Google web stories par ads kaise lagaye in hindi

FAQ :Web Stories Par ADS Kaise Lagaye?-  Steps by Steps Hindi

 

Q.Blogger और WordPress के लिए Google Web Stories pe ads kaise लगाए?

Ans.यदि आपकी web की स्टोरी WordPress में है, तो उसमें make स्टोरी का plugin मिल जाता है, आप वहां आराम से web स्टोरीज बनाकर पैसे कमा सकतें हैं, लेकिन blogger के लिए Make Story website मिल जाएगी जिसे google पर search करना होगा.

, तो
आइये जानते हैं, की Blogger और WordPress के लिए Google Web Stories pe ads kaise लगाते हैं और लाखों रूपये महीनें कमाए जा सकतें हैं.step by step जानकारी :-

  • Steps -1.आप Make Story account पर signup करके login करें.
  • Steps -2. यदि आपका Make Story account aalready बना हुआ है, तो login करके काम कर सकतें हैं.
  • Steps -3.General setting के ऑप्शन पर जाकर Advertising setup बटन पर click कर लेना है.
  • Steps -4.अब आपका Monetization सेक्शन open होने पर google AdSense सेलेक्ट करें.
  • Steps -5. Monetization सेक्शन में google एडसेंस की publisher id और slot id सबमिट करें.
  • Steps -6. बस आपको कुछ नहीं करने थोड़ी देर बाद एडसेंस ads show होने लगेगी.
  • Steps -7. और आपकी एडसेंस से एअर्निंग होने लगेगी.

Q.Web Stories के लिए AdSense Publisher id और slot id कहाँ मिलेंगी?

Ans. Web Stories के लिए AdSense Publisher id और slot id दोनों आपको AdSense के ads code में मिल जाएंगी. जिसमें Publisher id और slot id दोनों लिखा होता है.

Q.कितने page की web stories बनाकर हम बहुत सारे पैसे कमा सकतें हैं?

Ans. हम इस बात की गारंटी नहीं लें सकतें कि कितने page कि web stories बनाकर आप बहुत सारे पैसे कमा सकतें हैं, लेकिन इस बात की गारंटी दे सकतें हैं, की आप perday 11 page की web story बनाएंगे और उसका seo करेंगे, तो 100% आप बहुत सारे पैसे कमा सकतें हैं.

Q.web stories बनाकर गूगल पैसे देता है?

Ans. web stories बनाकर google पैसे नहीं देता बल्कि हम web stories बनाकर एडसेंस से पैसे कमा सकतें हैं.

Q.Google web stories renk कैसे करें?

Ans. एक अच्छी सी web story बनाकर seo करके, imag में alt टेक्स का use करके, कीवर्ड डालकर, 11 page की web स्टोरी बनाकर, सोशल मिडिया में शेयर करके हम Google में web stories renk करवा सकतें हैं.

Conclusion:Web Stories par Ads Kaise Lagaye?-steps by steps Hindi

दोस्तों आज के पोस्ट में आपको बताया, कि google web stories par ads kaise lagaye? और साथ में Google Web Stories में AdSense ads Network कैसे लगाये In Hindi? में जानकारी कैसी लगी हमें पूरी उम्मीद है, की आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको web स्टोरी में ad placement करने और स्टोरी में ad लगाने के तरीके समझ मे आगया होगा.

दोस्तों आपको आर्टिकल कैसा लगा अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगे, तो ख़ुशी- ख़ुशी अपने मित्रों, फैमिली को सोशल मिडिया जैसे – फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प आदि पर जरूर शेयर करें.

कोई जानकारी या कोई सुझाव है, तो जरूर कमेन्ट करें में रिप्लाई जरूर दूंगा ऐसी ओर blogging या web stories से संबंधित इनफार्मेशन के ले हमसे जुड़े रहिए. धन्यवाद.

Read More :-

  • 10 Best (SEO Friendly) Adsense Approval Themes for Blogger
  • 10 Best Web Hosting in All INDIA 
  • Domain name क्या है? definition /what is domain name in hindi
  • 14 बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स- 2020 |
  • What is Web Hosting in Hindi – Types of web hosting<

Leave a Comment