Google me Job Kaise Paye?- गूगल मे जॉब कैसे पाए in Hindi जानकारी

Google me job kaise paye -दोस्तों  गूगल दुनियां का सबसे popular pletform बन गया है. अब तो Searchenginejournal.com एक रिपोर्ट March 2021 मे google best search इंजन बताया गया है. हम हर एक खबर या इनफार्मेशन के लिए google का use कर सकतें हैं और लेकिन क्या आपको पता है, कि google भी नौकरी देता है. अगर आपकी जैसी knowledge और qualifications होगी उसी प्रकार google jobs दे सकता है. और Google me salary बढ़िया मिलती है यदि google मे jobs पाने के लिए आप भी सोच रहें हैं, तो इसी पोस्ट मे जानेंगे कि Google me job kaise pate hai.

Overview for Google me Job Kaise Paye in Hindi

वर्तमान मे दुनिया भर में  4.39 billion (430 करोड़) लोग internet का use कर रहें हैं. भारत मे लगभग 1million (50 करोड़) internet उपयोग कर्ता हैं. इसी वजह से भारत मे google सबसे ज्यादा use किया जाता है. बेरोजगारी और google मे jobs के लिए हर साल 1 millions भर्ती के लिए Online आवेदन apply होते रहते हैं, लेकिन सिर्फ 4000 से 6000 लोगों को ही गुगल मे नौकरी मिल जाती है.

Google अपने jobs करने वाले कर्मचारीयों का पूरा ध्यान देता है. इसी वजह से सभी प्रकार की सेवा -सुविधा देता है. और उन्हें अच्छी सेलरी भी देता है. दोस्तों google me जॉब पुरुष ही नहीं महिलाएं भी कर रही हैं और सालाना लाखों का पैकेज कमा रही हैं.

जरूर पड़ें :-

Google me Job करने के लिए Qualification

आपको जानना जरूरी है, की Google मे jobs apply के लिए qualification क्या होनी चाहिए या कितनी qualification करने पर Google मे jobs लग सकती है. आइये इसके बारे मे जानते हैं :-

  • Google का सारा काम काज English मे होता है इसलिए Google job के लिए English language की नॉलेज होना चाहिए.
  • आपको घर से काम करने के लिए कंप्यूटर की knowledge होना जरूरी है.
  • Maths मे एक्सपर्ट और knowledge होना चाहिए.
  • Reasoning mental ability होना चाहिए.
  • Google के बारे मे पहले से थोड़ी नॉलेज रखनी चाहिए.
  • physically और mentally healthy होना चाहिए

Google me Job Kaise Paye ? -गूगल मे जॉब कैसे पाए in Hindi

Google me Job Kaise Paye?,अच्छी जॉब कहां मिलेगी, Google jobs from Home, काम कैसे खोजे, Google hiring 2022, Google Careers India, jobs in Google, गूगल जॉब्स इंडिया,Google me Job salary

Google हर तरीके से लोगों की मदद करता और इसलिए google मे हर तरह की jobs avilable हैं. आप  google मे किसी भी position पर जॉब करने से पहले resume बना लें.

अपनी योग्यता के हिसाब से resume मे आप qualification, skills, experience सबमिट करना है. आए दिन Google campus placement के द्वारा jobs offer provide करता रहता है. G

  • इसकी लिए https://careers.google.com वेबसाइट पर विजिट करें. इस वेबसाइट पर बहुत सारी job search कर सकतें हैं. इन वेबसाइट पर experience, education, qualification और अपनी skills के हिसाब पोस्ट के apply कर सकतें हैं.
  • इसके लिए आपको resume  मे सारी जानकारियां देते रिज्यूम upload कर देना है. आप किस branch मे jobs करनी है या कौन सी field मे apply करने के साथ आपकी क्या qualification की जानकारी resume मे सबमिट कर देना है.
  • ये सब resume के आधार पर तय होगा की आपको interview के लिए कब बुलाया जाएगा. इसलिए आपका resume बढ़िया तरीके से impressive लगना चाहिए.

Google me Job पाने के लिए Interview की तैयारी कैसे करे?

यदि google को लगेगा की आप google मे जॉब करने लायक हैं और google के पद के सही candidate हैं और उनके साथ working कर सकतें हैं, तो interview के लिए मैसेज या call आ आजाएगा. ऐसे मे

आप एक काम और करें की

ज़ब resume के आधार आपको interview के लिए बुलाया जाएगा तभी आपको गूगल मे जॉब के लिए सभी interview तयारियां कर लेनी चाहिए.

Interview onsite और hangout दोनों पर आयोजित करते हैं. लेकिन इनका भी नियम है. ये आपसे आपकी skills का सही अंदाजा या नॉलेज test करने के लिए ये कभी puzzle या logical से संबंधित प्रश्न पूछते हैं. ऐसे मे आपको interview के लिए पूरा कॉन्फिडेंस होना चाहिए. हाँ ध्यान रहे ओवर कॉन्फिडेंस ना हो.

 

Google के Official Applications कौन से हैं?

जिस प्रकार google लोगों की मदद करता है उसी प्रकार google की Official Applications जैसे – Google Play store,, Chrome, Gmail, Google Map, और YouTube जैसे google के प्रोडेक्ट हैं. और ये सभी एप्लीकेशन अपने अपने फील्ड मे लोगों की मदद कर रही हैं इन एप्लीकेशन पर लोगों को इतना भरोसा है, की किसी प्लेटफार्म पर लोग काम करके पैसे कमा रहें हैं.

ये भी पड़ें :

क्या हैं Google में मिलने वाले Benefits in Hindi?

दोस्तों Google का नाम ही एक Benefits है. गूगल अपने employees को क्या-क्या benefits देता है इस प्रकार है :-

  • Google  कंपनी मे काम करने वाले कर्मचारियों को अच्छी सेवा देती है. इसलिए वो कर्मचारियों को तीन time का खाना free मे देते हैं.
  • कर्मचारियों को परेशानी ना हो इसलिए Google कर्मचारियों के लिए free Garden, relax Home की सुविधा देता है. इसलिए ज्यादा परेशानी मे कर्मचारी relax कर सके.
  • Google  की company की डिजाइन इस प्रकार है, की कोई भी depression मे ना हो जहाँ सभी कर्मचारी सुख-सुविधा से काम कर सकें. ज़ब गूगल ऑफिस बना था ज़ब कई  psychologist की मदद ली गई थी. इसलिए

  • Google ने अपना कम्पनी को काम करने लायक ऑफिस बना दिया था.
  • Google की कम्पनी मे free gym ऑफिस है जो Google सभी कर्मचारियों को free gym service देता है ताकि सभी कर्मचारी फिट बने रहें.
  • Google free medical staff facility बेनिफिट के कारण गूगल कर्मचारियों हेल्थ से संबंधित मदद देता है. रात हो या दिन अगर आपकी तबियत बिगड़ जाए, तो google द्वारा Medical सपोर्ट दिया जाता है. Google सबसे ज्यादा सैलरी देने के साथ google medical staff सबसे ज्यादा हेल्थ पर फोकस करता है.

India मे Google के Offices

India मे Google के कितने Offices हैं वो बताते हैं :-

  1. Hyderabad

  2. Gurugram

  3. Bengaluru

  4. Mumbai

Google मे Jobs के लिए Categories & fields

आप google company में किस फील्ड मे apply करना चाहेंगे, तो गूगल के लिए डिफरेंट job categories निचे बताइ गईं हैं :-

1. Engineering

Google ज़्यदातर engineering category मे technical job ऑफर करता है, तो technical job roles के लिए आप static timing analyst, software engineer, product Manager , application developer हैं, तो आराम से google मे apply करके अच्छी सेलरी पा सकते हैं.

2. Design

Design हमेशा google की बरोसेमंद category रही है. इसमें user experience researcher, user experience designer, user interface designer, user experience writer, और visual designer जैसी jobs आती हैं. भारत मे इस जॉब को बहुत से लोग पसंद कर रहें हैं.

3. Business

Google की ये non technical jobs की business category है इसमें आपको business manager,quantitative business, Sales Strategy manager, और analyst जैसी jobs के लिए apply करें.

   

Google me Job Kaise Paye वीडियो for All कंडीडेट

Google me Job ki kya hai Salary?

Google मे आपकी qualification और पद के हिसाब से वेतन डिसाइड किया जाता है. अभी- अभी IIT campus मे काम करने वालो को Google की तरफ 1,60,00,000 रुपये सालना पैकेज मिला था जो अभी तक का मोटा पैकेज था. यदि आप भी होनहार हैं google मे जॉब पाने को इच्छुक हैं, तो इससे भी ज्यादा भारी- भरकर वेतन पा सकतें हैं.

गूगल जॉब्स इंडिया वाले जॉब कैसे पाये?

गूगल सभी को नौकरी देता है वहां हजारों लाखों आवेदन आते रहते हैं और इंडिया वालो को google पर ट्रस्ट है इसलिए वे गूगल मे नौकरी करना चाहतें हैं. Google जानता है की इंडिया मे टेलेंट की कमी नहीं है.

इंडिया के टेलेंट देखकर गूगल ने अपनी वेबसाइट careers.google.com इंडिया मे google jobs पाने के लिए बनाई है आप इन वेबसाइट और  google search पर नजर बनाए रहें. google की तरफ से news और इनफार्मेशन चलती रहती है.

FAQs for Google me Job Kaise Paye? -गूगल मे जॉब कैसे पाए in Hindi

Q.क्या Google में apply करने के लिए इंग्लिश नॉलेज होनी चाहिए?

Ans.जी हां, आपको English language नॉलेज होना जरूरी है, क्योंकि
, google एक मल्टीनेशनल कम्पनी है इसलिए उसमें सारा काम काज इंग्लिश मे होता है.

Q.क्या Google में जॉब के लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है?

Ans.हां, थोड़ी सी भी योग्यता होने पर अपनी qualifications के हिसाब से google मे जॉब पाने के लिए कोई भी aaply कर सकतें हैं.

Q.Google में जॉब के समय हमें क्या कौन सी मूल सुविधाए मिल सकती है?

Ans.Google अपने employees का विशेष ध्यान रखता है इसके लिए वो हेल्थ की दिक्कत ना हो इसलिए Google free medical staff facility रखता है. इसलिए वो अपने कर्मचारियों के लिए health condition से लेकर financial condition मे हर सम्भव सुविधा देता है.

Q.Google jobs मे Interview के समय किस टाइप के सवाल पूछते है?

Ans.Interview के समय आपकी decision making ability का पता करने के लिए google आपसे logical questions और analytical questions पूछता है.

Q.कैसे 12 वीं के बाद गूगल में नौकरी पाने के लिए apply करें?

Ans.यदि आपने 12 वीं कम्पलीट करने के बाद google मे jobs पाना चाहते हैं, तो विभिन्न प्रकार की jobs के लिए गूगल की वेबसाइट careers.google.com पर search करें. वहां अलग अलग पोस्ट पर जॉब निकलती रहती हैं. आप अपनी Skills, qualifications, Experience और Education के हिसाब से jobs के लिए apply कर सकतें हैं.

दोस्तों हमें आशा है की हमारा आर्टिकल Google me job kaise paye जरूर पसंद आया होगा अगर अगर अच्छा लगा तो दोस्तों, फैमिली, सोशल मिडिया –फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प पर शेयर जरूर करें.

दोस्तों हमें कमेन्ट करके जरूर बताए. और आने वाले आर्टिकल के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए शुक्रिया.

Read more:-

Leave a Comment