small business ideas in hindi : आज के समय मे कोई भी बिजनेस हो वो बिना पैसे लगाए नहीं हो सकता है. लेकिन किसी भी बिजनेस की सही रूप रेखा तय करने के लिए small business ideas की जरूरत होती है. इसका फायदा यह, कि हम किसी भी बिजनेस मे ज्यादा मुनाफा ले सकतें हैं.
अगर आप किसी भी Small बिज़नेस शुरू करने से पहले ये सोचते हैं, कि kam paison mein accha business kaise kare, 9000 me Kaun sa Business Kare या Kam Paise me Kaun sa Business kare जो Small Business Ideas in India है,तो आप सही post आये हैं क्योंकि मे आपको top चलने वाला बिजनेस आईडिया के बारे मे बताऊंगा जिसे पढ़कर आप आराम से 10,000 से 20,000 रूपये लगाकर बिजनेस की शुरुआत कर सकतें हैं.
Small Business Ideas मे पैसे लगाने पर आपको कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि कम पैसे मे होने वाले बिजनेस की वजह आपको जोखिम नहीं होता है. तभी Small Business मे थोड़ा सा इन्वेस्ट करके आप लाखों रूपये कमा सकतें हैं.यदि आप गांव मे रहते हैं, तो हमारी post 16 + गांव में पैसे कमाने के तरीके और गांव में चलने वाला बिजनेस की जानकारी जरूर पढ़े.
9000 से 20,000 रुपये में कौन सा बिजनेस करें – Small Business Ideas in Hindi
1.(photocopy shop with online) for Small Business Ideas in Hindi
अगर आप पढ़ने मे उस्ताद हैं और कंप्यूटर पर काम करना अच्छा लगता है, तो आपके लिए ये बिजनेस बढ़िया आईडिया पैसे कमाकर दे सकता है. क्योंकि आज की दुनिया एक कंप्यूटर युग है. जिसमें सभी काम ऑनलाइन हो गयें हैं जैसे कोई एप्लीकेशन या कोई प्राइवेट ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए लोग Cyber Cafe के चक्कर काटते हैं.
ऐसे में आप photocopy shop with online सर्विस स्टार्ट करते हैं, तो छोटा सा बिजनेस आईडिया money एअर्निंग कराने का मौका दे सकता है.
यहीं नहीं इसमें अन्य महत्वपूर्ण सर्विस जैसे – मनी ट्रान्सफर, बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार card बनाना, मोबाइल & dth रिचार्ज, चालान आदि देकर बैठे-बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकतें हैं.
फ़ोटोकॉपी को ऑफलाइन और ऑनलाइन सर्विस बनाकर आप पैसे कमाने वाले बिजनेस से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकतें हैं. इस इनकम कमाने वाले बिजनेस में मेरा भी अनुभव है. इस बिजनेस को करके आप मंथली 20000 से 250000 रूपये कमा सकतें हैं.
अगर आप बिजनेस प्लेटफार्म किस लोकेशन पर रखना है वो आपको डिसाइड करना है. लेकिन बिजनेस की लोकेशन सही जगह होने से आप 20 से 30 हजार रूपये कमा सकतें हैं.
ऐसे में शॉप हमेशा स्कूल, कॉलेज के बाहर या बस स्टैंड के पास, और किसी चौराहे और भीड़- भाड़ वाली जगह पर खोलने पर अपनी इनकम दुगुनी कर सकतें हैं.
Cyber Cafe चलाने पर ये ध्यान रखने योग्य बातें:
- Shop हमेशा स्वछ रखें, क्योंकि गंदी शॉप कस्टमर को पसंद नहीं होती.
- Shop में बैठने की सुविधा रखें.
- एक अच्छे Internet Connection का होना बहुत जरूरी है.
- वायरस से बचाने के लिए लैपटॉप या PC में Antivirus का use करें.
- ग्राहक से कम सर्विस चार्ज लेने पर ध्यान रखें.
- कभी -कभी कस्टमर के लिए नए ऑफर या Discount निकालें.
जरूर पढ़े :-
2. Open Small Coffee / Tea Shop –
आप अगर आप Tea या Coffee की छोटी शॉप खोलते हैं, तो आप यकीन नहीं मानेंगे, कि perday के 200 या 300 रूपये कमा सकतें हैं. लेकिन Small Coffee / Tea Shop खोलने से पहले वहाँ की Location देखना महत्वपूर्ण है. आप शॉप ऐसी Location पर रखें जहाँ लोग ज्यादा हों और आपकी शॉप पर रुक सकें.
Note :-ध्यान रहे कि, Location very inportent for Open Small Coffee / Tea Shop इस बात को लेकर शॉप open करना है.
कम पैसों में कौन सा बिजनेस शुरू करें– image –Small Business Ideas in india in Hindi
एक Tea Shop खोलना एक बेस्ट Small business Idea है. Tea Shop खोलने के लिए आप स्कूल, कॉलेज,हॉस्पिटल, किसी मॉल, कोई ऑफिसियल जगह की लोकेशन का चुनाव कर सकतें हैं. Tea Shop मे आमदनी बढ़ाने के लिए आप रोजमर्रा की जरूरी चीजों मे इजाफा कर सकतें हैं. जिससे लोग आपकी दुकान पर चाय के साथ इन प्रोडक्ट खरीकर आपकी आमदनी बड़ा सकतें हैं.
शुरुआत मे आपको कस्टमर बनाने होंगे. इसलिए आपको आने वाले कस्टमर पर फोकस करना है.
ताकि वे एक बार कस्टमर बन गए, तो वो आपकी शॉप बार-बार आएंगे.
आप अपनी शॉप का मेंटेनेंस पूरी तरह करते हैं, तो आप स्मॉल टी शॉप से कम समय मे ज्यादा पैसे कमा सकतें हैं. एक बार ज्यादा पैसे हो जाए, तो एक अच्छा Tea Cafe या Tea Shop बड़ा सकतें हैं. Tea Shop खोलकर बहुत से लोग महीनों के rs. 20000 रूपये से ज्यादा कमा रहे हैं.
Tea Shop या Cafe चलाने से पहले inportent बातें :
- अच्छी कमाई के लिए टी शॉप लोकेशन परफेक्ट जगह होनी चाहिए.
- अपनी शॉप मे साफ सफाई पर फोकस रखें.
- लोगों को बैठेने की सुविधा देना.
- ध्यान रहे कि Tea Shop पर up to date समान बना रहे.
- Tea Shop पर रोजमर्रा सामान पर ध्यान देना.
- Tea Shop का सामान wholesaler से परचेस करना चाहिए.
- Tea/Coffee पर सामान अन्य शॉप से महंगा ना बेचे.
- Tea/Coffee पर हमेशा बेस्ट और ओरिजिनल सामान रखें.
जरूर पढ़े :-
- पैसे कमाने के 40 तरीके से Online Paise kaise kamaye
- 16+ गांव में पैसे कमाने के तरीको की जानकारी
- Diwali Business Ideas
3.Open A Milk & Breakfast Shop/Stall(Small business Idea )
अगर आपसे कोई पूछे कि कोई Small business Idea कौन सा है, तो सबसे पहले Milk & Breakfast Shop का बिजनेस का ख्याल आता है. इसमें आप कम समय अच्छे खासे पैसे कमा सकतें हैं. इसमें इसमें मागं (Demand) सुबह और शाम की होती है, इसलिए इस बिजनेस को सरलता से किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप (Middle Class Family) माध्यम वर्ग से हैं तो आपके पास बेस्ट मौका है इस बिजनेस से लम्बे समय तक money earning करने का.
हम सभी जानते हैं कि सभी को perday breakfast में जरूरी सामान जैसे – दूध, ब्रेड, अंडा, नमकीन, बिस्कुट, डालमोठ, दलिया आदि की प्रतिदिन जरूरत होती है. ये बेस्ट क़्वालिटी के सामान जल्दी खराब होते हैं. तभी कस्टमर आपसे सामान रोज खरीदते हैं. ऐसे में आप Goods क़्वालिटी के सामान देकर इस बिजनेस से विथाउट परेशानी के पैसे कमा सकतें हैं.
ऐसी Shop Open करने के लिए लोकेशन आप अच्छी जगह चुनें. यानि shop हमेशा हॉस्पिटल के पास, गली मुहल्ले या किसी चौराहे पर, और टाकीज के पास, आदि भीड़ वाले इलाके में खोलना चाहिए. अधिक मात्रा में लोग होने से आपका सामान जल्दी-जल्दी बिकता है. और नास्ते का सामान खराब भी नहीं होता.
आप अपनी shop सुबह – शाम के 3-3 घंटे खोलें, क्योंकि सुबह और शाम के वक्त इनकी डिमांड ज्यादा होती है. बस सुबह – शाम की मेहनत आपकी आय का साधन हो सकती है. और अन्य समय पर आप पार्ट time jobs, कोर्स, पढ़ाई या कोई काम कर सकतें हैं.
Milk Shop खोलने से पहले जाने ये जरूरी बातें :-
- इस shop को सुबह शाम समय पर जरूर खोलें.
- हमेशा ज्यादा भीड़ वाले इलाके में shop open करना चाहिए.
- अपनी shop पर high डिमांड वाले सामान रखने से कमाई अच्छी होगी.
- आपकी दुकान पर रोजमर्रा प्रोडक्ट दूध और नास्ते आदि हमेशा उपलब्ध होना चाहिए.
- ध्यान रहे, कि आपके प्रोडक्ट, नास्ता हमेशा फ्रेश होने चाहिए.
- कस्टमर से फ्रेंडली व्यवहार करना चाहिए.
- हो सके तो, दूर के ग्राहक को सर्विस की सुविधा.
4.Small Fast Food Business Ideas – Small Business Ideas – Shop/Stall
यहां मै आपको Restaurant और fast food hotal खोलने की बात नहीं कर रहा हूं. आप बाजार गए होंगे और वहाँ पर नास्ते की shop / stall जरूर देखी होंगी. और अपने वहाँ पर नास्ते का आनंद जरूर लिया होगा. ऐसा इसलिए है, कि इन दुकानों पर कमाई एक औसत दुकान से ज्यादा होती है. तभी हर किसी के लिए Small Business Idea पैसे कमाने वाला बिजनेस बन सकता है.
आप यकीन नहीं मानेंगे, कि मेरे शहर मे fast food की स्टाल लगाता है. और उसकी कमाई 80000 हजार रूपये प्रति महीना है. उसने हाल ही मै 10 लाख की car खरीदी है. आप सोच नहीं सकतें fast food stall लगाने मे कितनी कमाई हो सकती है. ये लाखों कमाने वाले बिजनेस से आप साल की लाखों मे कमाई कर सकतें हैं.
इस बिजनेस मे आप छोले,भठूरे, चावल, चाउमीन, पूड़ी, सब्जी, मोमोस, वेग रोल, समोसे या कचौड़ी आदि small shop खोलकर आप स्मॉल बिजनेस से हजारों का व्यापार कर सकतें हैं. आने वाले समय मे आपकी आमदनी बढ़ती है, तो आप बढ़िया से Restaurant खोलकर अच्छे से पैसे से पैसा कमा सकतें हैं.
Small Breakfast Shop खोलने से पहले इन बातों पर ध्यान दें :
- High डिमांड एरिया मे shop खोलना चाहिए.
- बैठने की सुविधा जरूरी है.
- अपने Food Shop/Stall मे साफ -सफाई का ध्यान रखें.
- हो सके तो पानी मिनरल वाटर का use करें. क्योंकि मिनरल वाटर हमेशा साफ और टीडीएस कम होता है.
- हमेशा Wholesaler से कच्चे mall buy करना चाहिए.
- खाने की Quality से समझोता नहीं करें
- कोशिश करें कि खाने के प्राइस कम ही रखें तो अच्छा है.
- Sell बढ़ाने के लिए अच्छे ऑफर निकाले जैसे – स्पेशल थाली और छोटी थाली और कम्बो थाली आदि.
5. Small General Merchant Shop(best Business Idea)
यदि आप General Merchant की Shop open करने का विचार कर रहें है, तो ये Small Business Idea आपकी काफ़ी मदद कर सकता (पैसे कमाने में). इस बिजनेस को आप घर, गली, मुहल्ले, चौराहे, कॉलोनी या अपने घर के पास खोल सकतें हैं. इसमें आप डेली के सामान जैसे – दाल, चावल, चीनी, पैकेट आटा, मसाले, आदि को लोग perday परचेस करते हैं. ऐसे में आप अपने घर के पास दुकान खोलते हैं, तो महीनों के 10000 से 22000 रूपये आराम से कमा सकतें हैं.
इन shop को open करने से आपको दो फायदे हैं जिसमें पहला आप प्रतिदिन की अच्छी आय निकाल सकतें हैं और दूसरा आपके परिवार को सामान लेने के लिए परेशानी नहीं होती. इसी कारण General Merchant shop आपके लिए कमाई वाला व्यापार बन सकता है.
जरूर पढ़े :-
General Merchant Shop खोलने से पहले गौर करने लायक बातें
- इसमें आप सामान Wholesaler से परचेस करें
- Shop पर हमेशा सफाई रखें.
- ज्यादा लालच में ना आये.
- प्रोडक्ट के दाम सही रखें ताकि ग्राहक खरीद सके.
- अपनी दुकान में high डिमांड के प्रोडक्ट रखना उचित होता है.
- क़्वालिटी से समझोता नहीं करें .
- ग्राहकों से फ्रेंडली व्यवहार करना चाहिए.
- ग्राहक हमेशा प्रेम का भूखा होता है इसलिए दुकान की सर्विस अच्छी रखें.
यहां वीडियो मे Small Business Ideas in Hindi मे जानकारी दी गईं.
FAQ : Small Business Ideas in Hindi
Q.गांव में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
Ans.दोस्तों वैसे तो गांव मे करने लायक बिजनेस बहुत हैं, लेकिन आपको गांव में कौन सा बिजनेस करना चाहिए, जो आपके फायदेमंद हो वो इस प्रकार है :-
- फोटोग्राफी और फ़ोटो कॉपी (Photocopy & Photography Business) करके रोज कमा सकतें हैं
- दोस्तों यदि अनाज खरीदने और बेचने वाला बिजनेस (Grain Purchase & Sales Business) करते है. तो इसमें आप बहुत पैसे कमा सकतें हैं.
- आप किराने की दुकान (General Store) खोलकर perday पैसे कमा सकतें हैं.
- अगर आप साइकिल और मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सेंटर (Bicycle And Motorcycle Repairing Center) खोलकर गांव का बिजनेस से पैसे कमा सकतें हैं.
Q.घर पर कौन सा बिजनेस शुरू करें?
Ans. यदि आप घर बैठे कौन सा बिज़नेस शुरु करें – Ghar Baithe Kaun Sa Business Shuru Kare? के बारे मे सोच रहें, तो नीचे घर बैठे बेहतरीन कमाने वाले 6 बिजनेस के बारे पढ़कर आप help ले सकतें हैं.
- किराने की दुकान – Ghar Baithe Business Kare.
- पापड़ का कारोबार- कमाने लायक बिजनेस
- अचार का कारोबार – कमाने लायक Business Kare.
- अगरबत्ती और धूपबत्ती का बिज़नेस
- small Business (मसालों का कारोबार)
- टिफिन सेवा ( Best बिजनेस आईडिया )
Q.कौन से बिजनेस में फायदा है?
Ans. बिजनेस में क्या फायदा है? यहां तक कि कौन से बिजनेस में ज्यादा फायदा है? इसके बारे मे जानकारी लेंगे.
Konsa Business के तरीके जो आपके लिए faydemand hai. यहां best करने वाला बिजनेस के बारे मे बताया गया है :
- टी स्टॉल का बिजनेस
- मोबाइल रिचार्ज शॉप खोलकर
केयर टेकर
जूस शॉप से
हैंड कार्ड मेकिंग का बिजनेस
रोड साइड बुक शॉप से- नाश्ते की दुकान
- टिफिन सर्विस से
Q. कौन सा बिजनेस घर बैठे करोड़ों कमाये?
Ans. यदि आप कोई बिजनेस करने की सोच रहें हैं तो पापड़ बनाने का बिजनेस कर सकतें हैं. ये बिजनेस कम लागत मे आसानी से होजाता है. यह बिजनेस घर से स्टार्ट हो जाता है, जिससे घर बैठे -बैठे कम कम इन्वेस्टमेंट मे लाखों करोड़ो रूपये साल भर मे कमा सकतें हैं. स्मॉल बिजनेस इस बिजनेस को करके साल के हजारों लाखों रूपये कमा रहें हैं.
Q. गांव मे सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans. दोस्तों यहां गांव मे चलने वाला बिजनेस लिस्ट (Village business list) दी गईं है जिसे पढ़कर आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकतें हैं.
- सरसों का तेल मिल का व्यापार (mustard oil mill business)
कृषि फार्म (agricultural farm)
पशुपालन के व्यवसाय (animal husbandry business)
मधुमक्खी पालन का व्यवसाय (beekeeping business)
कपड़े का व्यापार (clothing trade)
Conclusion?
तो दोस्तों ये थी महत्वपूर्ण Small Business Ideas की जानकारी जिसे करके आप कई गुना मुनाफा कमा सकतें हैं. फिर भी आपके पास 5000 रूपये या 6000 रूपये या (10000 रूपये से 20000रूपये) से कम आमदनी है, तो हमारा post पढ़कर पूरी जानकारी ले सकतें हैं. अब आपको कम पैसों में कौन सा बिजनेस करें या कौन सा Small Business शुरु करना चाहिए ये सब इनफार्मेशन आपको post पढ़ने पर मिल जाएगी .
यहां मैंने post मे पूरी इनफार्मेशन दी, कि 5000 मे कौन सा बिजनेस शुरू करें, 9000 में कौन सा बिजनेस करें, कम पैसों में क्या बिजनेस करें , Small Business Ideas in hindi और Small Business Ideas in India, अगर आपको post से संबंधित कोई सवाल जवाब या कोई सुझाव है, तो कमेंट करें, मे रिप्लाई जरूर दूंगा.
दोस्तों हमारे post को अपने दोस्तों, फैमिली और सोशल मिडिया जैसे – फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प आदि पर जरूर शेयर करें. हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद.
Read more :-
<