WordPress Ke Liye Web Stories Kaise Banaye (How to Create Google Web Stories for Blogger)
हैलो दोस्तों आज कल google का एक Google Web Stories New Features बहुत trend हो रहा है. और आज Google Web Stories एक Top Features जैसे,कि WordPress Ke Liye Web Stories Kaise Banaye – (How to Create Google Web Stories for Blogger ) के बारे मे जानेंगे. और Google Web Stories से AdSense कैसे पैसे देगा या Google Web Stories क्या है?, और इससे हमें क्या फायदा इन सब के बारे मे जानेंगे.
Note : Google Web Stories एक Google का प्रोडक्ट है, जिसे AdSense का साथ मिलकर Google Web Stories को लॉन्च किया है.
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले गूगल web स्टोरी में seo कैसे करें? पोस्ट जरूर पड़ें :
दोस्तों एक नजर मे कहूं, तो Google web stories गूगल के search result पर users को online दिखाई देने वाली एक best Storytelling format है. और ज़ब भी क्लिक करते हैं, तो story उनकी मोबाइल screen पर full format मे ओपन हो जाती है. एक से एक ब्यूटीफुल गूगल वेब स्टोरी को देखकर लोग इंजॉय करते हैं.
google web stories kaise dekhe in hindi
अगर किसी भी website या Blog पर अचानक ट्रफिक लाना है या ट्रेफिक लाके blog /website से पैसे कमाना है, तो Google Web Stories इसी के लिए बनाइ गईं है. Google Web Stories बनाने के बाद 2-4 दिन मे बहुत सारा ट्रेफिक आने लगता है. वैसे तो ये Blogger मे sported नहीं होता, लेकिन ये Blogspot पर use हो जाता है. क्योंकि आने वाले अपडेट मे Google ने कहा कि इसे Blogger मे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
How to Works Google Web Stories in Hindi- Google Web Stories क्या है?
अगर आप what is web stories in hindi मे जानना चाहतें हैं, तो आसान भाषा मे कहें, तो Google Web Stories गूगल का Visual Storytelling फॉर्मेट है , जो कोई भी user उस Google के Search रिजल्ट मे देख सकता है. ज़ब भी कोई click करेगा तो Web Stories का Full screen फॉर्मेट open हो जाता है. यही Full screen फॉर्मेट आकर्षक होने की वजह से user आपकी वेबसाइट पे बार बार आता है.
Google की हिस्ट्री रही है, कि वो हमेशा नए-नए उपयोग करता रहता है. लेकिन इस बार Google एक new तरीका लेकर आया है वो है अपनी Google Web Stories का, जिसको उन्होंने Stories.google के नाम से 6 Nov 2021 को लॉन्च किया था. इन्होंने Instagram Stories देखते हुए अपनी Google Web Stories लॉन्च किया था.
Google की तरफ से Stories.google मे
अब Youtube, Instagram और Facebook Stories की तरह काम करेगा. इसे आप Androids and Ios या google के apps मे भी देख सकतें हैं. Google ने Us ब्राज़ील और इंडिया जैसी Country पर ज्यादा ध्यान दिया है, क्योंकि यहां search अधिक होता है. इसका सबसे बड़ा फायदा है कि आपकी वेबसाइट पर google की तरफ से रियल ऑर्गेनिक ट्रेफिक आएगा और ज्यादा कमाई भी होगी.
Read More :
Google Web Stories Kaise banate hain Website Me in Hindi
यदि आप अच्छी सी web Stories बनाना चाहतें हैं और चाहतें हैं, कि गूगल web Stories हमारे search इंजन मे renk करें, तो इसके लिए Google Web Stories Kaise बनाते हैं Website Me Step by Step बताते हैं.:-
Step 1 : सबसे पहले WordPress Dashboard open करें और login करना है. इसके बाद new Plugin पर open कर लेना है. अब Google Web Stories Search करना है जैसा कि स्क्रीन Shot मे दिखाया गया है.
Step 2: इससे पहले आप Web Stories Plugin को इंस्टाल कर लेना है. इंस्टाल होने पर Activate ऑप्शन आएगा और Plugin Activate करन लेना है. इसके बाद डैशबोर्ड मे Plugin मे आना है. अब Google Web Stories के सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3: अब आपके setting का डैशबोर्ड open हो जाने पर एक अच्छा सा logo upload करना है. Logo का size 1:1 Aspect Ratio and at Least 96×96 Px का logo स्कवायर शेप में होना चाहिए. और ध्यान रहे Transparent Background नहीं होना चाहिए.
Step 4: ये सब चीज एक बार अपलोड करना है. उसके बाद सेटिंग अपने हिसाब से set कर सकतें हैं. बस आपको Google Analytics सेटिंग के लिए ट्रैकिग कोड डालना होगा तभी आपको वेबसाइट पर ट्रेफिक के बारे मे मालूम होगा, कि ट्रेफिक कितना आ रहा है. और किस कंट्री से आ रहा है.
Step 5: अब आपका WordPress blog आपकी google web stories बनाने के लिए तयार हो गया है. क्योंकि आपने महत्वपूर्ण सेटिंग कम्पलीट कर लीं हैं. अब नीचे image मे Create new Stories पर click करना है.
Step 6: अब आप Create Story पर Click करते ही new स्टोरी बनाने का ऑप्शन आ जायेगा. यदि आप अपनी मनपसंद Templates use करना चाहतें हैं, तो एक्सप्लोर Templates से अपनी फेवरेट Templates का चुनाव करके एक बढ़िया सी Google Web Stories बनाकर पैसे कमा सकतें हैं.
Google Web Stories Amp वर्जन मे कैसे यूज करें
गूगल Web Stories का एक नया रूप Amp है, जिसका full फार्म (Accelerated Mobile Page) होता है. लगभग 2 साल पहले Google ने एक न्यू Features का अविष्कार किया था जिसे (Stories ऑफ़ the Web) के नाम से जाना जाता था. अब ये google Web Stories के नाम से जाना जाता है.
लेकिन जिस समय google ने इस आकर्षक Features की शुरुआत की थी उस समय इतना क्रेज नहीं था. लेकिन आज की तारीख मे web स्टोरीज फीचर्स अच्छा परफॉरमेंस दे रहा है. Blogger के लिए ये बेहतरीन फीचर्स है. इसके जबरदस्त फीचर्स की वजह से लाखों लोग वेबसाइट renk करवा रहें हैं और ऑनलाइन पैसे भी कमा रहें हैं. सबसे बढ़िया बात है, कि WordPress Plugin से use करके ब्लॉगर के लिए एक best वेब स्टोरी क्रिएट कर सकतें हैं.
Note : WordPress मे use होने वाला Web Stories Plugin google का ही प्रोडक्ट है, जिसे आप आसानी use कर सकतें हैं. जिसे google Web stories for WordPress का Plugin कहते हैं.
Google Web Stories कहाँ show होती है?
दोस्तों आप सोचते होंगे, कि ये Google Web Stories कहाँ show होती है?(Where does Google Web Stories show up).
तो दोस्तों इस Web Stories बनाने के बाद आप Google Discover, Google Images, Google Chorme, Google Apps और खुद google search इंजन प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाती है. क्योंकि new फीचर्स होने की वजह से इसे गूगल खुद प्रमोट करता है.
गूगल वेब स्टोरीज के क्या फायदे होते हैं? (What are the benefits of Google Web Stories for Blogger)
दोस्तों आप सोच रहें होंगे, कि गूगल वेब स्टोरीज के क्या फायदे होते हैं? या Google Web Stories बनाने से हमें क्या लाभ मिलेगा.
, तो
इसके लिए मै बतादूँ यदि आप blogger हैं और blog मे ढेर सारा ट्रेफिक और एडसेंस से कमाई करना हो, तो इन सब चीजों को पाने के लिए Google Web Stories बनाने की जरूरत होती है.
आइये जानते हैं, कि गूगल वेब स्टोरीज के क्या-क्या फायदे होते हैं?
Fast Contents Produce – आप WordPress मे 1000-2000 Words Content लिखते हैं लेकिन इसमें काफ़ी समय होता है, लेकिन यहां पर आप 10 Words में लिखकर early post कर सकतें हैं. और लोगो के सामने अपना नजरिया रख सकतें हैं. इसका बेनिफिट ये है, कि user को आपकी web स्टोरीज जल्दी दिखाई देगी और हैडलाइन पढ़कर आपकी वेबसाइट पर आएगा और शेयर भी करेगा. आप यकीन नहीं मानेंगे बहुत से user ने सिर्फ 11 गूगल web स्टोरी लिखकर लाखों रूपये कमाए हैं.
Share Content for Google Web Stories की वजह से ये एक short Content होता है, जिसमें विडियो बेस के साथ Visually Images होती है जिसे आसानी कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं.
Analytics Tools – आप इसमें एकबार अपनी ट्रेकिंग id डालने पर अपना Analytics ट्रेक कर सकतें हैं. गूगल web स्टोरीज मे Analytics Tools एक best ऑप्शन है ट्रेफिक देखने का.
Storytelling -Storytelling Web Stories मे अपने Readers को Content को आसानी से पेश कर सकतें हैं. इसमें आप Readers की संख्या ज्यादा कर सकतें हैं. ये तरीका बहुत safe और best तरीकों मे से एक है.
Google Web Stories Fast Loading benefits की वजह से इसमें फ़ास्ट Content होता है, इससे लोगो जल्दी शेयर करके ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचता है. Google Web Stories यूजरफ्रेंडली image और Fast Loading की सहायता से यूजर को अपनी और आकर्षक करती है.
Performance – Measure और best Analyse की वजह से स्टोरी की Performance बढ़िया रहता है.
Flexible Google Web Stories – इसमें Ui कंट्रोल्स और best लेआउट Templates के फीचर्स की वजह से स्टोरी शेयर करना काफ़ी आसान होता है.
Best लेआउट : इसका leyout Google Web Stories को Flexible बनाने के साथ आकर्षक दिखाता है.
जरूर पड़ें :
- 10 Best (SEO Friendly) Adsense Approval Themes for Blogger
- Bitcoin क्या है? बिटकॉइन में निवेश कैसे करते हैं ?
- 10 Best Web Hosting in All INDIA
दोस्तों मेरी Google Web Stories कैसी दिखती है?
Google Web Stories के इतने सारे फायदे देखकर मैंने भी Web Stories बनाना शुरू कर दिया है.
, तो दोस्तों ये है मेरी web Stories :-
Google Web Stories से Blog/Website पर Traffic कैसे लाएं
अगर आप google web stories se traffic kaise badhaye के बारे मे जानना चाहतें हैं, तो Google Website पर अपने blog या वेबसाइट से संबंधित स्टोरी लिख सकतें हैं. Short line मे web स्टोरी लिख सकतें हैं. आप web Stories मे हैडिंग से user को समझा सकतें हैं. आपको google web Stories कम से कम 5 parts की बनानी होगी. क्योंकि google खुद मिनिमम 5 parts की वेबस्टोरी बनाने को कहता है. और मैक्समम 11 parts तक और इससे भी ज्यादा बना सकतें हैं.
google web stories से traffic लाने के लिए इसमें 5 parts की स्टोरी लिखने के बाद 6 वें parts मे वेबसाइट या blog post का link दे सकतें हैं.
Note: दोस्तों blog post का link वही डालें जिससे संबंधित web स्टोरी लिख रहें हैं.
दोस्तों Google Web Stories नया और बढ़िया फीचर्स है. इसमें अभी user की संख्या बहुत कम है इसलिए एक स्टोरीज लिखने पर लाखों user तक पहुँचती है. अगर आप फायदा उठाकर एक अच्छी google web स्टोरी लिखना चाह रहें हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है Google Web Stories से पैसे कमाने का. क्योंकि आजकल Google Web Stories मे google भर-भर कर ट्रेफिक दे रहा है. बस आप Google Web Stories बनाए पब्लिश करें, और अपनी वेबसाइट या blog पर ट्रेफिक लाएं और लाखों रूपये कमाएं.
Google Web Stories में विडियो कैसे लगातें हैं?
जैसे आप Instagram पर Short videos अपलोड करते हैं या Youtube पर वैसे ही यहां google की वेब स्टोरी मे एक Short वीडियो अपलोड कर सकतें है. लेकिन इसकी कुछ terms & conditions की जानकारी लेते हैं :-
Short Video Length : इसमें Google Web Stories मे Video की Length के बहुत मायने है. इसकी Length 15 सेकंड से ज्यदा होगी, तो सर्च इंजन मे renk होने मे कठिनाई होगी., क्योकि ये google search इंजन के लिए Acceptable Length नहीं होती. अगर आप seo के बारे जानना चाहतें हैं, तो ये पोस्ट SEO क्या है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते हैं? पढ़ना नहीं भूले.
Frame Video : इसमें दो प्रकार के ( Video Landscape और Video Portrait) Frame होते हैं. लेकिन Short Stories के लिए Portrait फ्रेम बेस्ट रहेगा. क्योकि Landscape पर Short Stories मे आपका विडियो दिखने मे परेशानी होगी.
Subtitles : आप एक बात note कर ले कि अपने हर वीडियो मे Caption यानि Subtitles को सबमिट करना ना भूलें. क्योंकि user को पता चल सके, कि आपका वीडियो किसके बारे मे दर्शाता है. आगर कोई user आपकी वेब स्टोरी धोके से भी open करें, तो Caption देखकर थोड़ी देर तक रुकेगा.
Text Limits for गूगल वेब स्टोरी : आपको अपनी वेब स्टोरी बनाने से पहले Text Limits 200 Character से अधिक नहीं रखना है. और साथ ही Minimum फॉण्ट का 24 साइज़ रखना है. दोस्तों इसके लिए आप Text Character चेकर वेबसाइट का use कर सकतें हैं.
Google Web Stories कितने समय पर ख़त्म होती है?
Google वेब स्टोरीज़ आपकी lifetime चलती है. जैसा कि other सोशल मीडिया – फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि जैसे प्लेटफार्म मे नहीं होता है.
आपकी वेब स्टोरी तब तक चलती है, ज़ब तक तक आप स्वयं से डिलीट करे या अन्य कारण Google उसे डिलीट ना कर दे
दूसरी सोशल मिडिया स्टोरी की टाइमिंग 24 घंटे की लिमिट रहती है. जिसके फायदा लेकर गूगल की वेब स्टोरी मे अपनी blog या वेबसाइट की स्टोरी लगा सकतें हैं.
आसान परिभाषा मे कहूं, तो गूगल वेब स्टोरी आपकी जितने लम्बे समय तक चलेगी, तो सर्च renking भी बढ़ेगी. और एडसेंस और एफिलिएट के ऐड लगाकर आप अपनी कमाई दुगुनी कर सकतें हैं.
ब्लॉगर Google Web Stories से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों गूगल की बात की जाय, तो वो हर तरीके से पैसे देता है चाहें वो ब्लॉगर या यूट्यूब क्यों ना हो इन सब मे कमाई वाला एडसेंस के ऐड लगातें हैं. ऐसी ही आपका एडसेंस Monetize है, तो Google Stories मे एडसेंस के ऐड लगा कर काफ़ी कमाई कर सकतें हैं. यदि आप Google Web Stories मे एडसेंस नहीं लगाना चाहतें, तो एफिलिएट नेटवर्क का use कर सकतें हैं. इसी लिए गूगल दुनिया का सबसे ज्यादा पैसे देने वाला सर्च इंजन है.
जहाँ तक हो रोज एक वेब स्टोरी पब्लिश करें. और आप 15-20 वेब स्टोरी गूगल मे publish कर देते हैं और एडसेंस के ऐड लगाते हैं, तो आप यकीन नहीं मानेंगे कि महीनों के 50000रूपये से 100000 रूपये तक कमा सकतें हैं.
Google Web Stories se Paise Kamane ka Tarika in Hindi Me
Google Web Stories se पैसे कमाने के 2 बेस्ट तरीके हैं- वो इस प्रकार हैं
1-Google Monetization : यदि आपने google एडसेंस se अप्रूवल ले लिया है, तो आराम से एडसेंस ऐड लगाकर गूगल की वेब स्टोरीज बनाकर हजारों – लाखों रूपये कमा सकतें हैं. इसके लिए आपको एडसेंस गूगल एडसेंस की Publisher ID जैसे – (ca-pub-432129900291**** ) और slot id जैसे – (9717419447) डालनी होती है. आप सोच रहें होंगे, कि slot id कहाँ होती है?, तो दोस्तों 10 नम्बर की slot id एडसेंस code मे नीचे की तरफ होती है.
ऐसे मे अगर आपकी पास blog या wordpres की वेबसाइट है तो web स्टोरी मे इनका link लगाकर काफ़ी पैसे कमा सकतें हैं.
2- Affiliate Links – यदी आप Affiliate marketing से पैसे कमाना चाहतें हैं, तो गूगल web स्टोरी मे Affiliate Links लगाकर बेहतरीन तरीके से पैसे कमा सकतें हैं. इसके लिए Amazon Affiliate Associate Program join कर सकतें हैं. इसमें भी प्रोडक्ट बिकने पर 10% तक का कमीशन मिल जाता है.
ये भी पड़ें :
- Domain name क्या है? definition /what is domain name in hindi
- 7 Best Google Adsense Alternatives For Blogger
पैसे कमाने वाली गूगल वेब स्टोरी का यूट्यूब वीडियो हिंदी मे
यहां गूगल वेब स्टोरी का वीडियो दिया गया ये वीडियो web stories create करने मे काफ़ी help कर सकता है.
FAQ for WordPress और blog Blogger Ke Liye Google Web Stories Kaise Banaye
Q.Google Web Stories क्या होती है?
Ans. Google Web Stories एक गूगल का भरोसेमंद प्रोडक्ट जिसमें ऑडियो, वीडियो, टेक्स्ट, ऐनिमेशन, इमेज आदि का use करके user को अपनी और आकर्षित कर सकतें हैं. इसी के साथ Google Web Stories से अपनी काबिलियत लोगो को दिखाने के लिए पैसे कमाने के लिए बनाई जाती है. जिसमें आप AdSense ऐड लगाकर और affiliate link लगाकर हजारों – लाखों रूपये कमा सकतें हैं. तभी इसको Google Web Stories बोलते है और यही Web Stories की पहचान है.
Q.Google Web Stories कैसी दिखती है?
Ans. दोस्तों सोशल मिडिया प्लेटफार्म यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक की स्टोरी की तरह ही Google Web Stories दिखती है.
Q.blogger के लिए गूगल वेब स्टोरी कैसे बनातें है?
Ans. दोस्तों आप गूगल वेब स्टोरी WordPress और blogger दोनों पर बना सकतें हैं. WordPress मे plugin होता है और blogger मे MakeStories नाम की वेबसाइट की सहायता से गूगल की वेब स्टोरी बना सकतें हैं. बस आप signup करें और login करें और अपनी वेब स्टोरी बनाकर आराम से पब्लिश करें.
और जहाँ तक पैसे कमाने की बात है, तो MakeStories मे एडसेंस id लगाकर पैसे कमा सकतें हैं. आपकी गूगल web स्टोरी से दो तरीके से कमाई हो सकती है. पहली web स्टोरी मे एडसेंस के ऐड लगाकर और दूसरी blog पर ऐड चलाकर.
Q. Google Web Stories मे AMP और Non-AMP पेज show होता है ?
Ans. ज़ी हाँ Google Web Stories में Non-AMP और AMP दोनों तरह के page show होने के साथ-साथ renk भी करते हैं.
Q.क्या Google Web Stories WordPress और blogger दोनों पर बना सकतें हैं?
Ans. ज़ी हाँ दोस्तों Google की web स्टोरी blogger और WordPress दोनों पर बनाना आसान होता है. एक बार web स्टोरी बनाना अच्छे से सीख गए, तो web स्टोरी बनाने मे परेशानी नहीं होगी.
Q.Google Web Stories में image size कितना होता है?
Ans. Google Web Stories बनाने के लिए image का size
643×853 px से कम नहीं होना चाहिए.
Q.क्या Google Web Stories से पैसे कैसे कमाए जा सकतें है?
Ans. ज़ी हाँ Google Web Stories पैसे कमाने के लिए और अपनी काबिलियत लोगो को दिखाने के लिए बनाइ जाती है. आप उसमें affiliate link या AdSense ऐड लगाकर हजारों – लाखों रूपये कमा सकतें हैं.
Q.Google Web Stories को गूगल ने कब लॉन्च किया था?
Ans. गूगल की वेब स्टोरीज़ को 2018 मे लॉन्च किया गया था. ज़ब इसमें AMP Stories ही show होती थी. और ज़ब इसमें स्नैपचैट और इंस्टाग्राम जैसे समान कंटेंट का use होता था. लेकिन समय के साथ गूगल ने वेब स्टोरीज़ को बेहतरीन ढंग से बनाया है. इसी कारण लाखों लोग इसे use कर रहें हैं.
Conclusion : WordPress और blog Blogger Ke Liye Google Web Stories Kaise Banaye
तो दोस्तों ये थी WordPress Ke Liye Google Web Stories Kaise Banaye की जानकारी कैसी लगी, तो दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि हमारा पोस्ट blogger Ke Liye Google Web Stories Kaise Banaye की हिंदी मे जानकारी अच्छी लगी होगी.ये जानकारी आपके blog पर ट्रेफिक बढ़ाने मे मदद कर सकती हैं. गूगल वेब स्टोरीज बनाकर आप महीनों के लाखों रूपये कमा सकतें हैं.
दोस्तों अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने फ्रेंड्स, फैमिली,सोशल मिडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, आदि पर शेयर करना नहीं भूलें. धन्यवाद.
जरूर पड़ें :
- एक प्रोफेशनल-कामयाब Blogger कैसे बने
- 14 बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स- 2020 |
- What is Web Hosting in Hindi – Types of web hosting
- sitemap kya hai hindi