नमस्कार दोस्तों यदि आपके पास थोड़े से भी पैसे हैं, तो आपके मन में एक ही ख्याल आता होगा, कि Paise se paisa kaise kamaye और इन पैसों से Roj Paise kaise kamaye जैसी जानकारी है तो आप सही जगह आएं हैं.दोस्तों अभी आपके पास थोड़े बहुत भी पैसे हैं, तो आप हमारे आर्टिकल पढ़कर कम investment में ज्यादा paise se paisa kamana सीख सकतें हैं. अगर आप जल्दी पैसे कमाना चाहतें हैं, तो आप paise se paisa kamane ka tarika जानकर रोज Rs. 2000 रूपये तक कमा सकतें हैं.
दोस्तों पैसे किसको नहीं अच्छे लगते.आजकल सभी लोग पैसों के पीछे भाग रहें हैं, क्योंकि पैसे कमाना हमारे सपनो को पूरा करना होता है.
हर व्यक्ति हमेशा सोचता है, कि मेरे पास इतना पैसा हो कि में अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकूं. लेकिन इन जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत होती है, लेकिन पैसा कैसे आए ये एक बहुत बड़ी दिक्कत है.
वैसे तों दुनियां में पैसे कमाने कई सारे तरीके हैं. लेकिन ये पैसे से पैसा कमाने का तरीका अन्य तरीकों में बेस्ट तरीका है., क्योकि पैसों से पैसे बनाने के तरीके से अमीर बन सकतें हैं.
Table of Contents:-
Paise se paisa kaise kamaye 2022
- (Money ATM / Water ATM) से पैसे कैसे कमाए
- Stock Market (कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा मुनाफा )
- Osmose Technology Pvt Ltd
- Buy and Rent( पैसे से पैसा कैसे कमाए )
- Currency Exchange Service
- Invest in Growing Business (रोज हजारों कमाए )
- Mutual Fund से रोज पैसे कमाए
- Crypto Currency Mining
- Lend Money से ब्याज कैसे कमाएं
- Money Transfer Service से Paise se paisa kaise kamaye
Paise se paisa kaise kamaye 2022
दोस्तों आजकल सभी लोग पैसे कमाते हैं और होने वाली कमाई से saving money करते हैं. और हम saving money ऐसी जगह invest करते हैं जो आने वाले टाइम पर काम आए.
ऐसे में आपको secure और पैसे कमाने के बेस्ट तरीके बतायंगे जो आप पैसे इन्वेस्टमेंट करके डेली के डेली पैसे कमा सकतें हैं. यही नहीं वो कमाए हुए पैसे फ्यूचर में काम आ सकतें हैं.
1. (Money ATM / Water ATM) से पैसे कैसे कमाए
Money ATM के बारे में हम सभी को मालूम है. क्योंकि Money ATM की वजह से हम अपने पैसों की जरुरतो को पूरा करते हैं. जरूरत होने पर हम पैसे Money ATM से निकलते हैं.ये गांव पर शहर हर जगह होता है.
बढ़ती हुई आबादी और खराब पोलूशन की वजह से कई लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. यहां तक भी बीमार भी पड़ते हैं.इसलिए लोगों को स्वछ पानी पीने की आदत है. इसके लिए वे Water ATM से स्वछ और मिनरल Water पीते हैं. कहते हैं (ना जल ही जीवन है) इसी वजह से कई शहरों में Water ATM की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है.
Water ATM और Money ATM के बिज़नस मे एक बार पैसा लगाकर आप अच्छे से पैसे से पैसे बना सकतें हैं. और इसमें short टर्म का नहीं बल्कि long terms तक पैसे कमा सकतें हैं.
आजकल डिजिटल दुनियां में बहुत से लोग नगद पैसे कम रखते हैं. अगर आप सफर में या शॉपिंग mall कहीं पर भी हों, लेकिन ATM हर जगह होते हैं. ज्यादा जरूरत के हिसाब से Money ATM की मांग ज्यादा है.
अगर आप ATM का बिज़नस करना चाहतें हैं, तों आपके पास कुछ खाली प्लाट और ATM चालू रखने के लिए 24 hours लाइट की व्यस्था होनी चाहिए.
अगर आपके पास ATM का business के लिए पैसे नहीं हैं अथवा कम है, तो आपके लिए Movable ATM का बिजनेस उत्तम रहेगा. Movable ATM का बिजनेस कम पैसों में आसानी से हो जाता है.
आप सिर्फ one time investment करके इसे पैसों से पैसा कमाने का ये एक बेहतरीन तरीका बना सकतें हैं. इसमें आपको थोड़ा बहुत Maintenance होता है, लेकिन आपको लाइफटाइम पैसा मिलता रहता है. तभी Money ATM / Water ATM लगाना पैसों से पैसे कमाने का बेस्ट फार्मूला है.
2. Stock Market (कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा मुनाफा)
Stock Market यानि शेयर बाज़ार को सभी जानते हैं. इसमें वर्क करना आपके लिए पैसे से पैसा कमाने का जरिया बन सकता है. शेयर बाज़ार थोड़ा रिस्की है. लेकिन पैसे कमाने के लिए थोड़ी हिम्मत दिखानी पड़ती है. इसलिए Stock Market में थोड़ा रिस्क लेकर पैसे से बढ़िया profit कमा सकतें हैं.
शेयर बाज़ार में पैसे Invest करके हम बढ़िया मुनाफा कमा सकतें हैं. ऐसे में अगर आपको शेयर बाज़ार में बढ़िया नॉलेज है, तो आप महीनों के लाखों रूपये तक कमा सकतें हैं.
बहुत से लोग शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट करके हजारों -लाखों रूपये कमा रहे हैं. आप भी शुरू में थोड़ा इन्वेस्टमेंट करके हजारों रूपये कमा सकतें हैं.
शेयर्स बाज़ार में आप किसी भी अच्छी कंपनी के share खरीद सकतें हैं. इसका फायदा ये है share खरीदने पर जो कंपनी का प्रॉफिट होगा उसमें आपकी भी हिस्सेदारी होगी. और कुछ प्रॉफिट आपको भी मिलेगा.
इसमें कंपनी का अच्छा फायदा होता है, तो आपके शेयर्स का रेट में भी फायदा पहुँचता है.
दोस्तों क्या आप स्टॉक market मे इन्वेस्टमेंट करना चाहतें हैं, तो इसके लिए upstox एक स्टॉक market की बेस्ट कम्पनी है, जिस पर एक ही प्लेटफार्म पर Demat Account खोले जाते हैं. दोस्तों क्या आप upstox मे Demat Account खोलना चाहतें हैं, तो हमारा “upstox se paisa kaise kamaye” वाला आर्टिकल पढ़ना नहीं भूलना.
यदि इसमें कंपनी के शेयर्स कम होते हैं, तो आपके भी शेयर्स के दाम गिर सकतें हैं. जिसमें आपको नुकसान उठाना पड़ता है. Stock market में रिस्क तो है लेकिन थोड़ा रिस्क उठाकर ज्यादा पैसे कमाना है, तो Stock market से बढ़िया ऑप्शन हो नहीं सकता है.
3. Osmose Technology Pvt Ltd
दोस्तों अगर आपको कम पैसों से ज्यादा पैसा कमाना चाहतें है, तो Osmose Technology Pvt Ltd का ही चुनाव करें.
Osmose Technology एक 1 MLM यानि Network Marketing कंपनी है, जो India की No. 1 MLM कंपनी बन चुकी है.
इसमें आप only Rs1200 pay करके join हो सकतें हैं. इसके बदले आपको Shopping Vouchers मिलते हैं. आप जितने रूपये लगाएंगे उतने की शॉपिंग कर सकतें हैं.
आप भी India की No. 1 MLM कंपनी का हिस्सा बन कर ज्यादा पैसे कमा सकतें हैं.
एक बार इस कंपनी का हिस्सा बनने पर perday Rs20 रूपये मिलते हैं. और लाइफटाइम के लिए Rs20 रूपये आपके अकॉउंट में आते रहते हैं. इसमें Pickflix नाम का App है जो रोज 2या 3मिनट use करने पर आपको पैसे मिलतें हैं.
ये सिर्फ शुरुआती Income है. इसमें आपके रेफेर से अन्य लोगों को जोड़ते हैं, तों आप perday हजारों रूपये कमा सकतें हैं. इस कंपनी के लेवल इनकम इतना शानदार है जिसका फायदा उठाकर एक महीनें की कमाई कर सकतें हैं. और इसमें हजारों लोग join होकर एक एक दिन में लाखों रूपये कमा रहे हैं.
इस कंपनी में join होने एक फायदा ये, है कि ये Risk free है. मतलब आपको कोई नुकसान नहीं होगा. इसमें आप बिना काम करें 24 घंटे इनकम कर सकतें हैं.
————————————-
जरूर पड़ें :-
- Mobile App बनाकर पैसे कैसे कमाए
- इन 5 तरीकों से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें !
- Blogging से पैसे कैसे कमाए !
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं.
————————————-
4. Buy and Rent( पैसे से पैसा कैसे कमाए )
पैसे से पैसा कमाने के बेस्ट तरीका है( Buy and Rent) करना. इसमें money इन्वेस्टमेंट करके लाखों का प्रॉफिट कमा सकतें हैं. बहुत से app या webside किसी भी प्रोडक्ट को Buy and Rent करके लाखों रूपये महीनों कमा रहे हैं.
इसमें आपको किसी भी प्रोडक्ट buy करके Rent पर देने पर बहुत लाभ मिलेगा. इसमें bicycle, bike,property, Godown, office आदि को rent पर देकर एक दिन के हजारों रूपये कमा सकतें हैं. इसमें कम इन्वेस्टमेंट करने पर लाखों रूपये महीना कमाए जा सकतें हैं.
आजकल महंगाई इतनी चरम पर हो गईं है जिसके कारण लोगो को अपनी जरुरत की चीज खरीदने में परेशानी होती है. इसी वजह से लोग चीजों को rent पर लेते हैं.
आजकल शहर या गांव में लोग अपना खर्चा -पानी निकाल नहीं पाते इसलिए वे जिंदगी के कुछ साधनों को rent पर लेना पसंद करते हैं.
जैसे – शहर में car या property हर कोई नहीं खरीद सकता, इसलिए लोग इन चीजों को rent पर लेना चाहतें हैं.
शुरुआत में इस बिजनेस करने के लिए कुछ पैसे लगाने पड़ते हैं. लेकिन कुछ दिन बाद आप पैसे से पैसा इन्वेस्टमेंट करके रोज पैसे कमा सकतें हैं.
5. Currency Exchange Service
Currency Exchange service को अन्य करेंसी में बदलने वाली Foreign Currency Trading कहते हैं. इसमें एक currency को दूसरी currency में कन्वर्ट किया जाता है. फॉरेन करेंसी ट्रेडिंग या फोरक्स करेंसी ट्रेडिंग पूरी ग्लोबल मार्केट में सबसे ज्यादा use किये जाने वाली मल्टीनेशनल currency है.
रुपए को डॉलर में convert करना हो या यूरोज को डॉलर में ये सब फॉरेन करेंसी ट्रेडिंग से ही होता है. आप भी internet की मदद से ये बिजनेस करके घर बैठे पैसे कमा सकतें हैं. आप Currency Exchange service बिजनेस को घर बैठे आराम से भी कर सकतें हैं.
इसके लिए आपके पास दो चीजें होना जरूरी हैं
- अच्छा Internet कनेक्शन
- एक कंप्यूटर
अगर आप ये दो चीजें हैं तों फोरेक्स ब्रोकर साथ एक ट्रेडिंग अकाउंट बनाकर Currency Exchange करके पैसे कमा सकतें हैं. कमाई के मामले में Currency Exchange business पैसे से पैसे कमाने के जरिया बन गया है.
Example – मान लीजिये आपको यूरोज के बदले डॉलर खरीदना है. ज़ब आप डॉलर खरीदने जाते हैं, तब डॉलर/यूरोज का exchange rate 1.60 था. इसका मतलब 1000 डॉलर को बदलने के लिए 1600 यूरोज देने पड़े.
अगर Exchange rate change हो जाए, और बढ़कर 1.70 हो जाए तो आप 1000 डॉलर sell करने के 1700 युरोज मिलेंगे इस तरह आप लगभग 100 युरोज प्रॉफिट हो जाता है.
ऐसे में आपको Exchange रेट के हिसाब फायदा होता है. अगर ज्यादा है, तो आपको ज्यादा युरोज मिलेंगे यदि करन्सी Exchange रेट में कमी आई तो आपको कम फायदा पहुंचेगा.
6. Invest in Growing Business (रोज हजारों कमाए)
दोस्तों ये Growing business सबके लिए इसलिए जरूरी है, क्योंकि ये कम पैसे से ज्यादा पैसा कमा कर दे सकता है.
ऐसेमें,
अगर आप सोचते हैं, कि कम इन्वेस्ट करके हम ज्यादा मुनाफा कैसे कमाए?, तो इसका सीधा उत्तर है कि आपके पास एक्स्ट्रा money है, तो आप इन पैसों का इन्वेस्टमेंट करके एक बेहतरीन प्रॉफिट कमाने का मौका पा सकतें हैं.
अगर आपकी small business और new business में Earning प्रॉफिट कमा रहें हैं. और आपको overall market में इन बिज़नस का Average rate ज्यादा है, तो आप ये Business में पैसे लगाकर एक अच्छी इनकम कर सकतें हैं.
किसी Growing business का मतलब उस कंपनी शेयर्स में हिस्सेदारी करना है. अगर कंपनी Grow करती है, तो आपको भी फायदा होगा. अगर ग्रोइंग बिज़नस सक्सेसफुल होता है, तो यकीन नहीं मानेंगे, कि आप लाखों में खेल सकतें हैं.
अगर किसी अच्छी कंपनी का Owner किसी कारण से कंपनी में पैसे इन्वेस्टमेंट नहीं कर रहा है, तो आपके पास मौका है कंपनी में invest करके एक बेहतरीन कंपनी बनाने का. ये एक तरह का जुआ है, लेकिन ये मीठा जुआ है. इस बिज़नस में इन्वेस्टमेंट का chance लेकर आप करोड़पति तक बन सकतें हैं.
या कोई कंपनी पैसे की कमी के कारण (machinary और intruments) जैसी प्रोडक्ट खरीदने में असमर्थ है, तो आप उसमें इन्वेस्टमेंट करके मुनाफा कमा सकतें हैं.
7. Mutual Fund से रोज पैसे कमाए
Mutual Fund आपके पैसे को save रखता है. तभी Mutual Fund की Advertise TV पर आती रहती है. सभी Investers एक जगह पैसे जिस Fund में जमा होते हैं उसे “Mutual Fund” कहते हैं. और इन पैसों को Mutual Fund में अलग – अलग शेयर कर दिया जाता है. अलग शेयर होने में सबसे बड़ा फायदा है कि Mutual Funds कम्पनी और आपको नुकसान नहीं होता है.
Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट करने वालो के लिए ये एक पैसे कमाने वाला फण्ड है. इसमें आप पैसे जमा करके एक बेहतर रिटर्न्स ले सकतें हैं. इसका सीधा अर्थ है कि Futual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका आपकी जिंदगी बदल सकता है.
Futual Fund में Invest की कोई सीमा नहीं है. यहां पर आप 500 रूपए से लेकर लाखों तक का इन्वेस्टमेंट कर सकतें हैं. म्यूच्यूअल फण्ड कंपनियां आपके पैसे को गोल्ड, शेयर मार्किट और other कमोडिटी शेयर में लगाते हैं. जिससे आपका पैसा हमेशा save बना रहे इनकी पूरी कोशिश होती है. इसलिए आप इसमें बेफिक्र इन्वेस्टमेंट करके रोज पैसे से पैसे कमा सकतें हैं.
8. Crypto Currency Mining
दोस्तों अपने Crypto Currency के राजा बिटकॉइन (BTC ) का नाम सुना होगा. BTC एक Crypto Currency है, जो Digital Currency के नाम से भी जानी जाती है. ये एक Digital Asset होते हैं. ये Asset किसी प्रोडक्ट या Services खरीदने के लिए काम आते हैं. Crypto Currency में काम आने वाली क्रिप्टोग्राफ़ी के use के कारण ये “Crypto Currency” कहलाती है.
“सब Crypto Currency या Digital Currency एक प्रकार से Crypto Currency Mining के ऊपर आधारित है. ये माइनिंग इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जैसे – mobile , computer और Tablets में 24 घंटे चलती रहती है.”
Bitcoin भी Crypto Currency की पहली डिजिटल मुद्रा है. और दुनियां में सबसे ज्यादा use होने वाली डिजिटल मुद्रा Bitcoin (BTC) भी एक वेर्चुअल Crypto Currency है. शुरुआत में Bitcoin के रेट बहुत कम था, लेकिन अभी इस time Bitcoin के रेट 40,71,886.46 INR है. यानि Bitcoin अब 40 लाख से ऊपर चला गया है. दोस्तों आज के समय Bitcoin खरीदना मुश्किल हो गया है.दोस्तों बिटकॉइन की ज्यादा जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल “Bitcoin क्या है? बिटकॉइन में निवेश कैसे करते हैं ?” को जरूर पड़ें.
Computing Power का इस्तेमाल करके
Crypto Currency Mining की प्रक्रिया 24hour चलती रहती है. इसमें network को secure रखकर Transaction का प्रोसेस किया जाता है. ये किसी भी सिस्टम चल जाता है. सभी सिस्टम इसमें Synchronized हो जाते हैं. और तब Crypto Currency Mining से Crypto Currency के रेट बढ़ते रहते हैं.
Decentralized सिस्टम वजह से बेस्ट है. आप भी सबसे बेस्ट पैसे पैसे कमाने के तरीका “Bitcoin mining” से बिना इन्वेस्टमेंट के रोज अच्छे पैसे कमा सकतें हैं. इसके लिए आपको Bitcoin mining software और Specialized hardware की जरूरत पड़ेगी.
9. Lend Money से ब्याज कैसे कमाएं
Money Lending भी पेसें से पैसों को कमाने वाला बिजनेस है. यानि ज़ब आप किसी को अपने पैसे Loan पर देते हैं वो होती है “Money Lending“. यदि आपको पैसे कमाना है, तो आप अपने पैसे loan पर देकर अच्छा खासा ब्याज कमा सकतें हैं.
इसमें P2P lending प्लेटफार्म का उपयोग से अच्छी Money Earning कर सकतें हैं. India में ऐसी P2P Avilable website मिल जाएंगी जिस पर अकॉउंट बनाने के बाद आप पैसे से पैसे कमाने कि शुरुआत कर सकतें हैं.
ऐसी कई Peer to pear lending वेबसाइट हैं जो P2P प्लेटफार्म पर कार्य कर रहीं हैं. इन पर Loan देने और लेने का काम होता है. यदि आपको पैसे का अच्छा Return चाहिए, तो पैसों का इन्वेस्टमेंट करके एक बेहतर Return पा सकतें हैं.
इसमें पैसे लगाकर एक बेहतर ब्याज से पैसे कमा सकतें हैं. इसलिए घर बैठे पैसे से पैसा कमाने का फार्मूला ” Money Lending” बिजनेस है.
10. Money Transfer Service से Paise se paisa kaise kamaye
यदि आप कम पैसो में किये जाने वाला करना चाहतें हैं, तो सबसे पहले Money Transfer Service top Service में आती है. ये बिजनेस आइडिया से आप कम पैसों में अच्छे पैसे कमा सकतें हैं. इसमें बताऊं तो India Supported एक IMPS बैंक है, जो 24 घंटे पैसे लेन -देन का काम करती है.
Domestic Money Transfer Service उस सर्विस को कहते हैं, जिसमें देश के कई इलाकों में Account to Account में Money ट्रांसफर के सेवा देती हैं. Domestic Money Transfer करने वाली Service इंडिया में काफ़ी सालों से चल रही हैं.
इसमें आप Agent बन सकतें हैं. इसमें आप एक देश से दूसरे देश में किसी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर की सर्विस दे सकतें हैं. ऑनलाइन काम की वजह से लोग लाइन भी नहीं लगाते है.
इसमें Without a bank account पैसे ट्रान्सफर की सुविधा के कारण ये ये Safe and Secure सर्विस है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है, कि आपको bank के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसमें money ट्रांसफर करने के 24 घंटे के अंदर अकॉउंट में पैसे आजाते हैं.
आप भी Agent बनकर Money transfer service देकर पैसों से रूपये कमा सकतें हैं. इसमें आप Customers से अच्छा व्यवहार हो जाता है.
दोस्तों Sandeep Maheshwari को आप जानते होंगे. Sandeep Maheshwari एक youtuber हैं. उनका एक Make Money From Money का मोटिवेशन वीडियो देखकर आप पैसे पैसे कैसे कमाना है की सम्पूर्ण जानकारी ले सकतें हैं.
जरूर पड़ें :-
- पैसे कमाने के 40 तरीके से Online Paise kaise kamaye
- 16+ गांव में पैसे कमाने के तरीको की जानकारी
- Diwali Business Ideas
- BEST Paisa Kamane Wala Game
FAQ : Paise se paisa kaise kamaye 2022
Q.Online Paise Kaise kamaye?
Ans. दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कुछ बेस्ट तरीके free में पैसे कमाने के बताऐ हैं. जिनको पढ़कर Free Me Paise Kaise Kamaye की नॉलेज ले सकतें हैं.
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं की जानकारी और ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके इस इस प्रकार हैं –
- Fiverr.com से पैसे कमाए
Online Survey से पैसे कमाए
YouTube से पैसे कमाए
Virtual Assistant बनकर पैसे कमाए
Article लिखकर ऑनलाइन पैसे कमाए
Websites और Apps Review से पैसे कमाए
Apps Review और Websites से ऑनलाइन पैसे कमाए
Captcha Solve से रोज पैसे कमाए
Affiliate Marketing से हजारों कमाए
Captcha Solve करने से
Q. बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
Ans. दोस्तों बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए जाने के यहां 15 free वेबसाइट हैं जिसे पढ़कर आप बिना पैसे से पैसे कमा सकतें हैं.
आइये जानते हैं बिना पेसें से पैसे बनाने वाली वो फ्री वेबसाइट के बारे में :-
1.(GPT Site से पैसे कमाए)- आप GPT Site (Get Paid to Take) से ऑनलाइन पैसे कमा सकतें हैं. इसमें सर्वे, गेम खेलकर, other सोर्स से money एअर्निंग कर सकतें हैं.
यहां बेस्ट GPT Site से Get Paid to Take पर बिना पैसे से पैसे कमा सकतें हैं.
- CashCrate
InboxDollars
TreasureTrooper
Swagbucks
2. (PTC Site “Paid to click”)
आप PTC Site “Paid to click” यानि आपको इसमें इनके Advertisements पर क्लिक करना होता है. 2-3 सेकंड देखने के बाद आपको पैसे मिलते हैं.
3.(Captcha Solve पर काम करके पैसे कमाए)-
आप Captcha Solve का मतलब जानते होंगे किसी भी एअर्निंग वेबसाइट पर Captcha Solve का ऑप्शन को Solve करना होता है. आप यकीन नहीं मानेंगे 1000 Captcha Solve करने पर 2-5$ तक मिल जाते हैं.
तो ये रही आपके लिए Top 10 Captcha Solver Sites for एअर्निंग money ऑनलाइन
- CaptchaTypers
Kolotibablo
MegaTypers
2Captcha
PixProfit
ProTypers
Captcha2Cash
FastTypers
Qlinkgroup
VirtualBee
4.AdSense Aur Dusre Ad network–दोस्तों एडसेंस को कौन नहीं जानता. ये दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे देने वाली एडवरटाइजिंग site है. इसका नेटवर्क ppc network यानि( paid per Click) पर आधारित है. यानि आपके जितने क्लिक होंगे उतना ही पैसा मिलता है.
यदि आपका एडसेंस disable है या अन्य कारण से join नहीं करना चाहतें, तो दूसरी Ad network का use करके अच्छे से पैसे कमा सकतें हैं.
5. Surveys (बेस्ट पैसे कमाने का रियल तरीका )- दोस्तों ये भी पैसे कमाने का top Earning तरीका है. जिसमें आपको अपनी नीच से संबंधित सर्वे करना होता है. एक Surveys में 5 से 30 मिनट का time लग सकता है. एक सर्वे के 2 $ से लेकर 10$ तक मिल जाते हैं. अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहतें हैं, तो ऑनलाइन सर्वे कम्पनी join कर सकतें हैं.
यहां ऑनलाइन पैसे कमाने की Best Survey Sites बताई गईं हैं. जिस पर काम करके आप आसानी perday 5डॉलर से भी ज्यादा कमा सकतें हैं.:-
- SurveyHead
Star Panel
iPanelOnline India
IndiaSpeaks
Toluna India
PanelPlace
Planet Pulse
Brand Institute
PermissionResearch
GlobalTestMarket
SurveySavvy
Spider Metrix
YourSay
ValuedOpinions India
The Panel Station
MixReq
The Harris Poll Online
NPDOR
PlanetPanel
Socratic Forum
6.Freelancener पैसे कमाए
दोस्तों यदि आप स्टूडेंट हैं और आपमें कोई टेलेंट है , तो आप Freelancener बन कर पैसे कमा सकतें हैं. Freelancing के लिए आप web designer, content writer, website design, graphics design, data entry, और SEO से संबंधित Free Online Paisa Kamane Ki Website से मनचाहे रूपये कमा सकतें हैं.
यहां 15 Best Freelance Websites बताई गईं हैं जो. आपके ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद कर सकती हैं.:-
- Elance
Upwork
Toptal
Guru
Freelancer
Craigslist
Freelance Writing Gigs
99designs
Peopleperhour
GetACoder
SimplyHired
Demand Media
College Recruiter
Project4hire
iFreelance
7.Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Affiliate Marketing भी पैसे कमाने की बेस्ट टेक्निक है. इसमें किसी भी Affiliate कम्पनी join करके उनके प्रोडक्ट ऑनलाइन sell करने होते हैं. उनके प्रोडेक्ट बिकने पर आपको कमीशन मिल जाता है. अमेज़न और फ्लिपकार्ट दुनियां सबसे बेस्ट Affiliate Marketing कम्पनी हैं.
8. Content Write बन रोज पैसे बनाए
यदि आपके टाइपिंग में स्पेलिस्ट हैं, तो आप Content Write job कर सकतें हैं. एक Content writer एक दिन में 5$ से 10$ तक कमा सकता है.
यहां individual people, online blog/website post,companies के लिए Content लिखकर ऑनलाइन एअर्निंग कर सकतें हैं.
यहां हम वो वेबसाइट बताएंगे जिस पर 500 वर्ड्स लिखने 5$ से ज्यादा कमा सकतें हैं.:-
- FreelanceWriting
WriterBay
Elance
iWriter
TextBroker- FreelanceWritingGigs.com
- ExpressWriters.com
9. Virtual Assistant- जैसे के नाम से पता चल गया होगा इसमें किसी के Assistant बन कर पैसे कमा सकतें हैं.
इस jobs में आपको publishing content, websites, counselling, coding, marketing, writing ya proofreading,, website development ya apps development, maintenance ya research के करने के आपको पैसे मिलते हैं.
Virtual Assistant बनकर पैसे कैसे कमाने के लिए यहां बेस्ट वेबसाइट बताई हैं.
- MyTasker
HireMyMom
uAssistMe123Employee
Zirtual
10.Web Designing से पैसे कमाए-
दोस्तों इससे भी पैसे कमा सकतें हैं. जैसे जैसे दुनियां में वेबसाइट की संख्या ज्यादा होती जा रही है उतनी ही डिमांड website Designer की बढ़ती जा रही है. आप भी Web Designing बनकर बहुत पैसे कमा सकतें हैं.
11.SEO (कमाने का जरिया )
आजकल लोग वेबसाइट बना तो लेते हैं, लेकिन SEO नहीं कर पाते. यदि SEO में उस्ताद हैं, तो आप blog SEO या वेबसाइट seo के काम से बहुत पैसे कमा सकतें हैं.
12.Micro-working ( best कमाने का तरीका )
इसमें भी आप पैसे कमा सकतें हैं. इसमें कोई रिसर्च, रेटिंग, या छोटे आर्टिकल, रेव्यू देने होते हैं. इस पर काम करके बहुत पैसे कमा सकतें हैं.
Micro-working की पैसे कमाने वाली वेबसाइट इस प्रकार हैं :-
- GigWalk
MicroWorker
mTurk
ClickWorker
SEOClerk
13. Domain Hosting Reselling से पैसे कमाए —अपने GoDaddy का नाम सुना होगा. ये Domain और होस्टिंग sell करने वाली वेबसाइट हैं. लेकिन आपको इसमें वो डोमेन बेचने है जो बहुत पॉपुलर हैं. आप इसमें 10$ से 50 डॉलर के मार्जिन से डोमेन sell कर सकतें हैं.
14.Sell photos online – यदि आप फोटो में करियर बनाना चाहतें हैं, तो online photos Sell करके बहुत पैसे कमा सकतें हैं.
ज्यादा help के लिए Sell photos online वेबसाइट से आप पैसे कमा सकतें हैं :–
- Fotolia
Shutterstock
Photobucket
iStockPhoto
Q.व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए?
?
Ans. whatsapp एक सोशल चैटिंग site है जिस पर आप पैसे भी कमा सकतें हैं.
आइये हम कमाई के वो तरीके बताएंगे,जो whatsapp से पैसे कमाने के कई तरीके मे से एक है.
- Whatsapp पर विडियो या किसी फोटो को शेयर करके रोज पैसे कमा सकतें हैं.
- whatsapp पर किसी app, website या कोई वीडियो का download link सेंड करने से बिना पैसे के पैसे कमा सकतें हैं.
- whatsapp को Affiliate Marketing link शेयर करके भी कमाई का जरिया बना सकतें हैं.
- whatsapp पर ऑनलाइन सब्जी बेचकर भी कमाई कर सकतें हैं.
- आप whatsapp पर प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन शॉपिंग कराकर पैसे कमा सकतें हैं.
- whatsapp पर ऑनलाइन गेम reffer link send से आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकतें हैं.
Q.Mobile se paise kaise kamaye
Ans. पहले मोबाइल बातें करने के लिए होता था, लेकिन अब एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जा सकतें हैं.
आइये जानते हैं, कि हम एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए की जानकारी
जानते हैं, वो मोबाइल apps कौन से हैं, जिसे use करने पर आप आसानी से घर बैठे फ्री मे पैसे बना सकतें हैं.
चलिए जानते हैं वो पैसे कमाने वाले 8 बेस्ट मोबाइल एअर्निंग apps कौन से हैं :-
- Google Opinion Rewards….
Meesho….
Swagbucks….
mCent…
PhonePe….
Moocash…
TaskBucks….
Squadrun…..
Conclusion–
दोस्तों आपको इस post में Paise se paisa kaise kamaye के बारे में बताया. जिससे आप कम इन्वेस्टमेंट और कम समय पैसे कमा सकतें हैं. दोस्तों आपसे कोई पूछे कि Roj Paise kaise kamaye तो आप हमारे आर्टिकल शेयर करके बता सकतें हैं.
इस पोस्ट मे आपको पैसे से पैसा कमाने के बारे मे बताया, लेकिन आने वाले post मे आपको हम paisa kamao app ghar baithe paise kamane ka tarika in hindi job karo ghar baithe online paise kamaye ghar baithe business in hindi free online paisa kamane ki website free me kmao without investment paisa kamana paise se paisa kamane ka tarika online paise kmane ki jankari Paise Kaise Kamaye in Hindi free me paise Turant paise kaise kamaye ghar me kmao Daily Paise kaise kamaye ki jankari apko hindi me denge. ये सब बातें मेरी आने वाले post मे पढ़ने को मिल जाएंगी.
यदि आप एक्स्ट्रा money इन्वेस्टमेंट करना चाहतें हैं. और आप (पैसे कहाँ और कब इन्वेस्टमेंट करने के लिए) हमारे आर्टिकल को पढ़कर बिना परेशानी के सही जगह पैसे इन्वेस्टमेंट कर सकतें हैं.
अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तों,फैमली और सोशल मिडिया जैसे – फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सप्प पर जरूर शेयर करें.
दोस्तों ऐसे बेहतर आर्टिकल और सुझाव के लिए कमेंट जरूर करें. में आपका रिप्लाई जरूर दूंगा.
जरूर पड़ें :