Diwali Business Ideas: कम निवेश मे अधिक मुनाफा /LED लाइट businessman बने -7 top free business

Diwali Business Ideas – दोस्तों आप कोई बिजनेस करना चाहतें हैं या busine konsa kare और business kaise kare जैसे कोई Diwali Business plans आपके मन मे चल रहा है तो आप आसान भाषा मे led bulb का Business कर सकतें हैं, क्योंकि led bulb Business करने पर कुछ महीनों मे आपकी कम इन्वेस्टमेंट मे earning दुगनी हो सकती है. led light मुनाफे का बिजनेस करके आप पैसे कमाने के साथ साथ अच्छे businessman बन सकतें हैं.,

क्योंकि आज के समय led bulb price आसमान छूने लगे हैं. ऐसे मे आप कम पैसे मे led bulb sell करते हैं. तो सोच नहीं सकतें कि कितना लाइफ टाइम एअर्निंग money कमा सकतें हैं.

अगर कोई भी business ki baat की जाय तो आप led light या LED Bulb का बिजनेस शुरू कर सकतें हैं. क्योंकि,

LED Bulb की डिमांड हमारे देश मे बहुत ज्यादा हो गईं है. पहले के मुकाबले हर घर मे led लाइट लग गईं हैं. Led light रोशनी ज्यादा देती हैं बल्कि बिजली की खपत भी कम करती हैं. एलईडी (LED) को हम ( लाइट एमिटिंग डायोड) के नाम से जानते हैं. इसमें इलेक्ट्रॉन अर्धचालक ज़ब छोटे-छोटे कणों से मिलकर रोशनी पैदा करता है यही led bulb की खास बात है. यहां पर एक ओर बढ़िया बात है, कि use किये हुए led bulb को रिसाइकिल (recycled) किया जा सकता है
. LED Bulb ज्यादा कम ऊर्जा लेकर एक अच्छी रोशिनी प्रदान करते हैं.

Diwali Business Ideas:

Diwali Business Ideas in Hindi,Diwali business in India,How to earn money in Diwali, business konsa kare,Festival business ideas,businessman,What to sell on Diwali

दोस्तों दिवाली एक best फेस्टिवल माना जाता है. अगर आप इस फेस्टिवल पे बिजनेस करना चाहतें हैं, तो एलईडी (LED) lighting बिजनेस आपके money एअर्निंग बिजनेस साबित हो सकता है. Led bulb के बिजनेस करके आप शानदार कमाई कर सकतें हैं. आप कम इन्वेस्टमेंट मे कमाई करने का मौका ले सकतें हैं.,
तो आइये देखते हैं वो led bulb के बिजनेस प्लान के बारे मे :-

1. LED होता है रिसाइकिल

दोस्तों एक बार ओर बता दूं, कि हम led bulb का use हो सकता है यानि जो led bulb हम फेंक देते हैं वो दुबारा एलईडी बल्ब रिसाइकिल (recycled) हो जाता है. आपको फायदा यह है कि आप कम पैसे खर्च करके आपको मेटेरियल मिल जाता है. मुनाफा की बात करें तो आपको माल तयार करने मे कम इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा.

एलईडी में सीएफएल (CFL) बल्बों मे (mercury) का use नहीं होता है. इसमें निकल (Nickel) ओर लेड (lead) के आवश्यक घटक होते हैं. ये घटक (mercury) से काफ़ी सस्ते होते हैं. इसलिए आपके लिए ये led Business आईडिया आपके लिए (Diwali Business Plan idea) बन सकता है.

Read more :-

2. बिजली का खर्चा कम होता है –

सीएफएल से तुलना करें तो एलईडी (LED) बल्ब बिजली खपत कम करके आपका बिजली बिल कम करता है. यदि एक साल मे देखा जाय तो led bulb CFL के मुकाबले 80% की  ऊर्जा की बचत करता है. LED bulb सीएफएल से काफ़ी ज्यादा प्राइस हैं. इसलिए ये ऑफलाइन बिजनेस diwali par business ideas in hindi मे आपके लिए काफ़ी फायदेमंद हो सकता है.

दोस्तों मे यह Festival business ideas इसलिए है, कि ये लॉन्ग टर्म चलने वाला बिजनेस है, जो आपके लिए सुनहरा Diwali festival business बन सकता है.

3.LED लॉन्ग लाइफ तक चलते हैं –

LED बल्ब स्ट्रांग होने की वजह से इनकी लाइफ भी ज्यादा होती है. साधारण bulb के मुकाबले led bulb 50000 घंटे या इससे भी ज्यादा चलते हैं. वैसे एक बात ओर बताऊं कि CFL बल्ब की लाइफ लगभग 8000 घंटे होती है. led light manufacturing plant cost in india मे आपके लिए best बिजनेस वाला प्लान बन सकता है. क्योंकि एलईडी बल्ब लम्बे वक़्त तक चलने की साथ काफ़ी टिकाऊ money sever बिजनेस है.

4.छोटा इन्वेस्टमेंट मे करें LED बिजनेस

अगर आप कम समय मे या कम इन्वेस्टमेंट मे बिजनेस करना चाहतें हैं, तो आप LED बल्ब का बिजनेस शुरू करना best पैसे कमाने वाला बिजनेस आईडिया बन सकता है. स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज को देखते हुए बहुत से ऐसे फ्री सस्थान हैं जो एलईडी बल्ब बनाने मे  ट्रेनिंग देकर आपकी मदद कर सकतें हैं. आप led बिजनेस Is LED bulb business profitable बना सकतें हैं. आप एक बार इन सस्थानों से बहुत कुछ सीख गए, तो आपके लिए ये काम Future business ideas 2022 का money earning years साबित हो सकता है.


एलईडी बल्ब ट्रेनिंग बिजनेस करने के लिए बहुत से कोर्स देख सकतें हैं या यूट्यूब वीडियो की मदद ले सकतें हैं.

5.बिजनेस ट्रेनिंग सिखने के लिए करें apply

आपको Diwali business in India मे Led बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कुछ सीखना होगा जो दिल्ली मे पश्चिम विहार मे स्थित है. इस सस्था का नाम भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी है, जो एलईडी बल्ब बनाने के लिए ट्रेनिंग ओर कोर्स करवाती है. यहां से आप भी कुछ सीख सकतें हैं.


यहां आप सिखने के लिए 5000 रुपये pay करने होंगे क्योंकि इनकी फी 5000 per कोर्स है. यहां आपके लिए led के बारे मे छोटी – छोटी बातें बताई जाएंगी ओर led bulb कैसे बनाते हैं सारी तरीके सिंपल तरीके से बताये जायेंगे.

ये भी पढ़ें :

6.बिजनेस के लिए inportent बातें

एलईडी बल्ब बनाने के लिए आपको सभी प्रकार की ट्रेनिंग मिलेगी. ट्रेनिंग मे बेसिक ऑफ पीसीबी,फिटिंग-टेस्टिंग, बेसिक आफ एलईडी,मैटेरियल के प्राइस, मैटेरियल के प्रकार, सरकारी सब्सिडी स्कीम ओर इनकी मार्केटिंग के बारे मे महत्वपूर्ण बातें बताई जाएंगी. जिससे आपसे कोई भी व्यक्ति पूछे कि How do I start a LED lighting business के बारे मे तो आप उनको LED lighting business ट्रेनिंग के बारे मे समझा सकतें हैं.

7.ट्रेनिंग के लिए आसानी से करें अप्लाई

यदि आप How to earn money in Diwali जैसे त्यौहार पर led बिजनेस शुरू करने से पहले ट्रेनिंग लेना चाहतें हैं, तो ये आपके money एअर्निंग बिजनेस हो सकता है. led बिजनेस पैसे कमाने वाला बिजनेस साबित हो सकता है.


अगर आप खुद का बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं. इसके लिए  82175-82663, 99711-2866, या 88066-14948 नम्बर पर कॉल कर सकतें हैं. ऐसे पर आपसे कोई पूछता है कि diwali par kya business shuru karein तो आप led bulb का बिजनेस आईडिया के बारे मे बता सकतें हैं. Led bulb का बिजनेस कम इन्वेस्टमेंट मे रूपये कमाने वाला बिजनेस एक फयदेमंद बिजनेस बन सकता है.

Diwali Business Ideas video in Hindi

यहां पर आपको Diwali Business Ideas video in Hindi मे दिया गया है. दीपावली से रिलेटिव वीडियो से आप बहुत कुछ दीपावली बिजनेस के बारे मे नॉलेज ले सकतें हैं.

 

FAQ for Diwali Business Ideas in Hindi :

यहां कुछ faq for dipawali business ideas इस प्रकार हैं —
 

Q. क्या फेस्टिव सीजन में व्यापार करने से हम पैसे कमा सकतें है?

Ans. ज़ी हाँ त्यौहार कोई भी हो लेकिन हम फेस्टिव सीजन मे किसी भी प्रकार का व्यापार करते हैं, तो हजारों लाखों रूपये कमा सकतें हैं.

Q. फेस्टिव सीजन में कोई भी व्यापार से कितनी कमाई कर सकतें हैं?

Ans. ये आपके व्यापार, जगह ओर टेलेंट के ऊपर निर्भर करता है.

Q. फेस्टिव सीजन में  कोई भी बिजनेस शुरू करने पर हमें न्यूनतम कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा?

Ans. मात्र आप 10 से 20 हजार रूपये लगाए तो best मुनाफे वाला बिजनेस से कमाए लाखों रूपये per month.

Q.फेस्टिव सीजन पर कौन सा व्यापार शुरू करें,कि लाभ हो ?

Ans. फेस्टिव सीजन पर आप कोई भी बिजनेस शुरू करें तो लाभ मिलता है लेकिन कुछ बिजनेस जैसे – मिठाइयों का व्यापार, led light या लाइटिंग का व्यापार, गिफ्ट पैक करने का व्यापार, पूजा सामग्रीयां बेचने का व्यापार, मोमबत्ती ओर देवी देवताओं की मूर्ति बेचने का व्यापार करना आपके लिए मुनाफा वाला बिजनेस या पैसे  कमाने वाला बिजनेस बन सकता है.

दोस्तों आज की पोस्ट मे मैंने business konsa kare या business kaise kare जैसे diwali business plan के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दी.

दोस्तों आप led business open करके एक बढ़िया businessman बन सकतें हैं और लाइफ टाइम पैसे कमाने का मौका पा सकतें हैं.

दोस्तों हमारा आर्टिकल Diwali Business Ideas कैसा लगा अगर led bulb diwali business के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी पसंद आई है, तो सोशल मिडिया जैसे – फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प पर जरूर share करें.

इसे भी पढ़ें :-

 

Leave a Comment