पैसे कमाने के 40 free तरीके से Online Paise kaise kamaye / रोज पैसे कैसे कमाए

Online Paise Kaise Kamaye – दोस्तों क्या आप पैसे की तंगी से परेशान हैं और खाली समय में इंटरनेट पर search करते  रहते होंगे कि ghar baithe paise kaise kamaye या फिर हमेशा सोचते होंगे कि ऐसे फ्री मे paise kamane ke tarike मिल जाए जो हम work from home without investment के कर सकतें हैं,

इसके लिए वो रोज पैसे कैसे कमाने की सारी जानकारी offline या online google पर online search करके लेते रहते हैं।,

तो दोस्तों परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आज के पोस्ट में आपको पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से बिना इन्वेस्टमेंट के फ्री में पैसे कमा सकतें हैं

अगर आपके मन में भी पैसे earn करने की तमन्ना हैं और पैसा कमाने के सही प्लेटफार्म तलाश रहें हैं , तो आप सही जगह पर आएं हैं, क्योकि आपको इस पोस्ट मे पैसे कमाने की पूरी जानकारी मिलेगी जो हर आदमी चाहता है आप थोड़ी सी मेहनत करके बहुत पैसे कमा सकतें हैं। 

आज के time में बेरोजगारी इतनी बढ़ गईं है कि गरीब से लेकर अमीर तक या स्टूडेंट से लेकर Housewife तक क़ो अपनी ग़रीबी दूर करने के लिए जॉब की जरूरत होती है, जो आज के time पर कुछ लोगों क़ो नसीब हो पाती है, लेकिन वो भी 8 से 10 घंटे काम करके महीनें का लगभग 10000 रूपये  इनकम कमा पाते हैं।

इसलिए ये सभी लोग पैसे कमाने के रास्ते खोजते रहते हैं, जिससे अपना जेब खर्च निकाल सकें या पार्ट time काम करके घर का खर्चा चला सकें।

लेकिन आप इस आर्टिकल क़ो पड़ेंगे, तो आज आपकी सारी टेंशन खत्म हो जाएगी, क्योकि आज हम बतायंगे पैसे कमाने के 40 तरीके जिसे पढ़कर आप अपनी मर्जी के अनुसार पैसे कमा सकतें हैं। और वो भी बिना बॉस की कीच -कीच से।

तो आइये दोस्तों हम पैसे कमाने के real तरीके बतायंगे, जिसे follow करके without investment के पैसे कमा सकतें हैं। में real इसलिए कहा रह हूं कि आजकल पैसे कमाने के बारे में बहुत से लोग आर्टिकल लिख रहे हैं। और उसमें आधी फ्रॉड बातें होती हैं।

इसलिए आपसे request है, कि आप ये पोस्ट पूरा पढ़ें. क्योंकि इसमें हर तरीके की skill के बारे में बताया है। आप इसे पढ़कर अपनी skill का चुनाव करके पैसे कमा सकतें हैं।

40 Tarike se Online Paise kaise kamaye – without investment

Contents hide
1 40 Tarike se Online Paise kaise kamaye – without investment
Free Me Paise Kaise Kamaye, Online paise kaise kamaye in Hindi 2021, Paise kamane ke trike,earn money online, ghar baithe paise kaise kamaye

01. fiver.com se online paise kaise kamaye

Fiverr एक ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत बढ़िया प्लेटफार्म है, जिसमें लोगों skills का test होता है। जिसकी skills अच्छी होगी वो उतना है अच्छा काम करगे पैसा कमा सकता है।  Fiverr.com website पर आपको हर तरीके की सेवा मिल जाती है। में आपसे गुजारिश करता हूं कि आप free ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Fiverr की मदद ले सकतें हैं।

fiver.com se paise kaise kamaye, roj paise kaise kamaye, Earning Money Online, best way to earn money,

Fiverr पर काम करना उतना कठिन नहीं हैं जितना और वेबसाइट मे होता है। आप बड़े आराम से शुरुआत कर सकतें हैं। यदि आप बिना बॉस की कीच- कीच या without investment के घर बैठे पैसे कमाना चाहतें हैं, तो आप Fiverr वेबसाइट पर काम कर सकतें हैं।

Fiverr से कई लोग घर से ऑनलाइन पैसे कमा भी रहें हैं। यदि आप आर्टिकल writer या app developer , hindi typer और इंग्लिश typer आदि skill हैं, तो आपके लिए earn money ऑनलाइन करने का सुनहरा मौका है।  Fiverr में अकॉउंट बनाकर अपनी skill category डाल दें। ज़ब कोई कस्टमर आपकी skill चुनता हैं, तब आपको सेवा देनी होती है और इसके बदले में आपक़ो पैसे भी मिलते हैं।

इसमे आप बिना पैसे खर्च कीये Fiverr.com से पैसे कमा सकतें हैं, बस आपकी skill पर डिपेंड करता है।

02. Online survey se paise kamaye

online survey se paise kamaye, roj paise kaise kamaye, Earning Money Online, best way to earn money,

एक बात कहूं, तो खाली समय में Housewife या Student के लिए Online Survey ek best ऑप्शन है पैसे कमाने का. जिससे वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में सर्वे करके पैसे कमा सकतें हैं।

Online survey companies अपने प्रोडक्ट sell करने के लिए लोगों क़ो पैसे देती हैं. यदि आप इनके product sell करवा सकतें हैं, तो आप भी पैसे कमा सकतें हैं।

कभी – कभी survey companies  अपने product test या review के लिए free में product देती हैं।

Online survey companies अपने product बेचने के लिए एक अच्छे और ईमानदार लोगों की तलाश रहती है, यदि आप भी इनके product और services देकर पैसे कमाना चाहतें हैं, तो आप इसमें आराम से काम कर सकतें हैं।

बस आपको ek ऐसी भरोसेमंद Survey  कंपनी खोजना होगा, जो अपने user क़ो धोका ना दे यानि आपको time पे payment देसकें।
तब आप एक अच्छी Survey  कंपनी में अकॉउंट open करके इंटरेस्ट तरीके से पैसे कमा सकतें हैं।

ऑनलाइन paid survey की कुछ inportent वेबसाइट दी हुई हैं, जिनकी मदद से आप एक अच्छे survey men बन सकतें हैं. जैसे –

  • Prizerebel
  • Swagbucks

03. Virtual Assistant बनकर फ्री पैसे कमाए

Virtual Assistant bankar paise kamaye,roj paise kaise kamaye, Earning Money Online, best way to earn money

यदि आप पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं, तो आप virtual assistant jobs from home से करके पैसे कमा सकतें हैं।
आपने देखा होगा कि amazon virtual assistant या indigo virtual assistant बनकर लोग लाखों रूपये महीने कमा रहे हैं। ये इसी तरह होता है जैसे ऑफिस में काम कर रहें हो।

इसमें काम कुछ इस तरीके से होता है जैसे :-

  • ईमेल का जवाब
  • Research करना
  • Comments को moderate करने की सर्विस
  • Content या ads कॉपी writings करना.

वर्चुअल असिस्टेंट जॉब्स से आप per hour $3 से  $25 तक कमा सकतें हैं, जो सरकारी नौकरी से कम बेहतरीन नहीं है।

हर किसी के लिए नौकरी करना सम्भव नहीं और समय की कमी वालो के लिए इस पर काम करके पैसे कमाना एक बेहतरीन ऑप्शन है।

04. youtube se paise kaise kamaye

youtube se paise kamaye, roj paise kaise kamaye, Earning Money Online, best way to earn money

आप भी शायद ये नहीं जानते कि लोग youtube वीडियो बनाकर महीनें के लाखों रूपये कमा रहे हैं। यदि आपमें किसी विषय में ज्यादा नॉलेज हैं या किसी क़ो सीखना बताना है, तो ये आप youtuber बनकर कर सकतें हैं। आप अपनी बात रिकॉर्ड करके वीडियो लोगों तक पहुंचा सकतें हैं।
आप एक food youtuber या blogging youtuber बनकर लोगों क़ो ज्ञान दे सकतें हैं।

YouTube चैनल बनाने से के लिए दो तरीके से सफलता प्राप्त कर सकतें हैं. पहला की funny या मजेदार वीडियो बनाकर और दूसरा अपनी दर्शकों किसी चीज के बारे में  जैसे – blogging, टेक्निकल, एडसेंस से रिलेटिव, या वेबसाइट / blog बनाने की सारी इनफार्मेशन वीडियो बनाकर दोनों तरीके से पैसे कमा सकतें हैं।

ज़ब आपके subscribers ज्यादा हो जाए और यूट्यूब वीडियो पर views अधिक आने लग जाए तब आप समझ जाए यूट्यूब Monetize करने का समय आ गया। अब यूट्यूब Monetize कर एडसेंस के ऐड लगाकर पैसे कमाने का मौका मिल जाता है।

05. Free article writing से ऑनलाइन पैसे कमाए

Article writing se paise kamaye, roj paise kaise kamaye, Earning Money Online, best way to earn money,

article writing format एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसमें आप अपने कस्टमर के लिए Article लिख कर देते हैं। और पैसे भी कमाते हैं।

अब तो एडसेंस इतना सख्त हो गया कि आपने कॉपीराइट content लिखा, तो एडसेंस डिसिबल हो जाता है।

ऐसे में blogging करने वाले Bloggers के लिए अपने blog में हमेशा unique content चाहिए होता है।

एक अच्छे writer बनने के लिए आपको skill के बारे में सर्च करना होगा। इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकतें हैं। एक बेहतर skill ही आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद कर सकती है।

बहुत से लोग अपने bloger पोस्ट के लिए लगभग ₹50000 per month तक content writer salary देते हैं। 

यदि आपमें writing का जूनून है, तो आप नीचे दिए हुई best वेबसाइट पर जाकर फ्री में अकॉउंट open कर सकतें हैं।

पैसा देने वाली content writing वेबसाइट दी गईं हैं, जिसमें काम करके घर बैठे घर का खर्चा चला सकतें हैं :

  • Problogger Job-board
  • Outsourcely
  • Freelancer
  • Upwork
  • Craigslist
  • Constant-Content

Read more :-

06.Websites और Apps Review देके पैसे कमाए

website and Apps se paise kamaye, roj paise kaise kamaye, Earning Money Online, best way to earn money,
 
क्या कोई Websites या Apps Review देकर पैसे कमा सकता है, तो ज़ी हाँ दोस्तों Websites और Apps Review देकर पैसे कमाए जा सकतें हैं। बहुत सी बड़ी – बड़ी वेबसाइट new लांच होकर टेस्टिंग के लिए लोगों hire करती हैं, यदि आप भी web developer नॉलेज रखते हैं, तो आप भी इसमें work कर सकतें हैं।

तो आपको बता दूं कि UserTesting.com एक Websites/ Apps Review प्लेटफार्म है, जिससे आप घर बैठे रोज़मर्रा की कमाई कर सकें। मुश्किल से एक review करने पर 20-25 मिनट समय लगता है. और इसके एवज में $ 10 तक मिल जाता है। इन पेसो क़ो PayPal में ट्रांसफर कर सकतें हैं।

बस आपको एक काम करना है. इसमें signup करके अकॉउंट open करके test review देकर अपने और परिवार के लिए कमाई करें।

07. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing se paise kamaye, roj paise kaise kamaye, Earning Money Online, best way to earn money,

दोस्तों Affiliate Marketing करना ऑनलाइन पैसे कमाने का विकल्प है। यदि आपके पास एक वेबसाइट या blog है, और सोशल मिडिया पर कई सारे subscribers हैं,  तो आप अभी से Affiliate Marketing प्रोग्राम join करके पैसे कमा सकतें हैं।
इसमें उनकी ऑनलाइन product, वेबसाइट, book, लेपटॉप, मोबाइल sell करवाने के पैसे मिलते हैं।

ज़ब आपकी वेबसाइट तयार हो जाए, तब आप Affiliate कंपनी का web link डालकर earn कर सकतें हैं। ज़ब वेबसाइट पर visiter आएगा और link पर click करता है, तो पैसा आपके Affiliate अकॉउंट में आजाता है। आप amazon Affiliate मार्केटिंग या फ्लिपकार्ट Affiliate मार्केटिंग join कर सकतें हैं, क्योंकि ये best वेबसाइट 5% तक earn करवाती हैं।

बस आप इनके product और सर्विस का web link डालिए और कमाई शुरू करें।

08.Captcha Solve -पार्ट टाइम पैसे कमाने वाली वेबसाइट

यदि आपके पास कोई नौकरी नहीं है और पार्ट टाइम काम करना चाहतें हैं, तो Captcha Solve करके अपनी pocket money निकाल सकतें हैं। वैसे तो इसमें थोड़ी बहुत इनकम होती है, लेकिन एक पार्ट टाइम जॉब में मेहनत कम लगती है।

Captcha Solve करना ऑनलाइन पैसे कमाने का साधन है, जिससे आप share करके भी earn कर सकतें हैं। एक कैप्चा सॉल्वर exact word और Captcha images भरता है।  एक easy काम है।

पैसे कमाने के लिए हर आदमी के लिए थोड़ी मेहनत तो बनती है। इसमें  1000 Captcha Solve करने पर $2 तक का प्रॉफिट मिल जाता है।

09. Quikr और OLX से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

अब ज़ब भी अपने घर की सफाई करते हैं, तो देखा होगा स्टोर रूम या घर कोने में पुराना समान मिलता है। आपको लगता है ये कोई काम का नहीं फेक दें, तो दोस्तों सामान फेकिये नहीं हो सकता Old सामान बेचकर आपको कुछ रूपये मिल जाए, तो आपको अच्छा लगेगा ना.।
इसलिए कहते है कि ‘Old is gold’ best prodect माना जाता है।

OLX and quikr se paise kaise kamaye, roj paise kaise kamaye, Earning Money Online, best way to earn money,

वैसे आपके घर में ऐसी बहुत सी महीने सालों से पड़ी पुरानी चीज होंगी, जिसे बेचकर पैसे earn कर सकतें हैं।

ज़ब आप Quikr या OLX पर सामान बेचे। तब आप इन वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर signup कर लेना है। बस इसमें काम स्टार्ट कर देना है।

Signup करने के बाद 2 काम करने हैं। पहला देखना है कि आपके घर में कौन सा पुराना सामान है. जैसे- पुराने बेड, लोहा, बाइक, साईकिल  आदि की अलग -अलग angle से high qualitiy फोटो लेकर Quikr या OLX पर डाल देना हैं।

आप अपने रिस्तेदार फैमिली के पुराने सामान बेच कर पैसे भी कमा सकतें हैं। या उनके सामान बेचने का कमीशन लें सकते हैं। इनके सामान की list OLX में बेच कर फ्री में पैसा कमा सकतें हैं।

10. Online Selling करके पैसे कमाए

Online Sell का काम ऐसा नहीं कि आपके कस्टमर हैं। और आपकी shop पर रोज आ रहे है। इसके लिए 14 घंटे shop पर बैठना पड़ता है। और अपना प्रोडक्ट बाहर भी नहीं बेच पाते।

लेकिन ऑनलाइन sell के काम में आप अपना product बाहर बेच सकतें हैं। ज्यादा तरक्की करने पर आप भारत से बाहर भी sell करके डॉलर कमा सकतें हैं।

ऑनलाइन आप  2 तरीके से sell करवा सकतें हैं।

एक तो अपनी खुद की वेबसाइट बनाए अपने प्रोडक्ट प्रमोट करें वेबसाइट में प्रोडक्ट list बनाकर कर sell करें।

दूसरे तरीका फ्लिपकार्ट, amazon, स्नेपडील, Paytm,  eBay आदि के seller बनकर आप ऑनलाइन sell कर सकतें हैं।

11. Photo sell करें और free में ऑनलाइन पैसे कमाए

स्मार्टफोन के बिना आदमी का आधा काम रुक जाता है, क्योंकि एक click में तस्वीरें और सेल्फी लें सकतें हैं।

अब बात आती है कि आप भी Photo sell करके पैसे कैसे कमा सकतें हैं। बस आपको home या nature,food, places,या घर के जानवरो की high qualitiy image लेनी हैं। और ऑनलाइन वेबसाइट पर sell करनी है।

ज़ब भी कोई कस्टमर आपकी ऑनलाइन image buy करता है, तो अपने images में प्राइज दिया है वो उसी रेट में खरीदेगा.
इस तरह आप एक ही फोटो से हजारों रूपये कमा सकतें हैं।

ऑनलाइन तस्वीरें sell करने वाली प्रमुख वेबसाइट जैसे – Fotolia, iStockPhoto, Shutterstock और Photobucket पर तस्वीरें सबमिट करके हजारों रूपये कमा सकतें हैं।

12. PTC sites से फ्री में पैसे कैसे कमाए

यदि आप घर बैठे पैसे कमाना चाहतें हैं और आपकी सेलरी 200 या 250 डॉलर है, तो आपको PTC प्रोग्राम join करना चाहिए।
इसमें click करके ads देखने के 10-30 लगते हैं। ads देखने के बाद पैसे आपके पीटीसी अकॉउंट में आ जाते है।

ऐसे में आप 50 -100 ads देखेंगे तो आपके per day के 10$ पक्के हैं यानि 700 रूपये inr.।

ऐसे कई site हैं जिसमें अकॉउंट signup करके काम शुरू कर सकतें हैं। ये सभी site फ्री हैं, जिसमें विज्ञापन पढ़कर पैसे कमा सकतें हैं। आप without investment के काम कर सकतें हैं।

13. freelancing job से बिना पैसे के पैसे कमाए फ्री में

आपमें किसी काम करने क़ी ललक है और थोड़ा सा skill है, तो आप ऑनलाइन skill के बारे में बता सकतें हो। और आपके skill देखकर लोग आकर्षित होंगे।

कोई भी स्किल उसके वैल्यू पे निर्भर करती है। बस फर्क इतना कि आप इसका फायदा कैसे लेते हैं, लेकिन फ्रीलेन्स में आप दुनियां क़ो टेलेंट दिखा सकतें हैं।

Skill के बारे में कहूं तो आपकी हॉबी जैसे – writing, translations, app developing, article writer हैं,  तो आपक़ो किसी अच्छी सी Freelancing से Earning वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल अकॉउंट बना लेना चाहिए।

इसके साथ -साथ आप हिंदी to इंग्लिश या और कोई भी भाषा में translation करते है, तो Freelancing के अलावा दूसरा आईडिया हो नहीं सकता है।

ज़ब आप किसी कम्पनी में full time काम करते हैं, छुट्टी नहीं मिलती, दिनभर थके रहते हैं, वहीं  फ्रीलेंस join करने पर मनमर्जी से काम कर सकतें हैं.  या आप full time job क़ी तरह काम करके इसमें लाखों कमा सकतें हैं।

इंटरनेट के द्वारा अपनी skill निखराने का प्लेटफार्म है “फ्रीलांसिंग”। इसके द्वारा हम अपने इनकम पाने के अलावा लोगों क़ो फ्रीलांसिंग मॉडल से मदद भी करते हैं।

दुनियां में freelancer बनने वाली Freelancing वेबसाइट हैं, जैसे – elance.com और freelancer.com एक फेमस वेबसाइट हैं, जिस पर अपनी सेवा देकर पैसा ऑनलाइन earn कर सकतें हैं।

14. Music Review से online paise kaise kamaye

आप जानते होंगे कि लोग इंडिया में Music क़ो कितना प्यार करते हैं। ऐसे में आप music के बारे में अच्छे से जानते हैं, तो आप music और उनके कलाकारों के बारे में ऑनलाइन review देकर पैसे कमा सकतें हैं।  इसमें अपना पार्ट time या प्रोफेशनल बिजनेस के तौर पे काम कर सकतें हैं। आप यकीन नहीं करेंगे कि इसमें काम करके लोग perday ₹3000 रूपये तक कमा लेते हैं।

इस चीज के बारे में लोगों क़ो कम नॉलेज रहती है, लेकिन आप एक music lover हैं, तो आप enjoy करके भी पैसे कमा सकतें हैं। क्योंकि ये आपके पेशन बन जाता है। इसके बाद कॉन्ट्रेक्ट  sign करके review देना शुरू कर सकतें हैं।

15. Digital Marketing se online paise kaise kamaye

डिजिटल मार्केटिंग बिना blog या वेबसाइट चल ही नहीं सकती, क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग करना आज के समय inportent है। Digital Marketing के द्वारा Facebook Ads या google एडसेंस ads चलते हैं। वेबसाइट में ट्रेफिक लाने की मुख्य वजह डिजिटल मार्केटिंग होता है, जिस पर videos, आर्टिकल, या graphics होते हैं। डिजिटल मार्केटिंग blog या वेबसाइट के organic growth ट्रेफिक visiter लाने में मदद करता है। इसी डिजिटल मार्केटिंग में हम अच्छे से काम करें, तो पैसे कमा पाएंगे।

यदि में कोई ऑनलाइन काम करूं तो 100 रूपये एक फिल्ड के बनते हैं। वहीं डिजिटल मार्केटिंग में वही फिल्ड 50 रूपये लगेंगे।, लेकिन वहाँ 50 रूपये देने वालो की संख्या अधिक होती है।
इसका कारण है कि आजकल इंटरनेट में सभी अपना web/blog ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेते हैं., तब एक डिजिटल marketer क़ो वेबसाइट/blog या कोई भी ऑनलाइन product प्रमोट करने के 50000₹ inr तक देते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग सिखने में ज्यादा समय नहीं लगता है। पहले डिजिटल marketer बनें. इसके बाद खुद की खुद डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी खोलकर घर बैठे काम करके आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकतें हैं।

16. Fashion Trend me online paise kaise kamaye 

ऐसे युवा जिन्हें fashion के बारे मे जानकारी और latest trends fashion इन market में क्या चल रहा है। इन सब बातों क़ो लेकर पैसा कमाने का शानदार मौका है।
और मौका क़ो देखते हुए नंबर आता है “western fashion” का, जों fashion मार्किट में जोर-शोर से चल रहा है।

अपने भारत में फैशन का दौर बहुत अच्छी तरह चल रहा और भारतीय फैशन ट्रेंड में आपके पास मौका है पैसे कमाने का और फिर साड़ी और कुर्ता महिलाओं की पहली पसंद है। आपको यह देखना है कि बाजार में क्या नया आया है। इनके product ऑनलाइन खरीदने में इनकी मदद करके आप पैसे कमा सकतें हैं।

ये भी पढ़ें :-

17.स्मार्टफोन Mobile App business से पैसे कमाए

आजकल दुनियां में सबके पास स्मार्टफोन हैं और ऐसे में आप एक Mobile Development का काम करते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है लोगों के apps बिजनेस का।
आप मोबाइल app बिजनेस में सक्सेस हो गए, तो आप एक लाख per month तक कमा सकतें हैं।
अब इंटरनेट इतना सस्ता हो गया सभी नेट चलाते हैं. और रोज google play store पर कई मिलियन apps download किए जाते हैं।

ऐसे में आपका app वायरल होगया, तो कई लोग आपसे app बनवा लेंगे. फिर आप अपनी मर्जी के price रख सकतें हैं.

18. Refer Link से online kamaye

आजकल बहुत सारे apps हैं जैसे – फ्लिपकार्ट, amazon, myntra, Snapdeal, Lenskart, paytm आदि जों refer और earn करने का offer देते हैं।

apps  reffer और earn करने में आपको 2% से लेकर 5% तक money back मिल जाता है। आप इन पेसो क़ो paytm अकॉउंट या अन्य वॉलेट में ट्रांसफर कर सकतें हैं।

आप apps reffer link क़ो परिवार, दोस्तों और सोशल मिडिया जैसे – फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प आदि पर share करके अच्छा खासी कमाई कर सकतें हैं।

इसके साथ App ऑनर apps में रोज नए- नए ऑफर निकलती हैं.,  जैसे – कैशबैक, रिचार्ज, बिजली bill, लैंडलाइन जैसे रिचार्ज में अच्छा खासा कैशबैक मिलता है।

दोस्तों अगर पैसे कमाने के साथ फ्लाइट बुकिंग कम्पनी ऑफर दे, तो कैसा रहेगा.,
तो इसके लिए दो best फ्लाइट बुकिंग (MakeMyTrip और ClearTrip ) कंपनी हैं, जों अपने ग्राहक के लिए कुछ पॉइंट देती हैं।
इन पॉइंट क़ो flight बुकिंग के तहत redeem हो जाता है। और आप कम पैसे में यात्रा कर सकतें हैं।

19. Consultant बन पैसे कमाए फ्री में

आपको यह देखना है कि आप किस फील्ड में एक्सपर्ट हैं। यदि फिटनेस में एक्सपर्ट हैं, तो आपके पास बड़ा मौका है एक फिटनेस सलाहकार बनने का.। वैसे भी कोविड-19 की महामारी समय लोगों की फिटनेस में काफ़ी समस्या हुई थी। आप भी इनकी समस्या हल करके पैसे कमा सकतें हैं।

आप ऐसे लोगों क़ो training दे सकतें हैं और इनका demand वाला role निभा सकतें हैं।

ऐसा में इसलिए कहा रहा हूं क्योकि लोग ज्यादा भीड़- भाड़ की वजह से फिटनेस सेंटर जाने से बच रहें,  इसलिए आप इनके personal coach बनकर इनसे फीस लें सकतें हैं।

20. Arts बेचना online paise kamaye का तरीका

Arts se paise kaise kamaye, roj paise kaise kamaye, Earning Money Online, best way to earn money

दोस्तों ये उन लोगों के लिए है जो Art में कौशल हैं. यदि आप भी Artwork अच्छा खासा कर लेते हैं, तो आपको mojarto.com वेबसाइट join करना चाहिए। mojarto.com कलाकारों के लिए best website मानी जाती है।

Mojarto में आप देखेंगे कि इंडिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खरीदार इस वेबसाइट में विजिट करते रहते हैं।  ऐसे में आप भी पेंटिंग, ड्राइंग,डिजिटल आर्ट, आदि जैसे योग्यता से सम्पन्न हैं,, तो Mojarto में work कर सकतें हैं।
वैसे भी एक अच्छे  कलाकृतियों की खोज हर व्यक्ति क़ो रहती है जाहे वो इंडियन हो या विदेशी।

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बहुत वेबसाइट के नाम बताऊंगा जों आपके लिए उपयोगी हो सकती हैं जैसे – arty, eBay, Amazon, artfire, और भी other website हैं जिनपे मेहनत करके आप कामयाब इंसान बन सकतें हैं।

21. web designing course करके पैसे कमाए

यदि आप आप Technology में एक्सपर्ट हैं और आपके पास कंप्यूटर या लेपटॉप है, तो आपको वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने में मुश्किल नहीं होगी। यदि आपके पास कुछ पैसे आ जाएं, तो खुद का वेब डिजाइनिंग बिजनेस शुरू कर सकतें हैं। इसके लिए बहुत से ट्यूटोरियल यूट्यूब वीडियो या google सर्च की मदद से internet पर मिल जाएंगे। जिसमें आप आराम से web designing सीख सकतें हैं।

आप इस फील्ड महारत हो जाए, तो आप webside और app डेवलपमेंट कर सकतें हैं। इस प्रकार आपका बिजनेस बढ़ेगा साथ ही पैसे भी आएंगे।

आप web डिजाइनिंग जॉब खोज रहें हैं, तो उससे पहले एक अच्छा सा पोर्टफोलियो बनाना होगा और उसमें गौर करना है कि कि आपको किस प्लेटफार्म पर या किस प्रकार काम करना पसंद है।
इसके बाद Upwork और Fiverr जैसी वेबसाइट मिल जाएंगी,  जिसपर आप web डिजाइनिंग जॉब करके monthly इनकम पा सकतें हैं।

इसे करने से पहले एक पोर्टफोलियो बनाना होगा और Behance में अपने क़ो प्रमोट भी कर सकतें हैं।
Upwork और Fiverr जैसी best वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रोफाइल बना लें और अपनी skill की जानकारी सबमिट कर देना है।

22. Copywriting -फ्री में पैसे कमाने का तरीका

आसान शब्दों में कहूं तो Copywriting एक फ्री में पैसे कमाने का तरीका है, जिस पर काम करके आप लोगों की मदद कर सकतें हैं।
Copywriting के बारे में ads copy या किसी शॉर्ट फॉर्म कंटेंट करना होता है।

आप जों Copy करें वो crisp, precise और ट्रेंड के साथ कम शब्दों के होनी चाहिए और इसके साथ किसी विचार या उदेश्य व्यक्त करता हो। इसमें आप विचार कर सकतें हैं, लेकिन एक बार सीखलेंगे, तो आपके लिए पैसे कमाने का मौका है।

अगर आप words Copywriting करने के साथ ऑनलाइन पैसे कमाना चाहतें हैं – तो डिजिटल कॉपी राइटिंग आपके लिए फायदे का सौदा है।

Internet में मौजूद कई सारी website मौजूद हैं, जिसे पढ़कर आप समझ सकतें हैं, कि कॉपी राइटिंग क्या है और कैसे करते हैं। छोटी – छोटी जानकारी एक CopyBlogger के लिए Perfect tips का काम करेगी।

23. online Coding सीखकर पैसे कैसे कमाएं

अगर आप घर पर रहकर कोई ऑनलाइन काम देख रहें हैं या पैसे कमाने के लिए ऐसे jobs चाहिए, जों घर पर रहकर पार्ट टाइम पैसे कमा सकें,
तो इसके लिए एक बात बता दूं, कि अगर आप में कोडिंग के बारे में जैसे – प्रोग्रामर, app developer, website developer का अच्छा ज्ञान है, तो Coding आपके लिए बनी है, जिस पर work करके आप ऑनलाइन money earn कर सकतें हैं।

online Coding सीखकर बहुत से लोग महीने के 50000₹ से 100000₹ तक कमा रहें हैं। हो सकता आप इनसे ज्यादा कमाने लग जाएं।

ऐसी बहुत सी कोडिंग जॉब प्लेटफार्म हैं, जिस पर जिस पर अकॉउंट बनाने के लिए signup कर सकतें हैं। Fiverr, PeoplePerHour और Upwork जैसी वेबसाइट पर सेवा देकर पैसे कमा सकतें हैं।

यदि आपने हाल ही में coding शुरू किया है, तो आपकी help के लिए Coursera, SkillShare, और Udemy जैसी वेबसाइट हैं, जिसमें coding ऑनलाइन कोर्स मिलता है। आप कम पैसे में ऑनलाइन कोर्स कर चुन सकतें हैं।

24. blog Blogging se online paise kaise kamaye 

आप Blogger हैं और पार्ट time पैसे भी कमाना चाहतें हैं, तो आपके लिए blogging फील्ड का चुनाव करना होगा।
क्योंकि एक blogger ही Blogging के द्वारा अपना ज्ञान दे सकता है। अगर आप चाहें, तो fashion, food या nature से संबंधित ब्लॉग बना सकतें हैं और एक सुन्दर सा user friendly article पब्लिश कर सकतें हैं।
याद रहे कि मेहनत और लगन से एक सक्सेसफुल blogger without investment के पैसे कमा सकता है।

आप शुरू में google blogger पर Blogging की शुरुआत कर सकतें हैं, क्योंकि ये free प्लेटफार्म है एक blogger के लिए blogging करने का।
ज़ब प्रोफेशनल blogger हो जाए और आपके blog या वेबसाइट पर कुछ ट्रेफिक आने लग जाए तब आप self hosted website पर या paid hosting पर blogging कर सकतें हैं।
दोस्तों पैसे की बात की जाए, तो इसमें ads लगाकर पैसे कमाते हैं, जों Google AdSense के द्वारा होता है। Google AdSense दुनिया का सबसे best पॉपुलर ads नेटवर्क है जिस से लोग free में पैसे कमा रहें हैं और आप भी कमा सकतें हैं।

दूसरे तरीके में अपने blog/webside  पर  फ्लिपकार्ट या amazon की Affiliate Marketing शुरू कर सकतें हैं बस आपको वेबसाइट पर Affiliate link डालना है जिससे लोग आएंगे और आपको पैसे मिलेंगे।

अगर आपमें blogging के बारे में ज्यादा नॉलेज है, तो आप दूसरों के blog/website बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकतें हैं। ये काम फ्रीलांसर के तौर पर भी कर सकतें हैं।

आप ब्लॉग पर guest posting करना चाहतें हैं, तो वो भी कर सकतें हैं,  लेकिन आपके blog पर ट्रेफिक तो आना चाहिए तभी तो पैसा मिलेगा।  guest posting आपके blog renk करने में सहायता करता है।

Read more :-

25. Translator skill se online पैसे कमाए

ये भी एक best तरीका है, लोगों के सामने टेलेंट दिखाने का., यदि आप Translator हैं, तो आपके पास मौका है अपनी skill से पैसे कमाने का,
अगर आपको मजा आता है translator करने में, तो आप freelance translator बन सकतें हैं। “freelance translator का मतलब किसी Freelancing वेबसाइट पर अपना free at home काम कर सकतें हैं”

इसमें एक ट्रांसलेटर के लिए आसान काम यह है, कि किसी Text का दूसरी language में translate करने का प्रोजेक्ट होता है, जिसमें Transleting के पैसे भी मिलते हैं।

आप नए हैं या सिखने के लिए एक ऑनलाइन कोर्स कर सकतें हैं, जिसमें Udemy website पर अपनी पसंद की लैंग्वेज choose करके परफेक्ट हो सकतें हैं।

एक freelance translator बनने से पहले आपको अच्छे और बुरे का ज्ञान होना चाहिए तभी आप सक्सेसफुल freelance translator बन सकतें हैं।

26. E-book Publish करके कमाए फ्री मे पैसे

आजकल भागदौड़ की जिंदगी में किसी के पास time नहीं है book खरीदने का.  ऐसे में बहुत से लोग book या story ऑनलाइन पढ़ना पसंद करते हैं, क्योंकि सबके पास मोबाइल तो होता है,  मोबाइल पर सर्च किया और घर  या ऑफिस मे बैठकर  Ebook पढ़ने का आनंद लेते हैं।

आप नहीं जानते E-book की डिमांड ऑनलाइन पैसे कमाने वालो के लिए फायदे का सौदा है।

आप पुस्तक पब्लिश करने के लिए अपनी फेवरेट वेबसाइट पर जाकर अकॉउंट बनाने के बाद पुस्तक लिखकर ऑनलाइन पब्लिश करते रहें।
आप इसमें लेखक name लिखकर एक अच्छा सा कवर बनाना होगा, जिससे user पहली नजर में खरीद लें।

मेरा मानना है शुरू में अपनी किताब के price कम रखें और ज़ब आपकी किताब लोगों क़ो पसंद आने लगे, तो इसके price $2 से लेकर $10 रख सकतें हैं, जों 744.37 Indian Rupee होता है।

Lulu Publishing, NookPress.com, NookPress.com जैसी वेबसाइट पर work करके आप डेली आमदनी कमा सकतें हैं।
बस कुछ नहीं signup करें और E-book Publish करें इसके बात जों money earn होगी वो आपकी है।

27. Social Media Earning platform से कमाए 

आजकल सोशल नेटवर्क के बिना किसी का काम नहीं चलता और वो अपने रिस्तेदार, फैमिली या दोस्तों से कनेक्ट होने के लिए सोशल नेटवर्क का use करते हैं।
और आपका marketing of Social Media में interest पैसा कमाने का आधा रास्ता है, जिसके द्वारा आप घर बैठे काम कर सकतें हैं।
सोशल मीडिया मार्केटिंग करके लोग दिन पर दिन आगे बढ़ते जा रहें हैं। ये बिजनेस ऐसा है, कि आप बिना पैसे लगाए घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकतें हैं। आप में भी ऐसा कर सकतें हैं।

आप सोशल वेबसाइट Instagram या Facebook page, Tumblr, Reddit आदि प्लेटफार्म पर अकॉउंट बनाकर content publish कर सकतें हैं ।

दूसरे तरीके में आप सोशल मिडिया पर ऑनलाइन product भी sell कर सकतें हैं। ऑनलाइन प्रोडेक्ट बेचने के लिए link सोशल मिडिया पर share करें और आपके सोशल मिडिया पर कई सारे फॉलोवर हैं, तो चांस है product भी sell करके पैसे कमाने का।

आप खुद के product बेच सकतें हैं या Affiliate Marketing link सोशल मीडिया पर डाल सकतें हैं।  amazon और फ्लिपकार्ट ऐसी Affiliate Marketing वेबसाइट हैं, जिसके द्वारा कम मेहनत में link share करके अच्छा कमीशन पा सकतें हैं।

आप अपनी ऑफलाइन shop के ब्रांड या product ऑनलाइन promote करने या sell करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना होगा।

28. Online Data Entry-(बिना इन्वेस्टमेंट फ्री पैसे कमाए)

यदि आप घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहतें हैं, तो आप Data Entry job  क़ो प्लेटफार्म बना सकतें हैं।

Data Entry एक computers या leptop  क़ी जाने वाली प्रक्रिया है, जिसमें सारे डेटा और अपडेट कंप्यूटर सिस्टम में submit करना होता है।
वैसे भी भारत में Data Entry जॉब्स क़ी डिमांड बढ़ती जारही है।

दोस्तों आप मेहनत तो करेंगे लेकिन याद रहे कि आप ‘हाउ टू बी scammer to मेक मनी’ के चक्कर में ना पड़े।

आपको Data Entry नौकरी पाने के लिए किसी अच्छे वेबसाइट पर प्रोफाइल बनानी होगी, जो flexjobs, freelancer, या Fiverr जैसी वेबसाइट हैं,जिसमें आप free में job कर सकतें हैं।

यदि आप Data Entry योग्यता से सम्पन्न हैं, तो आपके पास internet से पैसे कमाने का  शानदार मौका है।

बस इसके लिए fast internet connection, और एक computer के साथ    तेज टाइपिंग skill होने चाहिए।

29. Podcast से kamaye

अगर आपमें passion के साथ creativity हैं, तो podcast पैसे कमाने का सबसे best तरीका है।
podcast के बारे में कहूं, तो ये डिजिटल file होती है जिसमें ऑडियो या वीडियो होते हैं। आपका काम इन फ़ाइल क़ो कंप्यूटर या लेपटॉप पर डाउनलोड करना होता है।

अभी अपने देखा होगा कि इंडियन music industries वजह से music भारत की शान बन गया है। ऐसे में आप podcast से ऑनलाइन शानदार कमाई कर सकतें हैं।

आपको podcast शुरू करना है, तो आपको course करना होगा, जो Skillshare, Udemy और FutureLearn जैसे best प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल बना सकतें हैं।

ज़ब लोग जिम में पसीना बहातें हैं या गाड़ी चलाते हैं, तो पॉडकास्ट से अपना इंटरटेनमेंट करते हैं। podcast से आप भी दूसरों क़ो इंटरटेनमेंट देकर पैसे कमा सकतें हैं।

Music और वीडियो के बिना मोबाइल चल नहीं सकता है। internet में perday लाखों Music और वीडियो अपलोड किए जाते हैं। आप भी इसका फायदा उठाकर पैसे कमाने का सोर्स बना सकतें हैं।

30. Part Time job करके paise  kamaye 

यदि आप बिना इन्वेस्टमेंट के work from home jobs करने के साथ आपक़ो एक्स्ट्रा इनकम चाहिए, तो पार्ट टाइम जॉब करके कम समय में इनकम करने का शानदार तरीका है। इसमें आप बोर भी नहीं होंगे क्योंकि इसमें 3-4 घंटे ऑनलाइन work करना होता है।

पार्ट time जैसी जॉब्स के फायदे यह हैं कि आप घर बैठे बिना रोक- टोक काम कर सकतें हैं।

पार्ट time में काम करने में blogging सबसे पहले नंबर पर आता है। यदि आप blogging नहीं करना चाहतें, तो पार्ट time जॉब्स के बहुत से आईडिया हैं, जैसे – Freelancing, online servay, या आर्टिकल writting लिखने में माहिर हैं, तो आप घर पर ऑफिस बनाकर काम शुरू कर सकतें हैं।

दूसरा फायदा यह कि यहां आपको 9-5 का लगातार काम नहीं करना पड़ता। आप इसमें काम करके 2 घंटे में पॉकेट मनी निकाल सकतें हैं।

आप जॉब्स करने के लिए एक safe website पर अकॉउंट बनाना होगा जिसमें Quickr, Naukri.com, linkedin आदि पर रिज्यूम अपलोड करके आवेदन दे सकतें हैं।

इसमें आप अपनी skill के हिसाब से जॉब्स पा सकतें हैं। इन वेबसाइट पर perday बहुत सारी नौकरी निकलती रहती हैं और आपके पास सुनहरा मौका है पार्ट time काम करके पैसे कमाने का।

31. SMS Send करके कमाए 


ऐसे कितने बेरोजगार युवा हैं  जों रोजगार तलाश रहें, तो jobs उनके लिए सही रहेगा, क्योंकि ऐसी बहुत सी कम्पनी हैं, जो आपको घर बैठे sms send करने के offer देती हैं साथ उसके बदले में पैसे भी paid करती हैं।

आपने देखा होगा कि मोबाइल पर perday sms आते रहते हैं, जैसे कि – कि मोबाइल से पैसा जीतो, आपने 1 लाख का इनाम जीता है, या रोज मुफ्त में सोना जीतो, , free लाटरी आदि  ऐसे मैसेज आपको रोज मिलेंगे
तो आपको बता दूं ये सब sms sending jobs की वजह से होता, जों आपको मैसेज भेजकर perday हजारों रूपये कमा रहें हैं।

ये उन लोगों के लिए है जो मोबाइल से SMS Sending jobs पाना चाहतें हैं, तो आपको एक बात बता दूं कि बहुत सी कंपनियां SMS Send करने पर कमीशन दे रही हैं। ये आपके कमाने के सबसे अच्छा ऑप्सन हो सकता है।

इसमें एक चीज खास है वो है अपनी मर्जी से काम यानि आपको कोई रोक टोक वाला नहीं है। SMS भेजने वाली नौकरियां आपको monthly पैसे paid करती हैं, तो आप ऐसी नौकरी करने से मना नहीं करेंगे।
बस sms sending scame jobs से बचकर रहना है।

इसमें jobs करने के लिए आपकी Qualification नहीं मांगी जाती बस आपके कुछ घंटे मोबाइल से थोड़ी सी मेहनत और कुछ समय तक काम करके फायदे का सौदा है।

32. Proof Reading करके रोज पैसे कमाए 

दोस्तों सरल शब्दों में कहूं, तो Proof Reading उसे कहते हैं जिसमें किसी के लिए typing errors, grammatical, spelling, style आदि सही से chack करना।

किसी ऑनलाइन काम में नौकरी पाने के लिए skill की जरूरत होती हैं , इसी प्रकार Proof Reading jobs भी  skill दिखाने की नौकरियों में से एक है। एक प्रूफ-रीडर का काम एक पूर्ण आर्टिकल चैक करना होता है।

यदि आपमें grammar की नॉलेज है, तो अच्छी बात है,  और अगर grammar कम आती है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि उसके लिए ऑनलाइन या market में बहुत से कोर्स होते हैं। आपको gramer सिखने में मुश्किल से 2-4 सप्ताह लगेगा,  जिससे Proof Reading  skill आपके पैसे कमाने में मदद कर सकती है।

33. Virtual Internship मे कैसे पैसे कमातें हैं 

यदि आप पढ़ाई करने से साथ -साथ industry exposure बनकर ऑनलाइन पैसे कमाना पसंद करते हैं, तो Virtual Internship का काम आपके लिए फायदे का सौदा है।
इसमें खास बात है कि आप job location जाए बिना किसी भी कार्यक्रम Virtual पर्सन की तरह शामिल हो सकतें हैं, लेकिन काम ऐसा होता है जैसे Virtual व्यक्ति आपके सामने बैठा है।

आप भी Internship के लिए बहुत सी वेबसाइट हैं जैसे – Youth4work और Let’s Intern जैसे प्लेटफार्म हैं जिस पर विचार कर सकतें हैं।

बस आपको अकॉउंट open करें और बढ़िया सा attractive resume बनाकर आवेदन देना है।  आवेदन करने के बाद 2-3 प्रश्न पूछे जाते हैं। मुझे आशा जिसके उत्तर आप आसानी से दे देंगे।

आप आवेदन करते टाइम आपके पास अच्छा schedule होना चाहिए जिससे आपको पर्याप्त समय मिले। schedule में नौकरी की जिम्मेदारी और भूमिकाओं क़ो ध्यान में रखकर आप Virtual Internship से earning कर सकतें हैं।
Virtual Internshipकी एक ओर खास बात है,  कि इसमें नियम ओर समय का प्रतिबंध नहीं है।

34. Phone call review से पैसे कमाए फ्री में

क्या आपको भी blank या fake कॉल परेशान करती हैं? क्या आपको भी text रिटर्न्स, बीमा कंपनी, bank लोन या home लोन जैसे call आती रहती है?,  तो आपक़ो बता दूं की ऐसी कॉल सुनकर आप पैसे कमा सकतें हैं।
ज़ी हाँ बहुत सी कंपनी कॉल करके review देने के बारे में बोलते हैं और आपको बिना बोले review देना होता है।  Phone call review से भारत में  बहुत से लोग पैसे कमा रहें हैं। ये easy काम करके आप भी रूपये कमा सकतें हैं।

इसके लिए कुछ inportent tips बता दूं :-

  • सबसे पहले,  तो आपको उनकी फोन कॉल रिसीव करें.
  • दूसरा पॉइंट, जो भी कहते हैं उसे ध्यान से सुनें।
  • तीसरे नंबर पर,आपको जों भी कॉल आए उनकी category बनाएंगे।
  • और अंत में, Phone call के voice quality के हिसाब से उनका review करें।

35. Video Editing से online earning करें

Video Editing भी भारत में पाँव पसारता जा रहा है जिससे बहुत से लोग Video Editing करके लाखों रूपये कमा रहें है। आप भी Video Editing jobs से कमा सकतें हैं।

आपको वीडियो एडिटिंग करने के बहुत सारे app या वेबसाइट मिल जाएंगी जिसमें आप – KineMaster, Final Cut Pro, या Adobe Premier Pro वीडियो editors सॉफ्टवेयर हैं। इनका use करके आप बहुत कुछ सीख सकतें हैं।

भारत में टेलेंट के बल पर बहुत से लोग पैसे कमा रहें हैं। ऐसे में अगर आपको वीडियो adit करने में मुश्किल है, तो आप कुछ महीने की प्रेक्टिस करने से इसकी techniques बारीकीयों के बारे में सीख जाएंगे। भारत या भारत से बाहर कई social media influencers होते हैं, जिन्हें एक अच्छे vloggers, bloggers, production, ओर content creators की हमेशा तलाश रहती है, अगर आप ये सब कर सकतें हैं, तो पैसे कमाने के लिए यह फील्ड आपके लिए अच्छी है।

एक social media influencers बनना भारत में ऑनलाइन पैसे कमाने का आसान तरीका है, क्योंकि एडिटिंग हर कोई कर लेता है बस सिखने की देर है।

आप नहीं जानते कि एक वीडियो एडिटर की कमाई 15,000 रूपये से 70,000 रूपये तक हो सकती है जो कि काम, मेहनत, प्रेक्टिस ओर आपके टेलेंट पर निर्भर करता है।

36. Online Teaching से free में कैसे कमाए

Internet में Online Teaching का दौर बहुत अच्छी तरह चल रहा है ओर कोरोना काल में सभी घर बैठे ऑनलाइन Online Teaching कर रहें हैं। ऑनलाइन टीचिंग करना पैसे कमाने के फार्मूला नहीं बल्कि आजकल के बच्चे ओर बड़े  क़ो शिझित करना है।
इसके लिए बहुत सी वेबसाइट हैं जिनसे जुड़कर आप छात्रों क़ो पढ़ाने या सिखाने में इनकी मदद कर सकतें हैं।
आप छात्रों क़ो उन विषय पर पढ़ा सकतें है जिसमें वे कमजोर हैं ओर छात्रों क़ो पढ़ाने के साथ कुछ पैसे मिल जाए तो दोस्तों इससे अच्छी बात क्या होगी।

ऑनलाइन tutoring करने के लिए बहुत सी वेबसाइट हैं, जो बेरोजगार टीचर क़ो रोजगार दे रहीं हैं। आप भी किसी भी विषय क़ो choose करके ऑनलाइन पढ़ा सकतें हैं, लेकिन इन वेबसाइट की टर्म and कंडीशन हैं वो आप ध्यान से पढ़ लेना है।

दोस्तों आप ऐसा ही काम करके पैसे कमाना चाहतें हैं, तो आप वेबसाइट पर आराम से पंजीकरण कर सकतें हैं. जो आपसे ताने देते हैं, उन लोगो ओर फैमिली क़ो दिखा सकतें हैं,  कि में भी ऑनलाइन टीचिंग करके पैसे कमा सकता हूं।

ओर उन लोगो ओर फैमिली क़ो दिखा सकतें हैं, जो आपसे ताने देते हैं कि में भी ऑनलाइन टीचिंग करके पैसे कमा सकता हूं।

एक ओर तरीका है कि सोशल मिडिया के सहारे आप गरीबों,  गांव ओर कस्बो के बच्चों क़ो कम फीस में पढ़ा सकतें हैं। लेकिन आप एक मंच पर ज्यादा बच्चों क़ो पढ़ा सकतें हैं ओर ज्यादा पढ़ाने पर आपको ज्यादा रूपये ही तो मिलेंगे, तो दोस्तों आप इसके लिए एक अच्छा सा फेसबुक page बना ले जिससे ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लोग आपके फेसबुक page पर कनेक्ट हो सकें।

Online Teaching join करना भारत में free में पैसा कमाने के लिए सबसे परफेक्ट तरीका है, जिसमें आप एक ही प्लेटफार्म पर छात्रो के प्रश्न के उत्तर देकर लाखों रूपये कमा सकतें हैं।

37. Distributor बनकर रोज कमाए 

यदि आपके पास पैसे का अभाव है या सोशल मिडिया के बारे में नहीं जानते और आपके पास dealer या seller बनने के सोर्स नहीं है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं, क्योकि आपके पास distributor बनकर ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका है और वैसे भी distributor से पैसे कमाने का ट्रेंड भारत में शानदार तरीके से चल रहा है। 

बस आपको कोई ऐसी कंपनी क़ी franchise लेनी है,  जो आपके पैसे कमाने में मदद कर सके इसके लिए आपको ऐसे लोगों से कनेक्ट होना है, जो आपके product low price या थोक में खरीदे सकें।  आपको customer और seller के बीच तालमेल रखना है। 

ज़ब आप bulk order बिजनेस सही प्रकार से करते हैं तब आप एक अच्छा कमीशन पाने में सफल हो सकतें हैं। और ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप product के लिए internet marketing भी कर सकतें हैं। 

38. job of fitness trainer से पैसे कैसे आए

इंडिया में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने मे मुश्किल हो रही है या ऑनलाइन के बारे में कुछ भी नहीं जानते, तो चिंता ना करें,  क्योंकि मेरे पास सरल तरीका है आपकी परेशानी का हल करने का और मुझे पूरा विश्वास है कि weight loss बिजनेस आपकी पैसे कमाने में help कर सकता है। 

बहुत से देश ऐसे हैं जहाँ का खानपान अच्छा नहीं हैं। खानपान का मतलब वो पिज़्ज़ा, बर्गर, सेंडवीच, मैदा आदि सी बनी चीजें खाते रहते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक होती हैं और अपनी इंडिया में भी विदेशी food का चलन बढ़ता जा रहा है, जो बीमारी का कारण बनता है।

weight loss tips – बस ऐसे लोग सेहत के प्रति जागरूक रहते हैं लेकिन fast food खाने में कोई कसर नहीं छोड़तें,

लेकिन आप भी इनकी मदद करने के लिए एक job of fitness trainer बनकर पैसे कमा सकतें हैं, क्योंकि भारत से बाहर के लोग fitness क़ो लेकर इतने सजग हो गए हैं जिससे वो आपको बहुत से डॉलर देने से नहीं हीच काएंगे।

आप ऐसे लोगों क़ो ऑनलाइन weight loss diet chart और weight loss tips देकर मदद कर सकतें हैं, जो एक fitness trainer का काम होता है।

ऑनलाइन ट्रेनर का सबसे महत्वपूर्ण काम है अपने कस्टमर का diet, weigh, fitness आदि का data तयार करना होता है।,

लेकिन यह उन लोगों पता कैसे चलेगा कि आप एक फिटनेस ट्रेनर हैं, तो इसके लिए Youtube चैनल बनाकर वीडियो उपलोड कर सकतें हैं। साथ ही आप एक वेबसाइट / blog बना सकतें हैं।

ज़ब आपके पास कस्टमर आने लगे ना, तब आपके पास बिना बुलाए कस्टमर आने लगते हैं।  आप अधिक कस्टमर की सेवा करके ऑनलाइन पैसे कमा सकतें हैं।

आप एक  ‘how to build muscles for body’ जैसे वीडियो उपलोड कर सकतें हैं, क्योंकि आजकल 20 से 30 वर्ष के बहुत से लोग ‘health and fitness’ के बारे में ऑनलाइन वीडियो सर्च करते रहते हैं। 

39.online Voice Over -पैसे कमाने का मौका

Voice Over Artist का काम होता है किसी एडवरटाइजिंग, films, कॉलर tune, मैसेज का अपनी आवाज में रिकॉर्ड करना। और एक ऑडियो रिकॉर्ड करने पर ओनर pay करता है।

Voice Over job ऑनलाइन रिकॉर्ड करने का तरीका  market में शुरुआती दौर में चल रहा है, तो एक Voice Over Artist क़ो हमेशा Voice Over जॉब ऐसी होनी चाहिए , जो ज्यादा कमीशन दे सके.।  क्योकि Voice Over Artist market में कम हैं जिसका फायदा उठाकर आप बहुत पैसे बना सकतें हैं।

आप इसके लिए अपनी वॉइस का एक नमूना भी पेश कर सकतें हैं, जिसमें आपकी variations, voices, और different tones शामिल होंनी चाहिए। सिंपल तरीके से इसकी केटेगरी बना लेनी है।

शुरुआत करने के लिए आपके पास एक एक लैपटॉप और माइक्रोफ़ोन होना चाहिए और रिकॉर्ड करने के लिए शांत कमरा होना है।  आप स्क्रिप्ट पढ़कर लोगों क़ो अपनी आवाज के बारे में बता सकतें हैं। कभी कभी कस्टमर आपकी वॉइस सुनकर आपको online payment भी करते हैं।

40.पैसे कमाने wala game से रोज पैसे कमाए

दोस्तों internet में आपको ऑनलाइन game खेलकर पैसे कमाने वाले game मिल जाएंगे जिसने आप पैसे कमा सकतें हैं। पैसे earn के अलावा ये dth, मोबाइल रिचार्ज, लैंडलाइन, गैस रिचार्ज, आदि के रिचार्ज करने पर कैशबैक देता है।, जिसे आप paytm वॉलेट me ट्रांसफर कर सकतें हैं।

दोस्तों इसके अलावा share ओर refer से भी पैसे मिलते हैं, जो आपके डेली खर्चा चलाने के काम आ सकतें हैं।

आज में आपको top 9 game के नाम बताऊंगा जिस गेम डाउनलोड करके आप आसानी से ऑनलाइन कैशबैक जीत सकतें हैं।

top 9 पैसा कमाने वाले गेम से रोज पैसे कमाए फ्री मे  

  1. Dream11
  2. Winzo Gold
  3. MPL Game (Mobile Premier League) 
  4. Roz Dhan gaming app 
  5. Bulb SmashGame 
  6. SWAGBUCKS  
  7. Game Gully  
  8. Qureka 
  9. Pocket Money
  10. apun ka game
  11. paytm first game

FAQ for Online Paise kaise kamaye hindi

Q.फ्री में online paise kaise kamaye

Ans. आप free में 40 तरीके से पैसे कमा सकतें हैं वो तरीके आपको बताऊंगा जिससे आप पैसे कमा सकतें हैं :-
 
01. online survey se paise kamaye
02. fiver.com se 
03. Virtual Assistant बनकर फ्री पैसे कमा सकतें हैं.
04. Article लिख कर 
05. youtube से 
06.  Websites और Apps Review देकर 
07. Affiliate Marketing से 
08. Captcha Solve -पार्ट टाइम पैसे कमाने वाली वेबसाइट
09. Online Sell करके 
10. Quikr और OLX से पैसे कमाए
11. Photo sell करके
12. PTC sites से फ्री में
13. Freelancing से ऑनलाइन Earning  करे
14. Digital Marketing से 
15. Music Review से
16. Fashion Trend in market से 
17.स्मार्टफोन Mobile App business से 
18. Refer Link से 
19. Arts बेच कर 
20. Consultant बन कर 
21. web designing course करके
22. Copywriting -फ्री में पैसे कमाने का तरीका
23. online Coding से 
24. एक अच्छे Translator बन कर 
25. blog Blogging से 
26. E-book Publish करे
27. Social Media से  (Earning platform )
28. Online Data Entry-(बिना इन्वेस्टमेंट फ्री पैसे कमाए)
29. Part Time job करने से 
30. Podcast से 
31. SMS Send करके से 
32. Proof Reading करके 
33. Phone call review से 
34. Virtual Internship से 
35. Video Editing से 
36. Online Teaching से 
37. Distributor बनकर 
38. job of fitness trainer से 
39.online Voice Over -पैसे कमाने का मौका
40. game खेलकर 

Q.गांव में पैसे कैसे कमाए?

Ans. दोस्तों शहर में बहुत सी चीजें महंगी हों चली हैं, यदि आप गांव मे रहते हैं, तो आपके पास कमाने के कई तरीके हैं जिनके बिजनेस करने से आपको कई गुना लाभ हों सकता है। ऐसे में गांव में पैसे कमाने के 6 तरीके लेकर आया हूं जिसकी मदद से आप आसानी से गांव में रूपये कमा सकतें हैं।
 
आइये जानते हैं कि पैसे कमाने वाले 6 तरीके कौन से हैं :-
 
RO water supply का काम
दोस्तों चाहें वो शहर है या गांव हो आजकल शुद्ध पानी कही पर नहीं आता है, तो आप इसके लिए RO water supply का काम शुरू कर सकतें हैं। इस काम में आपकी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है।
 
मछली पालन के काम – मछली पालन के काम आजकल कही पर भी हों सकता है लेकिन गांव में मछली पालन के लिए परफेक्ट जगह मिल जाती है, क्योंकि गांव में तालाब ज्यादा होते हैं और गांव में मछली पालन के लिए कोई रोक टोक नहीं करता है। में यकीन दिलाता हूं कि आप भी मछली पालन के काम करके 40000 रूपये से 80000रूपये तक कमा सकतें हैं।
 
टेंट हाउस का बिजनेस से- आजकल शादी हर घर गांव में होती है और गांव में टेंट हाउस दूर होते हैं, जिससे जाने में आपका पेट्रोल फुकता है और समय की बर्बादी होती है यदि आप टेंट हाउस का बिजनेस गांव में शुरू करते हैं, तो लोगों का समय और पैसा बच जाता है वे गांव से दूर ना जाकर आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे टेंट हाउस का बिजनेस करने के लिए आपके पास सभी टेंट से संबंधित चीजें होनी चाहिए, जो शहर में मिलती हैं आपको जैसे बताया है वैसे करते हैं, तो आप टेंट हाउस का बिजनेस से monthly 15000 रूपये से 25000रूपये तक कमा सकतें हैं।
 
Plant nursery ka business – Plant nursery हर घर में लगती है प्रत्येक आदमी चाहता कि हमारे घर में सुन्दर सी बगिया हों और छोटे प्लांट, पेड़ पौधे शहर में बहुत महंगे दामों पर मिलते हैं, तो ऐसे में आप घर पर 
मुर्गी पालन का बिजनेस करने है और एक बार Plant nursery का बिजनेस चल गया, तो पैसे कमाने के लिए आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना है।
 
Milk dairy ka business से – दोस्तों दूध तो हर किसी जरूरत हों गया है। और शहर में दूध ज्यादा प्राइस में मिलता है। यदि आप गांव में रहते हैं, तो शहर में दूध अधिक मुनाफे में बेच सकतें हैं। गांव में खेती की वजह से चारा खिलाना आसान होता है। वहीं शहर में गाय और भैंस पालना मुश्किल होता जा रहा है। आप गांव में रहकर Milk dairy ka business से बढ़िया मुनाफा कमा सकतें हैं।
 
General store ki dukan से – गांव या शहर हो अब तो General store ki dukan कहीं भी देखने क़ो मिलती है, लेकिन कई गांव ऐसे है जहाँ पर लोग General store ki dukan खोलने से कतराते हैं। पता नहीं पैसे का अभाव या कोई ओर कारण यदि ऐसे में आप General store ki shop खोलते हैं, तो आपके पास पैसे कमाने का मौका बन सकता है। पहले तो दुकान पर जरूरत का सामान रखें और ज़ब पैसे हों जाएं तो दुकान में माल बड़ा भी सकतें हैं।
 

Final Thought on 40 ways for Online Paise kaise kamaye

Online से हम और आप अपना जीवन आसान बनाते जा रहें हैं। हमें वो ऑनलाइन वो सभी सुविधा मिलती है जो ऑफलाइन में नहीं होती। ऑनलाइन से हम जरूरत का सामान मंगा कर कैशबैक लें सकतें हैं। मोबाइल रिचार्ज से लेकर dth रिचार्ज करके हम कैशबैक क़ो मोबाइल paytm वॉलेट में लेने का काम ऑनलाइन कर रहे हैं। ये तो internet की मेहरबानी है, जो हमारी skill क़ो ऑनलाइन visiter के सामने पेश कर रहा है। इसलिए ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया बनता जा रहा है।
 
दोस्तों वैसे कोरोना viras से बचने के लिए लोग ऑनलाइन shoping करना पसंद कर रहें, तो आप भी कोरोना viras में लोगों क़ो प्रोडेक्ट बेचकर पैसे कमा सकतें हैं।
 
तो दोस्तों मैंने ऊपर दिए हुए पोस्ट में पैसे कमाने के 40 तरीके से “Online Paise kaise kamaye” के बारे में बताया है जिसे पढ़कर आप घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकतें हैं।
मुझे आशा है कि ऊपर पैसे कमाने के तरीके से आप ने बहुत कुछ सीखा होगा दोस्तों आर्टिकल अच्छा लगे, तो अपने फ्रेंड्स, फैमिली, रिस्तेदारो क़ो सोशल मिडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प आदि पर share करना नहीं भूलें। धन्यवाद.
Read more :-

Leave a Comment