Pan Card को Aadhar से लिंक कैसे करे -दोस्तों आज के ज़माने Pan Card और Aadhar मे कई froud problems आई हैं। जिससे सरकार ने Pan Card को Aadhar से लिंक करने फैसला लिया है, जिससे आपका Aadhar और pan card details सिक्योर बनी रहे।
aadhar card link with pan card online
यदि आपने समय से पहले Pan Card क़ो Aadhar से link नहीं कर लिया है, तो हम इसलिए post मे आपको Link Pan Card to Aadhar के बारे मे बतायंगे जो आप घर बैठे आसानी से Pan Card क़ो Aadhar card से link (aadhar card link with pan card online )कर सकेंगे।
आपको एक जानकारी दूं कि income tax डिपार्टमेंट की तरफ से बताया है कि पैन कार्ड को आधार से लिंक जरूर करें अगर नहीं किया तो आपका पैन कार्ड रद्द हो सकता है या कुछ जुर्माना भरना पड़ सकता है।
- Freelancing क्या है-ऑनलाइन Freelancing से पैसे कैसे कमाए
- Facebook / फेसबुक पेज से डेली पैसे कैसे कमाए
इसी बात क़ो लेकर , आज में आसान शब्दों में ऐसे 2 तरीके बताऊंगा, जिससे आप आसानी से पैन कार्ड ऑनलाइन आधार Pan card aadhar online link कर सकतें हैं । चलिए बिना देर किए स्टेप बाय स्टेप बताते हैं।
pan card aadhar link online status चेक कैसे करे
Pan card Aadhar link करने से पहले आपको यह जानना जरूरी है, कि आपका Pan Aadhar से link किया है कि नहीं। हम आपको इसी post में जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप pan card aadhar link online status चैक कर सकतें हैं। इसी की जानकारी नीचे दिए गए स्टेप में बताई गईं हैं।
1. सबसे पहले आपको हमने वेबसाइट का link दिया है, उस पे click करके वेबसाइट के page पे आना है।
2. CLICK करने के बाद आपके सामने एक page ओपन होगा. वहीं पर आप aadhar नंबर और pan card नम्बर डाल कर ‘view link aadhar status‘ का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक होगा, तो आपको कुछ इस तरह text देखने को मिलेगा “your pan is already linked to aadhaar number”
तो दोस्तो आप कुछ तरह से pan card aadhar card link status online चेक कर सकते है, की आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है, या नही। यदि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है, तो कोई बात नहीं लेकिन जिनका नहीं है, तो उनके लिए जानकारी स्टेप बाय स्टेप देते हैं।
sms से pan card aadhaar card link कैसे करे?
यदि आपका मोबाइल नंबर आधार card से link है, तो आप बड़े आराम से sms से pan card क़ो aadhaar card link कर सकतें हैं इसके बिना मुश्किल के pan card aadhar link online कर सकतें हैं।
अगर pan card and aadhar card link by sms की बात करें तो सबसे पहले mobile Massage box ऑप्शन open कर लेंना है। उसके बाद UIDPAN<SPACE<12 digit Aadhaar Nnumber <Space>10 digit PAN Nnumber लिखकर 56161 या 567678 tollfree नंबर पे sent करना है। पर ध्यान रहे आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए, जो aadhar में है।
बस इतना करने के बाद verify के लिए ऑनलाइन प्रॉसेस शुरू हो जाएगा, कुछ देर बाद देखेंगे कि आपका pan card link with adhar सक्सेसफुल ऑनलाइन हो जाएगा।
यदि आपने pan number क़ो aadhar number से link नहीं किया है, तो हम आपको कुछ जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप pan card link with adhar online link कर सकतें हैं। चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।
online pan card with aadhar card link कैसे करें
सबसे पहले नीचे CLICK HERE के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जिससे वेबसाइट ओपन हो जाएगी ।
अब यहां एक फॉर्म दिखाई देगा जहाँ आपको pan card number देना है. और Aadhar number भरना है और aadhar name इंटर करना है।
उसके बाद दो जगह टिक मार्क करने का ऑप्शन आएगा। आपको दोनों जगह टिक मार्क करना है, जैसा कि इमेज में दिखाया है। उसके Captcha fill करने पर Link Aadhar के बटन पर click कर देना है।
सब सही होने पर UIDAI validation request प्रोसेस के लिए भेज दिया जाएगा, अगर आपने PAN Aadhar link online के लिए Id Valid होगी, तो आपका aadhar card link with pan card हो जाएगा।
pan card aadhar link online video in Hindi
FAQ for Pan Card को Aadhar से लिंक कैसे करे -(Aadhar Card Link with Pan Card ONLINE)
Q.how to link aadhaar with pan card ऑनलाइन steps by steps in Hindi me jankari?
Ans. दोस्तों अगर how to link aadhaar with pan card online steps by steps की हिंदी मे जानकारी चाहिए, तो हमारे post पूरा पड़ें और साथ मे SMS भेजकर Aadhaar Card Link कर सकतें हैं.
आप SMS की का use करने के लिए टोल फ्री नम्बर 56161 या 567678 पर मैसेज देकर आधार card को पैन कार्ड से link करवा सकतें हैं.
Q.Link Aadhar to PAN last date की क्या है जानकारी?
Ans. PAN with Aadhaar Link Last Date – पैन कार्ड (PAN Card) से आधार कार्ड (Aadhar Card) को जोड़ने की नई तारीख 31 मार्च 2022 तक कर दी गईं है. पहले भारत सरकार ने PAN with Aadhaar को जोड़ने की तारीख 30 सितंबर 2021 की गईं थी.
Q.Aadhar card PAN card link apps kon sa hai?
Ans. दोस्तों Aadhar card को PAN card से link करने का google play store मे बहुत सारे apps हैं. लेकिन ज्यादातर सभी फ्रॉड हैं. बेहतर होगा आप Aadhar card PAN card link वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर करें.
Q.PAN Aadhar link status कैसे chack करते हैं?
Ans. आधार को पैन कार्ड से link status chack करने के 4 step हैं :-
- पहला काम www.incometaxindiaefiling.gov.in/aadhaarstatus भारत सरकार की वेबसाइट पर आना है.
- यहां आप आधार नंबर और पैन नम्बर डालना है.
- ‘View Link Aadhaar Status’ के बटन पर click करना है.
- बस आखरी मे आधार link स्टेटस देख सकतें हैं.
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है, कि आपको pan card link by aadhaar card पोस्ट अच्छा लगा होगा , अगर इस पोस्ट से जुड़ी समस्या या कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये जिससे आपके विचारों से कुछ सुधारने का मौका मिले ।
दोस्तों हमारा आर्टिकल पढ़ने के बाद जरूर
pan card link for adhar card से link कर लेना और हमारे post क़ो सोशल मिडिया – फेसबुक, ट्विटर पर अपने दोस्तों और परिवार क़ो share करना नहीं भूलना . धन्यवाद.
Read more :