leptop और mobile से paise kaise kamaye – पैसे कमाने के बहुत से प्लेटफॉर्म हैं आप इन तरीकों आसानी से जान सकतें हैं कि लेपटॉप और मोबाइल चलाकर पैसे कैसे कमाए जा सकतें हैं. इसलिए में leptop और mobile से पैसा कमाने के 24 बेहतरीन तरीके लेकर आया हूं, जिनकी मदद से आप घर बैठे आसानी से money earn कर सकतें हैं.
leptop और mobile से paise kaise kamaye
आपको पैसे कमाने से पहले जानकारी लेनी होगी कि आपकी हॉबी क्या है. आपकी रूचि बहुत मायने रखती है पैसे कमाने के मामलों में.
यदि आपको अपनी हॉबी के अनुसार काम करते हैं, तो आप दुनियां का कोई भी method या काम आसानी से हल कर सकतें हैं.
method follow करके ही आप आप घर बैठे मोबाइल या लेपटॉप से पैसे कमा सकतें हैं
लेकिन :
आपको किसी टॉपिक पर लम्बे समय तक काम करना है, तो आप अपनी पसंद का तरीका खोजना होगा.
ये सब जानते हैं कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता बस मायने ये रखता कि उस काम को आप किस तरह कर रहे हैं.
तो बिना देर किए जानते हैं पैसे कैसे कमाए?.
पैसा कमाने के 24 तरीके :
1. YouTube channel बनाकर leptop और mobile से paise kaise kamaye
आपने देखा होगा ज़ब से टेलिकॉम कम्पनीयों ने पैसे कम किया,, तो काफ़ी लोग you tube से जुड़कर you tuber बन गए.
ज़ब भी आपको कॉमेडी या क्रिकेट वीडियो देखना हैं, तो आपको ऐसे हर तरह के Indian you tuber मिल जाते हैं, जो इन चीजों पर काम करते हैं और पैसे भी कमा रहे हैं.
इसी वजह से Indian you tuber हर महीनें के लाखों रूपये तक कमा लेते हैं.
आप creative videos बनाने के शौकीन हैं हैं, तो YouTube आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता हैं.
आपको करना ये है,कि सही Category का चुनाव करें-
आपको पहले जिस topic पर काम करना है, वहीं Category का चुनाव करें यानि अपने मनपसंद topic के अनुसार Category का चुनाव कर लें.
आप YouTube पर जैसा वीडियो अपलोड करेंगे वैसी audience आपके वीडियो को देखेगी और पसंद भी करेगी जिससे आपको मोटिवेशन मिलेगा, जिससे आपकी हिम्मत होगी आगे वीडियो बनाने के लिए.
जैसे आप bikes के ऊपर वीडियो बनाते हैं, जिन लोगों को bikes के बारे में अच्छा लगता है धीरे-धीरे आपके चैनल को सब्सक्राइब करने लगेंगे.
अपना YouTube channel बनाएं –
email id और अपनी कुछ इनफार्मेशन देकर चैनल बना लेना है.
Channel का नाम ऐसा देना है की किसी भी user को एक बार में ही याद हो जाए.
कोशिश करें Channel name जितना छोटा हो डालना चाहिए.
इसमें फायदे ये हैं कि को Domain name या hosting के बिना काम चल जाता हैं.
YouTube सर्विस free है. इसलिए इसमें पैसे खर्च नहीं होते हैं.
Video record कर लेना है –
Video record तो आप कर लेते होंगे बस आपको. एक. काम करना है एक अच्छा सा कैमरा या मोबाइल से Video record कर सकतें हैं. जैसे कि आप bikes या funny वीडियो बनाना है, तो आजकल मोबाइल में कैमरा इतनी अच्छी क़्वालिटी के आगये हैं आपको कैमरा लेने की जरूरत नहीं हैं
आप किसी बाइक के बारे में पूरी जानकारी दे सकतें जा जैसे कि bike के प्राइस, bike का mileage कितना या bikes इंजन design speed के बारे में.
नई होने वाली bike launch होने पर उसका उसके बारे में वीडियो बना सकतें हैं. images google से लें लेना है.
आपने देखा होगा कुछ लोग Bike race की speed record करके वीडियो बनाते हैं. आप भी शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकतें हैं.
आप bikes पे stunt करने का वीडियो अपलोड कर सकतें हैं. लेकिन सावधानी से.
2 bikes के बारे में comparison के बारे में बता सकतें हैं बता सकतें हैं कि best bike कौन सी bikes लेना चाहिए.
दुनिया में टेलेंट की कमी नहीं आपमें. अगर टेलेंट है दुनियां को आपने टेलेंट के बारे में बता सकतें हैं बस थोड़ा दिमाग़ दौड़ाइये और creative बने जो अच्छे youtuber की पहली बात है.
Video upload करें
आप Video uploading करते समय इसके 3 काम करने होते हैं.
Title – एक अच्छा सा वीडियो टाइटल दे, जो इसके keyword से रिलेटिव है यूट्यूब में भी सारा keyword का खेल है.
Description – टाइटल देने के बाद एक अच्छा सा Description डालें, जो वीडियो से मिलता जुलता हो, यानि आपको बताना है कि video किस बारे में है.
Meta keyword – Meta keyword ये यूट्यूब का inportent पार्ट्स है, जिससे YouTube Search इंजन चलता है.
Meta keyword में वो words डालना चाहिए जो लोग अधिक search करते हो. आप इसमें एक से अधिक डाल सकतें हैं.
Meta keyword से लोग आपके वीडियो तक पहुंच सकतें हैं.
YouTube Monetize करें
आपके वीडियो लोग ज्यादा आने लगे और अधिक View होने लगे तब आप अपना YouTube channel Monetize कर सकतें हैं.
इसमें Google के ads नेटवर्क का use होता है.
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए लोग हमेशा YouTube Videos बनाकर पैसे कमा सकतें हैं. आप इसे Interesting और creative तरीके से करेंगे, तो यूट्यूब पैसे कमाने का साधन हो सकता है.
2. Blog बनाकर leptop और mobile से paise kaise kamaye
आए दिन ये advice के बारे में आपको मालूम होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं लोग ऐसा क्यों कहते हैं जानते हैं.
इसका मुख्य कारण है कि आप blog का चुनाव करके सही blog बनाते हैं, तो आपकी आधी प्रॉब्लम solve हो जाएगी.
आपकी एक बार अपनी टॉपिक का चुनाव करना होगा कि आपको किस टॉपिक पे blog बनाना है, जैसे आपको bike अच्छी लगती है और उसके बारे में बहुत कुछ जानते हैं, तो आप bikes blogger बन सकतें हैं.
आपको क्या करना है जानते हैं.
- पहले blog बनाकर setup कर लेना है.
- Domain और hosting अपने blog के अनुसार खरीदना है.
- अच्छी सी Theme चुनकर blog logo और design कर लें.
- blog के लिए Keyword research करें – Keyword ऐसे words होते हैं जिनको लोग google search इंजन पर सबसे ज्यादा सर्च करते हैं.अब क्या करना है आपको bikes का blog बनाते हैं, तो उसमें bikes से रिलेटिव ही keyword डालें.जैसे कि इंडिया की सस्ती bikes या 2021 की बाइक्स, या Apache RTR 180 की ऑनलाइन जानकारी.
- अब Content लिखना है – ज़ब आपको keyword के बारे में सीख जाएं, तो अब नंबर आता है Content लिखने का. अब आपको उस keyword के ऊपर ऐसा विस्तार से आर्टिकल लिखना है, जिसमें user को अच्छा लगे और आप user को सारे सवालों का जवाब अपने आर्टिकल में दे सकतें हैं. अब आपको 2021 की bikes के ऊपर आर्टिकल लिख रहें हैं, तो उसमें Bikes कब आई थी, top Bikes कौन सी है.
- ब्लॉग पर Traffic लाएं – आप ने post में सही कीवर्ड लिखें हैं content अच्छा लिखा है, तो google या किसी भी search इंजन से आपके blog या वेबसाइट पर Traffic आने लगता है. अब आपको सोशल मिडिया अकॉउंट अपने blog से रिलेटिव बनाना होगा, क्योंकि ज़ब भी आप post पब्लिश करते हैं, तो जिसको bikes पसंद है वो सब आपके पोस्ट पर विजिट करेंगे. बस आपको Facebook या instagram पर आर्टिकल share जरूर करना चाहिए.
- Webside/blog Monetize करके पैसे कमाए ज़ब आपके blog या वेबसाइट पर ट्रेफिक आने लगे तो समझ जाएं उसमें Monetize करके पैसे कमाने का टाइम आ गया है. इसके लिए Internet में आपको पैसे कमाने के बहुत से option हैं, कुछ अच्छे option हैं.
- Google adsence – इसे भला कौन नहीं जानता. इसमें गूगल के ads लगाकर पैसे बनाए.
- Affiliate marketing- दुसरो को प्रोडक्ट बेचकर commission से पैसे कमाना.
जरूर पढ़ें :-
3. फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए
आप फेसबुक चलाते होंगे और इसमें फेसबुक पेज भी होता है. आपने देखा होगा कुछ लोग funny और Bollywood या politics या cricket जैसी content पब्लिश करते रहते हैं.
वो ये सब इसलिए करते हैं, कि वे अपना प्रोडक्ट या बिजनेस बड़ा सकें या उनका कोई यूट्यूब चैंनल ग्रो करवा सकें. इन सबका एक ही reason है जो सबका रहता है. वो है ‘पैसे कैसे कमाना है’.
अब सोच रहे होंगे कि फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए जाने का तरीका क्या कैसे पैसे कमाए जा सकतें हैं?
ज़ब फेसबुक से पैसे कमाने के लिए कुछ tips हैं. जैसे कि आपके फेसबुक पेज पर फॉलोवर हैं. ज़ब वो आपकी post या link को like करते हैं, तो उन्हें अपने blog/website पर refer करना होता है, चाहें तो अपनी खुद की Website promote कर सकतें हैं या other वेबसाइट के link share करके पैसे कमा सकतें हैं.
आप उन लोगों को अपनी website पर लाते हैं उसमें google adsence के ads show हो रहे होते हैं. ज़ब लोग ads पर click करता है, तो इसके पैसे मिलते हैं.
आप adsence के ads के अलावा other ads नेटवर्क भो लगा सकतें हैं. में गुजारिश करूंगा पहले एडसेंस का ही ads लगाएं.
पैसे कमाने के लिए आप अपनी वेबसाइट या दूसरे क़ी वेबसाइट से पैसे कमा सकतें हैं. इसके दो तरीके हैं –
आप किसी Viral 9 जैसा network से जुड़ सकतें हैं इनके link share करके पैसे कमा सकतें हैं.
Facebook page से पैसे कमाने के लिए जरूर पढ़ें :-
दूसरा पार्ट्स है क़ी आप अपनी वेबसाइट के post link share करें, जो भी बंदा आपकी वेबसाइट पर विजिट करेगा, और ads देखेगा या click करता है, तो आपको पैसे मिलते हैं.
इन आप बिना इन्वेस्टमेंट के इन दोनों तरीकों से पैसे कमा सकतें हैं.
4. Instagram से पैसे कैसे कमाए
Instagram एक सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्क है जो इंडिया में नहीं बल्कि world में use होता है.
आप जानते होंगे कि Instagram पर आपके मिलयन से ज्यादा फॉलोवर हो जाते हैं जिससे लोग अपनी कमाई करते हैं और आसानी से पैसे कमाते हैं.
पैसे कमाने के कई रूप हैं उसमें Instagram का भी नंबर आता है, जिसके द्वारा आप इसमें traffic बड़ा सकतें हैं. ध्यान रहे जहाँ traffic अधिक होगा वहाँ पैसा कमाना सरल होता है.
Instagram में पैसे भी आप कई उपाय से कमा सकतें हैं.
दुसरो वेबसाइट या प्रोडेक्ट promote कर पैसे कमाए
अगर Instagram followers ज्यादा है, तो आप इससे पैसा कमा सकतें हैं. पैसे कमाने के लिए किसी दूसरे के प्रोडक्ट की martketing या वेबसाइट post share कर सकतें हैं इनके ओनर अपने प्रोडेक्ट marketing या वेबसाइट marketing करने के अच्छे खासे पैसे भी देते हैं.
आपने देखा भी होगा कि बॉलीवुड की बड़े बड़े celebrities पैसे कमाने के लिए किसी प्रोडक्ट मार्केटिंग या movie का प्रचार करते रहते हैं.
Instagram Bio का लिंक डालकर
इंस्टाग्राम एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा आप link share करके पैसे कमा सकतें हैं आप किसी दूसरे की वेबसाइट का link अपनी bio में डाला सकतें हैं. जैसे कि आपने किसी एप्लीकेशन का link डाला और user ने bio से एप्लीकेशन डाउनलोड कर ली, तो इस प्रकार आप पैसे कमा सकतें है.
आप ऐसा ads नेटवर्क join कर सकतें हैं, जो डाउनलोड करवाने पर पैसा देती है आप इनसे ऑनलाइन earning कर सकतें हैं.
Instagram Bio में link डालकर पैसे कमाना का लाभ देता है.
5. Online Freelancing से पैसे कैसे कमाए
Online Freelancing वो लोग करते हैं जिसमें कोई talent है या फिर अपनी सर्विस लोगों को ऑनलाइन बेचने चाहतें हैं.
आप भी इसमें सर्विस चुन सकतें हैं जैसे,
- आर्टिकल लिखना
- Designing करना
- App development service
- Website development service
- Translation करना – English to हिंदी या हिंदी to English
- Videos बनाना
Online Freelancing से कमाई करने वालो को freelancr कहते हैं, जो ऑनलाइन सर्विस से आपकी मदद करता है और उसके एवज में कुछ पैसे लेता है.
services या talent को ऑनलाइन किसी मंच पर दिखाना एक freelancr कर सकता है.
Freelancer, Upwork जैसी famous Freelancing वेबसाइट जाकर आप अपना अकॉउंट बना सकतें हैं.
इसके बाद अपनी profile के बारे में बताना है, कि किस प्रकार की सर्विस देना चाहतें हैं जैसे लिखना या Translation करना. इसके बाद bid लगाते हैं कि आपको कितना प्राइस set करना है.
इसके बात लोग आपके पास आते हैं, तो आपको इसी price में लोगों को सर्विस देना होता है. और order को complete करने पर पैसे मिलते रहते हैं.
अगर आपको पैसे कमाना है, तो ऑनलाइन freelancing से बड़ा रास्ता कोई नहीं है. अगर आप freelancing से पैसे कमाना चाहतें हैं, तो ये जरूर पढ़ें – Freelancing क्या है-ऑनलाइन Freelancing से पैसे कैसे कमाए
6. E-Commerce से पैसे कैसे कमाए
किसी product को ऑनलाइन बेचने वाला प्लेटफार्म को E-Commerce कहते हैं. E-Commerce app होता है जिससे लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदते हैं जैसे amazon और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी प्रोडेक्ट बेचकर लाखों रूपये कमा रही हैं.
अगर आप अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहतें हैं, तो आप amazon और फ्लिपकार्ट जैसी कम्पनी join करके अपने बिजनेस स्टार्ट कर सकतें हैं.
इसके द्वारा आप प्रोडेक्ट को all इंडिया में भी बेच सकतें हैं. आप Flipkart, Amazon, और pepperfry जैसी वेबसाइट पर अकॉउंट बनाकर पैसे कमा सकतें हैं.
में सलाह दूंगा कि आप शुरुआत में इनकी इन वेबसाइट पर काम करें. फिर बाद में अपना खुद का E-commerce स्टोर खोल कर पैसे कमा सकतें हैं.
7. Whatsapp से online पैसे कैसे कमाए in Hindi jankari
दोस्तों ये बात तो सच है कि लोग WhatsApp से ऑनलाइन पैसे कमा रहें हैं
लेकिन: इस काम में मेहनत ज्यादा लगती है और earning कम होती है.
लेकिन आप House वाइफ या student हैं, तो Whatsapp से online कमाई करके पॉकेट money निकाल सकतें हैं. और House वाइफ घर का खर्चा चला सकती हैं.
यदि आपके पास कोई वेबसाइट है या you tube चैनल है, तो Whatsapp पे link share करके पैसे कमा सकतें हैं, क्योकि Whatsapp link share करने का ऑप्शन देता है.
Whatsapp ग्रुप बनाकर अपने प्रोडेक्ट का link share कर सकतें हैं. आप Files डाउनलोड करा कर,status लिखने पर, shortlink कराकर, अपना काम स्टार्ट कर सकतें हैं.
meesho reselling app या glowroad website पर इनके प्रोडेक्ट का link Whatsapp पर share करके पैसे कमा सकतें हैं.
ये भी पढ़ें :-
Share market को कौन नहीं जानता. ऑनलाइन कमाई में Share market भी कम नहीं है.
Share market business model में आपको बहुत अच्छी नॉलेज है और इसकी बारीकीयों को जानते हैं तो आप घर बैठे पैसे इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकतें हैं.
बस आप शुरू में कम पैसे लगा सकतें हैं, लेकिन ज्यादा retutrn के पीछे मत भागना नहीं तो लॉस हो सकता है.
More read :
9. PPD network join करने से
PPD नेटवर्क वो होता है जिसमें Pay per Download करते हैं यानि PPD नेटवर्क मालिक हर Download करने पर पैसे देता है.
इसमें आप किसी भी file को upload करके share करते हैं ज़ब भी कोई file download करेगा, तो आपको इसके पैसे मिलेंगे.
ज़ब भी user आपकी file डाउनलोड करता है, तो उससे पहले कोई ads या सर्वे आता है, जिसको पूरा करना होता है सर्वे पूरा करने पर आपको पैसे मिल जाते हैं.
इसमें किसी भी प्रकार की file जैसे – मूवी, software, gaming application, Videos application, शार्ट file आदि upload कर सकतें हैं.
इन file का link. मिलता है जिसको Share करना होता है. आप link को सोशल मिडिया – फेसबुक, ट्विटर या व्हाट्सप्प आदि पर share कर सकतें हैं.
आपको PPD network यानि Pay per download की top website के नाम बताते हैं. जो फेमस हैं.
- Userscloud
- Fileices
- Sharecash
- Indicash
10. Virtual assistance से
Virtual assistance एक online जॉब करने जैसा होता है.
जिसमें आप बिना present हुए लोगों की mentelli और physically ऑनलाइन मदद करते हैं.
इसमें Boss की बात मानना होता है.
यानि:
Social account handling, blog या Website maintaining रखना, Editing करवाना , या post writing करना.
ये सब easy टास्क कम्पलीट करना होता है. इस प्रकार आप लोगों की मदद करते हुए पैसे कमाने का मौका प्राप्त करते हैं.
मेने आपको Virtual assistance की Top website के नाम दिए हैं, जो आपके लिए Virtual assistance बनने में help कर सकती हैं.
- uAssistMe
- MyTasker
- HireMyMom
- 123Employee Zirtual
11. Affiliate marketing करने से
Affiliate marketing उसे कहते हैं ज़ब आप किसी दूसरे का प्रोडेक्ट की मार्किटिंग करना है. ज़ब भी user आपके Affiliate वेबसाइट से प्रोडेक्ट buy करता है, तो सीधा पैसा आपके अकॉउंट में आता है.
मिले हुए commission क़ो आप वॉलेट या bank में ट्रांसफर कर सकतें हैं.
पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं. आप online और offline दोनों तरीके से पैसे कमा सकतें हैं. बस थोड़ा दिमाग़ लगाने की देर है., इसलिए कम budget में Affiliate marketing करना ज्यादा फायदेमंद है.
जैसे की आप कोई दुकान है उसमें सामान लाएंगे, प्रमोट करेंगे,
वैसे ऑनलाइन तरीका भी इसे तरह काम करता है. ज़ब भी आपको कोई प्रोडक्ट बेचने है, तो Youtube channel, व्हाट्सप्प, सोशल मिडिया अकॉउंट जैसे – फेसबुक पेज बना लें.
फिर अपना प्रोडेक्ट link share करते रहना है. फिर क्या Affiliate marketing से आप इतना रूपये कमा सकतें हैं आप सोच भी नहीं सकतें.
ज़ब भी कोई बंदा आपके link पर click करके आपके affiliate वेबसाइट पर प्रोडेक्ट buy करता है, आपको कमीशन मिलता है.
हम आपको कुछ टॉप affiliate network के बारे में बताते हैं जो निम्नलिखित है.
- Flipcard
- Bluehost
- Amazon
- Commission Junction
12. Writing job से (Writing)
दुनिया में ज्यादातर वेबसाइट क़ो renk करने के लिए Writing करना होता है. website owner नियमित अंतराल पर वेबसाइट मेंटेन करने में मुश्किल होती है.
इसे में writer की जरूरत पड़ती है. यदि आप English या hindi में Writing करते हैं, तो आपको Writing का काम मिल जाएगा.
आजकल hindi bloger बहुत हैं, जो अपना कंटेंट hindi में लिखवाते हैं. hindi में लिखकर आप ऑनलाइन डेली इनकम कमा सकतें हैं.
आप यकीन मानिए एक hindi writer बहुत रूपये कमा सकता है. आप कस्टमर से 1000-word के article के लिए आप 300 INR से लेकर 1000 रूपये तक कमा सकतें हैं.
professional writer होने पर आप per word inr 40 पैसा कमा सकतें हैं.
यहां कुछ best Writing jobs websites के नाम हैं. जो आपके लिए inportent हो सकतीIwrite
- Iwriter
- FB pages/Group
- UpWork
- Freelance
13. Domain name buy और sell से
Domain name वो होता है जो किसी वेबसाइट के अंत के नाम क़ो दर्शाता है जैसे -(. Com), (.In), (.net) आदि Domain name हैं.
जैसे मेरी वेबसाइट का नाम( Blogmeto) है, तो मेरा ‘Blogmeto.com‘ एक डोमन नाम हो जाएगा.
आप ये काम करते हैं. ये आपके लिए professional business बन सकता है. लेकर इसके लिए थोड़ा ज्ञान तो आवश्यक है जैसे की कोना सा डोमेन लेना है, किस domain पर पैसे मिल सकतें हैं, या या कौन सी डोमन वेबसाइट से परचेस करना है?
ज्यादातर कोशिश करें डोमेन name कम से कम 9 words से ज्यादा नहीं हो और नया और पुराना डोमेन नाम परचेस करके भी buy कर सकतें हैं.
डोमेन name खरीदने की कुछ वेबसाइट नीचे बताई हैं. इसमें कम रूपये में डोमेन name एविलेबल हो जाते हैं
जैसे की :
- Hostgator
- GoDaddy
- हॉस्टसोंच
- Hostinger. आदि
पुराने डोमेन नाम खरीदने वाली main auction वेबसाइट के नाम बताता हूं :-
- Namecheap
- Flippa
- Godaddy
ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जहाँ पर chief पैसे में डोमेन बेच सकतें हैं.
जैसे :
- Sedo
- Flippa
14. पैसे कमाए Website Flipping से
क्या आप जानते हैं Website Flipping क्या होता है अगर नहीं जानते तो में बताता हूं.
Website Flipping का काम वो होता जिसमें वेबसाइट खरीदने और बेच सकतें हैं. लेकिन एक website flipping for beginners के लिए ये काम थोड़ा कठिन होता है.
आप भी बड़ी बड़ी वेबसाइट वेबसाइट खरीदकर ज्यादा मुनाफे में बेच सकतें हैं.
आपने देखा होगा बहुत से लोग वेबसाइट बनाकर कुछ post लिखने के बाद ऐसी ही छोड़ देते हैं.
लेकिन कुछ लोग पुरानी वेबसाइट खरीदना पसंद करते हैं.
आप भी ऐसे लोगों से सम्पर्क रखना है, जो आपकी कम पैसे की वेबसाइट ज्यादा रूपये में खरीद सकें.
यहां मैंने auction website के नाम बताए हैं, जिसपर कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकतें हैं.
जैसे कि :-
Top website flipping sites for beginners :-
- Flippa
- Trademysite
- Digital Point Forum
- Web Hosting Talk
15. Real state में business से
कोरोना काल के बाद Real state business काफ़ी फला फुला है.
ये business अभी का नहीं बल्कि सालों से भूमि खरीदने और बेचने का काम चला आ रहा है.
आपको बता दूंगा Real state में काम करना अमीर बनने का पहला फार्मूला है. आप चाहें real estate business agent के का काम करके पैसे कमा सकतें हैं.
आप. इसमें दो तरीके से काम कर सकतें हैं. :
पहला तरीका है कि आप जमीन खरीद कर कुछ समय यानि 2-4 साल के रुककर बेचे. इससे आप एक बार में लाखों का प्रॉफिट कमा सकतें हैं.
दूसरा तरीका में आप दुसरो की जमीन buy और sell करवाते रहे. और अपना commission लेते रहे.
आप जानते होंगे की एक जमीन में 2% का रेट है यानि 50 लाख की जमीन बिचवाने पर आप रूपये 1 लाख तक का commission लें सकतें हैं.
16. (OLX : buy- sell) for old प्रोडक्ट से पैसे कमाए
ये कोई नया तरीका नहीं है पैसे कमाने का OLX : buy- sell करके भी आप आराम से पैसे कमा सकतें हैं.
पर इसमें काम करने का तरीका अलग है.
बस आपको दिमाग़ चलाना है कि OLX site पर आपके कंट्री का कौन सामान सबसे अधिक बिकता है.
बस ऐसी डिमांड प्रोडक्ट कम पैसे में खरीकर ज्यादा मुनाफे बेचकर अच्छे पैसे कमा सकतें हैं.
लेकिन प्रोडक्ट उस दिन नहीं बेचना है कुछ दिन बाद बेचना है. जिससे उसकी क़ीमत सही लगे.
में ऐसे प्रोडक्ट के product के नाम बताता हूं जो, जो demand में avilable रहते हैं :
- Mobile
- Bikes
- Laptop
17.UBER या OLA Cab के driver बन कर
अब पार्ट्स टाइम में लोग UBER या OLA Cab के driver बनकर पैसे कमा रहे हैं. आप इसे पार्ट्स टाइम या full time कर सकतें हैं.
इसके लिए आपकी car का commercial license होना महत्वपूर्ण है.
अब अपनी car खुद चलाकर या OLA में लगाकर दुसरो चलवाकर earn कर सकतें हैं.
ये बिजनेस आईडिया आपके लिए फायदेमंद होगा.
18. Application download करने से
आमतौर पर android phone तो सबके पास होता है आप भी android मोबाइल fone से application download करने पर अच्छे पैसे कमा सकतें हैं.
इसके बारे में जरूर पढ़ें –
19. Drop Shipping से कमाए
Drop Shipping में आप बिना product खरीदकर सामान बेच सकतें हैं. एक बार product sell होजाता है, तो इसका profit सीधे आपके अकॉउंट में आ जाता है. इसमें आप अपना मार्जिन रखकर सामान बेच सकतें हैं.
अब आपको ऐसी वेबसाइट का चुनाव करना है, जिसमें आप अपना profit निकाल सकें. और product अच्छी क़्वालिटी के होने चाहिए.
Drop shipping के लिए आप whole seller या aliexpress website का चुनाव कर सकतें हैं.
aliexpress और whole seller Drop shipping में world की सबसे अच्छी वेबसाइट मानी जाती है.
20. लघु उद्योग करने से
कम investment में व्यापार करना लघु उद्योग कहा जाता है। आप भी थोड़े से इन्वेस्टमेंट में अपना लघु उद्योग शुरू कर सकतें हैं। बस आपको कस्टमर के लिए product की quality सही रखनी होगी। आगे बिजनेस बढ़ाने के लिए marketing कर सकतें हैं
बहुत से ऐसे business आईडिया हैं., जो शुरू में कम पैसे में शुरू हुए मगर आज के ज़माने में पूरी दुनियां में फेमस हैं.
कुछ ऐसे लघु उद्योग हैं जो आमतौर घर में हो सकतें हैं : जैसे कि :
- केक बनाना
- आचार बनाना
- कपड़ो की कड़ाई करना
- मोमबत्ती बनाना
आचार बनाना
कपड़ो की कड़ाई करना
मोमबत्ती बनाना
सिलाई सीखना और सीखाना.
21. Glowroad से पैसे कमाए
Glowroad एक reslling आप है, जिसमें लोग लाखों रूपये तक कमा रहे हैं. यदि आप हॉउस वाइफ, स्टूडेंट या कोई पार्ट time बन कर पैसे कमाना चाहतें हो, तो आप Glowroad में reslling करके पैसे कमा सकतें हैं.
इसमें अकॉउंट बनाने के लिए mobile number और gmail id से signup करना होता है. एक बार अकॉउंट create होने पर आप ऑनलाइन product बेचना स्टार्ट कर सकतें हैं.
इसमें कम लागत के product में सही मार्जिन set करके सामान बेच सकतें हैं. इसके साथ रेफर करके भी पैसे कमा सकतें हैं.
बस आपको थोड़ी मेहनत करनी पर आप डेली profit कमा सकतें हैं.
Reselling से पैसे कमाने के लिए ये post जरूर पढ़ें :
22. Email marketing से
Email marketing के बारे में जो नहीं जानते, उनको में बताना चाहता हूं ज़ब आप Email के द्वारा अपने प्रोडक्ट या वेबसाइट की सर्विस प्रमोट करते हैं वो Email marketing होती है।
लेकिन Email marketing करने के लिए आपके पास सोशल मिडिया ट्रेफिक होना बहुत जरूरी है। इसके लिए एक फेसबुक पेज या ग्रुप होना जरूरी है।
आपको लोगों कुछ mail id शामिल करना होता है , जो बिना social मीडिया फेसबुक ग्रुप या पेज के बिना नहीं हो सकता है।
ज़ब आपके पास बहुत सी mail id कलेक्ट हो जाए तब अपना Email marketing का visitors को mail भेजनें का बिजनेस शुरू कर सकतें हैं।
ध्यान रहे आपक़ो सोशल मिडिया और वेबसाइट/ blog से मिलता जुलता product का चुनाव करना है।
जैसे आपकी वेबसाइट blogging या technology पर है, तो आपको technology या blogging के मिले जुले offers का mail करना है। आप उनको offers, deals या cash back के बारे में mail कर सकतें हैं, जिससे आपका भी लाभ हो।
ऑफलाइन shop रखने वालो के लिए एक सुझाव है, कि आप सामान buy करने वाले की email ids note कर लें. जिससे कि आने वाले सामान के offers, shirts ke design, आदि की जानकारी mail के द्वारा दी जा सकें।
जरूर पढ़ें :-
23. CPA marketing
क्या आप जानते हैं Cost per action क़ो ही CPA marketing कहते हैं। ये भी affiliate marketing का दूसरा रूप है। बस फर्क इतना है इसमें user क़ो action टास्क पूरा करना होता है।
जैसे कि : app डाउनलोड करना, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मिडिया Account बनाना, या कोई टास्क, survey पूरा करना या ऑनलाइन action करना होता है।
जैसे कि मान लें आपने वेबसाइट का post share किया है। और आधा पोस्ट hide कर सकतें हैं. ज़ब visitors post पढ़ने के लिए Cost per action करता है तब post पढ़ पाएगा। और इसके पैसे आपको मिल जाते है।
आप OGAds या Clickbank जैसे पॉपुलर CPA networks की मदद लें सकतें हैं।
24. Offline business करने पर पैसे कमाए :
बहुत से ऐसे Offline business हैं जिनको करने पर आप पैसे कमा सकतें हैं. जैसे की :-
- Agriculture business
- Electrical business
- Big Business ideas
- Manufacturing Business
- Small business Ideas
- Real state Ideas
आप बजट के हिसाब से अपना business शुरू कर सकतें हैं।
25. Meesho reseller बन App से पैसे कमाए
Meesho एक इंडिया का, No. 1 reselling app है, जो reseller द्वारा सामान बेचकर पैसे कमाने का मौका देता है। Product खरीदना का पैसा आप नहीं लगाते, बल्कि कम पैसे में सेलेक्ट करके ज्यादा मार्जिन ऐड करना होता है। और लोग सामान खरीदतें हैं. आप चाहें 30% तक का मार्जिन रख सकतें हैं।
Meesho के अलावा ग्लोरोड भी एक reselling app है।
आप इसमें सामान बेचकर पैसे कमाने चाहतें हैं, तो इस मोबाइल नम्बर से signup करके अकॉउंट क्रिएट कर करना है।
यदि आपकी व्हाट्सप्प या सोशल मिडिया पर अच्छी पहुंच है, तो आप इससे आराम से घर बैठे इनकम बना सकतें हैं। बस इसमें प्रोडेक्ट choose करके share करने का काम होता है। बाकि काम Meesho app का होता है जैसे deliver करना रिटर्न्स, आदि।
Read more :
इस आर्टिकल के बारे में राय
दोस्तों आज के time पैसे कमाना आसान नहीं, लेकिन आप सही method और लगन से काम करेंगे, तो आपक़ो ऑनलाइन पैसे कमाने से कोई कठिनाई नहीं होगी दोस्तों कुछ लोग मेहनत करने पर हर मान लेते हैं लेकिन आप सही से काम करते है, तो अच्छा profit कमा सकतें हैं।
इसी प्रकार बहुत से लोग digital marketing और blogging करके ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। किसी की नौकरी करने से अच्छा आप अपनी नौकरी कीजिये. हम यही चाहतें हैं, आपका कोई बॉस नहीं हो आप खुद बॉस हों।
उन्होंने कुछ नहीं किया बल्कि वहीं पुराने metod जैसे – E -Commerce वेबसाइट या you tube channel बनाया या Social media पेज पर फॉलोवर बढ़ाये और resseling से पैसे कमाए। बस थोड़ी सी मेहनत की पर वो आज लाखों रूपये profits कमा रहे हैं।
में उम्मीद करता हूं कि हमारा आर्टिकल “leptop और mobile से paise kaise kamaye” ये 24 तरीके पसंद आये होंगे। अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो सोशल मिडिया जैसे -फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर आदि पर जरूर share करें।
दोस्तों शुरुआत में कोई पैसा नहीं देता, लेकिन ऊपर दिए गए पैसे कमाने के तरीके पढ़ेंंगे, तो आप कम मेहनत में ज्यादा पैसे कमा सकतें हैं। कहते नहीं कि मेहनत का फल मीठा होता है। लेकिन थोड़ी मेहनत करके ज्यादा मुनाफा कमाए, तो कैसा रहेगा। धन्यवाद.