blog ko कैसे promote करें | Organic traffic कैसे लाए इन 11+ बेहतरीन तरीके से

यदि आप new bloger blog ko कैसे promote करें की जानकारी लेना चाहतें हैं। इसलिए में आपको इस post मे 11+ बेहतरीन तरीके से अपने blog पर Organic  traffic कैसे लाएं के बारे में आसान शब्दों में बताऊंगा,  जिससे आप अपने blog को प्रमोशन करके बहुत कुछ सीख सकतें हैं।

यदि आप Blogging करते हैं, तो ये जानकारी होगी कि किसी new blogger के लिए blog पे traffic लाना आसान काम नहीं होता है। इसके लिए उन्हें काफ़ी मेहनत लगती है। लेकिन बहुत से professional Blogger जो seo expert कहे जाते हैं.  वो अपने blog मे आसानी से Organic  traffic ला पाते हैं। 

 

इसलिए वे ब्लॉग/वेबसाइट को promote करके organically तरीके से traffic आने लगता है। , इसलिए लिए वे अपने blog पर अच्छा खासा traffic ला सकतें हैं।  वैसे मे आपको बता दूं कि जितना ज्यादा traffic आएगा blog उतनी जल्दी renk करता है

Read more –

ऐसे बहुत से 90℅ लोगों कों यह नहीं पता होता  ब्लॉगिंग क्या होती है? और कैसे करते हैं?, इसलिए इस फील्ड मे ओनली 10% लोग ही सफल हो पाते हैं। बहुत से लोग हताश होकर blogging से किनारा कर लेते हैं।

आप इन तरीकों 11 तरीकों से बहुत कुछ सीख सकतें हैं जिससे आप अपने blog /वेबसाइट पर खूब Organic traffic लाने में सफल हो सकतें हैं। 

blog ko कैसे promote करें (11+ बेहतरीन तरीके से)

website promote kaise kare,11+ behatareen tareeke,Blog promote kaise kare, blog par traffic kaise badhaye,free blog promote

 

blog/website के promote करने के दो रास्ते हैं पहला free और दूसरा paid.  लेकिन paid में आपको ज्यादा पैसे खर्च कर पड़ जाएंगे। और आप पैसे कमाने के लिए blogging कर रहे हैं ना कि खर्च करने के लिए, इसलिए में नहीं चाहता कि blogging के शुरुआती दौर में आपको पैसे खर्च करने पड़ें।

इसलिए सभी begginer ब्लॉगर के लिए में ऐसे तरीके लेकर आया हूं जिसके use करने से आपके blog या website पे अच्छा खासा traffic आ सकें। और begginer ब्लॉगर के लिए मुश्किल काम सरल लगने लगे, तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इसके बारे में जानकारी लेते हैं।

1.regular posting on blog/website

आप शुरू में ज़ब नया blog बनाते हैं तब 1 या 2 month के बाद परेशान हो जाते हैं।  तब आपको ऐसा लगता है, कि यार blogging बेकार है और इससे मेरा कोई फायदा नहीं हैं। यदि आप अपने blog/website पर regular post करते रहते हैं एक दिन ऐसा time आएगा कि google आपके post खुद promote करता है। और after some months में आपके blog पर organic ट्रेफिक आने लग जाएगा। blog organic promote करने पर real ट्रेफिक आने से आप ज्यादा पैसे कमा सकतें हैं।

आपको इसके लिए blog/website पर regular post करने होंगे। लेकिन ध्यान रहे वो post quality post और यूनिक होने चाहिए जिससे आपके visiter पर भरोसा बना रहता है।

आपको 15+ monthly रेगुलर post करना चाहिए। आप जितने अधिक रेगुलर post करते रहते हैं, तो आप देखेंगे कि आपके सभी post गूगल पर renk होने लगते हैं साथ ही आपके blog डोमेन name की अथॉरिटी बढ़ जाती है।

2. guest post service से

blog पे Organic traffic लाने का ये भी एक best तरीका है। इसमें आपके ब्लॉग का प्रमोशन होता हैं, साथ ही दूसरे लोग आपके blog को पहचान जाएंगे। guest post से आप organic लोग ला सकतें हैं। इसलिए आप ऐसी niche का चुनाव करें जो आपके blog टॉपिक से मिलता हो इसके लिए google की मदद लें सकतें हैं। 

इसके बाद आप दुसरो के blog /website पे guest post लिखकर अपने blog url डालें। क्योकि उस link से user आपकी वेबसाइट पर डायरेक्ट आ सकता है। ऐसा करने से आपको do-follow backlink मिलता है। साथ ही आपके blog पर real traffic आने लगेगा।

वैसे मे बताता दूं कि do-follow backlink blog को renk करने में मदद करता है। इससे 

website या blog authority कई गुना बढ़ जाती है। और ज़ब भी blog promote करें, तो शुरुआत guest post से ही करना चाहिए guest post से visiter बढ़ाने में help मिलती है।

तो दोस्तों यदि आपने अपना blog/website हाल ही में बनाई है और ढेर सारे visiter चाहिए, तो आप बिना देर किए आज से guest post शुरू कर देना है।

3. Search Engine Optimization (SEO)

यदि आपको blogging field में सफलता हासिल करनी है, तो Search Engine Optimization (SEO) की जानकारी होनी चाहिए है।  blog Post में (SEO)Search Engine Optimization किए बिना blog या website को ज्यादा समय तक नहीं चला सकतें। इसका कारण ये है, की blog और वेबसाइट पे Organic  traffic google से ही आता है। किसी भी Search Engine मे post का SEO करने पर google Search Engine आपकी post को खुद promote करने लगता है। 

SEO नॉलेज रखने वालो वालो के लिए google खुद post seo करता है यानि promote करता है। आप google के हिसाब से दो तरीके से SEO यानि  optimization कर सकतें हैं। पहला on page seo और दूसरा off page seo optimize करना है।, ये दोनों तरीके blog पर organic traffic लाने में मदद करते हैं।

4. Regular Posting on Social Media

Social Media एक blogger के लिए सबसे बड़ा एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, जिसे blogger अपने post को बिना किसी परेशानी के share कर सकता है। और अच्छा खासा traffic पा सकता है। क्या आप जानते हैं कि blog या website पर 50% traffic Social Media से आता है। 

नए ब्लॉगर के लिए Social Media एक वरदान से कम नहीं है। Social Media आपके लिए traffic लाता है साथ ही पैसे कमाने का मौका भी देता है। Social Media भी किसी सर्च इंजन से कम नहीं हैं। इसमें google search इंजन की तरह बहुत से visiter आपकी वेबसाइट पर विजिट करतें हैं।

आप यहां अपनी post Regular post करते रहे या एक फेसबुक page बनाकर वेबसाइट या blog का link डाल देना हैं। या एक अच्छा सा फेसबुक ग्रुप बन लें जिसमें हजारों- मिलियन लोगो को कनेक्ट करना है। या अपने जैसे नीच और टॉपिक ग्रुप का चुनाव करके करके post share करना है।

ऐसे कई सोशल मीडिया हैं जैसे- facebook, twitter, linkdin, reddit जैसे best प्लेटफार्म पर  रेगुलर काम करेंगे, तो निश्चित ही आपके blog या website 50% से ट्रैफिक आने में सोशल प्लेटफार्म मदद करता है। 

5. Quora (Q&A Site) से Organic  traffic कैसे लाए

आप इस post में सोच रहे हैं कि हम Quora (Q&A Site) से Organic  traffic कैसे लाए, तो एक बात बता दूं कि Quora से आप Organic  traffic ला सकतें हैं। इसमें बिना किसी मुश्किल के Q&A कर सकतें हैं। blog प्रमोट करने के लिए ( बहुत से नए bloger ) या किसी ने हाल ही में नई वेबसाइट बनाई है वो भी Quora (Q&A Site) की help लें रहे हैं।

Organic  traffic की बात की जाए, तो आप Quora की मदद लें सकतें हैं। , क्योंकि new blogger को शुरुआती दौर में कम ट्रेफिक मिलता है। Quora वेबसाइट पर Q&A लिखने से ट्रेफिक मिलता है। लेकिन एक बात बता दूं Quora (Q&A Site) से बहुत ही कम ट्रेफिक मिलता है। लेकिन इसके द्वारा लोगो को आपका blog पहचानने में मदद मिलती है।

ब्लॉग /वेबसाइट की domain authority बढ़ाने के लिए traffic आना बहुत जरूरी है। जिसे google अच्छी तरह समझता है।

ज़ब आप Quora (Q&A site) पर रेगुलर काम करते हैं जिससे traffic मिलता है., साथ में domain authority स्ट्रांग होती है। जो एक blog promotion का पहला कदम है। इस तरीके से Quora (Q&A Site) से Organic  traffic ला सकतें हैं। बिना किसी मुश्किल के.  हाँ traffic थोड़ा कम होगा लेकिन Organic  traffic real बात है।

6. Medium पर Post करने से

Medium एक story publishing site पर लाखों लोग अपनी स्टोरी, post डेली लिखते हैं। ये दुनिया की पॉपुलर साइट है। यदि आप भी अपने blog post publish करते हैं, तो blog/Website पर अच्छा खासा traffic ला सकतें हैं। bloger blog post story publishing site Medium का सहारा लेकर हजारों लाखों में ट्रेफिक लाते ही हैं बल्कि बहुत सारे पैसे earn करते हैं।

Blog के लिए Sitemap कैसे बनाते हैं 

में आपको Medium से ट्रेफिक लाने और साथ blog /website arthority पाने के Medium story publishing site use करने की सलाह देता हूं। क्योंकि ये new ब्लॉगेर के लिए अच्छी बात है।

website promote kaise kare,11+ behatareen tareeke,Blog promote kaise kare, blog par traffic kaise badhaye,free blog promote

 

7. Youtube Channel से Organic  traffic बड़ायें

youtube को भला कौन नहीं जानता है। आज के समय हर बच्चा, बूढ़ा, नौजवान, youtube videos देखकर time pass कर कर रहा हैं। आप youtube Channel बनाकर इनके मनोरंजन का हिस्सा बन सकतें हैं। इसी के साथ आप youtube monetize करके कमाई भी कर सकतें हैं। आप youtube और blogging दोनों से पैसे कमा सकतें हैं।

Google की तरह youtube world का सबसे popular search engine है, जिसमें 2 billion से अधिक user continew एक्टिव रहते हैं। आप अपने Blog niche के हिसाब से youtube Channel बना सकतें हैं।

सबसे पहले एक Youtube channel बनायें। उसके बाद अपने blog url या पोस्ट link Youtube वीडियो description में सबमिट कर देना है। जैसे आप Blogging के बारे में या nature blog बनाया है, तो nature Youtube channel बनाकर blog link को Youtube video description में डाल देने से बहुत सारा traffic आजाता है।,जो एक new bloger के लिए successful बात है।

आपको बता दूं जितने भी papuler blogger हैं, वो सब इसी method का use कर रहे हैं। इसी powerfull blog promotion की वजह से वे आज सफल blogger हैं। और ब्लॉग व यूट्यूब से बहुत सारा पैसे earn कर कर रहें हैं। यूट्यूब  पॉपुलर ब्लॉगर बनने का पहला कदम है।

8. Question hub.com का इस्तेमाल करने से

आपने blog तो बना लिया और blog पर regular post published कर रहें हैं.। ऐसे में आपके site में visitors कम आ रहे हैं, तो इसका मतलब ये है कि आप google की नजर में लोगों की डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे हैं।

इसके लिए आप question hub का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये google का prodect है, जिसमें लोग question और answer करते हैं। आप भी question hub (Q & A) use करके अपनी वेबसाइट पर ट्रेफिक बड़ा सकतें हैं, जो blog पे real ट्रेफिक आने का सबसे अच्छा advantage हो सकता है।

question hub site में वो लोग question करते हैं, जिसका answer किसी blog या वेबसाइट से नहीं मिलता है। अगर आप उनके टॉपिक के अनुसार blog post लिखते हैं। और question hub site में उस पोस्ट का link डाल देते हैं, तो बहुत से visiter आपकी post पड़ेंगे जिसका answer किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर नहीं हैं।  एक बार visiter आने पर वो कई बार आपकी blog पर विजिट करेगा।

बस आपको blog niche चुनकर Questionhub.com के हिसाब से post लिखते हैं, तो blog पे 50% organic traffic आने लगता है।

9. Push notification प्रमोट करके ट्रेफिक बड़ायें

आजकल जीतने भी new blog bloger हैं वे सभी site में Push notification का use करके blog पर अच्छा खासा ट्रेफिक ला रहे हैं आप भी Push notification बटन लगाकर अपने ब्लॉग में ट्रेफिक ला सकतें हैं

कुछ अच्छा post पढ़ने के लिए blog visiter आपके site पर आता है लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि अगली बार वो कब आएगा कि नहीं, लेकिन आप Push notification लगाकर visiter को blog post के लिए आकर्षित कर सकतें हैं

यदि आपकी wordpress site है, तो plugin लगाकर permanent user बना लेने से अच्छा खासा blog traffic अपने site पर पा सकतें हैं। लेकिन आप bloger पे हैं, तो Push notification लगाकर ऑर्गेनिक user बड़ा सकतें हैं

में आपको Push notification प्रमोट करने की दो site बताऊंगा जिसकी मदद से आप अच्छा ट्रेफिक बड़ा सकतें हैं –

  1. https://pushalert.co/
  2. https://onesignal.com/

ज़ब भी कोई new visiter आपकी post पढ़ने के लिए विजिट करेगा और वो push notification बटन Allow करेगा जिससे आना वाले सारे post को नोटिफिकेशन उसके पास जाता है। फिर वो आपके blog या वेबसाइट पर दुबारा visit करता है। इस तरह push notification site पर लगाकर अपने visiter को target traffic बना सकतें हैं।

10. Social Share बटन लगाकर blog/website Traffic बड़ाएं

आपने देखा होगा कि कोई blog पोस्ट फेसबुक या ट्विटर बार- बार दिखाई देती है। इसका मतलब ये है कि वो ब्लॉग पोस्ट सोशल मीडिआ पर वायरल है।

कोई भी post सोशल मिडिया पर ज़ब वायरल होती है ज़ब लोग use बार बार share कर रहे होते हैं। आप भी अपने site पर Social Share बटन लगाकर blog/website Traffic बड़ा सकतें हैं।

इसके लिए आपको ऐसी bloger theme का चुनाव करना होगा जिसमें सभी सोशल बटन मौजूद हों। और जिससे user खुशी खुशी आपकी post share कर सकें। blog ट्रेफिक बढ़ाने के लिए ये तरीका आपके लिए फायदेमंद हैं।

YouTube video for Blog promote करके traffic kaise badhaye

यहां मैंने blog promote करके Organic  traffic लाने के लिए YouTube video दिया है जिसकी help लेकर आप अपने blog पर free Organic  traffic बड़ा सकतें हैं –

Conclusion

तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट blog ko कैसे promote करें। हमें उम्मीद है कि blog में Organic  traffic लाने के इन 11+ बेहतरीन तरीके आपको जरूर अच्छे लगे होंगे जिनका इस्तेमाल करके आप भी अपने blog/website पर free में real ट्रेफिक ला सकतें हैं।

दोस्तों इस पोस्ट से संबंधित कोई समस्या या कोई सवाल है, तो आप बेफिक्र कमेंट कर सकतें हैं।  जिसका रिप्लाई में जल्दी दूंगा। हमारे पोस्ट को सोशल मिडिया पर जरूर share करें। धन्यवाद.

ये भी पढ़ें :

1 thought on “blog ko कैसे promote करें | Organic traffic कैसे लाए इन 11+ बेहतरीन तरीके से”

Leave a comment