Freelancing क्या है-ऑनलाइन Freelancing से पैसे कैसे कमाए के best तरीके

Freelancing क्या हैइससे से daily पैसे कैसे कमाए – आज अपने देश में बेरोजगारी का स्तर बहुत अधिक हो गया है और कोरोना viras ने बेरोजगार होने पर मजबूर कर दिया है। जिससे बेरोजगारी की समस्या के कारण हजारों लाखों लोग बेरोजगार हो गएं हैं। लोगों में पैसे की किल्लत हो गयी है। जो भी बेरोजगार लोग बैठकर internet में ऑनलाइन यही search करते रहते हैं कि Freelancing क्या है इससे पैसे कैसे कमाए, Freelancing से पैसे कैसे कमाए (How to make money from Freelancing without investment ) या Freelancing से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं ।

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पैसे कमाने के चक्कर में किसी उल्टी सीधी वेबसाइट से पैसे hack करवा बैठते हैं, लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद कोई फल नहीं मिलता, तो इसी बात क़ो लेकर आप परेशान ना हों मैं उसी का हल बताऊंगा जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है और पैसे कमाने के best ऑनलाइन तरीके बताऊंगा जिससे पूरी दुनिया ऑनलाइन पैसे कमा रही है। 

अगर आप बेरोजगार हैं और Google Search में सर्च कर रहे हैं कि हम Freelancing से आसानी से पैसे कैसे कमाए  (How to earn money from Freelancing), Freelancing से पैसे कमाने का तरीका,Freelancing से Earning कैसे करे, Freelancing से Earning करने का तरीका,Freelancing से पैसे कमाने के तरीके,Freelancing Earning क्या है, तो आपको में Freelancing की Top 16 website  बताऊंगा जिससे उनके link की सहायता से आप Top 16 Freelancing website देख सकतें हैं।

Freelancing से पैसे कैसे कमाए in Hindi : आज हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देंगे कि Freelancing से  किस प्रकार से पैसे कमाए.

Freelancing क्या है -what is freelancing in hindi me

Contents hide
Freelancing क्या है, Freelancing से पैसे कैसे कमाए, Freelancing से पैसे कमाने के तरीके, Freelancing के फायदे, Freelancing से नुकसान, online पैसे कैसे कमाए, घर बैठे पैसे कैसे कमाए, what is freelancing in Hindi

दुनियां में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें Freelancing के बारे में मालूम नहीं हैं और जो लोग मालूम करना चाहतें हैं उन्हें कोई आर्टिकल नहीं मिलता जिससे वो पता कर सकें कि Freelancing से पैसे भी कमाए जा सकतें हैं।

जरूर पढ़ें :

 

यदि आपको Freelancing के बारे में पता नहीं है तो हम  आपको आसान शब्दों में बताएंगे, कि मान लो कि आपको किसी फील्ड में ज्यादा टेलेंट हैं जैसे – राइटिंग ,website/Apps developers, पेंटिंग , म्यूजिक ,फोटोशोप, डिजाईन, इमेज आदि जैसी बहुत सी चीजें हैं। यदि कोई बंदा आपसे कोई डिजाईन या फोटो बनवानी हैं, तो आप उनके काम क़ो कर देते हैं और बदले में पैसे भी मिल जाते हैं, तो दोस्तों इसी क़ो Freelancing कहते हैं ।

दोस्तों इंडिया में ऐसी बहुत सी website हैं जिससे उनकी दी हुई सर्विस क़ो आप पूरा करते हैं, तो वेबसाइट में आपको पैसे भी मिलते है। जिससे आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकतें हैं। 

यहां पर ऐसी वेहतरीन website है जिससे आप पैसे कमाने के लिए sign up कर सकतें हैं। लेकिन हर अच्छे काम के लिए दोस्तों थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है बस एक बार कामयाब हो जाने पर महीनों- सालों में आप बहुत सारा पैसे कमा सकतें हैं। आप एक बार इनमे कामयाब हो जाते हैं, तो आप 1 घंटे के 60$ तक कमा सकते है। Freelancing में आप जितना मर्जी काम कर सकतें हैं इसमें कोई समय सीमा नहीं होती है। यहां पर account बनाइये और अपने टेलेंट की जानकारीयां भरें और काम शुरू कर सकतें हैं। दोस्तों एक बार काम शुरू हो जाए तो पैसे पक्के हैं।

यदि आप सोच रहें होंगे कि website के काम हमको करने होंगे, क्या भला कोई website हमें पैसे कैसे दी सकती है? तो दोस्तों ऐसा कुछ नहीं आपको बता दूं जैसे – कि

( “Freelancing website तो एक प्लेटफार्म है काम करने का” जिसके दो पार्ट्स हैं “एक काम करने वाला” ओर “दूसरा काम देने वाला ” जिस पर आप काम करके पैसे कमा सकतें हैं वहीं दूसरी  ओर काम देने वाला जो आपको काम के बदले पैसे देता है ।)

जैसे वो Upwork , Fiverr जैसी वेबसाइट पर आपको आर्टिकल लिखने का काम देता है और आपने लिख दिया तो आपको पैसे मिलते हैं। दोस्तों 1 post लिखने के 10$ तक मिल जाते हैं। यदि आपको हिंदी आती है, तो हिंदी में यदि इंग्लिश है तो इंग्लिश में लिख सकतें हैं। यदि आप इनका काम पहले से कर रहें हैं तो आप पुराने कस्टमर हो जाते हैं।

अगर आपको थोड़ी सी नॉलेज है तो आपको काम मिल जाता है।  यदि आप प्रोफेशनल फ्रीलेंसर हैं, तो आपको काम देखने की जरूरत नहीं हैं काम खुदी चलकर आपके पास आएगा। यानि दोस्तों काम देने वाले आपसे खुद कांटेक्ट रखेंगे इसके बदले में आपको मुंह मांगा कमीशन भी देंगे।

जरूर पढ़ें :

 

Freelancing वेबसाइट पर काम करने के लिए अपना प्रोफाइल कॉम्पलीट करना होगा. signup और प्रोफाइल कॉम्पलीट के बाद आप Freelancing वेबसाइट पर work for home शुरू कर सकतें हैं। इसमें आपकी Real image  रखना है जिससे आप पर लोगों का विश्वास रहे। 

इसमें आपकी जो skill है उसी का चुनाव करें, क्योकि इसमें एक टेस्ट होता है। अगर आपका इन वेबसाइट के प्रोफेशनल फ्रीलेंसर बनते हैं, तो आप इन वेबसाइट से 1 घंटे का लगभग  50-60$ चार्ज लें सकतें हैं, जो बहुत अच्छा है दोस्तों।

Freelancing websites की विशेषता –

Freelancing websites में आपको अनेकों विशेषतायें हैं जैसे :

  • फ्रीलांसिंग वेबसाइट में Freelancers और Clients एक सिक्के के दो पहलू होते हैं।
  • इन वेबसाइट में आप अपना प्रोफाइल और पोर्टफोलियो बना कर काम शुरू कर सकते हैं।
  • इसमें Clients के साथ deal करना आसान हैं।
  • इसमें सुरक्षित लेनदेन कर सकतें हैं। 

 

घर में फ्रीलांस वर्क कैसे करे?(work to home for Freelancing)

फ्रीलांस बनने के लिए आपको किसी के घर जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि घर रहकर ही काम कर सकतें हैं. और पैसे कमा सकतें हैं। इसमें आपका घर ही ऑफिस होता हैं तभी कहते हैं  ‘work to home earn money for Freelancing’.। फ्रीलॅन्सिंग जॉब्स देने वाली कंपनी आपके skill के आधार पर जॉब्स देती हैं। जैसी आपकी skill होगी वैसे पैसे भी देती हैं तभी Freelancing से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकतें हैं।

 

Freelancer बनकर पैसे कैसे कमाए ?

सबसे पहले हमें ये जानना जरूरी है कि एक best Freelancer क्या होता है और कैसे बने? और best Freelancer बनकर पैसे कैसे कमाए. क्योंकि किसी के काम का अंत तब करेंगे ज़ब शुरुआत पता हो,  इसलिए फ्रीलांसर बनने के लिए कुछ बातों का फॉलो करना जरूरी है —

  • आप हमेशा एक बात याद रखें क्या फ्रीलांसिंग आपके लिए best है.
  • Freelancing करने से पहले एक अच्छा प्लॅटफॉर्म खोजें.
  • अपनी बढ़िया प्रोफ़ाइल सबमिट करें.
  • अपना पोर्टफोलियो बनाकर अपने काम का प्राइस set करें.
  • जैसी skill वैसा काम का चुनाव करें.
  • कस्टमर से हमेशा मीठा बोलें और संबंध अच्छे रखें.

 इन बातों क़ो याद रखेंगे तो आप घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकतें हैं।

जरूर पढ़ें :

एक Freelancer होने के लिए क्या खास बात होना चाहिए वो इस प्रकार है –

  • Freelancing में हमेशा काम की कमी नहीं होती है.
  • Freelancing अपने time टेबल के मुताबिक काम कर सकतें हैं.
  • Freelancing से आप इतना काम करते हैं, जो अनुभव का अवसर देता है.
  • इसमें खुद कस्टमर का चुनाव कर सकतें हैं.

फ्रीलॅनसर में वर्क कैसे करें ?(how to work in Freelancing hindi )

daily पैसे कैसे कमाए, How to make money from Freelancing,How to earn money from Freelancing,Freelancing से Earning कैसे करे, Freelancing क्या है,what is freelancing in Hindi

freelancer में आप प्रति-प्रोजेक्ट पर work कर सकतें हैं। आप महीनें का प्रति-प्रोजेक्ट लें सकतें हैं या per घंटे work करने पर चार्ज लें सकतें हैं। फ्रीलेंसरों क़ो समय सीमा per hour के हिसाब से चेंज करनी होती है। उदाहरण के तौर पर जैसे एक क्लाइंट से per day के हिसाब से एक महीनें का अनुबंध या डेडलाइन है। इसमें आप कहीं पर किसी समय भी काम कर सकतें हैं जो फुलटाइम जॉब की तरह आपकी आय का साधन हो सकता है।

Freelancing क़ो आप ऐसे समझ सकतें हैं –

  • फ्रीलांसर काम करने के लिए Freelancing वेबसाइट पर कस्टमर खोजता है.
  • फ्रीलांसर एक प्राइस तय होते हैं जैसे प्रति घंटे, प्रति परियोजना आदि प्रॉजेक्ट्स पूरा करना होता है.
  • क्लाइंट एक फ्रीलांसर क़ो ज़ब भुगतान करता है ज़ब उसने प्रॉजेक्ट कम्पलीट कर दिया हो.

 

Freelancing से फायदे और नुकसान –

Freelancing करने से क्या फायदे और नुकसान हैं सब स्टेप बाई स्टेप बताते हैं :

 

फ्रीलांसिंग करने से फायदें क्या हैं ? (Benefits of Freelancing in Hindi में )

चलिए इस विषय में बात पर करते हैं कि लोग फ्रीलांसिंग करना क्यों पसंद करते हैं और फ्रीलांसिंग के क्या फायदे हैं। यदि आप फ्रीलांसर बनना है तो इसके बारे में कुछ बातें हैं जो बताना है :

  • इसमें कभी किसी समय फ्रीलांसिंग कर सकतें हैं।
  • आप फ्रीलांसिंग से without investment के पैसे कमा सकतें हो।
  • इसमें दो चीजें इन्टरनेट और कंप्यूटर से work कर सकतें हैं।
  • आप फ्रीलांसर से घर बैठे पैसे earn कर सकतें हैं।
  • ऑफिस जाने से छुटकारा मिलेगा।
  • इसमें कभी भी समय निकालकर काम कर सकतें हैं।
  • इसमें आपका कोई बॉस नहीं बल्कि आप खुद बॉस होते हैं।
  • आप अपने हिसाब से क्लाइंट के साथ काम कर सकतें हैं।
  • आप अपना प्राइस रेट स्वयं तय कर सकता हैं।
  • आपमें टेलेंट होने से इसमें आय के डिफरेंट स्त्रोत होते हैं।
  • इसमें काम में कोई रोक टोक नहीं हैं।
  • पढाई या नौकरी के खाली समय में फ्रीलांसिंग से खर्चा चला सकतें हैं।
  • अपनी skills के use से सही मुकाम हासिल कर सकतें हैं। 

 

फ्रीलांसर बनने पर नुकसान हैं –

आप फ्रीलांसिंग के फायदे पढ़ लिए अब फुल समय फ्रीलांसर बनने वालो के लिए क्या नुकसान होता है इसकी जानकारी होनी चाहिए। कोई प्रोफेशनल में कोई कमी तो जरूर होती है उसी तरह freelancing की कुछ कमियां हैं । जैसे :

  • freelancing में आपको रोज प्रोजेक्ट्स मिलेगा इसकी गारंटी कम है।
  • आपसे अच्छे freelancers के साथ competition का सामना हो सकता है।
  • इसमें शुरुआत में क्लाइंट्स के लिए काफ़ी मेहनत करनी होगी.
  • अपने स्किल्स को लगातार improve करने होंगे।
  • स्किल्स क़ो improve रखना पड़ता है।
  • बिना पोर्टफोलियो बनाए काम करना मुश्किल है।
  • कभी-कभी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ के कारण घर बैठे काम करना आसान नही है।
  • इसमें work की जिम्मेदारी की वजह से तनाव का रहता है।
  • ज्यादातर freelancers अकेलापन महसूस करते हैं।
  • freelancers की कोई सपोर्ट टीम नही होती है।
  • फ्रीलांसर self-employed होने से व्यक्ति नौकरीपेशा जैसे सुविधाएँ जैसे – बोनस, फंड्स,health insurance, आदि नहीं मिलता।
  • फ्रीलांसिंग करके ही इनकम कमा सकतें हैं यानि ज़ब भी आप काम करेंगे तभी पैसे मिलेंगे।

 

फ्रीलांसिंग करने के लिए क्या चीजें होनी चाहिये?

फ्रीलांसिंग करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं लगती इसमें कुछ बेसिक चीजें होती हैं जिससे आपका काम हो जाएगा जैसे :

1: एक कंप्यूटर या लैपटॉप

2: इन्टरनेट कनेक्शन

फ्रीलांसिंग जॉब की शुरुआत में आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा :

  • इसमें काम करने के लिए पर्यप्त skills होनी चाहिए है.
  • आपके पास किस काम का अनुभव मौजूद है?
  • क्या आप काम करने के लिए हमेशा तैयार हैं?
  • आपके लिए कौन सा काम करना सही रहेगा?

ऊपर जो पॉइंट बताए हैं उन्हें फ़ॉलो करने के बाद काम शुरू कर सकतें हैं। 

यहां में आपके लिए जिस टॉपिक पर बात यानि पैसे कमाने वाले Freelancing वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिससे आप अच्छे-खासे पैसे earn कर सकतें हैं। 

Freelancing टॉप 16 वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए –

फ्रीलांसिंग की ये top 16 websites हैं जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकतें हैं :

  1. Upwork
  2. Peopleperhour
  3. Fiverr
  4. SimplyHired
  5. Toptal
  6. Elance
  7. Project4hire
  8. Craigslisht
  9. IFreelance
  10. Freelancer
  11. Freelance Writing Gigs
  12. Guru
  13. 99designs
  14. GetACoder
  15. Demand Media
  16. College Recruiter

 

FAQ: for Freelancing क्या है? Freelancer बनकर पैसे कैसे कमाए?/तरीके

यहां freelancing se paise kaise kamaye? और Freelancing क्या होता है? की हिंदी मे जानकारी दी गईं है. 

Q.Freelancing क्या है- इससे से daily पैसे कैसे कमाते हैं?

Ans. अपनी कोई भी Skill देकर पैसे कमाने वाले काम को Freelancing कहते हैं. एक उदाहरण जैसे कि मान ले आप website/Apps developers हैं. आप किसी के website/Apps बनाते हैं, तो उसके एवज मे आपको कुछ पैसे मिलते हैं. इसी पार्ट time job को Freelancing बोलते हैं और ऑनलाइन पार्ट टाइम jobs (जो अपनी skill देकर) करने वाले को freelancer कहते हैं. अब बारी आती है, कि Freelancing से रोज पैसे कैसे कमाए, तो इसका सीधा सा उत्तर है. यदि आपमें Freelancing वर्क जैसे – website / app developer, डिजाईनिंग,इमेज,म्यूजिक,पेंटिंग,राइटिंग, वेर्चुअल asentence आदि Freelancing सेवा प्रदान करते हैं, तो आप इससे डेली to डेली अच्छा खासा पैसे कमा सकतें हैं.

Q.Freelancing से पैसे कैसे कमाते हैं?(How to make money from Freelancing without investment in Hindi)

Ans.आप एक अच्छी प्रोफाइल बनाकर फ्रीलांसर अकाउंट ओपन कर सकतें हैं. आपको जिस काम मे best एक्सपीरियंस है उसका अच्छा पोर्टफोलियो बना सकतें हैं. फिर अपने प्रोजेक्ट्स के अनुसार जानकारी सबमिट करें. आप अपने काम के अनुसार skill की चॉइस करके अच्छे फ्रीलांसर बन सकतें हैं. अपनी skill के अनुसार price set करें. बस आप अपना price set करेंगे और ज़ब भी आपसे कोई सेवा लेगा तब आप उनका काम करके फ्रीलांसर बन रोज विथाउट इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकतें हैं वो भी फ्री मे. 

Q.Freelancing से पैसे कमाने के तरीके क्या-क्या हैं।

Ans.दोस्तों आपके अंदर थोड़ा सा टेलेंट है, तो आप सोच नहीं सकतें, कि कम टेलेंट मे ज्यादा रूपये कमाना Freelancing बन कर ये सब कर सकतें हैं. इसमें आप कोई भी फील्ड जैसे – इमेज, डिजाईनिंग, राइटिंग, म्यूजिक,पेंटिंग, फोटोशोप, या किसी website / app developer बनके,आर्टिकल writer, या वेर्चुअल asentence बनकर पैसे कमा सकतें हैं. दोस्तों इन सब तरीके हैं जिससे खूब सारा पैसा कमा सकतें हैं.

Q.Best freelancing platforms for beginners के लिए कौन-कौन से हैं?

Ans. दोस्तों freelancing platforms for beginners के लिए बहुत सारे हैं यानि टेलेंट क़ी कोई क़ी कोई लिमिट नहीं होती. फिर भी आप नए हैं, तो मे आपको Best freelancing platforms के बारे मे मे बताऊंगा जिसकी मदद से आप डेली के हजारों और महीनों के लाखों रूपये तक कमा सकतें हैं. जैसे, कि – फ्रीलांसिंग की ये top 16 websites दी हैं जिनसे आप फ्री मे ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकतें हैं :

आइये जानते हैं, वो best फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने ddevelopeसाइट कौन सी हैं :-

  1. Fiverr
  2. Upwork
  3. Peopleperhour
  4. Elance
  5. SimplyHired
  6. Toptal
  7. IFreelance
  8. Project4hire
  9. Craigslisht
  10. Guru
  11. College Recruiter
  12. Freelancer
  13. Freelance Writing Gigs
  14. Demand Media
  15. 99designs
  16. GetACoder

 

मैं आशा करता हूं कि आपको सारे सवालों का सही उत्तर मिला होगा जैसे – Freelancing क्या हैwhat is freelancing in Hindi, Freelancing से पैसे कैसे कमाए (How to make money from Freelancing in Hindi ), Freelancing से पैसे कमाने के तरीके, Freelancing से pese कैसे कमाएं,  (How to earn money from Freelancing ), Freelancing से पैसे कैसे आएंगे, Freelancing से Earning कैसे करे।, Freelancing से Earning करने का तरीका

दोस्तों इस आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो अपने फ्रैंड्स, फैमिली क़ो सोशल मिडिया पे जरूर शेयर करें. दोस्तों कोई  डॉउट या कुछ पूछना है तो आप नीचे कमेंट कर सकतें हैं मै रिप्लाई जरूर दूंगा।

Read more:

 

Leave a Comment