Bitcoin क्या है? बिटकॉइन में निवेश कैसे करते हैं ?
आज के समय बिटकॉइन इतना फेमस हो गया है कि सभी क़ो जानना है कि Bitcoin में निवेश कैसे करते हैं ? और बिटकॉइन क्या है? शेयर बाजार में रिस्क बहुत है लेकिन बहुत से. लोग शेयर बाजार क़ो ही best मानते हैं क्योंकि इसमें risk के साथ साथ अच्छा profits भी होता है
Crypto Currency भी stock market में निवेश करने वालो की पहली पसंद है. Cryptocurrency एक digital currency होती है जो blockchain पर आधारित काम करती है. जिस तरह हम सोने की क़ीमत क़ो कम या अधिक कर सकतें हैं उसी प्रकार Cryptocurrency के price डिमांड के अनुसार कम या ज्यादा होते रहते हैं.
आपको बाजार में बहुत सी Cryptocurrency मिल जाएंगी लेकिन अभी Bitcoin best है. Bitcoin क़ो 2009 में ईजाद किया था. blockchain system भी 2009 में आया था Bitcoin ऐसी cryptocurrency है जो दुनिया में सबसे सबसे सुरक्षित और सबसे महंगी cryptocurrency है.
यदि कहें तो cryptocurrency क़ो कई देशों ने ban कर रखा है लेकिन आप भारत में रहते हैं तो आपको investment में चिंता नहीं करनी चाहिए. लेकिन Bitcoin क़ो खरीदने के साथ साथ ये कमाने का मौका देती है. इसलिए बहुत से लोग Bitcoin क़ो buy या sell करते रहते हैं.
लेकिन कैसे क्या करते हैं ? जानेंगे हम इस लेख में :-
आज हम इस लेख में जानेंगे कि बिटकॉइन क्या हैं, इसके क्या क्या लाभ होते हैं, बिटकॉइन का उपयोग कैसे करते हैं और बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाये के बारे में में जानकारी देंगे.
bitcoin की पूरी जानकारी :
आजकल लोग Cryptocurrency के बारे में नहीं जानते हो लेकिन bitcoin क़ो लेकिन लोगों में बहुत रूचि है. बिटकॉइन क़ो दुनियां की best crypto currency भी कहा जाता है साथ लोगो में use करने वाली सबसे ऐसी प्रशिद्ध क्रीप्टो करेंसी है जो blockchain system पर चलती है.
Bitcoin क्या है हिंदी में?
बिटकॉइन एक virtual currency है जिसको हम ना देख सकतें या ना छू सकतें है. लेकिन इसका use जरूर कर सकतें हैं. तभी लोग इसे खरीद सकतें हैं और बेच सकतें हैं.
ज़ब हम bitcoin में transactions करते हैं तो सारे Records उसके blockchain में सेव हो जाते हैं. जो open-source book का काम करता है.
सरल भाषा में कहूं तो Bitcoin क़ो एक Digital Currency कहा जा सकता है. जिसको हम ऑनलाइन वालेट्स की सेवा से खरीदकर ट्रांसफर कर सकतें हैं. साथ ही Bitcoin का use कर और शॉपिंग के रूप में खर्च भी कर सकतें हैं.
Bitcoin का उपयोग आप online wallets जैसे google pay, PayTm और PhonePe में मौजूद पैसो के लेन देन की तरह कर सकतें हैं. लेकिन कोई शेयर का प्राइस ऊपर – नीचे होता है उसी प्रकार Bitcoin की value घटती – बढ़ती रहती है.
शायद आपको पता है कि साल 2020 के अंत में Bitcoin के प्राइस 20 लाख के लगभग हो गए हैं जो कुछ साल पहले सैकड़ो- हजारों में हुआ करते थे.
बिटकॉइन के लाभ और उपयोग क्या हैं:
Bitcoin एक computer processing system पर काम करता है जिसे “mining” कहते हैं. माइनिंग करने वाले user क़ो माइनर्स कहते हैं. Miners अपने हार्डवेयर (computer, leptop) का उपयोग करके कई सारे लेन -देन करता है. और नेटवर्क क़ो कैसे safe रखना है उसका भी काम करते हैं.
और फिर user क़ो इस काम के बदले bitcoins मिलते हैं. आप Bitcoin क़ो सोने से compared करें तो जैसे सोने की क़ीमत कम या ज्यादा होती है उसी प्रकार Bitcoin के price कम या अधिक होते हैं. वैसे कहा जाय ये सोने भी ज्यादा महंगा है लेकिन bitcoins सीधे 1दिन में 10000 रूपये तक का प्रॉफिट दे सकता है जो सोने कही अधिक है.इसके कुछ बहुत उपयोग और लाभ हैं जो आपको बताने वाले हैं :
बिटकॉइन के उपयोग -uses of bitcoin in Hindi :
बिटकॉइन के क्या उपयोग हैं आइये बिटकॉइन के उपयोग के बारे में जानते हैं :
- bitcoin से online shopping कर सकतें हैं.
- ये कुछ कंट्री क़ो छोड़ कर पूरी दुनिया में payment कर सकतें हैं.
- बिटकॉइन बेचकर हम रुपया या डॉलर कमा सकते हैं.
- ऐसे कई वालेट्स हैं जो सीधे बिटकॉइन का ट्रांजेक्शन करते हैं इनकी मदद से आप सीधे मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज आदि कर सकतें हैं.
बिटकॉइन के लाभ :
अब चलिए बिटकॉइन के लाभ क्या हैं आइये इस बारे में जानते हैं.
bitcoin का best advantage ये है कि इसकी value एक जैसी नहीं रहती है. इसके प्राइस रोज बदलते रहते हैं. हम ऐसा इसलिए कहा रहें हैं कि कुछ साल पहले bitcoin के price लगभग 100 -1000 रूपये हुआ करते थे वहीं आज के समय इसकी क़ीमत 20 लाख रूपये से भी ऊपर है.
Bitcoin और अन्य cryptocurrencies मिलकर शेयर बाजार का रूप रंग बदल दिया है. Bitcoin क़ी वजह से शेयर बाजार नई ऊंचाई पर है. जिसमें लोग investing करने पर अच्छा खासा returns प्राप्त कर रहें हैं.
बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाते हैं ?
Bitcoin जैसी cryptocurrency के लिए आपको acount भी ऑनलाइन बनाना पड़ेगा.बिटकॉइन के प्राइस के साथ साथ इसकी वेबसाइट भी अधिक होती जा रही हैं. आपक़ो इंडिया में बहुत सी Bitcoin के buy या sell क़ी वेबसाइट मिल जाती हैं यदि इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदेंने की पूरी जानकारी आपको स्टेप बाई स्टेप मिलेगी.
आपको कुछ bitcoin website जैसे Zebpay, Unocoin, Wazirx और CoinSecure आदि प्लेटफार्म हैं इनकी मदद से आप बिटकॉइन खरीद और बेच सकतें हैं.
इन online wallets से आप डेबिट कार्ड, पेटीएम आदि से बिटकॉइन buy या sell कर सकतें हैं. यानि आप बिटकॉइन से ही अन्य तरीकों से पैसे कमाकर और बिटकॉइन खरीद सकतें हैं.
लेकिन आप बिना परेशानी के सीधे बिटकॉइन खरीदना चाहतें हैं तो बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं.
bitcoin se paise kaise kamaye / Best तरीके हिंदी में
दोस्तों यहां bitcoin se paise kaise kamaye की जानकारी दी गईं है दोस्तों आप bitcoin से पैसे कमाने के तरीकों से आप महीनों के लाखों रूपये कमा सकतें हैं.
आइये जानते बिटकॉइन से वो पैसे कमाने best तरीके कौन से हैं :
1. टास्क पूरे करके और बिटकॉइन कैसे कमाये?
यदि आप Internet से पसे कमाना चाहतें हैं तो आप ऐसी website के बारे में जानते ही होंगे जो छोटे tasks पूरे कर हमें पैसे भी देती हैं. चुकीं यह tasks नार्मल होतें हैं जिनको बिना परेशानी के पूरा कर सकतें हैं जैसे -Surveys पूरा करना, App Download करना, वेबसाइट्स पर जाकर रजिस्टर करना, products review, game खेलना आदि.
- Mobile App बनाकर पैसे कैसे कमाए
- इन 5 तरीकों से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें !
- घर बैठे फ्री में इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- Blogging से पैसे कैसे कमाए !
सिंपल है बस आप इनकी websites का promotion करेंगे, तो ये आपको अपना कुछ हिस्सा लेकर आपको पैसे दे देती हैं. लोगों क़ो bitcoin में रूचि देखकर बहुत सी कंपनी task पूरा करने के बदले बिटकॉइन भी देती हैं. इसलिए हम आपको बिटकॉइन क़ी कुछ बेहतरीन वेबसाइट बताते हैं :
2. ऑनलाइन शॉपिंग करके बिटकॉइन कैसे कमाये?
बहुत सी ecommerce websites हैं जैसे -Amazon, Flipkart या PayTm आदि ऐसी वेबसाइट से हम कुछ ना कुछ खरीदते रहते हैं. इसमें बिभिन्न offer के तहत cashback या कुछ इनाम मिलता है. यदि आप सोचा रहें हैं कि हमें अगर कैशबैक की जगह रिवॉर्ड में बिटकॉइन दे दिया जाये तो कैसा रहेगा?
Lolli.com है वो website जिसके द्वारा online products की खरीद पर बदले rewards में हमें Bitcoin प्रदान करती है. Lolli.com में 500 से अधिक पार्टनर होते हैं जिनके द्वारा हम शॉपिंग करके bitcoins रिवॉर्ड प्राप्त कर सकतें हैं.
3. अपनी स्किल्स का प्रयोग करके बिटकॉइन कैसे कमाये?
यदि आप bitcoins कमाना चाहतें हैं और आपमें Skills भी है तो आपके लिए ये काम बहुत usefull होगा. क्योंकि आप अपनी Skills से भी bitcoins कमा सकतें हैं. आप आप Freelancer और Fiverr जैसी वेबसाइट्स तो जानते ही होंगे जो हमारे काम के एवज में पैसे प्रदान करती हैं.
यदि आप freelancer, internet experts, a developer, translator or any writer, marketer हैं तो आप लोगों के लिए Freelancer और Fiverr ऐसी वेबसाइट हैं जिसमें आप Skills दिखाकर Bitcoin कमा सकतें हैं.
यहां कुछ best websites हैं जो निम्नलिखित हैं
- Coinality
- CryptoGrind
- Bitfortip
- Jobs4Bitcoins
- CoinWorker
- Crypto.jobs
- bitWage
- CoinTiply आदि.
आज आपने क्या सीखा?
मुझे आशा है कि आपको मेरे द्वारा लेख Bitcoin क्या है? और बिटकॉइन में निवेश कैसे करते हैं क़ी जानकारी आपको पसंद आयी होगी. में हमेशा प्रयास रहता है कि हमारे पढ़ने वाले user क़ो बिटकॉइन क्या होता है हिंदी में इस विषय में जानकारी दी जिससे बिटकॉइन से संबंधित किसी वेबसाइट या blog क़ो internet में ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़े.
इससे होगा बस आपकी समय की बचत होगी और अपने आर्टिकल के द्वारा एक ही जगह पे सभी information भी मिल जायेंगी. यदि आपके मन में आर्टिकल क़ो लेकर कोई doubts या सवाल- जवाब है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में कर सकतें हैं में रिप्लाई जरूर दूंगा.
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाने की जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Twitter, Facebook, इंस्टाग्राम, आदि और अन्य Social media sites पर अपने दोस्तों और फैमिली क़ो बताने के लिए जरूर share करें.
धन्यवाद.
Read more :
- एक प्रोफेशनल-कामयाब Blogger कैसे बने
- Online कमाए 60000 रूपये महीने
- 14 बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स- 2020 |