Blog में SEO friendly images कैसे बनाये- SEO friendly images Setup tips

Blog में SEO friendly images कैसे बनाये

हम ज़ब blogging करते हैं और काफ़ी टाइम हो जाने पर हमें ज्यादा knowledge होने लगती है,लेकिन एक beginner के लिए कुछ सीखने का समय होता है उसके सामने सबसे बड़ी समस्या है कि SEO friendly article कैसे लिखूं और साथ में अपने Blog के लिए SEO friendly images कैसे बनाये और उसका Setup कैसे करना है ।

जरूर जी आप अपने contents को seo friendly बनाने में काफ़ी मेहनत करते हैं. क्या अपने सोचा है अपने blog पोस्ट को renk करवाने के लिए images SEO friendly होना बहुत जरूरी है , अगर अपने नहीं सोचा तो ध्यान दें कि कि हमारे post को search इंजन में लाने के लिए images का SEO friendly होना बहुत inportent है । ऐसा करने से हमें अपने blog post को google के search page पर ला सकतें हैं और अधिक traffic भी ला सकतें हैं ।

ज़ब हम अपना blog post बनाते हैं और इसमें  images simply upload करके अपने post में डाल देतें हैं तो ऐसे में search engine हमारे post को पढ़ने में मुश्किल आएगी. फिर आप अपने आर्टिकल में में कितनी भी imej upload और ad करें इससे search engine आपकी images कि अहमियत नहीं समझता।

इसलिए हमें अपनी blog post images का SEO करने के लिए SEO friendly बनाना होगा ताकि वो हमारे content images को search engines पहचान सके और उसे importance दे सके जिससे हमारे blog में traffic हमारी imej का SEO करने की वजह से अधिक आ सके।

Blog images को SEO friendly kaise banaye hindi

How to make SEO Friendly images,Blog में SEO friendly images कैसे बनायें,SEO Friendly images for Blogger hindi,Image SEO in हिंदी,ब्लॉगर फोटो को seo फ्रेंडली कैसे बनाएं

 

आप Blog images को SEO friendly बहुत आसानी से बना सकतें हैं इससे आप आप किसी भी image को तुरंत ही SEO friendly बना सकते हैं। और अपने blog articles में use कर सकतें हैं।

यदि आप ये सोच रहें हैं कि blog पोस्ट में image को SEO friendly लगा तो दें, लेकिन इससे हमारा क्या भला होगा. तो उसके लिए में एक बात बता दूं कि यदि आपको  कोई काम करने में जरा सी भी  कोई best उम्मीद की किरण नजर आती है तो उसको करने में कोई बुराई नहीं है आखिर उम्मीद पर दुनिया क़ायम है इसलिए हमें image को SEO friendly बनाने का प्रयास करना चाहिए।

अगर SEO friendly images की बात की जाय तो ये मामला google search engines में हमारे blog के traffic बढ़ाने में help कर सकता है।

सबसे पहले हमें अपने blog या website की ranking grow करनी पड़ेगी फिर Google के द्वारा हमारी images top ranking हासिल कर सकती है ।

(featured Snippets तो आप जानते होंगे नहीं जानते तो नीचे मैंने बता दिया है )

featured Snippets से आपको सबसे अधिक होने वाला है Google हमेशा top image को choose करता है। knowledge एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए Google कुछ top images का चुनाव करता रहता है। यदि आपकी images SEO friendly है तो google search engines आपके article के साथ आपकी images को भी उठा सकता है।  इससे आपको अधिक फायदा होगा और आपको trafic भी बढ़ जाता है। ऐसा होने से post जल्दी renk कर सकता है ।

Featured Snippets :-

हम Featured Snippets को organic results कहा जाता हैं, क्योंकि ये search engine result pages में आर्टिकल को first position पर दिखाते हैं । अपने देखा होगा कोई google पर search करता है तो पहला page खुलता है उसी को Featured Snippets का organic results यानि पहला page होता है, जिसमें आपकी वेबसाइट  या imajs हो सकती है। मैंने आपको पहले भी बताया था कि snippets एक keywords पर काम नहीं करता बल्कि वो keywords दिखाये जाता हैं जो सर्च इंजन में सबसे ज्यादा renk हो रहें होते हैं ।

Blog images का SEO friendly kaise banate hai –

ज़ब भी SEO friendly image की बात होती है तो उसमें image में image title, alt text और description डालना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इसी वजह से कोई भी search engines images को पढ़ने में मुश्किल ना हो ।

तो आइये जानते हैं कि हम सबसे पहला काम images size reduce का कर लेते हैं यानि post में imej के size को सही रखना। Post में imej size बड़ा होगा तो image loading time भी अधिक हो जायेगा इसलिए imej size छोटा रखना उसे SEO friendly बनाने में मदद करता है।

Blogger blog में imej SEO friendly बनाने के लिए उसका size 750× 350 के आसपास होना चाहिए ।

कोई भी images के size को reduce kaise करें :

वैसे हम आगे भी इस article के बारे में जानकरी दे चुके हैं कि हम images के size को reduce kaise करें पूरी नॉलेज के लिए आप पढ़ सकतें हैं ।

लेकिन फिर भी में  in short में आपको समझा देता हूं कि images की size kaise reduce करें।

आप चाहें तो image को SEO friendly बनाने का काम करें या उसका size reduce करें या फिर normal use करें लेकिन इन सब  की work process same है.

आप यदि अपनी images size reduce की समस्या हल करने के लिए आप किसी भी app या थर्ड पार्टी app, website, ya koi plugin का इस्तेमाल कर सकतें हैं ।

Read more :

यदि आप blogger हैं तो में आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि आप plugin का use करें  क्योंकि इसका तरीका fast और easy है  इसका use करने पर आप एक click में images का size reduce  कर सकतें हैं ।

 

Blog में SEO friendly images कैसे बनाये, SEO friendly images Setup

 

सबसे पहले Smush plugin को अपने blog में install करने का प्रोसेस करें. यहां पर जान सकतें हैं कि Smush plugin install kaise करना है। अब आपको कुछ बड़ा काम नहीं करना बस एक अच्छा सा article अपने blog में लिखें ज़ब उसमें image upload करने का समय आये, तो साइड में Smush image compression का ऑप्शन होगा आप इससे अपनी blog image का compression कर सकतें हैं ज़ब आपकी imej size reduce हो जाये तब आप अपने blog में use कर सकते हैं ।

 

Blog के लिए हम SEO friendly image kaise banaye :-

ज़ब अपने blog post में upload करने का time आता है तभी हम images को SEO friendly बनाकर blog में use करते हैं. बस आप अपने आर्टिकल को लिखें और blog में upload करें फिर imej की setting करने के लिए sidebar में सब ऑप्शन एविलेबल हैं इन्हीं का use करके आप Blog के लिए  SEO friendly image बना सकतें हैं ।

Blog में Title का इस्तेमाल करें:-

आप bloger हैं और अपने contents कैसे लिखतें हैं contents title seo कैसे करते हैं ये सब आपको मालूम होगा लेकिन यही image में भी लागू होता है कि blog image में title कितना inportent होता है( image seo के लिए) .  एक blogger को अच्छी तरह पता होना चाहिए कि किसी भी चीज का महत्वपूर्ण भाग उसका title होता है ।

ऐसा नहीं आप अनाप -शनाप title डाल दें बल्कि आपको title पहले ये देखना है वो कितना unique है. बस आपको यह देखना होगा कि image में image से रिलेटिव title ही डालें जैसे इमेज किसके बारे में और image में क्या हो रहा है
जैसे की

Good image title
– Narendra singh अपनें मित्रों के साथ
Bad image title – Narendra singh और उनके मित्रों की फोटो

image me Description kese डाले

Description images का inportent हिस्सा है हालाँकि हम title को ज्यादा long नहीं कर सकतें लेकिन images के बारे पूरी detailed text डालकर हम इसकी पूर्ति कर सकतें हैं इसलिए अपनी images में best description जरूर डालें ।

इसलिए आपका हमेशा कोशिश हो कि image के लिए अच्छा description होना चाहिए इससे शायद ठीक result मिल सके. लेकिन बहुत ज्यादा result मिले या ना मिले लेकिन हमें अपनी तरफ से पूरी कोशिश करना चाहिए । हम बेहतर काम करेंगे तभी हमें सक्सेस मिलेगी ।

image alt text का इस्तेमाल करना

Blog image में alt text लिखना जरूरी है आप अपने हिसाब से alt text डाल डालें नहीं तो यदि आप चाहें तो image alt text और उसका  image title एक ही रख सकतें हैं ।

यदि आप अपनी image का description या title लिखना भूल जाते हैं तो कोई बात नहीं लेकिन उसका alt text जरूर डालें, यदि आप चाहतें हैं कि आपकी blog images SEO friendly बने तो इसके लिए आपको alt text डालना और भी जरूरी हो जाता है इसलिए search engines आपकी image का alt text को जल्दी read करता है ।

आपकी post Images को SEO-Friendly ‘Alt Text’ add करने के inportent  Tips:

  • आपकी post Image ‘Alt text’ हमेशा short होना चाहिए ।
  • ध्यान रहें Image ‘Alt tag’ डालने से पहले Image ‘Alt tag’ “Target keyword” का उपयोग करें ।
  • कभी भी “picture of,” या “image of,” जैसे word अपने “alt text” में कभी भी use नहीं करें ।
  • Post में एक से अधिक Image होने पर Alt text में alternative word का use होना सही रहता है।
  • सर्च इंजन के लिए Image Alt text अच्छा होता है इसलिए आप एक से अधिक image में Alt text में alternative word का use करें।

Use captions (optional) है

इससे भी images का SEO friendly होता है लेकिन ये इतना जरूरी नहीं blog seo ke liye. में भी इसका इस्तेमाल बहुत कम करता हूं इसलिए में आपसे highly recommend use की मना करूंगा. यदि आप डालना चाहतें हैं blog images में captions का इस्तेमाल कर सकतें हैं । वैसे आप image credit देना चाहतें हैं, तो captions ka use बेहतर रहता है।

में captions को इसलिए कम use करता हूं ये image के footer में दीखता है, जो देखने में अच्छा नहीं लगता है लेकिन बात आती है title,alt text, और Description की तो ये सब seo Friendly image बनाने के लिए जरूरी हैं।

Use image sitemap in post

आप blog/websites का sitemap बना लेते होंगे लेकिन आपको शायद पता हो की image sitemap भी होता है
जी हाँ image sitemap भी होता है जो ये sitemap आपकी post image को एक row में रखकर सर्च इंजन में show करता है image sitemap बनाना SEO friendly banaye जाने का सबसे अच्छा तरीका है.

आप इसे बनाने के लिए चाहें तो jetpack sitemaps का use कर सकतें हैं. jetpack sitemaps से हम अपना images sitemaps  generate कर सकतें हैं. अगर आप पूछे तो में भी jetpack sitemaps website का use करता हूं।

FAQ For SEO Friendly images for Blogger hindi

SEO friendly images बनाने के कुछ
FAQ हैं जो में में आपके साथ share कर रहा हूं –

Q. अपने ब्लॉग के लिए Image कहां से बना सकतें हैं ?

Ans.  आप अपने blog के लिए image आसानी से बना सकतें इसके लिए कुछ website और app हैं जिनकी मदद से अपने अपनी image बना सकतें हैं जैसे – Pixallab और Canva इन दोनों tools की मदद से pic design करके blog post में use कर सकतें हैं ।

Q. हम ब्लॉग के लिए फ्री images कहा से download करे?

Ans. अपने कभी सोचते होंगे कि ब्लॉग के लिए फ्री images किधर से download करे, blog सेफ रहें कही कोई copyright claim ना कर दे । तो में उसके बारे में बताता हूं कि आप blog के लिए copyright best फ्री images किस जगह से download करेंगे ।

1- Pixabay.com:-
Pixabay.com को Copyright फ्री images डाउनलोड करने की best वेबसाइट माना जाता है। यहां पर आपको लाखो ऐसी images भंडार है जो copyright फ्री image होगी। जिसका use करके आप अपने blog को अच्छा,  सुन्दर और आकर्षित बना सकतें हैं ।

2- Pexels.com:-

ये copyright free images download करने के मामले में ये भी वेबसाइट कम best नहीं है copyright images फ्री में download करके आप इसे आसानी से use कर सकतें हैं ।

इसके अलावा और भी वेबसाइट हैं जैसे unsplash.com, Freeimages.com आदि हैं जिनकी मदद से आप copyright free images download कर सकतें हैं।


लेकिन कभी कभी ऐसी हालत होती है कि जो image हमे चाहिए होती है वो google के अलावा इन सब website पर available नहीं रहती है। तो अब इसका क्या solution है।

Q. Google पर Copyright free images कैसे download करें?

Ans. आपको में यकीन दिलाता हूं कि में भी कभी कभी Google से Copyright free images download कर अपने blog में use करता हूं. लेकिन इसके लिए google के कुछ steps का follow करने पर आप Google से Copyright free images आराम से download कर सकतें हैं ।

Q. Google से Copyright free images download करने के क्या फायदे हैं ?

Ans. Google से Copyright free images download करने में वैसे तो कोई बड़ा फायदा नहीं है लेकिन हाँ इससे आपको जल्दी डाउनलोड कर समय कि बचत कर लेंगे ।

दोस्तों आपको हमारा लेख Blog में SEO friendly images कैसे बनाने के बारे में और SEO friendly images Setup कैसे करें की जानकारी दी. दोस्तों आपको लेख कैसा लगा ।

दोस्तों मुझे आशा है की आपने भी अपने website /blog की images को SEO friendly बनाने की शुरुआत कर दी होगी यदि  पोस्ट से related आपका कोई सवाल है या कुछ पूछना है तो आप हमसे बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते हैं में इसका रिप्लाई जरूर दूंगा.  धन्यवाद

Read more :

<

<

Leave a Comment