महिलाएं ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए घर बैठे आसानी से-Earning money

महिलाएं ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – ज़ब कोई महिला की job छूट जाय है तो घर बैठे hopeless feel करने लगती हैं. जिस वजह डिप्रेशन में आ जाती हैं. वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के घर के खर्च की पूर्ति ना होने पर अपने घर वालो की मदद नहीं कर पाती हैं लेकिन में आपको इस लेख में बताऊंगा कि महिलाएं घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाने की जानकारी  step by step दूंगा.

आइए जानते हैं कुछ ऐसे top तरीके जिनसे without investment in hindi में घर बैठे- बैठे होगी कमाई :

महिलाएं ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए घर बैठे आसानी से – Earn money without investment

Contents hide
Make money online,महिलाएं घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए,how to earn money without investment पैसे कैसे कमाए, how to Earn money online, how to Earn money in Hindi,घर बैठे औरतें पैसे कैसे कमाए,कुकिंग से पैसे कैसे कमाए,फ्रीलांस से पैसे कैसे कमाए

आइए जानते हैं पैसे कमाने के मामले में वो best तरीके कौन से हैं जिनसे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं. :

महिलायें कुकिंग से पैसे कैसे कमाए

घर का खाना हमेशा होटल के खाने से ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि होटल के खाने में dust बहुत होती है वहीं घर का खाना टेस्टी और बेकटेरिया रहित होता है. यदि आप अच्छी cooking कर लेती हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है पैसे कमाने का क्योकि ऐसे में किसी इंप्लॉईज या ऑफिस के बाहर या अपने स्थान से बाहर रहने वाले स्टूडेंट के लिए टिफिन सर्विस शुरू कर सकती हैं यदि शुरुआत में आप एक time खाने के 50 रुपये से भी स्टार्ट कर सकती हैं तो पैसे कमाने के लिए इससे अच्छी बात क्या होगी.

जरूर पढ़ें :

महिलायें फ्रीलांस से पैसे कैसे कमाए

ऐसे कोई नहीं कहता कि 8 घंटे की ऑफिस जॉब करना ही पैसे कमाने का एक मात्र तरीका है. यदि आपको लिखने का शौक है और अच्छी -खासी इंग्लिश आती है, तो आप तो फ्रीलांस राइटिंग का काम कर सकती हैं. आप न्यूजपेपर या मैगजीन के लिए आर्टिकल लिख सकतीं हैं. मान लो कि आप आर्टिकल लिखने के 200 रूपये लेतीं हैं ऐसे में अगर 3 आर्टिकल रोज लिख देंगी तो आपके महीनें में 18000 रूपये की आराम से कमाई हो सकती है.

हम आपको कुछ फ्रीलांस वेबसाइट के नाम बताते हैं. जिसमें join करके पैसे कमा सकतीं हैं.

15 Best Freelance Websites in Hindi Find for women

  1. Fiverr
  2. LinkedIn
  3. Upwork
  4. Toptal
  5. Freelancer.com
  6. Flexjobs
  7. SimplyHired
  8. DesignHill
  9. Guru
  10. Dribbble
  11. Behance
  12. 99designs
  13. People Per Hour
  14. ServiceScape
  15. DesignHill

इन Freelance website  पर काम करके बढ़िया पैसे कमा सकती हैं.

मेकअप और ब्यूटिशियन बनकर पैसे कैसे कमाए

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस महिलाओं का फेवरेट बिजनेस कहा जाता है. इसे शुरू करने कोई बड़ी बात नहीं हैं आप इसे छोटी सी जगह पर भी शुरू कर. सकती हैं. यदि आपने प्रोफेशनल कोर्स किया है या आपको मेकअप करने की नॉलेज है, तो इसमें आप घर बैठे इसे चला सकती हैं. फिर क्या अच्छी प्रैक्टिस होने पर आप आप पार्लर खोल कर कमाने का मौका लें सकती हैं.

होम बेस्ड ट्यूशन से महिलाएं पैसे कैसे कमाए

अगर आप अधिक पड़ी लिखी हैं और किसी कारणवश जॉब करना नहीं चाहतीं, तो घर पर कोचिंग क्लासेज चलाने का वर्क कर सकती हैं. आप बेच में भी पढ़ा सकतीं हैं या कोई स्कूल या सस्थान में क्लास के हिसाब से बच्चो क़ो पढ़ा कर अपना खर्चा बचा सकती हैं.

हॉबी क्लासेज करके महिलाएं पैसे कैसे कमाए :

यदि आप पैसे कमाने के बारे में सोच रहीं हैं तो अपनी हॉबी से पैसे कमाने पर संतुष्टि भी मिलती है. इसमें आप कोई काम या किसी क़ो सिखाने में आपक़ो वाकई में मजा आएगा. अगर आप पेंटिग करने, गाना गाने,गिटार बजाने, यूट्यूब में कुछ सिखाने, खाना बनाने जैसी ही  कोई भी हॉबी पर काम करना है तो आप कर सकती हैं या किसी से पूछ सकती हैं.

ऑनलाइन सर्वे जॉब करके महिलाएं पैसे कैसे कमाए

पैसे कैसे कमाए, how to Earn money online, how to Earn money in Hindi,घर बैठे औरतें पैसे कैसे कमाए,कुकिंग से पैसे कैसे कमाए,फ्रीलांस से पैसे कैसे कमाए,Make money online,महिलाएं घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए,how to earn money without investment

पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन सर्वे का बिजनेस काफ़ी पॉपुलर हो गया है. इसके तहत कंपनीयां अपने प्रोडक्ट सेल करने या उसका प्रमोशन के लिए ऑनलाइन सर्वे प्रोवाइड करते हैं. इसमें जॉब करने से पहले कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करनी पड़ती यें एक अच्छी बात है. यें कम्पनी हर सर्वे के के डेली रिवॉर्ड या पॉइंट देती हैं, जिनके आप शॉपिंग कर सकती हैं या अपने वॉलेट में विथड्रॉल भी कर सकती हैं.

जरूर पढ़ें :

यहां कुछ ऑनलाइन सर्वे जॉब की कुछ वेबसाइट हैं जिसका नाम बताता हूं

  1. क्लिसेंस
  2. SwagBucks
  3. LifePointsPanel
  4. Newbux

नीचे कुछ और बेहतरीन 14 सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन सर्वे जॉब्स वेबसाइट्स अविलेबल हैं आप इनका भी use करके पैसे कमा सकती हैं.।

  1. ब्रांड संस्थान 
  2. इंडिया स्पीक्स 
  3. ValuedOpinions India
  4. सर्वेसेवी
  5. iPanelOnline India
  6. स्टार पैनल
  7. पैनल प्लेस
  8. YourSay
  9. तोलुना
  10. पैनल स्टेशन
  11. स्पाइडर मेट्रिक्स
  12. NPDOR
  13. प्लेनेट पल्स
  14. अनुमति अनुसंधान 

एक अच्छा इनश्योरेंस एडवाइजर बनकर पैसे कमाए

इंश्योरेंस कंपनी हमेशा अपनी कंपनी अच्छी पड़ी लिखी औरतों को खोजते हैं जो इंश्योरेंस एडवाइजर फील्ड में अच्छी नॉलेज रखती हो. इसके लिए वो आपको कुछ tips और जरूरी ट्रेनिंग देंगे. इस फील्ड में जाना ग्लैमरस जैसा है  और अच्छा काम करने पर कमीशन भी मिलता है. इसके. लिए आपको घर से बाहर निकलना होगा और नेटवर्किंग कनेक्ट करनी होगी और ज़ब आपका नेटवर्क ज्यादा हो जाय तो कंपनी आपका प्रमोशन भी कर देती है.

बेकिंग और कैटरिंग से महिलाएं पैसे कैसे कमाए

ये ऐसा काम है जिसमे आप कभी भी कर सकती हैं । कई ऐसा स्टार्टअप बिजनेस हैं जो आपकी पैकिंग में help करा सकतें हैं और आपके बिजनेस में डिलिवर भी करवाने में मदद करते हैं. और केक की बात की जाए यदि आप केक अच्छा बना लेती हैं तो आप इससे अच्छा खासा पैसे कमा सकती हैं. बस शुरू में थोड़ी मेहनत करके अच्छी सी shop open कर सकती हैं. बहुत से लोग केक की डिमांड ज्यादा करते हैं चाहें जन्म दिन के लिए, शादी की anniversary के लिए, नौकरी लगने की खुशी में, प्रमोशन, रिटायर, या किसी त्यौहार, आदि में केक लोग ज्यादा काटते हैं, तो आप इस बिजनेस करने पर आपके पास पैसे कमाने का शानदार मौका है.

ट्रांसक्रिप्शन जॉब देता है पैसे कमाने का मौका

यदि आप महिला हैं और आपको इंग्लिश अच्छी तरह समझ आती है और समझ कर इंग्लिश में टाइपिंग कर सकती हैं, तो ये जॉब आपके लिए 100% परफेक्ट रहेगी. इसमें  विदेशी भाषा (Foreign accent) का Audio सुनकर टाइपिंग करने में आप इंजॉय करेंगी. ट्रांसक्रिप्शन जॉब लम्बे टिकने वाली औरतो क़ो ढूंढता है. में तो कहता हूं किसी की नौकरी या भाग दौड़ करने से अच्छा आप ट्रांसलेटर टाइपिंग की जॉब क्यों ना करें और इसमें अगर आपको पैसे मिले तो सोने पे सुहागा जैसी बात हो जाती है .

यदि मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन कर सकती हैं, तो भी बढ़िया है. यें थोड़ा टेक्निकल होता है  लेकिन नामुमकिन नहीं. विज्ञान फील्ड में पढ़ाई कर चुके लोगों के लिए अच्छी जॉब है. जिस वजह से इसमें पैसे भी अच्छे मिलते हैं और आपकी कुछ गलतियां भी माफ होजाती हैं. इसमें सिर्फ एक अच्छी क्वालिटी के हेडफोन और लैपटॉप से ही काम चल जाता है.

 

FAQ for महिलाएं घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – Earn money without investment in Hindi

Q.महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022 me?

Ans. अगर कोई महिला घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022 मे जानकारी के लिए ये पड़ें :

  1. यदि आप स्वादिष्ट खाना बनाती हैं, इस टेलेंट को टिफिन सर्विस देकर घर बैठे अच्छे से पैसे कमा सकती हैं.
  2. एक अच्छे राइटर बनकर freelancer सर्विस कर सकती हैं.
  3. Blog Blogger बनकर blogging से पैसे कमाए सकती हैं.
  4. घर मे ट्यूशन पढ़ाकर कमाई कर सकती हैं.
  5. घर मे ब्यूटी पार्लर बिजनेस से मोटी कमाई करने का मौका बना सकती हैं.
  6. ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कमा सकती हैं वो भी आराम से.
  7. Best Reselling earning : Promote and Promotion एक best कमाई का मौका बन सकता है.

Q.महिलाएं फेसबुक से पैसा कैसे कमाए / online?

महिलाएं कैसे Facebook Page से पैसे कमाए की जानकारी :

  • Step-1: आपका किस topic मे नॉलेज है वही Niche चॉइस करें.
  • Step-2: आप Facebook Page मे रेगुलर content publish करते रहें, क्योंकि रियल organic traffic अपने facebook page से ज्यादा नहीं आता.
  • Step-3: अन्य मे Relationship अच्छा रखें.
  • Step-4: Make More Money के लिए हमेशा Facebook Page पर समय बिताए.

Q.mahilaye  Gaon Me Paise Kaise kamaye in Hindi?

Ans.अगर mahilaye  Gaon Me Paise Kaise कमाए तो ये गांव में पैसे कमाने के तरीके से कोई भी महिला पैसे कमा सकती है.:

गांव में पैसे कमाने के तरीके( for महिला) :

  1. Public Seevices एक best बिना पैसे का ब्यापार आपके पैसे कमाने वाला बिजनेस बन सकता है.
  2. हल्दी पाउडर का बिजनेस only 500 रुपये से शुरू करके हजारों कमा सकती हैं.
  3. बीज और खाद की दुकान लगाकर हजारों -लाखों कमाए वो भी कम इन्वेस्टमेंट मे.
  4. घर मे सब्जी उगाकर कमाए.
  5. घर मे फूलवाड़ी करके हजारों कमाए.
  6. पैकिंग करके कमाना शुरू कर सकती हैं.
  7. सिलाई – कड़ाई का मोटा बिजनेस ये महिलाओं का मनपसंद बिजनेस एक पैसे वाला बिजनेस से कमा सकती हैं हजारों रूपये डेली.
  8. Amazon रिसेलर से बन कमाए.
  9.  गांव मे ऑनलाइन Affileate मार्केटिंग से पैसे कमा सकती हैं.

Q.mahilaye Instagram Se Paise Kaise Kamayee?

Ans.अगर कोई भी खाली बैठे सोचती है, कि Instagram Se Paise Kaise Kamate Hai की best जानकारी, कि हम  Instagram से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं :

  1. किसी भी अकाउंट के प्रमोशन से करने से पैसे आए.
  2. Brand या प्रोडक्ट Promote से 
  3. Photos sell करने का आईडिया से पैसे कमाए.
  4. Affiliate Marketing से महिलाए कमाए
  5. अपने Product online या offline बेच कर
  6. इंस्टाग्राम अकाउंट sell करने पर हजारों कमाए फ्री मे.
  7. Manager for Instagram Account से शानदार कमाई करें.

 

मैं आशा करता हूं कि मैंने आपको इस लेख में महिलाएं घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए हिंदी में जानकारी आपको अच्छी लगी होगी . यदि आपको लेख पसंद आया है तो आपने दोस्तों, फैमिली, रिस्तेदार क़ो सोसल मिडिया पर जरूर शेयर करें.

यें बिजनेस आइडिया आगे चलकर आपके काम आएंगे और खाली समय में आपको कुछ पैसे मिल जाए तो इसमें बुराई क्या है।

इस आर्टिकल के बारे में अपने सुझाव और सवाल और अपने विचार नीचे कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करें |

इसे भी पढ़ें :

Leave a Comment