Facebook / फेसबुक पेज से डेली पैसे कैसे कमाए | best तरीके से हिंदी में

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके,पैसे कैसे कमाए,फेसबुक पेज से डेली पैसे कैसे कमाए,फेसबुक से डेली पैसे कैसे कमाए,facebook se paise kaise kamaye, How to make money daily from facebook page, ,Facebook पेज से पैसे कैसे आएंगे, Facebook पेज से Earning कैसे करे। Facebook पेज से Earning करने का तरीका

 

Facebook से daily पैसे कैसे कमाए (How to make money daily from facebook page in Hindi )

Contents hide

Facebook से daily पैसे कैसे कमाए in Hindi : आज हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देंगे कि फेसबुक पेज से डेली पैसे कैसे कमाए, Facebook से daily पैसे कैसे कमाए (How to make money daily from facebook page) या फेसबुक से रोज पैसे कमाने के तरीके क्या हैं ।

अगर आप Google Search में सर्च कर रहे हैं कि हम Facebook पेज से आसानी से पैसे कैसे कमाए जाते है (How to earn money daily from facebook page), फेसबुक पेज से पैसे कमाने का तरीका,, Facebook पेज से Earning करने का तरीका, Facebook पेज से पैसे कमाने के तरीके,Facebook पेज Earning क्या है, Facebook पेज Earning कैसे करें  तो आप बिल्कुल सही स्थान पर आएं हैं।

आज हम आपको लेख में विस्तार से समझाएंगे कि Facebook से daily पैसे कैसे कमाए (How to make money daily from facebook page in Hindi ), Facebook पेज से पैसे कैसे कमाए जाते है (How to earn money daily from facebook page in Hindi ),फेसबुक पेज से पैसे कमाने का तरीका, फेसबुक से daily पैसे कमाने के तरीके, Facebook पेज से रोज पैसे कमाने के तरीके,आसानी से Facebook पेज से  daily Earning कैसे करे

Facebook से daily पैसे कैसे कमाए (how to earn money daily from facebook page in Hindi )

दोस्तों वैसे आजकल अधिकतर लोगों के पास आपके पास स्मार्टफोन है और आप Facebook जरूर चलाते होंगे। Facebook का प्रयोग हम अपने सभी दोस्तों, रिस्तेदारो क़ो जोड़ने के लिए करते हैं. दोस्तों कभी आपने सोचा कि जिस Facebook से आप चैटिंग करते हैं उस Facebook से easily पैसे भी कमाए जा सकते हैं ? और दोस्तों आपको बता दूं कि आज के time बहुत से Facebook user आसानी से Facebook से पैसे कमा रहें हैं।

आप ये सुनकर आश्चर्य जरूर होगा कि दुनिया भर बहुत से लोग Facebook से लाखों रूपए कमा रहे हैं।  अगर आप में से बहुत से लोग घर बैठे-बैठे Facebook से रोज पैसे कमाना चाहते हैं , आप सही प्लेटफार्म पर आये हैं। आज हम आपको बताएँगे Facebook से easily पैसे कैसे कमाए (How to make money daily from facebook page without investment in hindi )। Facebook से रोज पैसे कमाने के तरीके जानकर आप जैसे हजारों लोग  बैठे-बैठे लाखों नहीं तो हजार तो रोज कमा सकतें  हैं।

Facebook पेज से daily पैसे कैसे कमाए

Facebook से आसानी से पैसे कमाने के लिए  सबसे पहले एक Facebook पेज तयार करना होगा। वैसे तो Facebook पेज बनाना मुश्किल काम नहीं हैं लेकिन Facebook पेज बनाने से ही काम नहीं चलेगा. यदि आप Facebook पेज में लोगों को जोड़ नही पाते हैं, तो आपकी Facebook पेज बनाने की मेहनत पर पानी फिर जायेगा । इसलिए Facebook पेज से पैसे कमाने के लिए user क़ो लोगों क़ो साथ लेकर चलना चाहिए।

Facebook पेज बनाने के बाद अपने करीबी, फ्रेंड्स क़ो Facebook Page से कनेक्ट करना होगा। जितने लोगों कनेक्ट करेंगे उतनी ज्यादा Earning होने लगेगी, ज़ब आपके पास लोग आएंगे वो आप पर निर्भर करता है कि Facebook पेज से पैसे कमाने के लिए आप लोगों क़ो कैसे जोड़ते हैं । Facebook पेज से लोगों को कैसे जोड़ें, इसकी जानकारी हम आगे पूरी तरह बतायंगे।

फेसबुक से daily पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके

जब आपका Facebook पेज बन जाएगा और उसमें लोग जुड़ने लगें, तो आप समझ जाएं कि,  Facebook पेज से पैसे कमाना का time आ गया और बस एक ही पल में Facebook पेज से पैसे कमाना शुरू कर सकतें हैं। मैंने नीचे तीन तरीकें दिए गए जिनकी मदद से आप फेसबुक से सरलता से पैसे कमा सकतें हैं

हाँ आप इन तीन तरीकों से Facebook पेज से आसानी से पैसे कमा सकतें हैं और ये बात सत्य है। मैंने भी Facebook पेज पर पैसे कमाने के लिए यही फार्मूलें अपनाये थे। और मुझे भी अपने Facebook पेज में earning करने का मौका मिला।

अब आपके मन में कुछ ख्याल तो आ रहा होगा ना दोस्तों कि मुझे Facebook पेज से पैसे कैसे कमाना है।, तो नीचे तीन तरीकें दिए गए जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकतें हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके इन हिंदी

1. अपनी खुद की Website या blog बनाकर

यदि आप Facebook पेज से easily पैसे कमाना चाहतें हैं तो में आपको बता दूं कि घर बैठे Facebook पेज से पैसे कमाने का यह सबसे शानदार तरीका है। इसके लिए आपको अपनी एक Website/blog बनाना पड़ेगा। अगर आप अपनी Website/blog बनाने में कठिनाई होरही है,  तो हम Website बनाने में पूरी मदद करेंगे।

ज़ब आपकी वेबसाइट बनकर तयार हो जाए तो ज़ब भी आप अपनी वेबसाइट में कोई भी पोस्ट लिखतें हैं तो उसे Facebook पेज पर जरूर शेयर करें। जिससे जो लोग जुड़े हैं तो कोई बात नहीं लेकिन जो जुड़े नहीं हैं वो आपके आर्टिकल पड़ेंगे तो खुशी खुशी आपकी वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे।

ज़ब लोग आपकी website पर आएंगे तो उन्हें उस पोस्ट में कुछ Ad भी देखने को मिलेगे । इसमें से कुछ लोग आपके ad पर Click  करते हैं तो आपको इसे पैसे भी मिलेंगे। फिर क्या आप फेसबुक page पर अपने दोस्तों से मजा लेकर भी पैसे कमा रहें हैं, तो इससे अच्छी बात क्या होगी दोस्तों।

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके,पैसे कैसे कमाए,फेसबुक पेज से डेली पैसे कैसे कमाए,फेसबुक से डेली पैसे कैसे कमाए, फेसबुक से पैसे कैसे कमाए,facebook se paise kaise kamaye, How to make money daily from facebook page, How to earn money daily from facebook page,Facebook पेज से पैसे कैसे आएंगे, Facebook पेज से Earning कैसे करे। Facebook पेज से Earning करने का तरीका,

 

आसानी से facebook से पैसे कमाया जा सकता है इसको एक उदाहरण के द्वारा जान सकतें हैं मान लिया आपका एक फेसबुक page है- ‘ blog meto’. और उससे एक लाख user कनेक्ट हैं और आप कोई नया post Facebook पर share करते रहते हैं ज़ब आप Facebook page पर नया post share करते हैं, तो वो post एक लोगों के सामने आता है, उसमें एक लाख तो नहीं लेकिन 50 हजार भी कनेक्ट user आपकी Website पर विजिट करेंगे तो दोस्तों ये भी संख्या कम नहीं होती है।

दोस्तों आप  Website articles  share करके Facebook page से आसानी से पैसे कमा सकतें हैं। और इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा यानि (Earning money without investment )।

अब बात आती है जो 50 हजार में कम से कम 10-20 हजार लोग ऐसे होंगे जो आपकी वेबसाइट का post विस्तार से जरूर पढ़तें होंगे.  और ज़ब 10000 user पढेंगे और उनमे से 100 लोगो ने भी आपके Website Ads पर Click किया तो सोचो आप कितना कमा सकतें हैं।

एडसेंस आपको Website में 10 Click करने पर 1 डॉलर Easily देता है तो लगभग 100 click होने पर अगर आपको 10 डॉलर मिल जाएं यानि 700 इंडियन rupees और महीनें के बनेंगे 18000 -/ इंडियन rupees ।, तो दोस्तों आप घर बैठे  अपने Facebook पेज से without investment के monthly 20000 रूपये तक कमा सकतें हैं

2. दूसरे की Websites post Link शेयर करके पैसे कमाए

में आपको बता दूं जिस user की अपनी वेबसाइट नहीं,  ऐसे लोगों के लिए मैंने Facebook पेज से पैसे कमाने का यह तरीका बताया है,जो आपके बहुत काम आ सकता है। बहुत सी website ऐसा करती हैं कि उनके post के link पर Facebook share करें और वो link share करने के पैसे भी देती हैं।

यदि आप इन website post का link share करते हैं, तो आपको without website के भी Facebook page से पैसे कमाने का मौका भी मिल जाता है । लेकिन दोस्तों इसके लिए आपके Facebook page पर कम से कम एक लाख लोग जुड़े होना जरूरी है।

3. फेसबुक की एफिलिएट मार्केटिंग से आसानी से पैसे कमाए

आपने देखा होगा अब ज्यादातर लोग Online खरीदारी करने लगे हैं और कोरोना viras के चलते बहुत से लोग ऑनलाइन खरीदारी करने के मामलों में तेजी भी आयी है। आप एफिलिएट मार्केटिंग क़ो लोगों के फायदे के लिए use कर सकतें हैं और इसमें पैसे कमाने के साथ साथ आपका फायदा हो तो इससे अच्छी बात क्या होगी।

ऐसी बहुत सी कम्पनी हैं जो user के द्वारा अपना Online प्रोडक्ट सेल करवाती हैं और ये बात जानती हैं कि आने वाला time में बहुत से user Online खरीदारी करेंगे।

अभी इंडिया में बहुत सी कंपनीयां अपना ऑनलाइन प्रोडेक्ट सेल करवा रहीं हैं,  लेकिन धीरे-धीरे ऑनलाइन प्रोडेक्ट की तरफ लोगों का झुकाव होने के कारण आने वाला time भी Online एफिलिएट मार्केटिंग का है

ये कम्पनियाँ अपना ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए तत्पर रहती हैं इन्हीं क़ो सेल कराने का एक तरीका है – ‘एफिलिएट मार्केटिंग’।  एफिलिएट मार्केटिंग की बात की जाए तो ये अपने प्रोडेक्ट आसानी से सेल करवाते हैं वहीं दूसरी तरफ एफिलिएट मार्केटिंग करने वालो क़ो अच्छा खाशा कमीशन भी देती हैं। आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से आसानी से पैसे कमा सकतें हैं।

आपको एफिलिएट मार्केटिंग के एक example देता हूं जिसे आप समझ सकतें हैं। आपने देखा होगा कि बहुत सी कम्पनीयां अपना ऑनलाइन प्रोडेक्ट सेल करवाती हैं उसी मेंसे एक है ‘Amazon ‘ जिसकी एफिलिएट मार्केटिंग भी चलती है।

आप Amazon जैसी कम्पनीयों के प्रोडक्ट सेल करवाते हैं तो आपको मोटा कमीशन मिलता है, जैसे मान लिया आपने 500 रूपये का इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सेल किया और बदले में कंपनी ने 10% कमीशन दिया तो आपके अकॉउंट में सीधे 50 रूपये आएंगे और दोस्तों इसे क़ो ‘एफिलिएट मार्केटिंग’ कहते हैं।

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग से ना जाने कितने लोगों ने लाखों रूपये कमाएं हैं। अगर आप ने एफिलिएट मार्केटिंग शुरू नहीं की तो जल्दी से शुरू कर दीजिये, जिससे आप शुरुआत में लाखों नहीं तो हजार रूपये तक earn कर सकतें हैं।

दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि आप अपने Facebook पेज से डेली पैसे कैसे कमाए (How to make money daily from facebook page hindi )। ज़ब भी आप Flipkart और amazon जैसे कम्पनी के अच्छे और डिस्काउंट वाले प्रोडेक्ट के link share करोंगे और उस link से कोई बंदा प्रोडेक्ट buy करेगा तो आपको उसका कमीशन सीधे एफिलिएट अकॉउंट में मिल जाता है।

यदि आपके Facebook पेज पर ‘100000 लोग’ कनेक्ट हैं और 100000 user में से 10000 लोगो ने प्रोडक्ट link पर क्लिक करें और ऐसे में भी 10 लोगो ने आपका प्रोडक्ट खरीद लिया तो इससे अच्छी बात क्या होगी दोस्तों. इसका मतलब ये निकला दोस्तों आप लगभग 500 रूपये कमा सकतें हैं वो भी 1 दिन में।

FAQ:Facebook से daily पैसे कैसे कमाए (How to make money daily from facebook page in Hindi me jankari )

Q.Facebook gaming से पैसे कैसे कमाते हैं ऑनलाइन?

Ans.दोस्तों आपने youtube चलाया होगा, लेकिन आपको ये नहीं पता होगा, कि हुबुहु Facebook भी youtube की तरह लाइव वीडियो अपलोड करने पर perday बिना इन्वेस्टमेंट के एअर्निंग कर सकतें हैं. लेकिन आपको वीडियो फालतू के नहीं बल्कि गेम्स से संबंधित वीडियो upload कर सकतें हैं. Facebook gaming का प्लेटफार्म Gamers के लिए बना हुआ है, जिसमें game को ऑनलाइन live करके (लाइव स्ट्रीम) करके रियल money कमा सकतें हैं.

Q.क्या हम Facebook whatsapp से पैसे kaise कमाए इन हिंदी?

Ans. पहले फेसबुक और व्हाट्सप्प अलग अलग थे, लेकिन अभी के time whatsapp फेसबुक का हिस्सा हो गया.
सबसे पहले Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye के लिए महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

आइये जानते हैं, कि Whatsapp Se हम पैसे कैसे कमा सकतें हैं ऑनलाइन जानकारी :-

  1. Whatsapp से किसी विडिओ, pdf, imej, आदि का शेयर करके ऑनलाइन money कमा सकतें हैं.
  2. whatsapp पर किसी भी apps,वीडियो या अन्य फ़ाइल के download link सेंड करके पैसे कमाने का फायदा मिल सकता है.
  3. whatsapp पर affileate marketing से ऑनलाइन पैसे कमाए और अपने अकॉउंट मे ट्रांसफर करें.
  4. फेसबुक whatsapp पर प्रोडक्ट बेचकर बिना पैसों से पैसे कमा सकतें हैं.
  5. आप whatsapp reseller प्रोग्राम से पैसे कमा सकतें हैं.

Q.ऑनलाइन Facebook page /Facebook live se पैसे कैसे कमा सकतें हैं?

Ans.कैसे – क्या Facebook Page से पैसे कमाए, तो सबसे पहले 4 Step मे जानकारी लेते है :-

  • Step-1: आपके शुरू मे facebook page मे ट्रेफिक ना के बराबर आता है , तो सबसे पहले Facebook Page पर रेगुलर content publish करते रहना है.
  • Step-2: सबसे पहले किस topic मे आपको interest है उसी के अनुसार Niche का चुनाव कर लें.
  • Step-3: आप Facebook live से Make More Money कमाए सकतें हैं.
  • Step-4: अन्य के साथ Relationship अच्छा रखें, तो visiter बढ़ेंगे.

Q.Facebook Marketplace से पैसे कैसे कमा सकतें है?

Ans.Facebook Marketplace एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसपर हर प्रकार के प्रोडक्ट खरीद सकतें हैं और पसंद भी करते हैं.

क्या Facebook Marketplace से पैसे कमा सकतें हैं, तो इसका जवाब है हाँ, तो सबसे पहले :-

  1. फेसबुक अकॉउंट ओपन करने पर Facebook Marketplace मे Log in आसानी से कर लेना है.
  2. फिर अपने अकॉउंट मे प्रोडक्ट की सारी जानकारी और अच्छा सा user friendly price रखें.
  3. फेसबुक मार्केटप्लेस मे प्रोडक्ट को लोकल एरिया मे buy करने की सोचें क्योंकि, ज्यादा लम्बे तक डिलीवरी करने पर bike का पेट्रोल और समय की बर्बादी हो सकती है.
  4. फेसबुक मार्केटप्लेस पर रेगुलर काम करने पर कम समय मे अच्छा प्रॉफिट कमा सकतें हैं.
  5. फेसबुक मार्केटप्लेस मे ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन सामान बेचना बहुत easy है.
  6. फेसबुक मार्केटप्लेस पूरी दुनिया मे use किया जाता है.
  7. फेसबुक मार्केटप्लेस इंडिया मे काफ़ी लोकप्रिय है, तो इसका फायदा उठाकर आप भी इस शानदार प्लेटफार्म का use करके आराम से महीनों के 1-2 लाख रूपये तक कमा सकतें हैं.

Q.Whatsapp से पैसे कैसे कमाए /ऑनलाइन हिंदी मे Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके

Ans. दोस्तों Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके की जानकारी और वो सभी इनफार्मेशन जिसमें Whatsapp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं वो सभी जानकारी मैंने आर्टिकल मे और faq मे बता चुका हूं.

Q.फेसबुक पर हर दिन के ₹500 पैसे कैसे कमाए?

Ans.दोस्तों आप फेसबुक के सभी प्रोडेक्ट जैसे – फेसबुक page, फेसबुक live, फेसबुक व्हाट्सप्प, फेसबुक स्टोरी, फेसबुक वीडियो, फेसबुक मार्किट पैलेस आदि का अच्छे से use करते हैं, तो एक दिन के ₹500 क्या, 5000 रूपये से भी ज्यादा perday कमाया जा सकता है.

Q.क्या हमें फेसबुक perday ₹500 रूपये दे सकता है?

Ans.फेसबुक हमें कोई रूपये नहीं देता, बल्कि हम रेगुलर मेहनत करके perday ₹500 से भी ज्यादा कमा सकतें हैं.

Q.Instagram Se Paise Kaise कमाना है/ मोबाइल से?

Ans.Instagram फेसबुक का ही प्रोडक्ट इसलिए Instagram Se Paise Kaise Kama सकतें हैं मोबाइल से,
तो सबसे पहले आप :-

  • किसी Brand का प्रमोशन करने से
  • Photos sell करने से
  • किसी फेमस अकॉउंट के प्रमोशन मे पैसा मिलता है.
  • अपने Product को ऑनलाइन sell करने पर
  • Affiliate Marketing से पैसा कमाना भी है.
  • इंस्टाग्राम अकाउंट बेचने से अच्छे दाम कमाए.
  • Instagram Account Manager बनना भी पैसे कमाने का मौका बन सकता है.

, तो फेसबुक के प्रोडक्ट Instagram Se Paise Kaise Kamate हैं की सही जानकारी आपको पता चल गईं होगी.

Q.रियल्टी! हमें क्या फेसबुक पैसे देता है?

Ans. ज़ी हाँ, दोस्तों ये एक सच्चाई, कि फेसबुक हमें पैसे देता है. फेसबुक एक भरोसेमंद प्रोडक्ट है., लेकिन आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी.

Q.महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022-2023 मे?

Ans. महिलाएं फेसबुक और फेसबुक के सारे प्रोडेक्ट का अच्छे से use करेंगे, तो ऑनलाइन घर बैठे आराम से पैसे कमा सकती हैं. क्योंकि करोना viras निकल गया है और साल 2022-2023 कमाने वाला साल है., तो आप साल 2022-2023 मे आराम से फेसबुक से पैसे कमाए.

Q.इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए/ हिंदी मे बताये?

Ans. आप फेसबुक का use करके इंटरनेट से पैसे कमा सकतें हैं आराम से वो भी बिना इन्वेस्टमेंट के.

Q.क्या Facebook पैसे कमाता है?

Ans. हम Facebook से पैसे कमाते हैं, क्या अपने सुना है, कि Facebook भी पैसे कमाता है, ज़ी हाँ दोस्तों फेसबुक प्लेटफार्म दूसरों की कमाई के साथ खुद की कमाई करता है.

Q.दुनियां मे Facebook kaise कमाता है?

Ans.दोस्तों दूसरे की इंटरनेट से मनोरंजन और कमाई के साथ सोशल मिडिया प्लेटफार्म फेसबुक भी अपनी earning करता है.
इसके लिए फेसबुक चलाने वालो से fees या रूपये नहीं मांगता, लेकिन user के डाटा बेस को अन्य बड़ी-बड़ी sell करता है. और इन डाटा बेस को बेचकर बदले मे इन फेमस कम्पनी फेसबुक को पैसे देती हैं. आप जो भी click करेंगे, तो किसी ना किसी कम्पनी से जुड़ जाएंगे. बस इसी प्रकार फेसबुक की कमाई चलती रहती है.

में आशा करता हूं कि आपको सारे सवालों का हल मिल गया होगा जैसे कि-  Facebook से डेली पैसे कैसे कमाए (How to make money daily from facebook page in Hindi ), Facebook पेज से पैसे कमाने के तरीके, Facebook पेज से daily pese कैसे कमाएं,  (How to earn money daily from facebook page in Hindi ), Facebook पेज से पैसे कैसे आएंगे, Facebook पेज से Earning कैसे करे,  Facebook पेज से Earning करने का तरीका

Facebook पेज से आसानी से पैसे कैसे कमाए (How to make money easily from facebook page in hindi ),  के बारे में छोटी छोटी बातों में बताया हैं और आपके लिए जानना भी जरूरी है, क्योंकि हम ये बात इसलिए बता रहें हैं, क्योंकि आप Interested होंगे।

दोस्तों यदि आप Facebook पेज से पैसे कमाना चाहते हैं, तो  इस post क़ो शेयर करके हमें कमेन्ट जरूर करके बताइये कि ये  Facebook पेज से पैसे कमाने वाला post कैसा लगा। यदि आपके मन में post संबंधित कोई सवाल- जवाब है, तो कमेंट में बतायें में आपकी जरूर मदद करूंगा।

Read more :

 

Leave a Comment