10 Best Web Hosting in All INDIA in Hindi
web host को Internet hosting इसलिए कहते हैं जिसके द्वारा companies या individuals की website को best और सरल बनाने की सेवा प्रदान करता है। आपको India में Best Web Hosting providers company मिल जाती हैं जिसके द्वारा आप अपने budget के अनुसार hosting प्लान खरीद सकतें हैं।
इसलिए हम आपको 10 Best Web Hosting in All INDIA in Hindi के बारे में हमने 2022 Reviews किया है, जिससे आपको काफ़ी healp मिल सकती है।
इसलिए हम आपको list of best Top Web Hosting Service provider in all india के बारे में आपको बताऊंगा जो बहुत फेमस हैं ।
BEST Web Hosting Provider in All India: List of Top Companies
1) Hostinger(best web hosting provider)
Hostinger एक secure और easy-to-use आने वाली top host site है । ये आपको one-click Virtual Private Server (VPS) के साथ साथ instant setup की सेवा प्रदान करता है। आप जैसे ही अपने अकॉउंट में पैसे pay करते हैं तब आप Hostinger की सेवा लें सकतें हैं ।
Hostinger में आपको कुछ good cheapest price में top web hosting plan के अच्छे offered मिल जाते हाँ
Features:
- ये WordPress hosting के लिए अच्छी मानी जाती है ।
- ये PHP और MySQL को Support करता है ।
- High-speed SSD storage।
- Unlimited bandwidth and storage की सुविधा
- Hostinger को global network का servers माना जाता है ।
Network SLA:
- इसमें Network Service का कोई Agreement नहीं है ।
Customer Support:
इसमें पूरी global team का 24*7 का Customer Support रहता है ये सुविधा पूरे world में है ।
Downtime Alert:
ये अपने subscriber के लिए Downtime Alert provide करते हैं। जिसमें आपकी problems resolved होने का message दिया जाता है ।
Uptime:
ये अपना Uptime 99.99% तक का होने का दावा करती हैं ।
Datacenter:
Hostinger के servers आपको यहां मिलते हैं-
- Lithuania
- USA
- Singapore
- Netherlands
आप इन इन countries का server location choose करके होस्टिंग को बेहतरीन बना सकतें हैं
Pros :
- इसमें आप अपनी website का layout, content, और उसके functionality कर सकतें है ।
- इसमें free domain name और backup सुविधा.
- इसमें widgets, themes और ऐड-ऑन, टेम्प्लेट मिलता है।
- Free Bitninja security & SSL certificate.
- इसमें SSL certificate और Free Bitninja security मिलती है.
- Best uptime and fast server
Cons:
Manual SSL certification का setup ऑप्शन .
इसमें one-click single shared plan installation स्पोर्ट नहीं करता है ।
Link: https://www.hostinger.com/
2) HostPapa
HostPapa को एक best web hosting provider from all India के रूप में जाना जाता है, जिसमें आपको reseller hosting, shared hosting, WordPress hosting,VPS hosting, के सेवा मिल जाती है। इसमें Office 365 और G Suite का offer मिलता है जिससे ज़ब भी कोई technical issues हो जाये तो ये helpful और responsive support प्रदान करता है।
Features:
speed & performance के मामले में अच्छी है
इसमें 30-day money-back guarantee है
Free website transfer opshoin
cPanel control panel.
Refund Policy:
आप ज़ब पूरे पैसे मिलेंगे ज़ब आप 30 दिन के अंदर cancel करते हैं
Customer Support:
इसमें 24/7 की Customer Support मिलता है जो आप 3 तरीके से ले सकतें हैं जैसे – 1. phone, 2. chat, 3. ticket , हालांकि आप ticket जमा करना चाहतें हैं तो आपको 20-25 मिनट के भीतर रिप्लाई दिया जाता है।
Downtime alert:
इसमें आपको downtime alerts के लिए एक notifications send कर दिया जाता है, जो आपको inform करता है।
Uptime:
- यहां 99.9% की uptime provide की guarantee देता है।
Datacenter:
यहां data centers हैं
- Asia: Singapore, Hong Kong, India,
- US – Chicago, Los Angeles
- Canada – Toronto
- Europe (Global) — Spain, UK France, Germany.
- Oceania: New Zealand & Australia
Pros:
Secure & reliable business ईमेल.- आपको इसमें Free domain मिलता है ज़ब आप sign up करते हैं basic shared hosting plan के लिए.
- इसमें कुछ app और Easy-to-use tools हैं जो आपके लिए fully in control हैं.
- 30-day free ट्रायल.
Cons:
इसका renewal prices अधिक Costly है.
Link: https://www.hostpapa.in/
3) HostGator(best web hosting india)
HostGator hosting company एक hosting platform है जिसके द्वारा आप domain name management और अच्छी होस्टिंग की सेवा लें सकतें हैं । इसमें cPanel द्वारा कम समय में website launch कर सकतें हैं। इसमें themes and best plugins की वजह से ये भारत की बेस्ट होस्टिंग कंपनी है। HostGator में आपको powerful web hosting के साथ एक अच्छा lightning-fast servers मिल जाता है। HostGator में हम एक से लेकर unlimited domains प्राप्त कर सकतें हैं।
Features:
- 10GB Space के साथ 100GB Transfer.
- ( .net domain name )और Free SSL Certificate
- Free Migration, SSL and Backup.
- Free technical support.
- Free Cpanel
- Free Website Migration.
Refund Policy:
यदि आप इनकी services लेने पर satisfied नहीं हैं तो आपको 45 days के अंदर claim करके money Refund लें सकतें हैं। जितना contract amount का full refund मिल जाता है ।
Network SLA:
इनके पास Network SLA का ऑप्सन नहीं है।
Customer Support:
इसमें आपको Customer Support 24 hours avilable मिल जाता है ।
Downtime Alert:
हाँ, इसमें downtime के लिए कस्टमर को emails alert भेजा जाता है ।
Uptime:
इस hosting plans आपको 99.9% uptime का दावा देते है।
Data Center:
इनके data centers ये हैं –
Mumbai in India- Houston In Texas
- Prov in Utah state
Pros:
इसमें आपको अपनी website resources से RAM और CPU को आसानी से upgrade कर सकतें हैं।- यदि आपके Website hosting management में कोई कमी आ जाये तो ये उसके बैकअप के तौर पर three copies रखता है ।
- HostGator में Nginx web server दिया गया है जिसमें आपकी वेबसाइट की caching problem दूर और increase the speed होती है ।
Cons:
basic plan में free SSL नहीं मिलता
Higher renewal rate
Link: https://www.hostgator.in/web-hosting/linux-shared-hosting
4) Bluehost(Best web hosting services )
Bluehost एक best official WordPress hosting company है जो छोटे businesses और बड़े businesses दोनों को hosting plan provide कराता है। Bluehost आपको shared hosting, virtual private server (VPS), के साथ dedicated server hosting का मौका देते हैं ।
Free SSL certificate देने के मामले में ये hosting एक best shared hosting है.
Features:
- MySQL databases & PHP supporter.
- Free SSL certificate देने के मामले में ये hosting एक best shared hosting है.
- Free Control panel.
- Free tech support.
- File Manager और FTP account .
Refund policy:
इसमें सभी hosting plans में 30-day money-back guarantee मिलती है.
Customer Support:
Bluehost आपको email ticket और live chat के साथ phone support भी मिलता है.
Network SLA:
यहां downtime में इनका कोई server नहीं हैं uptimes के मामले में ये दुनिया की hosting companies में से एक है ।
Downtime alerts:
ये downtime के alert send करते हैं.
Uptime:
यहां आपको 99% तक का uptime देते हैं.
Data Center:
यहां कुछ जगह दी हुई हैं जहाँ पर इनका Data Center है –
- London- UK
- Mumbai- India
- Utah, Orem -USA
- Hong Kong -Hong Kong
- Shanghai- China
हालांकि, इसमें आप data center स्थान का चुनाव नहीं कर सकतें हैं।
Pros:
इसमें कोई charges नहीं.- easy-to-use & Simple control panel.
- Bluehost हमेशा WordPress hosting service पर अधिक ध्यान देता है.
- File Manager and FTP account.
signup करने पर 1 year के लिए free domain name मिल जाता है.
Cons :
- इसमें आपको कोई premium support नहीं मिलता.
- Windows OS के लिए ये support नहीं करता.
Link:
https://www.bluehost.in/hosting/shared
5) A2 Hosting
A2 Hosting best है विभिन्न प्रकार की hosting services देने के मामले में. इसमें आपको WordPress hosting, shared hosting,, VPS hosting, reseller hosting and dedicated hosting जैसी सेवाएं मिल जाती हैं. ये भारत की top hosting में से एक है जिसमें आपको Windows और Linux servers को hosting प्रदान करता है.
यहां कुछ अच्छे होस्टिंग plan है जो आपकी help कर सकतें हैं:
Features:
- Free site migration
- Support for Perl ,Php, Python, Laravel
- Unlimited SSD and Bandwidth
- 1-click installation for Magento and WordPress
- free automatic backup देते है.
- A2 Hosting एक free SSH tool offers देते हैं.
- Speed optimized WordPress
- Free SSL और offline backups
- 20x Faster servers
Refund Policy:
यहां पर आपको 30-day money-back guarantee मिलती है.
Network SLA:
ये 99.9% uptime का दावा पेश करते हैं.
Customer Support:
- 24×7×365 Customer Support.
- आप phone, ticket, and और chat के द्वारा Customer Support लें सकतें हैं.
Downtime alert:
ये आपको कभी भी Downtime alert की सुविधा देते हैं.
Uptime:
ये अपने customers के लिए 99.9% uptime का दावा करते हैं.
Datacenter:
इनके Datacenter हैं –
- Asia – Singapore
- USA – Michigan
- Europe – Amsterdam
- USA – Arizona
इसका India के पास वाला datacenter Singapore है लेकिन उसके लिए आप order देते हैं तभी datacenter का चुनाव करना चाहिए ।
Pros :
- इसमें एक ही SSL certificate से sub-domains को save कर सकतें हैं.
- free automatic backup का ऑप्शन
- इसका use हम Drupal, Magento,WordPress, Open Cart और Joomla के रूप में भी कर सकतें हैं।
- इसमें encrypted SSL certificates है, जो website secure रखता है.
Cons :
Only Paid On-Demand Backups की सेवा.
Link:
https://www.a2hosting.com/web-hosting
6) BigRock-
Big Rock का नाम अपने सुना ही होगा. Big Rock एक best web Hosting company है जो Domain Registration भी करती है. ये कुछ खास web services जैसे shared hosting, including domain registration के साथ domain search करने की वजह से India के best होस्टिंग provider है।
यहां पर हमने कुछ hosting plans बताते हैं जिनका आप use कर सकतें हैं.
Features:
- इसमें Code jese- (ASP, ASP.NET, PHP 5.3 to PHP 7.3.) होते हैं.
- Dual Quad-Core Xeon Processors.
- Hassle-free local support सेवा .
- Distributed DNS infrastructure system .
Refund Policy:
ये आपको 30 दिनों की Refund Policy प्रदान करते हैं, लेकिन server buy करने के 30 days के अंदर information देनी होगी.
Network SLA:
ये कोई SLA network provide नहीं करते.
Customer Support:
24/7 local Customer support.
Downtime alert:
यहां पर आपको support team के द्वारा पूरी help की जाती है जो किसी भी technical issue में मदद करते हैं.
Uptime:
Company provide 99.9% uptime का दावा
Datacenter:
इनके 2 data centers निम्नलिखित हैं –
- India(Mumbai)
- US
आप hosting buy करते समय इनमे से किसी को भी लें सकतें हैं लेकिन में आपको Web hosting India के लिए प्राथमिकता दूंगा.
Pros :-
easy to use control panel प्रोवाइड करते हैं.- इनके pricing plans काफ़ी affordable offers में रहते हैं.
- इनका Email system किसी भी user के लिए अच्छा है.
- ये अनेक different programming languages का Supporter है.
Cons :-
यदि आप 2 या 3 साल तक BigRock की सदस्यता लेते हैं तो यहां पर आपको lower Pricing plans available हो जायेंगे. लेकिन इसके लिए आपको 2 या 3 साल तक subscribers होना पड़ेगा.
Link: https://www.bigrock.in/web-hosting/linux-hosting.php
7) ScalaHosting
ScalaHosting हमें premium networking और 100% SSD storage के साथ ultra-high performance और अच्छी speeds भी देता है. इसमें आपको वो सभी सेवा जैसे- 24/7 कस्टमर सपोर्ट और unlimited website migration मिल जाता है. इसमें आपको live support via tickets and chat मिलता है. ये VPS जैसे ही काम करता है जिसका prices similar होता है.
Features:
- यहां NVMe servers and Ultra-fast ALL-SSD की सेवा
- सभी website के लिए Free SSL Certificates and CDN.
- Free daily backups के साथ Free Effortless Migrations, और remote server.
- Pro Spam और Malware Protection, DDoS with SShield.
- इसमें Unlimited Websites, Databases, and Bandwidth के साथ Email Boxes.
- unlimited Account के लिए Free cPanel/WHM alternative मिल जाता है.
Refund Policy:
ये 30-day Refund Policy का दावा .
Network SLA:
इनके network 18 years पुराना है जिससे ये एक्सपीरियंस के आधार पर आपको 99.9% Uptime Guarantee देते हैं.
Customer Support:
ये 24/7/365 का Customer Support देते हैं जिसमें आपको live support via tickets and chats के “ask-anything” रूप में एविलेबल है. इनके द्वारा 15-20 मिनट की tickets सेवा और 30 सेकंड के भीतर चैट ऑप्शन देते हैं.
Malware and Hacker Attacks alerts:
website पर होने वाले attacks को SShield 99.998% रोक देता है इसके साथ website owners को इनफार्मेशन देता है जिससे website owners अपनी वेबसाइट safe रख सकें. ज़ब कोई आपकी website pr साइबर attacks करता है तब SShield आपकी वेबसाइट की कार्यक्षमता को बिना रूकावट के problem resolve करता है.
Uptime:
ये कंपनी 99.99% Uptime का दावा पेश करती है.
Datacenter:
इनके data centers यहां हैं :
- Sofia, EU (own infrastructure)
- Dallas, USA (own infrastructure)
- New York, USA (own infrastructure)
- Bangalore, India (DigitalOcean infrastructure)
- London, San Francisco, Frankfurt, Toronto
- Singapore, Amsterdam, (DigitalOcean infrastructure)
Pros:
- every hosting plan के लिए Free domain service.
- Free cPanel or WHM alternative SPanel के साथ
- every hosting plan में आपको 24×7×365 का live support.
- “ask-anything” live support ऑप्शन.
Cons:
Higher renewal price
Link:
https://www.scalahosting.com/web-hosting.html
8) SiteGround
SiteGround इंडिया का best web hosting provider है. ये एक ऐसा platform जिसके द्वारा कोई भी web hosting, WordPress hosting, and cloud hosting, shared hosting की सेवा ले सकता है. SiteGround India का best hosting provider जो अपने interface की सहायता से आपको help प्रोवाइड कराता है . इस hosting provider में कई सारे Tools available हैं जिनकी मदद से आप अपनी websites manage कर सकतें हैं।
यहां पर हमने आपको अच्छे plan बताएंगे जो इनके द्वारा hosting plans provided किये गयें हैं :
Features:
- Top-notch customer support
- Extremely fast servers
- Stable page load time (673ms).
- Free daily backups service.
- Easy Git integration.
- यहां numerous collaboration tools available.
Refund Policy:
ये 30-day money-back guarantee का दावा है.
Network SLA :
ये hosting provider आपको 99.9% annual के हिसाब से uptime का दावा करते हैं टेक्निकल failures में ये 1 महीनें का free hosting देते हैं. और जो 99.00% भूले user को additional month of free hosting देने का दावा करते हैं।
Customer Support:
इनका 24/7 best quality support करते हैं. ये Customer Support 3 तरीके से. करते हैं – 1.chat, 2. phone, and 3. ticket. ticket Customer Support में आपको 15-20 minutes में reply आता है.
Downtime alert:
ये आपको Downtime alert का notifications देकर आपको खाते के लिए inform करते हैं.
Uptime:
Uptime के लिए ये 99.99% claim करते हैं.
Datacenter:
इनका data centers है :
- Eemshavel-Netherlands
- Council Bluffs-USA
- London-UK
- Singapore.
- Frankfurt -Germany.
आप इनमे से कोई भी Data Center choose कर सकतें हैं.
Pros :-
इसमें आप single account से multiple sites host कर सकतें हैं, जिसमें आपको dynamic caching के साथ easy staging tool क़ी सुविधा.- ये PHP-based apps और WordPress के लिए Excellent है.
- server and application के मामले में ये manages करके help प्रदान करते हैं.
- single click में website copy क़ी सुविधा.
- automatically website backups.
- Siteground offers PHP7 और SSD with Opcache.
Cons :-
- ये basic plan में transfer service का ऑप्शन नहीं देते.
- free domain on the basic plan में नहीं देते हैं.
Link: https://www.siteground.com/web-hosting.htm
9) Kinsta
Kinsta भी एक WordPress hosting provider है जो आपकी website को reputed और managed करता है. Kinsta service provider अपने user website क़ी आवश्यकताओं क़ो manage करता है।
यहां hosting plans provided हैं :
Features:
- High-security network
- Hardware firewalls
- 24 global data centers और Google cloud platform क़ी वजह से अच्छा Support करता है ।
- Fully managed platform.
- monitored,Running, and scaling on-demand.
- Free site migrations for Next-generation infrastructure.
Refund Policy:
Kinsta provides 30-day Refund Policy.
Network SLA:
इनका full-Service Level का support है और network downtime के समय SLA credit provide करते हैं ।
Customer Support:
इनके support requests 1 -2 minute में reply आ जाता है. इनका Support 24/7 और 365 days per year क़ी सेवा प्रदान करते हैं।
Downtime alert:
किसी status page में interruptions होने पर services updates के लिए Downtime alert provide करते हैं. ये किसी भी security के लिए हर मिनट दो जांच भी करते हैं।
Uptime:
monthly billing period क़ो ध्यान में रखकर ये 99.9% Uptime दावा देते हैं।
Datacenter:
वैसे इनके 24 data centers in different geographies palace में हैं. लेकिन इनका nearest data centers जो Mumbai और Singapore में हैं. आप इनमे कोई भी choose कर सकतें हैं।
Pros :-
- ये आपकी website का performance क़ो analytics करता है.
- Kinsta आपकी website के लिए dashboard provides कराता है.
- आपकी हर website के important data allows करता है.
- यह hosting service provider आपके कई सारे users add करने क़ो allows करता है.
- इसमें एक purpose-built WordPress hosting tool जो एक powerful tool है.
Cons :-
इसमें Basic shared plan के price अधिक हैं.
Link: https://kinsta.com/plans/
10) Liquid Web
कोई best shared WordPress hosting service provider है तो वो Liquid Web है. ये web professionals क़ो cloud services के offer देते हैं. ये test plugins का समय समय पर automatically updates देते हैं. इसके साथ website copy का ऑप्शन available है।
हम आपको some good hosting के बारे में बताएंगे जो Liquid Web hosting के द्वारा provided किये हैं :
Features:
- Automatic daily backups service
- Build websites.
- Unlimited email accounts.
- new customers के लिए Easy to use onboarding system.
- Check your bandwidth usage.
- Back up your website.
Refund Policy:
ये 5 business days में आपकी refund requests received कर लेते हैं.
Network SLA:
ये अपने user क़ो 100% network uptime guarantee देते हैं । और यदि SLA नहीं होता तो Credits provided करते हैं।
Customer Support:
इनका Customer Support हमेशा 24/7 available रहता है.
Downtime alert:
ये 24×7 website proactive monitoring करते हैं और साथ server में किसी प्रकार issues होने पर Downtime alert भी करते हैं।
Uptime:
Liquid Web आपको power uptime के साथ 100% network guarantee देता है और SLA पूर्ण नहीं होता तो Credits provided करते हैं।
Datacenter:
इनका Datacenter ये हैं :
- US – Lansing, Phoenix, Arizona
- Europe – Amsterdam and Netherlands
Pros :-
server और database दोनों क़ो help Provide करता है.- Hosts limit कम कर देते हैं जिससे वो server में नहीं पहुँचे.
- इसमें website के forms of authentication क़ो किसी भी रूप में set करने की सुविधा ।
- third-party app install की सुविधा.
- अपनी web hosting में domain names जोड़ने की सुविधा.
- अपनी website पर email set करने की सुविधा.
Cons :-
shared hosting plans के लिए Liquid Web कोई offer प्रोवाइड नहीं करता.
Link: https://www.liquidweb.com/
11) Hostwinds
Hostwinds एक best-paid hosting plans देने वाली india की best web hosting company मे से एक है. ये chack करते हैं कि आपकी site is set up fast and easily तरीके से काम करें. ये आपकी site में best security features भी provides कराते हैं ।
यहां good hosting plans हैं जो इनके द्वारा provided किये हैं :
Features:
- Instant setup
- Softaculous के लिए Auto install feature सुविधा
- SSL certificate and Free dedicated IP
- Weebly Site Builder
Refund Policy:
किसी भी biennial, annual और triennial
billing लिमिट के तहत ये 30-day refund offer प्रोवाइड कराते हैं ।
Network SLA:
किसी भी network के लिए 99.9999% Uptime Guarantee provide करते हैं.
Customer Support:
phones से, live chats, और tickets. के द्वारा 24/7 Customer Support available हैं जो आप phones, live chats, और tickets के माध्यम से. लें सकतें हैं.
Downtime alert:
आपके account में कुछ issue होने पर monitoring system के द्वारा alert करते हैं.
Uptime:
Hostwinds 99.9999% का Uptime दावा पेश करते हैं.
Datacenter:
इनका Datacenters है :
- Amsterdam -Netherlands
- Seattle and Dallas -US
Pros :
- Best leading hosting control panel.
- Additional Solid State Drives (SSD) Offers.
- Free website transfers.
- Unlimited email accounts के साथ free databases.
Cons :-
- It offers limited dedicated server plans.
- इसमें आपको limited dedicated server plans ही मिलते हैं.
- इनके shared server का specs अधिक Provide नहीं करते है.
Link: https://www.hostwinds.com/
FAQ for Web Hosting in All INDIA in Hindi :
Q. वेब होस्टिंग सर्विस के विभिन्न प्रकार कौन से हैं (What are the different types of Web Hosting Services ?)
Ans. hosting companies हैं जो अपने हिसाब से hosting services provided करती हैं. और जो hosting website owners खरीदते हैं वो कितने प्रकार की होती हैं वहीं बताने वाले हैं।
Shared Hosting:
इसमें एक server में एक जैसी अनेक website चलाते हैं इसका मतलब एक ही software में कई सारी applications share करते हैं ।
Dedicated Hosting:
Dedicated hosting क़ो best private hosting plan भी कहते हैं जहाँ पूरे web server आपका अधिकार होगा. इसमें hosting cost ज्यादा होता है लेकिन इसमें आप server share नहीं करते हैं ।
Collocated Hosting :
इस hosting service में आपका खुदका server होता है लेकिन आपको hosting provider से परमिशन लेनी होगी कि आप server के खुद जिम्मेदार होंगे. इस hosting plans आपको access rights और full control रहता है।
Cloud Hosting:
Cloud hosting ऐसी hosting सर्विस है जिसमें आप traffic के अनुसार server resources क़ो automatic increase/decrease कर सकतें हैं।
वर्तमान market में web apps में use करने के लिए Cloud hosting की अधिक डिमांड है क्योंकि हर developers अपनी hosting infrastructure की चिंता रहने वालो के लिए Cloud hosting एक अच्छा विकल्प है. network infrastructure क़ो दर्शाने के लिए “cloud” शब्द का use किया जाता है।
Q.datacenter location क्यों important होती है?
Ans.आपको वो datacenter चुनना चाहिए जहाँ website visitors जिस geographic location में हों. data center जितना नजदीक होगा उसका ping times और बढ़ जाता है. जिससे आपकी website fast load होने में मदद मिलेगी. यह आपकी वेबसाइट बिना मतलब का downtime से बचाती है और fast server speed देती है ।
Q. अपना नया web host चुनने से पहले किन पाँच चीज़ों की जाँच करनी चाहिए?
Ans. India में आप Web hosting provider चुनते हैं जिस बातो पर focus करना है वो निम्नलिखित हैं :
Customer support:
यदि आप website Hosting खरीदते हैं या खरीदने के बाद भी Customer support मिलना आपकी website क़ो उन्नत बनाने में help करता है।
Pricing:
Pricing भी बड़ा fector है web host खरीदने का क्योकि आपके इसे खरीदने के लिए pricing plan पर ध्यान देना होगा. शुरुआत में आपको अपनी pricing plan के अनुसार hosting cost लेने पर फोकस होना है ।
Datacenter location:
ये important factor है क्योंकि यदि आप India में hosting खरीदते है तो आपके लिए hosting provider की location किसी पास के स्थान या near data center का चुनाव अच्छा रहता है ।
Reviews:
web host खरीदने से पहले आपको web hosting provider की पूरी जानकारी लेनी चाहिए. और अलग अलग website में जाकर reviews check करना चाहिए. इससे आपको best host choose करने में help मिलेगी।
Speed:
किसी भी user के लिए Speed बहुत मायने रखती है यदि hosting server सही Speed वाला हो उसी का चुनाव करना चाहिए।
Q. क्या हम अपनी website को free में code कर सकते हैं?
Ans. हां, लेकिन आप PHP, JavaScript,HTML,MySQL, CSS, और jQuery के बारे में जानते हैं, तो आप free website Code कर सकतें हैं इस blog बनाने के लिए Joomla और WordPress के popular CMS का use कर सकतें हैं. Magento क़ो eCommerce platform के लिए use कर सकतें हैं. और softaculous का use आप readymade जैसी script बनाने में कर सकतें हैं।
Q. मैं अपने पीसी पर अपनी वेबसाइट होस्ट कर सकता हूं? -(Can I host my website on my PC?)
Ans. हाँ इसके लिए आपको कुछ बातें पता होना जरूरी हाँ :
वेबसाइट में use होने वाले server स्थापित करने के साथ platform/CMS के बारे में नॉलेज होना चाहिए. इससे न ही आपका इंटरनेट और सिस्टम down हो सकता है।
Q.भारत के लिए कौन सा सर्वर लोकेशन अच्छा रहेगा? (Which server location is best for India?)
Ans.किसी भी user क़ो अपने nearest server location चुनना चाहिए. Indian websiteबनाने वालो के best server location चुनना है तो वो भारतीय सिटी Mumbai choose कर सकतें हैं. यदि ये ना मिले या अच्छा नहीं लगे तो आप Singapore या nearest Asian countries का server का चुनाव कर सकतें हैं ।
दोस्तों हमने आपको इस लेख 10 Best Web Hosting in All INDIA in Hindi के बारे में और उनके reviews for 2022 की जानकारी दी. दोस्तों आपको लेख कैसा लगा.
दोस्तों मुझे आशा है की अापने भी अपने website /blog के लिए 10 Best Web Hosting in All INDIA की होस्टिंग आर्टिकल पढ़कर अपने लिए best hosting का चुनाव कर लिया होगा. दोस्तों आर्टिकल पढ़ने के बाद अपने दोस्तों , करीबी रिस्तेदारों क़ो social midia platform जैसे – Facebook, tweeter, आदि में शेयर करना नहीं भूलना.
यदि पोस्ट से related आपका कोई सवाल है या कुछ पूछना है तो आप हमसे बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते हैं में इसका रिप्लाई जरूर दूंगा. धन्यवाद ।
Read More :
- 10 Best (SEO Friendly) Adsense Approval Themes for Blogger
- Domain name क्या है? definition /what is domain name in hindi
- 7 Best Google Adsense Alternatives For Blogger
- दूसरे प्लेटफॉर्म पर WhatsApp Kaise Download करें
- Hamraaz App क्या है -Hamraaz App डाउनलोड कैसे करें हिंदी में!
- Mobile App बनाकर पैसे कैसे कमाए
- इन 5 तरीकों से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें !
- घर बैठे फ्री में इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- Blogging से पैसे कैसे कमाए !
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं.
- SEO क्या है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते हैं?
- एक प्रोफेशनल-कामयाब Blogger कैसे बने
- Top 25 best Reselling Apps Online कमाए 60000 रूपये महीने
- 14 बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स- 2020 |
- What is Web Hosting in Hindi – Types of web hosting
<!
<!