दूसरे प्लेटफॉर्म पर WhatsApp Kaise Download करें

नमस्कार दोस्तों, अगर आप देख रहे हैं कि दूसरे प्लेटफॉर्म पर WhatsApp Kaise Download करें, तो आप सही जगह पर आ गए हैं। हम आज के दिन आपको इस पोस्ट के दौरान व्हाट्सएप को Download step by step करने और इस्तेमाल करने का तरीका बताने वाले हैं।

WhatsApp एक Facebook की तरफ से WhatsApp Messenger मैसेजिंग ऐप है, जिसको कि हम Android और किसी भी smartphone में free में डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है। हम ये कह सकते हैं कि WhatsApp friendly Messenger app है जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों और परिवारजनों को मैसेज भेज सकते हैं ।

Whatsapp Kaise Download Kare hindi, व्हाट्सएप कैसे चालू करें, जियो फोन में WhatsApp डाउनलोड कैसे करें, व्हाट्सएप डाउनलोड करना है कैसे करें मोबाइल नंबर, यो व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड करें, व्हाट्सएप चालू करना है कैसे करें बताइए, व्हाट्सएप कैसे लोड करें, WhatsApp खोलो online, Whatsapp Kaise install kare,
Whatsapp Kaise Download Kare 


आज हमारे देश में प्रत्येक आदमी के पास एक   स्मार्टफोन है।  और हर व्यक्ति के मोबाइल में कोई दूसरा ऐप हो या न हो, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि उसमें व्हाट्सएप मौजूद ना हो ।  हालांकि हमारे देश में कई लोग ऐसे है जो शिक्षित नहीं है और हर किसी के पास एक स्मार्टफोन है।  हालांकि सभी को व्हाट्सएप WhatsApp Kaise Download के बारे में पता नहीं है।  आज हम आपकी बातो का उत्तर देंगे ।

ये भी पढ़ें –

दोस्तों WhatsApp डाउनलोड करने का बेहद आसान तरीका यह है कि आप एक बार सीख जाएँ तो कभी भी WhatsApp डाउनलोड कर उसकी masanging जैसी सर्विस का लुफ्त फ्री में उठा सकतें हैं ।

दूसरे प्लेटफॉर्म पर WhatsApp Kaise Download करें

व्हाट्सएप एक इलेक्ट्रॉनिक मैसेजिंग का काम करता है,जिसका उपयोग हमारे देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में किया जाता है।  वस्तुतः हमारे देश में प्रत्येक मोबाइल उपयोगकर्ता सकारात्मक रूप से एक व्हाट्सएप ऐप शामिल करता है।  व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है, हालांकि हमारे देश में अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं, जिनके पास व्हाट्सएप Download करने का कौशल नहीं है। हम आपको बतायंगे आपको कहीं भी जाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ रहा है और हमारे देश में हर व्यक्ति तकनीक का उपयोग करेगा, इसलिए हम यह पोस्ट उन लोगों के लिए लाए हैं जो दूसरे प्लेटफॉर्म पर WhatsApp Kaise Download करें को नहीं समझते हैं, इसलिए हम स्टेप बाई स्टेप व्हाट्सएप डाउनलोड के बारे में जानते हैं ।

 

Dusre platform pr Whatsapp kaise download kare ( व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड करें )

 

व्हाट्सएप डाउनलोड करना पूरी तरह से सरल है, यह कोई परेशानी वाला काम नहीं है, नीचे हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताएंगे।

 

1. सबसे पहले, आपको अपने मोबाइल में Playstore का ऐप देखना होगा और उसमें जाना होगा।  आपको बता दें कि प्लेस्टोर का ऐप का ऑप्शन आपके फोन में पहले से ही मौजूद है, इसलिए इसे डाउनलोड करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

 

2. जब आप Playstore को use कर रहें होते हैं, तो आप कई app और game देख सकते हैं, जिनमें से उच्च स्तर पर आप आसानी से एक बॉक्स देख सकते हैं।

दूसरे प्लेटफॉर्म पर WhatsApp Kaise Download करें

3. Play स्टोर के सर्च बॉक्स में आपको व्हाट्सएप लिखना होगा और और सर्च बटन पर क्लिक करना पड़ सकता है।

 

4. देखते समय आपको कई ऐप्स दिखाई दे सकते हैं, जिनमें से आपको WhatsApp का ऐप सबसे ऊपर दिखाई दे सकता है।

5. जब आप व्हाट्सएप ऐप के play store पर डाउनलोड करते हों, तो आपको व्हाट्सएप के सभी छोटे इमेज़ मिल सकते हैं जैसे ऐप के ट्रांसफर, आकार और ऐप फीचर से संबंधित कुछ विवरण।

 

6. इसमें,आप कर सकते हैं कि आपको डाउनलोड का एक बटन दिखाई देगा, जिस पर whatsapp download शुरू हो जाएगा, जैसे ही आप इसे देख सकते हैं।

 

Whatsapp ke fayde,Whatsapp kese installed kre

 

7. कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर whatsapp download हो जाता है तब आप अपने मोबाइल नंबर डालकर

whatsapp download karne ka trika


Whatsapp चालू कर मजा लें सकते है।

 

Whatsapp की Website से whatsapp कैसे download करनी की trick

 

1. सबसे पहले, अपने फोन में कोई भी ब्राउज़र खोलें।

2. इसके बाद Google पर Whatsapp लिखकर सर्च करें।

 

Whatsapp की Website से whatsapp कैसे download करें

 

3. आप. इसके लिए whatsapp की website देख सकते हैं, उस पर क्लिक करके वेब साइट खोल सकते हैं, अन्यथा आप इस link पर क्लिक करके सीधे जा सकते हैं।

यहाँ क्लिक करें

 

4. वेब साइट पर आने पर, आपको वहां एक हरे रंग का डाउनलोड बटन दिखाई दे सकता है, उस पर क्लिक करके आप व्हाट्सएप को डाउनलोड कर लें ।

 

5. जब आपका डाउनलोड शुरू हो जाए, तो उसे पूरी तरह से download होने दें।

 

6. पूरी तरह से डाउनलोड होने पर आपको उस पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डालना होगा।

 

7. व्हाट्सएप आपके फोन में पूरी तरह से डाउनलोड हो गया है, बस आपको एक क्लिक द्वारा इसमें आपका इनस्टॉल करना है और आप व्हाट्सएप को चालू कर सकेंगे ।

 

तो दोस्तों हमने आपको बहुत आसान शब्दों में बताया Whatsapp को डाउनलोड कैसे करना है । Whatsapp को डाउनलोड करने के लिए थोड़ा सा प्रयास करना ही पड़ेगा । दोस्तों अपने Whatsapp App Download कर लिया लेकिन अभी इसमें काम पूरा नहीं हुआ है चलिए Whatsapp install होने का बाद की जानकारी हम आपको बताते हैं।

 

जरूर पढ़ें –

 

Whatsapp open कैसे करें का तरीका

 

1. ज़ब आपके mobile में Whatsapp इनस्टॉल हो जाने के बाद आप open कर सकते हैं.

 

2. App open होने के बाद कुछ tearm and conditions का page ओपन होगा इसकी tearm and conditions और privacy policy क्या-क्या हैं पड़ सकते हैं या छोड़ सकते हैं नीचे Agree And Accept के बटन पर क्लिक कर सकते हैं ।

WhatsApp Kaise Download करें,,tearm and conditions और privacy policy

3. उसके बाद Whatsapp ओपन करने के लिए mobile number वेरिफिकेशन की प्रोसेस करने के लिए आप जिस देश में रहते हैं वो पसंद करके अपना mobile number enter करना होगा. mobile number डालने के बाद next पर click कर दीजिए।


4.
इसके बाद अपने जो mobile number डाला है उस पर एक OTP ( One Time Password ) आएगा जो 6 शब्दों के होता है डालना पड़ेगा ।

Whatsapp pr OTP kese bheje

5. ऐसा प्रोसेस करने पर आप कहीं पर भी Whatsapp की सेवा लें सकते है।

 

जाने Whatsapp के फायदे-

 

1. Whatsapp download इसी लिए करते हैं कि आप इसमें अपने मैसेज और वीडियो के साथ अपने दोस्तो और फैमिली मेंबर साथ हमेशा conected  रहते है। और  Whatsapp download का सबसे बड़ा फायदा यही है ।

 

2.व्हाट्सएप्प एप्प के द्वारा किसी भी user को text masage, videos, अर्जेन्ट इमेज़ या पीडीऍफ़ file आदि चुटकीयों में भेज सकते हैं ।
3. इसमें आपको end to end encryption का फीचर मिल जाता है जिससे आपके text, imej, file को कोई भी नहीं देख पाता है ।

 

4. आप Whatsapp की help से कहीं पर भी फ्री voice call और video call कर सकते हैं।

 

5. व्हाट्सप्प में अपने फ्रेंड्स को Group में भी जोड़ सकते हैं ।

 

6. इसमें आपको Broadcast msg के तौर पर एक साथ msg भेजने का ऑप्शन है ।

 

जरूर पढ़ें

 

Whatsapp से नुकसान –

 

मैने आपको व्हाट्सएप के फायदे बताये थे लेकिन उसमें कुछ हानियाँ भी हैं क्योंकि एक सिक्के के दो पहलू होते हैं जहाँ फायदा है वहाँ नुकसान भी होता है जिसके बारे में बताते हैं –

 

1. व्हाट्सएप की सिक्योरिटी बहुत अच्छी रही है लेकिन कुछ मामलों समस्या देखी गई है क्योंकि इसमें इंटरनेट के माध्यम से किसी फ्रॉड app के जरिये कोई अनजान व्यक्ति आपका प्रोफाइल पिक्चर , लास्ट सीन स्टेटस, देख सकता है इस कारण इसमें ये समस्या है जो वक़्त आने पर व्हाट्सएप सुधार कर लेगा।

 

2. कभी कभी इसमें स्पैम मैसेजेस और बग आते हैं उस पर क्लिक नहीं करें क्लिक करने पर आपकी सिक्योरिटी को नुकसान हो सकता है।

 

3. इसमें कोई अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजे गए bug या स्पैम मैसेजेस से वायरस अटैक हो सकता है जो आपके फोन या अकॉउंट hack कर सकतें हैं।

 

4. इंटरनेट पर ऐसे कई फ्रॉड लोग बैठे हुए हैं जो आपके मोबाइल पर नजर रख सकतें हैं अपने लास्ट सीन “नोबडी” रखा है तो कोई भी आपकी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टेटस पड़ सकता है।

 

5.  इसमें एक व्यक्ति ऑनलाइन है तो अन्य व्यक्ति को भी पता चल जाता है कि आप ऑनलाइन हैं या ऑफलाइन।

 

6. इसमें कोई धोके से मैसेज पड़ भी लेता है तो उसके आगे डबल ब्लू टिक का sign आ जाता है, जिससे कि कई बार पड़ने वाले को नहीं पता रहता और उसका रिप्लाई नहीं हो पाता या फिर जानबूझकर भी नहीं करता है इससे भेजनें वाले को पता चल जाता है कि किसी व्यक्ति ने मैसेज पड़ लेने के बाद भी रिप्लाई नहीं किया ।

 

(YouTube video : for WhatsApp कैसे download करें / Mobile me in Hindi )

FAQ for WhatsApp कैसे download करें / Mobile me  

Frequently Asked Questions (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जो user के मन में रह जाते हैं )

मैने आपको Whatsapp download के बारे में बताया है कुछ बातें ऐसी होती हैं या user का कोई सवाल रहता है, तो कुछ सवाल हैं जिसका उत्तर हम आपको देंगे-

Q.WhatsApp कैसे download और uninstall कर सकते हैं/ mobile पर?

Ans. दोस्तों मोबाइल पर WhatsApp कैसे download और uninstall कैसे किया जाता है, तो इसके बारे मे short मे जानकारी ये है :

  • 1. मोबाइल पर play Store, JioStore या अन्य aap Store पर दबाए.
  • 2. फिर दाईं ओर स्क्रोल करके WhatsApp डाउनलोड के लिए WhatsApp चुनें.
  • 3. फिर इंस्टॉल करें का बटन दबाए.
  • 4. WhatsApp डाउनलोड करके व्हाट्सप्प का लुफ्त उठाए.

Q.व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड होगा?(How to download whatsapp?)

 

Ans. जैसा की हम इसके बारे में ऊपर बता चुके हैं आप पूरा पड़ लेने पर healp मिल जाएगी फिर भी शार्ट में बतादूँ कि आपको play store खोलना है उसमें डाउनलोड या इनस्टॉल का बटन होगा उस पर क्लिक करके व्हाट्सएप डाउनलोड हो जायेगा ।

Q.व्हाट्सएप बंद हो गया है कैसे खोलें?(Whatsapp is closed how to open?)

Ans. ये सब मुश्किल हर किसी पर नहीं आती फिर भी किसी user का व्हाट्सएप बंद हो गया है, कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं अगर फिर भी open नहीं हो तो आप Whatsapp website पर जाकर सवाल पूछ सकते हैं ।

 

Q.पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?(How to download old whatsapp.)

Ans. यदि अपने नये मोबाइल नम्बर से व्हाट्सएप डाउनलोड किया है तो घबराने की कोई बात नहीं क्योंकि Android mobile में दो व्हाट्सएप चलाने के फीचर्स आ गए हैं, यदि आप चाहें तो पुराने नम्बर से पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं ।

 

Q.बिना प्ले स्टोर के व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड करे? (How to download whatsapp without play store?)

 

Ans. यदि आपके पास प्ले स्टोर नहीं तो आप direct व्हाट्सएप्प की वेबसाइट में जाकर या कोई थर्ड पार्टी वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं याद रहे कि थर्ड पार्टी सिक्योर होनी चाहिए ना की फ्रॉड. आप गूगल के पहले page पर आयी हुई वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं में आपको सलाह दूंगा सर्वप्रथम आप व्हाट्सएप्प वेबसाइट का ही use करें ।

 

Q. जियो फोन में WhatsApp डाउनलोड कैसे करें?

 

Ans. जियो फोन में WhatsApp डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले फ़ोन में JioStore पर जाएँ फिर उसके दाईं ओर स्क्रोल बटन को दबाएं और WhatsApp पर क्लिक करने पर इनस्टॉल हो जायगा.।

 

निष्कर्ष:-

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में बताया कि दूसरे प्लेटफॉर्म पर WhatsApp Kaise Download करें और Whatsapp ke fayde क्या-क्या होने की जानकारी.
यदि आप हमारी दी हुई जानकारी का पालन करते हैं, तो आपको Whatsapp download करने में कोई परेशानी नहीं होगी, फिर भी इसे download करने में दिक्कत है या कोई सुझाव या सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम आपके सवाल हल करने में सहायता करेंगे, क्योंकि हम आपकी सहायता करने के लिए हमेशा तयार रहते हैं ।

दोस्तों आपको हमारा पोस्ट की दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे पोस्ट को और इस वेबसाइट को अपने मित्रों और फैमिली को उत्सवपूर्वक सोशल मिडिया प्लेटफार्म जैसे – फेसबुक, ट्विटर इंस्टाग्राम, आदि पर share जरूर करें क्योकि आपको हम ऐसी ही यूज़फूल जानकारी देते रहें।
धन्यवाद.

 

अन्य पोस्ट जो आप पड़ सकतें हैं –

  1. Top 25 best Reselling Apps Online कमाए 60000 रूपये महीने
  2. How to earn money from whatsapp
  3. Cashback Apps 2021 में कैशबैक ऑफर देने वाले Top 11 Mobile Apps
  4. 14 बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स- 2020 |
  5. (Online क्या है) की definition हिंदी में
  6. The story of Coronavirus epidemic
  7. Corona virus is the dreaded face of the epidemic

Leave a comment