Top 11 Cashback Mobile Apps –ये बातें सुनकर आजकल हर कोई भी ऑनलाइन Recharge करने लग गया है चाहें वो Mobile Recharge, DTH Recharge, Shopping, Grocery, coupons code and more के माध्यम से Best cashback App की तलाश में रहता है इसलिए हम best Cashback Mobile apps 2022-2023 For Mobile के बारे मे बताएंगे.
Top 11 Mobile Cashback Apps |
इसके लिए वो Bill payment, Shopping,Moblie Recharge, ticket booking, Grocery जैसी चीजों ज्यादातर इन्ही प्लेटफार्म पर google play या google पर search करते रहते हैं ।
Best Cashback Apps 2023-कैशबैक ऑफर देने वाले Top 11 Cashback Mobile Apps hindi
तो आज के पोस्ट मे हम जानते हैं कि, best cashback app in india 2021 का कौन सा है, जिससे आप रोजाना cashback जीत सकतें हैं और साथ मे मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके जान सकतें हैं.
आप जैसे – Mobile Recharge, Dth Recharge, ticket booking, Shopping करते हैं, तो आप बिना इन्वेस्टमेंट के 100% तक cashback कमा सकतें हैं. इसके लिए कोई एक्स्ट्रा मेहनत नहीं लगती है.
हम अगर किसी बिल का भुगतान करते हैं तो कुछ ऑफर मिलता हैं जिससे हमारी Money saving होती हैं और पैसे बचाना किसको नही अच्छा लगता लेकिन आपको इसके बारे में थोड़ा तो पता होना चाहिए जिससे पैसे बचाए जा सकते हैं.
आप बहुत अच्छी तरह से अच्छा खासा cashback लें सकते हैं बस आपको यह पता लगाना जरूरी है किस Apps का use करके आप cashback लें सकें. आपको Apps का use करना आना चाहिए.
यह भी पढ़े:-
इन 5 तरीकों से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें !
SEO क्या है और जाने सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते हैं?
आप भी कोई app की मदद से Online transaction करते हैं और bill payment अपने debit card या cretit card, UPI या netbanking की मदद लेते होंगे. में भी कुछ app की से अच्छा खासा cashback लेता हूं.
यदि आप ज़्यादा से ज़्यादा CashBack offer का लाभ उठाना चाह रहें हो तो
नीचे दिए गए 5 Apps आपकी help कर सकते हैं जिनकी मदद से ज्यादा पैसे बचा सकते हैं ।
Best CashBack apps in India 2023- 2024 Hindi me
ये Mobile Apps की help लेकर आप cash back Mobile Apps earning शुरू कर सकते हैं यहां पर आपको best offers, cashback top reward, sale discount, या brand deal आदि कुछ मिल जाता है ।
ये कुछ नहीं बल्कि आप एअर्निंग ऐप्स की मदद से आप GHAR BAITHE PAISE भी कमा सकते है बिलकुल free में ।
हर बार पैसे बचाने का कोई मन भी ना करें लेकिन ज़ब कोई भी best app से transaction करते हैं तो कुछ पैसे आपके account में आजाए तो इससे अच्छी बात क्या होगी ।
आप cashback को अपनी मोबाइल वॉलेट में रख सकते हैं या bank अकॉउंट में बस आपको upi app को use करना होगा जिससे पैसे direct आपके अकाउंट में आ सकें ।
इन ऐप्लिकेशन best cashback offer चलते रहते हैं ।
इन app का use करने पर आपको बढ़िया cashback मिल जाते हैं इससे आपकी बचत तो होगी ही और आप इन पैसे का use अपने favorite product में कर सकते हैं ।
तो आइये आपको बताते हैं इन 11 Best Cash back Apps 2021 के बारे में जानते हैं जो 2021 में India में अच्छा खाशा Cashback दें रहें हैं. जिनको आप Google play की मदद से download कर सकते हैं.
और पैसे pay करके ऑनलाइन cashback कमा सकते हैं । तो चलिए बताते हैं ।
1. Freecharge –Best Cashback Apps 2023
दुनियां मे 10M से भी ज़्यादा user इस कैशबैक देने वाले app क़ो google play store से डाउनलोड कर चुके हैं. आप इसमें आराम से Recharge पर कैशबैक लें सकतें हैं. इसमें Loans, SIP, Insurance, bill payment करने पर offer चलते रहते हैं।
इसमें UPI से पेमेंट करने पर भी कैशबैक मिलता है, जो paytm वॉलेट मे ट्रांसफर करके पैसे बचा सकतें हैं।
इस app को play store से 10M से भी ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है. इस app की help से Recharge करने पर या Loans, SIP, Insurance या dth Recharge करने से UPI पेमेंट करने पर भी आपको अच्छा कैशबैक मिल जाता है जिनसे आप कुछ पैसे की बचत कर सकते हैं ।
free recharge cashback app
यह भी पढ़े:-
इसके साथ साथ इस app पर आपको Amazon, Bookmyshow, Big Bazaar Flipkart, swiggy, Free Fire,Myntra जैसे E-Gift card मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग में इसका use कर सकते हैं ।
Rating :- 4.1*
2. CashBack India(Top 11 Cashback Mobile Apps)
ज़ब भी आपको ज्यादा शॉपिंग या ऑनलाइन सामान खरीदना हो तो आप इस app का use जरूर करना चाहिए क्योंकि अधिक शॉपिंग करने पर ये app अच्छा खासा CashBack दें दें ते हैं. तभी तो इसका नाम है CashBack India. हममें से अधिकतर कोई ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए flipkart, amazon,myntra जैसे app के पीछे भागते रहते हैं बेबी के क्लॉथ के लिए firstcry और MMT (Make My Trip) जैसी वेबसाइट का use होटल book के लिए करते हैं
इस app में ज़्यादातर ऑफर चलते रहते हैं और CashBack India app का भी यह कहना है कि आप हर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर हम कैशबैक दें सकते हैं. Wrong प्रोडक्ट होने पर ये return भी आसानी से लेलेते हैं ये गूगल प्ले स्टोर पे एविलेबल है ।
Rating : – 4.6*
3. PaisaWapas Cashback Apps 2023
इस ऐप के नाम से ही आपको पता चल गया होगा। इस app के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग करने पे आप 100% तक का कैशबैक अर्जित कर सकते हैं । इसमें 400 से भी ज़्यादा ऑनलाइन स्टोर एविलेबल हैं साथ साथ आप 200 Gift card खरीद सकते हैं।
Paisa Wapas ऐप पर ऑफरों की भरमार है जिसके तहत Promo code और Best Cashback deal मिलती है 400 से भी ज्यादा ऑनलाइन store होने की वजह से लोगो क़ो परेशानी नहीं होती है.
आप इसमें earn किये हुए कैशबैक क़ो PayTm, PhonePe, Amazon Pay और google pay की मदद से वॉलेट मे या bank account मे ट्रांसफर कर सकतें हैं.
Rating : – 4.1*
4. Paytm:-(Cashback apps in India)
PayTm पर per day कोई ना कोई offer निकलते रहते हैं । ये अपने user को कई सारे ऑफर जैसे – mall, railway ticket,Recharge, mother dairy offer,paytm hotels आदि सर्विस use करके user इसका फायदा उठा सकते हैं ।
नोटबंदी के समय इस app का बहुत use किया गया था । इसका उपयोग लेनदेन में किया जाता है इसके साथ ऐसे पर ईजी healp का भी ऑप्सन होता है इसमें सरलता से easy-to-pay करने पर cash back मिल जाता है इसी कारण PayTm app 2021 में No.1 app बन गया है ।
Cashback Apps 2021 बहुत से लोगों के मन में विचार आता होगा की Mobile recharge के साथ bill payment,Mobile payment, Mobile recharge, Rail Ticket, Movie Ticket जैसी सर्विस use करने के साथ -साथ अधिक cashback मिल जाय।
ऐसे में एक ही app नजर आता है वो है Paytm । Paytm इंडिया का No.1 cashback offer देने वाला app है । इसके अलावा इस brand पर 30% से लेकर 60% तक की बचत हो जाती है ।
Rating :- 4.4*
5. Grofers (2021) Cashback Apps Offers
इस app पर Grocery(राशन) की डील की जाती है । Grofers app घरो में use करने वाला popular app है जिसके द्वारा कम रूपये में अच्छा से अच्छा सामान खरीद सकते हैं इसके साथ इसमें बहुत बढ़िया Cashback मिलता है । में भी इस app के बहुत समय से use कर रहा हूं जिससे 200 से लेकर 300 से अधिक का बचत हो जाती है ।
इस app पर प्रोडक्ट की delivery बहुत जल्दी होती है इसके अलावा इसमें अच्छा discount, combo offers, cashback offer रोज मिलने के कारण इसे India का fast growing app कहते हैं।
इसके साथ -साथ थोड़े से प्रोडक्ट खरीदने के साथ इसमें code व coupon भी मिल जाते है. यदि आप upi या अपने कार्ड से phonepe app or PayTm वॉलेट जैसे ऑफर का use करते हैं तो आप paytm cashback लें सकते हैं ।
grofers-mobile-apps 2020 में use करने वाला सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन है इसके द्वारा हम अच्छा खासा cashback लें सकते हैं ।
आपको daily use किये जाने वाले सामान grofers-mobile-apps पर बहुत सस्ते दामों पर मिल जाता है. में आपसे गुजारिश करता हूं Offline market में जाने से अच्छा grofers से ही सामान लें क्योंकि बाजार में सस्ते सामान के लिए दुकानो के चक्कर काटने पड़ते हैं ।
Rating :- 4.3*
6. PhonePe Mobile :- E-Commerce payment service app
PhonePe Private Limited कम्पनी इंडिया की best e-commerce payment service है जिनके सस्थापक Rahul Chari और Sameer Nigam द्वारा December 2015 में बनाई थी इसमें Payments Interface होने कई सारे UPI payment होते रहते हैं ।
इस app के use से कई सारे cashback मिले हैं यदि आप use करेंगे तो अच्छा cashback offer मिल जाता है
Cashback App 2020
क्योंकि ऐसे app – myntra, eBay, KFC, amazon, snepdeal, जैसे app Phonepe की help लेते हैं.
कई सारे app का use करके आप UPI की payment कर सकते हैं. इसका use आप अपनी मनपसंद भाषा में भी कर सकते हैं ।
phonepe customer care number हैं 080-68727374 जो पूरी तरह आपके सपोर्ट के लिए toll free No. है । इसकी मदद से आप जानकारी लें सकते हैं.
Rating :- 4.4*
7. MMT(Make My Trip) app(Cashback offers Apps)
MMT flight ticket offer
इंडिया में बहुत से लोग घूमने (travelling) करने के शौकीन होते है यदि आप भी travelling करना चाह रहें हैं तो इस एप्लीकेशन का use करके इसके लाभ लें सकते हैं।
यदि आपको train booking, hotel booking, flight booking, buses या किसी घर की booking करते हैं तो आपको Interntional trip discount offer में इसका लाभ लें सकते हैं.
Rating :- 4.1*
8. big bazaar(India’s Most Generous Cashback Website)
big bazaar का कोई app नहीं हैं ये इंडिया का लोकप्रिय Supermarket है जिसमें लोग अच्छी शॉपिंग करते हैं । ये India’s Most Generous Cashback Website है इसमें ग्राहक offline / Online दोनों प्रकार से शॉपिंग कर सकते हैं इसमें काफ़ी best डील मिलती है जो कस्टमर को लुभाती हैं ।
big bazaar |
इसकी लिए जहाँ आप रहते या कोई city के mall में जाना होगा वहां पर आपको big Bazaar मिल जाता है। वैसे तो हर सिटी में big Bazaar या मॉल एविलेबल रहते हैं । इसमें आपको डेली के आइटम जैसे Grocery, Fruit, Vegetable,electronic प्रोडक्ट, clothes आदि चीजों को खरीदकर इनके ऑफर के लाभ लें सकते हैं ।
आप यदि ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगाना चाहते हैं तो अपने फोन में login करके इनके प्रोडक्ट best ऑफर के साथ खरीद सकते हैं जिसमें आपको शानदार chashback भी मिलता है ।
Rating :- 3.0*
9. MagicPin(Cashback offers website )
इस app में आप साल के 1 लाख रूपये तक की बचत कर सकते हैं । इसमें शुरुआत में login करने पर आपको 200 रूपये का बोनस होता है जिसे 200₹ का मैजिकपिन points कह सकते हैं । इस app का वर्क क्या है आइये जानते हैं —
MagicPin का platform social reward जैसा होता है ।
MagicPin एक social reward platform जैसा काम करता है । ये अनेकों partner को जोड़े रहते हैं जैसे कि –PayTm, BigBasket, myntra , medicine, uber, Pizz hut,Titan, Flipkart, amazon और big basket जैसे बड़े ब्रांड होते हैं, जो आपको तो पता है ये कंपनियां अच्छे-खासे कैश बैक और best ऑफर देती हैं.
MagicPin popular cashback |
यदि आप किसी सुपर market में या किसी mall में जाकर किसी प्रोडेक्ट की इमेज़ बिल के साथ अपनी इमेज़ सोशल मीडिया पिक्चर MagicPin में share करते हैं तो ऐसा करने पर आपको कुछ offiers & rewards, cashback, home delivery, पर magicpoints और 20,000 तक के vouchers जीतने का मौका पा सकते हैं और पैसे को upi के माध्यम से अकॉउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं ।
Rating :- 4.3*
10. GoPaisa best कैश बैक app in India
आजकल लोग ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं और उनको Coupons और Deal मिल जाए तो क्या कहना. ऐसे बहुत से app हैं जो आपको best डील या कैशबैक देते हैं इसके लिए थोड़ी सी नॉलेज होना जरूरी है कि कौन से app और webside पर ऑफर अच्छे चल रहें हैं तो इसके लिए में एक बात बतादूँ कि GoPaisa से अच्छा कोई app नहीं हैं । इस app की सहायता से Flipkart, Fitness, Books, Sport, Food & Grocery, Domiono , amazon, के प्रोडक्ट पर डील और कूपन मिल जाते हैं इसके साथ किसी भी मित्र को जोड़ने पर 100₹ वॉलेट में आ जाते हैं ।
Rating :- 3.5*
11. CashKaro और कैशबैक कमाओ
CashKaro लोकप्रिय app है, जिसको Co-Founder Swati Bhargava ज़ी चला रहे हैं । इस app से शॉपिंग या रिचार्ज पर हर महीनें के 20,000 बचाकर शॉपिंग कर सकतें हैं. इसमें दोस्तों और सोशल मिडिया पे रेफेर link भेजकर cashback win कर सकतें हैं और ज़ब भी आप जीते हुए cashback से कुछ भी purchase करतें हैं तो 10% Lifetime बोनस अर्जित कर सकतें हैं।
जैसे की आपको amazon या Flipkart पर कुछ खरीदना हो तो आप CashKaro ऐप डाउनलोड करें. App पर link दिया होगा उसमें कैशबैक ऑफर होगा link पर क्लिक करें और वो डायरेक्ट आपको फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर ले जाएगा वहाँ आप परचेस करते हैं तो कुछ दिनों बाद cashback amount आपके अकाउंट में आ जाते है ।
Rating :- 4.0*
cashback App 2022 in india hindi में कहीं ना कहीं offer और cash back वाले app हमें लाभ दिलाते रहते हैं। वैसे तो हमें offline transaction करने में ज्यादा लाभ नहीं होता बल्कि थकान और हो जाती है यदि हम दूर पहलू देखें यानि online transaction तो हमें अधिक cashback और deal बड़ी आसानी से पा सकते हैं। आप भी Mobile apps/web की help से बढ़िया deal आसानी से ले सकते हैं ।
तो दोस्तों आज की पोस्ट Top 11 Cashback Mobile Apps कैसी लगी अगर अच्छी लगी है तो कमैंट्स बॉक्स में जरूर लिखें ।
दोस्तों आज secure/ safe mobile apps की बारे में जानकारी दी है जो आपको Cashback और Sale discount, brand deal देते हैं इसके साथ ये अन्य offer भी देते हैं ।
आप इन app की मदद से अच्छी डील्स और अच्छा खासा casback ले सकते हो यदि आप Online transaction करने पर सभी प्रकार के लाभ ले सकते हो तो देर किस बात की आज से इन app की healp लेकर Online लेनदेन कर सकते हैं ।
तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों की साथ जरूर share करें ।