भारतीय सेना के जवानो के लिए एक app लॉन्च किया गया है जिसे हमराज़(Hamraaz) app के नाम से जाना जाता है Hamraaz App को भारतीय सेना ने खुद ही बनाया है इसमें भारतीय सैनिकों का क्रिया कलाप और कार्यक्रम (कौन कहां ) ये सभी जानकारीयां देता है । हमराज़ ऐप्प से भारतीय सैनिकों की मूवमेंट देख सकता हैं ।
हमराज़ ऐप्प को देश के भारतीय सैनिक और आर्मी अफ़सर ही डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि इस app को भारतीय सैनिकों व आर्मी अफसर ही use कर सकते हैं इसलिए सुरक्षा के लिहाज़ से इसे नार्मल लोग use नहीं कर सकते हैं ।
Hamraaz App डाउनलोड कैसे करें |
अपने देश के भारतीय सैनिक ये Hamraaz App क्या है और Hamraaz App Download कैसे करने की जानकारी चाह रहें हैं तो इसके लिए कहूंगा कि ये app गूगल प्ले स्टोर पर एविलेबल नहीं है आप इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है आप वहाँ से इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
आज हम आपको जानकारी देंगे कि हमराज़ ऐप्प क्या है औऱ हमराज़ ऐप्प डाउनलोड कैसे करें ये सब चीजों के बारे में विस्तार से बताएंगे जिसकी help से आपको Hamraaz App Download करने में help मिलेगी ।
“ज़ब आप इंडियन आर्मी की वेबसाइट की वेबसाइट पर जायेंगे जिसका नाम है- hamraazmp8.gov.in ये इंडियन आर्मी की पॉपुलर वेबसाइट है जिसे आप open करें फिर आपको एक link मिलेगा जो Scan QR Code to Download के नाम से होगा link पर क्लिक करके QR Code स्कैन कर सकते हैं QR Code स्कैन करने के बाद हमराज अप्प डाउनलोड करने में कोई परेशानी नहीं होगी ज़ब ये सब हो जाये तो आप इनस्टॉल करें और sign up या login करें ।”
हमराज़ ऐप्प क्या हैं
Hamraaz App को सन 2017 August में भारतीय सेना द्वारा लॉन्च किया गया था और इसे विकसित करने के लिए खुद भारतीय सेना ने इन-हाउस जिम्मेदारी ली क्योंकि इसमें भारतीय सेना के मासिक वेतन -भत्ते और उनके कार्यक्रमों की जानकारी मिलती है ।
भारतीय जवान अपनी पोस्टिंग व पदौन्नति की जानकारी हमराज़ ऐप्प में देख सकते हैं और साथ ही app को डाउनलोड करने पर सैनिकों को monthly pay slip और फॉर्म 16 देखने की सुविधा मिल जाती है।
ये हमराज़ ऐप्प सिर्फ भारतीय जवानों के लिए बनाया गया इसलिए इनकी सुरछा के लिए इनस्टॉल करने पर आधार कार्ड का ब्यौरा देना होता है हाल ही में इस app को एंड्राइड मोबाइल के परपस के लिए लॉन्च किया है तो चलिए इसके बारे में बताते हैं कि एंड्राइड मोबाइल में Hamraaz App Download किस प्रकार कर skte है ।
Hamraaz App Download कैसे करने की जानकारी
Step-1.सबसे पहले आप इनकी अधिकारीक वेबसाइट (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) को ओपन करें फिर इसमें हमराज़ ऐप्प डाउनलोड करने का आइकॉन पर क्लिक करें
Step-2. जैसे कि आप Apps.mgov.gov.in कि वेबसाइट open करते हैं तो आपको वेबसाइट के फुटर नीचे Most Popular सेक्शन देखने को मिलता है ।
hamraaz app |
Step-3. यहाँ पर आपको Hamraaz App दिखेगा इस पर क्लिक करना है ।
Step-4. अब हमराज़ ऐप्प की सारी डिटेल्स मिलेगी आप डिटेल्स पड़ सकते हैं और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.
Step-5. ज़ब आपका “Hamraaz App Download” होजाये तब Ok बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल करें ।
Step-6. इसके बाद सेटिंग में जाकर unknown source डिसेबल होगा उसको इनेबल करें।
Read more :-
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं.
- SEO क्या है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते हैं?
- एक प्रोफेशनल-कामयाब Blogger कैसे बने
- गूगल क्या है और गूगल कैसे काम करता है.
Step-7. इसके बाद हमराज़ ऐप्प इनस्टॉल करने के लिए इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें ।
हमराज़ ऐप्प कैसे इस्तेमाल करें
हमराज़ आर्मी ऐप्प इन सब ऊपर बताई गई जानकारी फॉलो करने के बाद आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके बाद इसमें एकाउंट क्रिएट करने के लिए signup करना होता है इसके लिए हम आपको कुछ जानकारी देंगे जिनको आप फॉलो कर सकते हैं ।
Step-1. पहले Step में आप Hamraaz App open करें ।
Step-2. इसके बाद आपको Sign Up और Sign In के दो ऑप्सन दिखाई देंगे यदि आप पहली बार अकॉउंट बना रहें हैं तो Sign Up पर क्लिक करें अगर आपका अकॉउंट पहले से है, तो Sign In करके डायरेक्ट वेबसाइट ओपन कर सकते हैं ।
Step-3. हमराज़ ऐप्प में सैनिक को अपना नाम और कार्य स्थल के साथ बटालियन आदि की इनफार्मेशन देनी होगी ।
Step-4. इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड वेरिफिकेशन करना होगा इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आप वेरीफाई के लिए OTP no. डालें ।
Step-5. आप हमराज़ ऐप्प का लाभ आसानी से लें सकते हैं और आपको वेतन-भत्ता, स्लिप, आदि सेवा की जानकारी लें सकते हैं।
Hamraaz App से Payslip डाउनलोड कैसे करें
Step-1.सबसे पहले आपको हमराज़ पर अपना एकाउंट create करना पड़ेगा यदि अकॉउंट पहले से है तो Sign In करें अगर नहीं है तो अकॉउंट क्रिएट के लिए Sign Up पर क्लिक करें।
Step-2. हमराज़ ऐप्प में आप अपना नाम, कार्य स्थल,बटालियन आदि सर्विस की इनफार्मेशन देने के के बाद उसे अपने पैन कार्ड व आधार कार्ड वेरिफिकेशन करें।
Step-3. ज़ब आप अपने अकॉउंट क्रिएट और वेरीफाई करने के बाद पेसलिप डाउनलोड एविलेबल हो जाएगी जिसे आप आसानी से अपनी पेसलिप डाउनलोड कर सकते हैं ।
आप Hamraaz App में Payslip कैसे ओपन करें
भारतीय सेना के जवान हमराज़ ऐप्प की मदत से अपने मोबाइल में कहीं पर भी अपना मासिक वेतन और Payslip देख सकते हैं बस आपको एक क्लिक करना हैं. अपनी Payslip डाउनलोड करने का भी ऑप्शन है ।
लेकिन इसे डाउनलोड करने के लिए पीडीऍफ़ file में open करना होता है इसके लिए एक 8 अंको का पासवर्ड डाला जाता है जिसे डालने के बाद PaySlip को देख सकते हैं इसलिए PaySlip Password पता करने की जानकारी ये है ।
आप पीडीएफ फ़ाइल का पासवर्ड पता करने के लिए शुरुआत के 4 अंक पैन कार्ड के डालें और बाद के 4 अंक में आप एनरॉलमेंट डेट इंटर करने के बाद आप Hamraaz App को पीडीऍफ़ file में Payslip open कर सकते हैं ओपन करने के बाद इसे सेव और डाउनलोड कर सकते हैं ।
आइये जानते हैं हमराज़ ऐप्प के फ़ायदे
1. हमराज़ ऐप्प की मदत से आप घर बैठे मोबाइल की मदद से अपने monthly sellery देख सकते हैं ।
2. हमराज़ ऐप्प में आप अपनी पदौन्नति व पोस्टिंग की जानकारी के साथ फर्म नंबर 16, वेतन-भत्ता, आदि जैसी inportent service पा सकते हैं ।
3. ये app आपको ऑनलाइन गवर्नेंस मैनेजमेंट, पे स्लिप, फॉर्म 16,इंडिविजुअल के साथ चेंज ऑफ़ AFPP सब्सक्रिप्शंस की सुविधा प्रदान करता है इसमें कुछ पॉपअप मैसेज से आप इन सुविधा का फायदा उठा सकते हैं ।
4. हमराज़ ऐप्प को इसलिए विकसित किया गया है जिसके द्वारा सैनिक व उनके अफसर अपने कार्यक्रमों और गतिविधियों को व्यवस्थित कर सकेंगे ।
Note:– हम आपको ये बताना चाहते हैं ये app गूगल प्ले स्टोर पर एविलेबल नहीं हैं इसलिए इसे google की सेवा से डाउनलोड करना होता है लेकिन गूगल पर Hamraaz App Download करने के लिए आपको सावधानी से के लेना पड़ेगा क्योंकि google पर फ्रॉड भी होते हैं जो आपके अकॉउंट की इनफार्मेशन ले सकते हैं ।
क्योंकि google पर ऐसे कई फेक app मौजूद हैं जो आपकी persnal जानकारी चुरा सकते हैं इसलिए में आपको सतर्क रहने की की सलाह दूंगा. आप जब भी Hamraaz App Download करें तो आप हमेशा सेफ्टी और प्रोफेशनल वेबसाइट का use करें. इसे आप थर्ड पार्टी वेबसाइट में डाउनलोड ना करें नहीं आपको परेशानी होगी. इसके साथ ही आप अपना मोबाइल नम्बर, OTP, आधार कार्ड, बैंक एकाउंट, पैन कार्ड, और पर्सनल इनफार्मेशन किसी के साथ share नहीं करें. अगर कोई भी जानकारी मांगता है तो तुरंत bank को सूचित करें ।
तो आज हमने आपको जो कुछ इनफार्मेशन दी है वह न्यूज़ वेबसाइट की तरफ से है इसलिए आप अपनी तरफ से जांच परख के ही हमराज़ ऐप्प को डाउनलोड कर सकते हैं यदि आपको इसलिए app से रिलेटिव कोई सवाल है या कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो आप कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 9560641424 पर कॉल कर सकते हैं आपको जल्दी जवाब मिलेगा ।
आपको हम Hamraaz Army App Latest Version 6.5 Download का link देंगे जिसकी मदद से आप हमराज़ एप्लिकेशन 6.52 नवीनतम संस्करण डाउनलोड कर सकते हैं
Hamraaz web Version 6.5 Download — click here
तो दोस्तों आपको इस पोस्ट में( Hamraaz App जो भारतीय सेनिको से रिलेटिव है) इनके बारे में ये सब जानकारी दी हैं जो इनके लिए काफ़ी मददगार साबित हो सकती हैं ।
हमें पूरी उम्मीद है है कि आपको हमारा पोस्ट “Hamraaz App क्या है “और “Hamraaz App डाउनलोड कैसे करें ” की जानकारी काफ़ी पसंद आया होगा यदि Hamraaz App की जानकारी अच्छी लगे या कोई सम्बंधित सवाल है तो आप बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं इसका रिप्लाई में जरूर दूंगा ।
तो दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है और इससे आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है तो आप अपने दोस्तों को सोशल मिडिया प्लेटफार्म जैसे -फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर share करना नहीं भूलना ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके ।
हर जानकारी आपको हिंदी भाषा में सही से प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना नहीं भूलें क्योंकि आपको सही जगह पर सही जानकारी मिलती है इसलिए हमारे facebook page like करने के लिए यहां क्लिक करें.।
Read more :-
- Mobile App बनाकर पैसे कैसे कमाए
- इन 5 तरीकों से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें !
- घर बैठे फ्री में इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- Blogging से पैसे कैसे कमाए !
- What is 5G (क्या है-5G technology in Hindi)-इंडिया मे कब आएगा?
- Top 25 best Reselling Apps Online कमाए 60000 रूपये महीने
- How to earn money from whatsapp
- Cashback Apps 2021 में कैशबैक ऑफर देने वाले Top 11 Mobile Apps
- 14 बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स- 2020 |
- (Online क्या है) की definition हिंदी में
- Paise se paisa kaise kamaye 2022 /Roj kaise kamaye- Rs.2000 रुपये free
- पैसे कमाने के 40 free तरीके से Online Paise kaise kamaye / रोज पैसे कैसे कमाए
हमराज़ ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है?
हमराज़ ऐप एक Android-आधारित मोबाइल एप्लीकेशन है, जो भारत सरकार द्वारा बनाया गया है. इसमें सैन्य सदस्यों के नौकरी, वेतन आदि गवर्नमेंट सेवा दी जाती है. इसमें पेस्लिप एक्सेस का पूरा डाटा आप हमराज़ ऐप के माध्यम से कर सकते है. ये डाटा पीडीएफ फॉर्मेट मे होता आप हमराज़ ऐप से आसानी से डाउनलोड कर सकते है.