Google AdSense Alternative In Hindi blog- दोस्तों आपने AdSense का नाम सुना ही होगा क्योकि Google AdSense दुनियां का सबसे बेस्ट ऐड नेटवर्क है लेकिन आज के time में जो नये bloger हैं उनको Google AdSense पर Approval पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है ये सभी को मालूम है.हम आपको इस आर्टिकल में 7 Best Google Adsense Alternatives For Blogger In India hindi में बताने वाले हैं –
अनुक्रम—
1-Media.net,
2-Infolinks.com,
3-Adnow,
4-PropellerAds,
5-Mgid.com,
6-adsterra.com,
7-Amazon Associate,
Google AdSense की Policy की वजह से जो new blogger हैं जिनको Approval नहीं मिलता और ये समझते हैं कि मेरे Blog में क्या कमी रह गई. दोस्तों बार बार Approval लेने पर user का समय बर्बाद होता है.
Google Adsense Alternatives For Blogger |
बहुत से bloger अपना blog बनाकर blogging के द्वारा लोगों को नई बातें सिखाने के साथ साथ उनका मकसद थोड़ी Google AdSense से कमाई करने का भी होता है लेकिन ज़ब इनका Approval Reject कई बार होता हैं,तो बहुत से blogger को होफ़लेस होकर blogging छोड़ने की इच्छा होती है. ऐसे मैंने कई सफल blogger देखें हैं जो निराश होकर blogging नहीं कर पाते और पोस्ट पब्लिश नहीं करते हैं.
तो दोस्तों निराश होने क़ी कोई आवश्यकता नहीं क्योंकि आज ज़माने में Google AdSense के कई Alternatives हैं.वैसे में बतादूँ कि जिनको Google AdSense Approve मिलने में कठिनाई हो रही हो या उनका AdSense Disable हो गया है, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है.
इसलिए में आपसे आज के पोस्ट में आपको 7 Best Google AdSense Alternative for Blogger in Hindi में ऑनलाइन बताने वाला हूं. जिनके द्वारा आप अपने blog से अच्छे -खासे पैसे कमा सकतें हैं.
Best Google Adsense Alternatives For Bloggers In all India
1 – Media.net(Best High Paying Google Adsense Alternative)
Media.net को हम Google AdSense का best Alternative कह सकतें हैं, क्योंकि ये Contextual Ad Network Program की तरह काम करता है.इसे Yahoo और bing ने बनाया है ऐसे बहुत से लाखों ऐसे user जो इससे बढ़िया पैसे Earn कर रहें हैं.
Media.net Ad Network द्वारा Contextual Ad दिखाया जाता है. वैसे Contextual Ad उस Ads को कहते हैं जो आपके Keyword और लिखें हुए Content ke अनुसार ऐड दिखाता है. मान लें हमारा Content Health से Related है तो हमें health से Related Ads ही Show होंगे.
आइये इस Ad Network का प्रयोग करने से पहले हम इसके फायदे और नुकसान क्या क्या हैं जान लेते हैं –
Media.net Advantage (Pros) क्या हैं? –
- Media.net एक CPC High के कारण user को अच्छी खासी कमाई करने का मौका देता है.
- इसमें आप Google AdSense se भी ज्यादा कमा सकतें हैं.
- Media.net के ऐड नेटवर्क Google AdSense जैसे ही होते हैं लेकिन आपका blog एक बार renk हो जाता है तो Media.नेट एक Google AdSense से भी ज्यादा एअर्निंग कर सकता है.
- Contextual Ad Provide की वजह से Media.net हमें Ad पर Click होने के चांस अधिक होते हैं.
- अगर आपको Ads के Setup में कोई Problem आती है तो Media.net आपको सहायता प्रदान करवाती है जो कि बहुत ही अच्छा है. अधिकतर Ads Company इस प्रकार की कोई सुविधा देने में नाकाम रहती हैं
- Media.net की मदद से आपको Ads के Setup करने में कोई परेशानी नहीं होती है
- Media.net के Ads network Mobile Friendly होते हैं.
- इसमें आप एक Account पर website के Unlimited Approval आसानी से लें सकतें हैं.
Media.net Disadvantage (Cons) क्या हैं?
- Media.net में English भाषा को प्राथमिकता दी है इसलिए ये only English भाषा को Support करता है.
- Media.net में Approval पाने के लिए आपका Traffic canada, Europe,USA, UK, Country से आना चाहिए.
- वैसे इसमें एक Account से ज्यादा Website पर Approval choice होती है लेकिन आपको हर Website में अलग से Approval लेना होगा.
Media.net Payment Method-
इसमें Minimum Payout 100 Doller के कारण Media.net लोगों की पहली पसंद है.
आप इसमें Payment को Payoneer,PayPal या सीधे Bank Transfer के द्वारा पा सकतें हैं.
2 – Infolinks.com (Best Adsense Alternative Instant Approval For Blogs)
Infolinks.com भी Google AdSense का top Alternative Ad Network है. इसका use हम जैसे बहुत से blogger करते हैं लेकिन ये Google AdSense के तुलना में काफ़ी कम पैसे देता है, लेकिन आप इसके द्वारा आपने blog का जल्दी Approval पा सकतें हैं.
Infolinks.com Advantage क्या हैं?
- Infolinks.com में आसानी से Approval मिल जाता है.
- यदि आपका blog में Traffic -UK और USA हैं तो आपकी कमाई अच्छी खासी होगी.
- इसके Ad User Friendly होने के कारण ऐड पर click होने के चांस अधिक होते हैं.
- यह आपके Content के Text में एक link लगा देता है ऐसा करने वाला ये दुनिया का एकलौता Ad Network है.
- यदि आपका blog एक News Website पर है तो इसका use जरूर करें क्योंकि Infolinks.com को न्यूज़ वेबसाइट के लिए ये एक best ऐड नेटवर्क हो सकता है.
Infolinks.com Disadvantage क्या हैं? –
- ये वैसे तो बहुत अच्छा है लेकिन Google AdSense से कम earnig होती है.
- यदि आपका blog कितना भी अच्छा है और Traffic कम आ रहा तो कम earnig होगी.
Infolinks.com Payment Method-
Infolinks.com के द्वारा minimum Payout 50 Doller le सकतें हैं.
आप इसका Payment को bank ट्रांसफर,PayPal के मदद से कही भी लें सकतें हैं.
3 – Adnow
Adnow Company 2014 में आया था ज़ब ये इतना इफेक्टिव नहीं था. लेकिन अब समय के साथ Adnow Google AdSense का best Alternative Ad Network है.इसके Native Ads चलते हैं जो आप अपने blog में लगाकर पैसे कमा सकतें हैं.
Native Ads के Ads वो Ads होते हैं जो हमारे Blog या website के आर्टिकल से मिलते जुलते होते हैं. Blog में native ads लगाने से आप अच्छी Earning कर सकते हैं.
Adnow Advantage क्या हैं? –
- इसके term and conditions Google AdSense के जैसे Strict नहीं हैं. इसमें आप आसानी से Website पर Approval लें सकतें हैं.
- ये Google AdSense के साथ ads लगाने की permission देता है.
- यदि आपके blog या website में बहुत कम Traffic है तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि ये बहुत ही Limit Traffic मे Approval दे देता है.
- और नेटवर्क की तरह ये हिंदी भाषा को भी Support करता है.
Adnow Disadvantage क्या हैं –
- Google AdSense से तुलना करने पर ये कम पैसे देता है.
- Adnow के सभी Ads Size Square के रूप में होता है.
Adnow Payment Method-
Adnow का minimum Payout 20 Doller का होता है जिसका Payment हम Weekly Base पर भी लें सकतें हैं.
इसमें Bank Wire Transfer और PayPal से Payment Withdrawal करने का Option मिलता है.
4 – PropellerAds(Top mobile ad network)
PropellerAds में आप भरोसा कर सकतें हैं क्योंकि ये एक best Ad Network है . ये अपने द्वारा कई प्रकार के ads Provide करवाता है. जैसे —
- Native Direct Ad
- PopUnder
- Banner Ads
- Push Notification
अगर आपका AdSence Request बार – बार fail या Reject हो रहा है, तो मेरी सलाह कि आप Propellerads Ads Network के साथ जा सकतें हैं. और अपने blog से अच्छी सी earning की शुरुआत कर सकतें हैं.
Propellerads Advantage क्या हैं
- इसमें सभी तरह की website पर Approval मिल जाता है.
- 0 Traffic में भी Approval मिलना आसान होता है.
- Propellerads Ads network Multiple Type होते हैं.
Propellerads Disadvantage क्या हैं.
- ये Adult Site पर भी Approval देता है. कहना का मतलब ये है कि इसके ads एडल्ट typ के होते हैं इसलिए ये ज्यादातर blog के लिए उत्तम नहीं है.
- यदि आपके Website पर अच्छा Traffic आता है,तो आप अच्छी कमाई कर सकतें हैं क्योंकि इसका CPM Rate बहुत कम है.
Propellerads Payment method
Propellerads आपने द्वारा minimum Payout 25 Doller देता है.
प्रॉपल्लेराड्स में Payment Withdrawal के लिए Payoneer,PayPal या Bank Transfer का Option चुन सकतें हैं.
5 – Mgid.com
best Ad Network के कारण लोग Mgid.com को use करतें हैं,क्योकि ये User Friendly ads Provide कराता तो है साथ ही साथ Mgid.com के ads लगाने पर Earning भी अच्छी होती है. इसके साथ Mgid.com का Support system बहुत अच्छा है.
Mgid.com अपने user को Native Ads Provide कराता है जिससे इसके Ads User Friendly होते हैं. इसमें आपको Country के हिसाब से Earning Depend होती है.
Mgid.com Advantage क्या है?
- आपकी कोई भी Problem है तो Mgid.com full Support करता है.
- Mgid.com को हम Google AdSense के साथ use कर सकतें हैं.
- Native Ads Provide कराने की वजह से इसमें ( CTR ) ज्यादा आता है जिससे Click होने के Chancs बढ़ जाते हैं.
- इसमें hindi language का भी Support रहता है.
Mgid.com Disadvantage क्या हैं?
Mgid.com Disadvantage ये कि आपके Monthly 60 हजार का Traffic होगा तभी Mgid का Approval मिल सकता है. लेकिन एक बार Approval मिलने पर ये बहुत से ads networks को पैसे कमाने के मामले में fail कर सकता है.
Mgid.com Payment Methode hindi
Minimun Payout – 50 Dolller
Payment Method –Bank to Bank Transfer, PayPal
6 – adsterra.com –
adsterra.com विज्ञापन नेटवर्क है जो google AdSense से काफ़ी कम पैसे देता है यदि आपने हाल ही में अपना blog या website बनाई है और अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन देकर पैसे कमाना चाह रहें है तो आपको आप adsterra.com ads network use करना चाहिए.
adsterra.com पर आप अपनी Blog पर 1 ad unit script डाल सकतें हैं लेकिन अधिक से अधिक 2 script भी use कर सकते हैं।
Adsterra vs AdSense के कोम्प्रोमाईज़ करें तो मैंने adsense के ads अपने blog में use किया है जिसका हर click पर लगभग 0.02$ या 0.01$ का cpc मिल जाता था adsense में मुझे maximum 1.64 $ तक cpc मिला है. यदि आपका AdSense. Com पर अप्रूवल नहीं मिलता तो सबसे अंतिम में adsterra.com पर जा सकतें हैं.
adsterra.com Advantage क्या है?
- ये बहुत कम ट्रेफिक में भी अप्रूवल देता है.
- इसमें cpc बहुत कम है लेकिन आपकी blog या website के लिए perfect रहेगा.
- आपकी कोई भी Problem है तो adsterra.com full Support करता है.
- adsterra.com को हम हर blog के साथ use कर सकतें हैं.
- adsterra.com में hindi language का भी Support available है.
adsterra.com Disadvantage क्या हैं?
- adsterra.com Disadvantage ये कि आपके Monthly में अधिक Traffic होने के बावजूद कम पैसे देता है.
- इसके ads networks best नहीं है. क्योंकिअपने blog में 1 Ad या 2 ad Script use कर सकतें हैं.
- इसके ads blog में लगाने पर cpc कम देता है
- इसमें Approval मिलना आसान है इसलिए ये इतना सस्ता है.
adsterra Payment method
adsterra.com का minimum Payout $100 USD होता है.
adsterra में Payment Withdrawal के लिए PayPal या wire transfer में $1,000 USD Option चुन सकतें हैं.
7– Amazon Associate
इसको कौन नहीं जानता आखिर इंडिया में अधिकतर use होने वाली website है Amazon एक Shopping Website है. जो लोगों को उसके आवश्यकतानुसार प्रोडक्ट मुहैया कराती है. इसमें एक Affiliate Program भी चलता है जिसके द्वारा बहुत से user पैसे कमा रहें हैं. आप भी Amazon Affiliate Program join होकर अच्छे खासे पैसे कमा सकतें हैं.
ज़ब Amazon Affiliate Program को join कर लेते हैं, तो आपको Banner Ads मिलते हैं जिनको आप अपनी website में लगाकर earning शुरू कर सकतें हैं.
Amazon में Ads Show कराने का कोई पैसे नहीं लगता तभी Amazon free of cost है. ज़ब आपके ads link पर कोई Click करके प्रोडेक्ट खरीदता है, तो Amazon Affiliate company आपको कुछ कमीशन देती है ये कमीशन 2% से लेकर 10% तक हो जाता है. जितना अधिक आपके blog में ट्रेफिक होगा उतनी Sale होगी जिससे आपकी earning बढ़ जाएगी.
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम ajit singh है और ये मेरा Hindi Blog Blogmeto.com है मैंने आज Guest Post किया है,जो आपके साथ Blogmeto पर share कर रहा हूं.
FAQ For Google AdSense Alternative hindi
Q. कौन सा Ad Network AdSense से ज्यादा पैसे देता है ?
Ans. वैसे तो Ad Network बहुत सारे हैं,लेकिन Media.net Google AdSense के मुकाबले ज्यादा पैसे कमाने का मौका देता है.
Q. क्या Google AdSense के बिना भी Blog से पैसे कमा सकते हैं ?
Ans. जी हाँ AdSense Alternative use अपने blog या website में कर सकतें हैं और फिर तो मैंने top 7 AdSense Alternative के बारे में बताया है आप पूरा आर्टिकल पढ़कर समझ जायेंगे.
Q. क्या Google AdSense सबसे Best Ad Network है ?
Ans. अगर आप कहें तो इसका उत्तर हाँ होगा क्योंकि best ads network Google AdSense top ads network की list में आता है, क्योंकि बाकि ads network company Google AdSense के ही Alternatives हैं. इसलिए Google AdSense में लोगों का भरोसा होने के वजह user की पहली पसंद है.
Q. Google AdSense का Best Alternative कौन है ?
Ans. Google AdSense का Best Alternative हैं – Media.net और Amazon Associate जैसे ads नेटवर्क का use कर सकतें हैं.
Q.क्या Google AdSense के साथ Other Ad Network का प्रयोग कर सकते हैं ?
Ans. यदि आप Google AdSense के साथ Other Ad Network का प्रयोग कर रहें हैं तो में एक बतादूँ कि AdSense चुनिंदा Ad Network को ही Support करता है, इसलिए AdSense के साथ किसी Other Ad Network का use करने से पहले Google AdSense term & conditions और privacy policy आवश्य पढ़ें.
Q. Google AdSense का Best Alternative कौन है ?
Ans. Amazon Associate और Media.net Best AdSense Alternative है.
निष्कर्ष –
तो दोस्तों आज के इस post में हमने आपको “7 Best Google Adsense Alternatives For Blogger in Hindi blog “ के बारे में बताया है जिनको use करके आप अच्छी खासी income कर सकतें हैं और Google AdSense का Approval नहीं मिलने के बावजूद उत्साह पूर्वक continue Blogging Journey कर सकतें हैं.
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा लेख Google Adsense Alternatives In Hindi blog पसंद आया होगा. तो दोस्तों इसे अपने फ्रेंड्स, फैमिली,Blogger दोस्तों को सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे –फेसबुक, ट्विटर, Whatsapp आदि पर share करना नहीं भूले.
धन्यवाद.
ये भी पड़ सकतें हैं —
- दूसरे प्लेटफॉर्म पर WhatsApp Kaise Download करें
- Hamraaz App क्या है -Hamraaz App डाउनलोड कैसे करें हिंदी में!
- Mobile App बनाकर पैसे कैसे कमाए
- इन 5 तरीकों से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें !
- घर बैठे फ्री में इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- Blogging से पैसे कैसे कमाए !
- Facebook से पैसे कैसे कमाएं.
- SEO क्या है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते हैं?
- एक प्रोफेशनल-कामयाब Blogger कैसे बने
- गूगल क्या है और गूगल कैसे काम करता है.
- What is 5G (क्या है-5G technology in Hindi)-इंडिया मे कब आएगा?
- Top 25 best Reselling Apps Online कमाए 60000 रूपये महीने
- How to earn money from whatsapp
- Cashback Apps 2021 में कैशबैक ऑफर देने वाले Top 11 Mobile Apps
- 14 बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स- 2020 |
- (Online क्या है) की definition हिंदी में