(Online क्या है) Online की Best definition हिंदी में सीखें

दोस्तों Online क्या है – (definition of online in hindi ) और What is Online  यह तो आप पड़ते ही होंगे और अक्सर internet में google search करने पर ये जरूर देखते हैं कि What is Online in Hindi क्या आपको पता कि Online क्या होता है, तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट में जानेंगे कि Online क्या होता है और उसकी definition के बारे में. दोस्तों आप इस पोस्ट को पढ़कर ऑनलाइन का सही अर्थ समझ जाएंगे. 

Online क्या है – definition of online in hindi 

what is online kya hai hindi,online ki jankari, ऑनलाइन का अर्थ, online की डिफेनेशन, online in hindi, ऑनलाइन का फूल फार्म, online meaning
Online क्या है

दोस्तों ( Online होना ) इसका मतलब होता है ज़ब एक machine चालू स्थिति में हो और दूसरे उपकरण से कनेक्ट हो. उदाहरण के लिए कोई  network printer की वजह से Online होता है और वो एक दो computers से connect होते हुए internet से  print करवा सकते हैं. वहीं दूसरे devices जैसे कि video cameras, scanners, audio interfaces, जैसे अनेको चीजों का Online होना तभी कह सकते ज़ब वो Running कर रहे हो और किसी दूसरे Device से भी conect हों. जैसे -कोई computersystem से जुड़े हुए हों. 

What is Online क्या है –

दोस्तों ज़ब कोई Internet के साथ जुड़ा हुआ हो तो हम कह वह “online” है. और यही online शब्द का अर्थ है. इसका connection किसी भी माध्यम का रूप ले सकता है. इसमें DSL modem, leptop, mobile, या कोई cable line या wireless connection के साथ cable modem है ये सभी चीजें ऑनलाइन के लिए शामिल होती है, जो एक दूसरे से कनेक्ट होते है.

दोस्तों आपको पता ही होगा ज़ब दो लोग internet की सहायता से आपस मे कनेक्ट होते हैं और जिस platform पर कनेक्ट होते हैं, तो उस प्लेटफार्म क़ो Online कहते हैं.

दूसरी भाषा मे कहें तो ज़ब दो लोगों के बीच मे आपस मे जुड़ने का कोई माध्यम क़ो Online कहा जाता है.

Online क्या है, what is online kya hai hindi,online ki jankari, ऑनलाइन का अर्थ, online की डिफेनेशन, online in hindi, ऑनलाइन का फूल फार्म, online meaning

 

computer online तभी हो सकता है ज़ब कोई दूसरा computer नेटवर्क एक ही connection से आपस में जुड़े हों. Technically की नजर से देखे तो  computer किसी Internet के माध्यम से या Offline किसी भी प्रकार से network से जुड़े होतें हैं, तो उन computer को online माना जाएगा. देखा जाए तो बहुत networks routed T1 line या दुसरे Internet connection से जुड़े हुए होते है.

>>घर बैठे फ्री में इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 

>>Blogging से पैसे कैसे कमाए ! 

 ज़ब computer या Mobile उससे संबंधित divice online नहीं होता तो वो उसे offline बोला जाता है. 

Online का use किसमे होता है–

वैसे कहा जाए internet की दुनियां सभी काम Online होते हैं और ऑनलाइन के बिना किसी भी काम क़ो करना नामुमकिन है. वीडियो game से लेकर मूवी, यूट्यूब, song, आदि हम ऑनलाइन ही देखते हैं.

आइये जानते हैं ऐसी कुछ चीजें हैं जिसे ऑनलाइन कर सकतें हैं —

Online selling –

किसी जमाने मे हमें एक दिन का भी data ऑनलाइन नसीब नहीं होता था लेकिन समय के साथ data 1 gb perday मिलने लगा है यही वजह है कि लोग ऑनलाइन मे ज्यादा रूचि लेने लगे हैं.

आपने देखा होगा कि ऑनलाइन की सहायता से बड़ी बड़ी best Online selling company इंडिया मे बिजनेस ग्रो कर रहीं हैं. इसी वजह से Flipcart, ebay, shopclues, amazon, और paytm जैसी कंपनी भारत मे विस्तार करती जा रही हैं.इनमें से कुछ विदेशी कंपनियां भी हैं जो सेलिंग का काम ऑनलाइन करती हैं.

Online recharge –

फोनपे, paytm का नाम आपने जरूर सुना होगा ये कम्पनी में mobile, tv, DTH, आदि सब ऑनलाइन रीचार्ज होते हैं.रीचार्ज करने के बाद आपने मनपसंद सेवा के लुफ्त लें सकते हैं. 

अब तो amazon में भी रीचार्ज होने लगा है और अच्छा कैशबैक देने के कारण इंडिया की no. 1 कंपनी बन गया है. 

Online chetning – Online chetning कैसी भी जाहे text या video दोनों लेकिन ये घर बैठे ऑनलाइन लोगों की पहली पसंद बन गया है इसमें व्हाट्सप्प से वीडियो या text दोनों प्रकार से ऑनलाइन सम्पर्क कर सकते हैं.

 

Online chetning के बहुत से app हैं जैसे – व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, मेसेंजर, आदि. 

Online ट्रांजेक्शन – बहुत सी बैंक Online ट्रांजेक्शन करती हैं. Bank ऑनलाइन ट्रांजेक्शन इसलिए करती है जिससे ग्राहक को परेशानी ना हो. इसके साथ bank ग्राहकों को ट्रांजेक्शन करने के लिए app के इस्तेमाल करने को कहता है जिससे कोई भी ट्रांजेक्शन घर बैठे हो जाता है. ऑनलाइन का यही तो फायदा है कि आप कुछ ऑनलाइन का उपयोग घर बैठे या ऑफिस में या गांव में भी कर सकते हैं. 

दोस्तों आपको याद होगा कि कोई  काम करवाने से पहले ऑफिस के कितने चक्कर लगाने पड़ जाते थे. इसके लिए हमें डॉक्यूमेंट काग़ज़ सभी दिखाने के लिए रोज प्रेजेंट होना पड़ता था. आपको किसी जॉब की aply के लिए form जमा करने के लिए जाना पड़ता था.

 लेकिन सब कुछ ऑनलाइन होने के कारण ऑफिसो के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और डॉक्यूमेंट काग़ज़ दिखाने के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. दोस्तों online की वजह से किसी जॉब या form के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता. 

बहुत से लोग ऑनलाइन blog लिखकर पैसे भी कमा रहें हैं यदि आप blog लिखकर पैसे कमाना चाहतें हैं तो तो ये पोस्ट 

ऑनलाइन सिस्टम बहुत ही सरल है –

दोस्तों मेरे से पूछे सबसे सरल क्या है तो इसका जबाब ऑनलाइन. ऑनलाइन सिस्टम बहुत ही सरल ऑनलाइन की सहायता से लोग अच्छा महसूस करते हैं. ऑनलाइन में पैसों की बचत के साथ -साथ समय की बचत होती है. ऑनलाइन में आप शरीरिक थकान नहीं होती है. बहुत से लोग घर बैठे नये बिजनेस सुरु करके इनकम कर रहे हैं. इसके लिए वह अपने कंप्यूटर, लैपटॉप,  एंड्रॉयड फ़ोन का use करते हैं. 

Online क्या है - (definition of online in hindi,what is online kya hai hindi,online ki jankari, ऑनलाइन का अर्थ, online की डिफेनेशन, online in hindi, ऑनलाइन का फूल फार्म, online meaning

 

पहले की तुलना में आज के समय में बहुत से लोग ऑनलाइन का उपयोग करते हैं. ये लोगों को सफलता की और लें जा रहा है. पहले के काम में कई दिन लग जाते थे मगर आजके समय में चंद घंटो में काम हो जाता है. आप कोई भी काम ऑनलाइन की help से मिनटों में कर सकते हैं. 

दूसरी भाषा में Online क्या है:-

दूसरी भाषा में कहें तो, Online का अर्थ वो होता है कि internet या kebl के माध्यम से एक व्यक्ति के साथ कोई व्यक्ति जुडा हुआ हो और अपनी भाषा, text message, video calling का आदान प्रदान करें तो हम कह सकते हैं कि वो दोनों Online हैं. 

 

“दोस्तों अगर मेरी पोस्ट Online क्या है –  (definition of online in hindi ) अच्छी लगी हो तो social media जैसे – facebook, tweeter, आदि पे जरूर शेयर करें. “

दोस्तों  हमारा लेख Online क्या है –  (definition of online in hindi ) और What is Online की जानकारी कैसी अगर अच्छी लगे या कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

ब्लॉगमेटो (Blogmeto.Com) में हमारा यही काम है कि आपकी help करना ताकि हमारी तरफ आपको सही जानकारी देने का प्रयास रहे  ताकि आप हमसे जुड़े रहें.

Leave a Comment