ज़ब एक टाइम हुआ करता था ज़ब लोग Blogger क्या है औऱ Blogging क्या होती है जैसे टॉपिक पे कम knowledge रखते थे, लेकिन आजकल सभी लोगों को internet से पता ही चल जाता है | फिर भी बहुत सी बातो में कंफ्यूज़ होते हैं, कि Blogging के लिए एक प्रोफेशनल-कामयाब Blogger कैसे बने, तो दोस्तों आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आज के पोस्ट में पढ़कर पता चल जाएगा कि ब्लॉगर क्या है? और ब्लॉगर क्यों बनें? सारी बातों की जानकारी step by step बताऊंगा ।
इसका सबसे बड़ा कारण है कि आपको blogging के बारे में एक जगह पर step by step जानकारी नहीं मिलती जिसकी वजह से लोगों को यह तो पता चल जाता है कि Blog क्या है लेकिन वे सही से blogging नहीं सीख पाते हैं ।
professional successful blogger kaise bane |
सही बात तो यह है Internet से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते है | कई ऐसे blogger हैं जो blogging की मदद से घर बैठें पैसे कमा रहें हैं. जिसकी कारण हर कोई blogger बनना चाहते है ।
आज के जमाने में सब कुछ online हो गया है । आप online कपड़े मंगा सकते हैं या चाहें ऑनलाइन food का order कर सकते हैं। जिस प्रकार online प्रोडेक्ट बड़ी आसानी से मिल जाता है। उसी प्रकार online पैसे कमाने के रास्ते भी खुलते जा रहें हैं । जिसमें बहुत से लोग लाखों रूपये कमा भी रहें हैं ।इनमे आप भी लाखों रूपये कमा सकते हैं ।
Blogging field एक ऐसा platform है,जिसमें बहुत से लोग अपना कॅरियर बना सकते है । इसमें आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है । इसमें आप खुद बॉस होते है। इसमें आप अपनी मर्जी से काम करते हैं । blogging आपको लाखों पैसे कमाने में आपकी help करता है ।
इसलिए आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि Blogger क्या होता है और Blogger कैसे बनें और blogging के बारे में भी बताऊँगा। आप घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोच रहें हैं तो इस article को जरूर पड़ना चाहिए ।
Blogger कौन होता है -Definition- what is blogger in Hindi
ज़ब कोई व्यक्ति google पर कुछ ना कुछ search करता रहता है, जैसे कि “घर बैठे पैसे कैसे कमायें” फिर website पर बहुत से article open हो जाते हैं। इन article लिखने वाले blogger होते हैं । जिस पर आर्टिकल लिखा जाता वो ब्लॉग कहलाता है ।
यदि blogger के संबंध में आपको संझेप में बताऊं कि blogger वह होता है, जो blogging करता है । तो आपके मन में विचार होगा कि blogging क्या है, तो में आपको बता दूँ और blogging का मतलब
ज़ब कोई bloger online article लिखता है और article website पर publish करता रहता है वही blogging कहलाता है ।
Blogger वह व्यक्ति होता है जो अपने ज्ञान और विचारों को किसी online platform पर लिखकर समझाता है । blogger कोई article लिखकर publishe करता और सरलता से समझाते हैं इसके साथ- साथ share करता है जिसे blogging कहते हैं ।
जैसे आपको किसी विषय में ज्यादा जानकारी है ।और आप उसके बारे कुछ नई नई बातें सीखते रहते हैं । तो आप उस चीज के बारे में अपने blog पर article लिखकर लोगों के साथ share करते हैं तो उसे ही Blogger कहते हैं ।
Blogger की बात खास बात होती है, कि वे किसी चीज के बारे में ज्यादा जानते है उसी चीज के बारे में लोगों को अच्छी खासी नॉलेज देते हैं । blogger किसी भी चीज के बारे लोगों को नॉलेज देते हैं जो topic लोगों को पसंद आता है उसी टॉपिक पर blogger अध्ययन करके article publishe करता है जिससे लोगों को help मिलती है ।
Blogger कितने प्रकार से Blogging कर सकता हैं
अक़्सर लोगों ब्लॉगर इसलिए बना चाहतें है ताकि वह हज़ारों-लाखों रुपये कमा सकें और अपनी नई नई जानकारियां लोगों के साथ share कर सकें । दोस्तों एक blogger कितने प्रकार से blogging कर सकता है या ऐसे बोलें कि, blogger कितने प्रकार के होते हैं, तो जिसके आधार पर हमनें इन्हें दो प्रकार में बांटा हैं।
बहुत से लोग है जो blogger बनना चाहते हैं जिससे वह हजारों लाखों रूपये earn कर सके और अपनी नई नई जानकारियां लोगों के साथ share कर सकें । जिसके ध्यान में रखते हुए blogger को हमने दो वर्गो में रखा है —
पहले वह Blogger होते है जो पैसे कमाने में अपना ध्यान देते है। उन्हें पैसे कमाने से मतलब होता है । वे google में अपने blog के article renk करवाते है जिससे वह अधिक से अधिक पैसे कमा सकें। लेकिन कुछ blogger पैसे कमाने के लिए गलत Technique का उपयोग करते हैं। लेकिन वह इसे लंम्बे समय के लिए sucsess नहीं रख पाते हैं ।
दूसरे Blogger वह होते है, जो पैसे तो कमाते है, लेकिन लोगों को जानकारी अच्छी खासी देते हैं। ऐसे bloggers को अच्छी जानकारी तो देते हैं साथ ही साथ अपने काम को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं । वह जानते हैं कि काम अच्छा करेंगे तो पैसे तो आपने आप आजाएंगे । ऐसे ब्लोगेर लोगों की मदद करने के साथ साथ अच्छे खासे पैसे भी कमा लेते हैं। इस वजह वह सफल blogger भी बनते हैं ।
Online Tips for( Successful Blogger कैसे बनें )
अभी तक आपने जो कुछ भी पड़ा उससे एक बात तो आपके मन में एक बात आ रही होगी, कि Blogger क्या है?,Blogger कैसे बनें और bloger बनने से क्या होगा, तो फिर एक बात बता दूँ कि हम भी एक bloger हैं। और आपको article लिखकर जानकारी भी देना चाहते हैं। और कुछ पैसे भी कमाना चाहते हैं ।
> Mobile App बनाकर पैसे कैसे कमाए
यदि आप bloger बनना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ बातो की जरूरत होती है जिसके बिना आप एक सफल blogger नहीं बन सकते । इसलिए आपको इन जानकारी का ज्ञान होना चाहिए । तो चलिए कुछ जानकारी step by step आपको बताते हैं -:
blogging kaise kare यानि ब्लॉगर बनने के लिए जरुरी चीज़े
-Domain
-Hosting
-Website
-Computer
-Writing Skill
-Patience
डोमेन क्या है -what is domain Name for –:-
आप एक blogger बननी की चाह रखते हैं, तो आपके पास एक domain होना important है । लेकिन आपके मन में यह विचार आया होगा कि Domain होता क्या है और इसका काम क्या होता है।
जैसे आप मान ले कि आपने एक shop खोली है । और शॉप खोलने के बाद पहला क्या काम करेंगे सीधी सी बात है ज़ब आप shop open करने जा रहें हैं तो उसका नाम तो रखना ही पड़ेगा जिससे लोगों को आपकी shop का नाम याद रहे लोग कहीं से भी आप की shop का नाम सुनकर आ सकते हैं ।
Hosting क्या है – what is Hosting in Hindi
Domain नाम रखने के बाद hosting का नंबर आता है। जैसे मन लो अपने शॉप का नाम तो रख लिया लेकिन उसे रखने( host )करने के लिए एक स्थान की जरूरत होती है । उसी प्रकार आप domain तो आप ले लेंगे लेकिन उसके लिए तो कोई स्थान होगा जहाँ आप अपना Domain रख सकते हैं, तो उसे internet की दुनिया में उस जगह कोई हम Hosting कहते हैं ।
Hosting वह होती है कि ज़ब आप कोई Post लिखते हैं और पब्लिश करते है तो वह Post हमारी Hosting में रखी जाती है । इसी की वजह Internet User हमारी post Online देख पाते हैं ।
जैसे आप मन ले कि आपने Domain खरीद लिया और Hosting भी ले ली लेकिन अपना डाटा रखने के लिए Hosting का किराया भी देना पड़ता है । कुछ Hosting free होती है जैसे blogger । blogger एक Hosting है । कुछ Hosting paid होती हैं जैसे Godaddy, Hostgatar, Hostinger आदि। मेरी सलाह माने तो शुरुआत में Bloger की Free Hosting ही use करें। धीरे – धीरे आपकी नॉलेज बढ़ जाएगी तब आप paid hosting ले सकते हैं ।
वेबसाइट क्या है- what is website in Hindi
आपने Domain और Hosting ले लिया लेकिन अभी आपका काम पूरा नहीं होता है। इसके लिए आपको एक बढ़िया Website बनानी होगी जिसके जरिये आप Content लोगों तक पहुंचा सकेंगे ।
आप बेशक ही Domain और Hosting buy कर ले लेकिन ज़ब तक आप Domain का इस्तेमाल अपनी Website में नहीं करेंगे ज़ब तक Article नहीं लिख पाएंगे |
इसके लिए आप WordPress को Hosting में install कर सकते है । इसमें आप एक बढ़िया Responsive थीम का उपयोग करने के बाद अपनी Site पर Article लिख सकते हैं ।
Blogging किस से करें Computer या Laptop
आपको Blogger बनने के लिए Computer की जरूरत होती है । Blogging ऐसी चीज है जिसे आप Mobile से नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक Computer लेना पड़ेगा । आप कितना भी प्रयास कर लें लेकिन जो काम Computer से हो जाता है वो Mobile से सम्भव नहीं होता ।
Blogging में Computer का बहुत महत्व है। Computer के द्वारा Blogging के लिए कई सोफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। Computer में आपको सोफ्टवेयर मिल जायेंगे लेकिन Mobile में आपको कोई सोफ्टवेयर नहीं मिलता है ।आपको एक नार्मल Blogger बनना है तो आपको Computer का ज्ञान होना चाहिए ।
Writing Skill
यदि आप एक Best Blogger बनना चाहते हैं और Blogging से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपकी Writing Skill अच्छी होना जरूरी है। आपकी Writing Skill बढ़िया नहीं होगी तो आपको अच्छे Blogger बनने में मुश्किल आ सकती हैं ।
यह बात बहुत जरूरी है कि आपको लिखना आना चाहिए । अगर आपको कोई Topic दिया जाय तो आपको उस Topic से संबंधित Article लिखना चाहिए इसके मतलब यह नहीं होता कि किसी Blogger या Websites की Article की कॉपी करके आपने Blog पर पेस्ट करें । आपको उस Topic पर रिसर्च कर के लिखना होता है तभी आप एक अच्छे Blogger बन सकते हैं ।
ज़ब तक आपमें Creative Mind होगा तभी आप Blogging में आगे बढ़ सकते हैं । आप Blogging से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं बस आपके पास लिखने का ज्ञान होना चाहिए । Present Mind की वजह से आप Blogging में बेहतरीन काम कर सकते हैं ।
Patience यानी धैर्य
एक Blogger में Patience यानी धैर्य होना चाहिए । आजकल Online पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है । यदि आप यह सोचते हैं कि आज मेने Blogging शुरू किया है और कल से पैसे कमाना लग जाऊंगा तो ऐसा मुमकिन नहीं है । इसलिए Blogging की शुरआत में Blogger को Patience ( धैर्य) रखने की जरूरत होती है ।
ऐसे कई दुनिया में ऐसे कई Example हैं- जैसे आप कोई Job शुरू करते हैं तो आपको पैसे हाल तो मिलते नहीं बल्कि 1 महीनें बाद ही आपको पैसे मिलते हैं । उसी तरह आप Blogging में लगतार वर्क करेंगे तो आपको एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलेगी । एक अच्छे blogger को सेट होने में 6 महीनें से लेकर 1 साल तक लग जाता है । आप 6 महीने तक अच्छी मेहनत करते हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी ।
आपको बता दूँ कि blogging में आपने पैसे कमाने की शुरुआत कर दी तो आपको किसी के यहां Job नहीं करनी पड़ेगी । याद रखें कि आप Blogging से इतना पैसे कमा सकते है कि आपको किसी के यहां कोई जॉब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा ।
ज़ब हम 15 साल तक पढ़ाई करने के बाद 5 साल तक सरकारी नौकरी की तयारी करते हैं। इसकी कोई गारंटी नहीं देता कि आपकी नौकरी लग ही जाएगी । लेकिन कुछ लोग यह सोचते हैं कि Blogging करने के 1या 2 हफ्ते में पैसे आ जायँ तो में आपको बता दूँ ऐसा Possible नहीं है । इसमें थोड़ा समय तो लगता ही है जो आपको देना पड़ेगा ।
Blogger के लिए कितनी योग्यता होती है -What is the qualification required for blogger
बहुत से लोगों का यह मानना या आपने आप से पूछते रहते है, कि Blogger के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए लेकिन आपको में साफ साफ बता देता हूं Blogger बनने के लिए कोई योग्यता नहीं होती है बस इसे करने के लिए लगन होनी चाहिए ।
आपका कहना होगा कि यह केसा जवाब है। लेकिन इसके लिए में आपको एक बात समझाना चाहता हूं, कि Blogging हम Intenet के माध्यम से करते हैं । यदि आप में लोगों को सिखने – सिखाने और लिखने – लिखने की नॉलेज रखते हैं और इसके साथ – साथ Basic Computer ज्ञान है , तो आप एक अच्छे blogger बन सकते हैं ।
BLOGER कुछ ना कुछ नया सीखता रहता है। BLOGER को Blogging करनी होती है वह किसी एक विषय पर करें या अनेको पर बस इसके लिए अध्ययन करना पड़ता है और लोगों को सरल और आसान शब्दों में बताना पड़ता है ।
यदि आप इतना कर सकते हैं या इससे भी अच्छा कर सकते हैं तो आपके लिए और भी अच्छा है । इससे आप Best Blogging कर सकते हैं, क्योंकि Blogging एक काम होता है। किसी कंपनी कोई बिजनेस करते हैं। blogging भी बिजनेस की तरह कर सकते हैं ।
ब्लॉगर बनने के लिए किन-किन चीजों का ज्ञान चाहिए आइये देखें -:
–आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी है। यह बहुत जरूरी है ।
–आपको हिंदी और इंग्लिश समझने और समझाने का ज्ञान होना जरुरी है।
–अगर हिंदी Blogger है तो हिंदी टाइपिंग और English Blogger के लिए English टाइपिंग भी Important होती है।
-आपको Website एवं इन्टरनेट का ज्ञान होना जरुरी है।
-आपके पास लिखने की कला आनी चाहिए लिखने की कला का होना बहुत जरुरी है।
-आपके पास Digital Marketing का थोडा बहुत नॉलेज होना जरुरी है।
-एक अच्छा Blogger बनने के लिए आप को SEO (Search Engine Optimization)का ज्ञान होना जरुरी है। यह ब्लॉग के लिए जरूरी है
-अंतिम आपके अंदर सीखने का जनून होना सबसे जरूरी है क्योंकि ब्लॉगर को बहुत सारी चीज़ें सीखनी होती है जो केवल जनून और इच्छाशक्ति से सँभव है।
दोस्तों आपने Blogger क्या है जानकारी के बाद, ये जान लेते हैं की एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए क्या करना होता है आइये जानते हैं.:-
> आप आपने Blog या website में ऐसे नीच/टॉपिक को चुने जिसमें आपका ज्ञान हो और टॉपिक में Googl adsense का CPC भी ज्यादा हो । ऐसा करने से आपकी income भी अच्छी होगी और इससे आपके अंदर कुछ हिम्मत भी आएगी कि में भी blogging कर सकता हूं ।
–>आपने Blog से संबंधित नये -नये Topic/नीच पर Keywords Research किया करें । ध्यान रहें Keywords में Competition कम हो और CPC अधिक होना चाहिए इससे Article Google पर जल्दी Renk करेगा ।
>BLOG बनने के बाद आपकी Website या Blog की थीम Responsiv और user friendly होना चाहिए जिसे पड़ने लोग आसानी से आपकी website को समझ सकें ।
>. अधिकतर लोग BloggIng के शुरुआत में हिम्मत हार जाते हैं । वह समझते हैं कि Blog से पैसे नहीं कमा पा रहें हैं l इस कारण कभी post डालते हैं कभी नहीं डालते । अगर आपको Blogging में सफलता हासिल करनी है तो रेगुलिटी को मेन्टेन रखना हैं। आपको रोज नहीं तो 1 या 2 दिन में एक post तो करनी है ।
> किसी Blog में ट्रेफिक आने का सबसे बड़ा सोर्स Google Searech Engine होता है। क्योंकि दुनियां में Google Searech Engine का उपयोग सबसे अधिक होता है। वैसे तो बहुत से Searech Engine हैं- जैसे Yahoo, Bing आदि लेकिन किसी website या Blog में Google Searech Engine से सबसे ज्यादा ट्रेफिक आता है । इसलिए Google SEO (Search Engine Optimization) का इस्तेमाल करें और समय पर अपडेट करते रहें।
>इन 5 तरीकों से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें !These 5 Ways to Make Money Online Hindi
> बहुत से नये Blogger होते हैं जो Blog बनाते ही Backlink बनाना शुरू कर देते हैं । तो में एक बात बताऊं तो सबसे पहले Backlink बनाने के बजाय आपने Content लिखने पर फोकस करें ।
> अगर कम समय में एक best Blogger बनना चाहते हैं तो best और अलग टॉपिक पर काम करें क्योंकि Google ऐसे ब्लॉगर को अपने Search Engine ज्यादा Renking देता है ।
> आप अपने Blog पर ज़ब देखें ट्रेफिक आने लगे और आपके Readers क्या पसंद है। ये सब अन्यलिस करने के बाद अपनी post publish करें ।
> यदि आप wordpress में अपनी website बनाना चाहते हैं तो wordpress में best Plugin का इस्तेमाल करें इनकी मदद से आपकी Website की Performance बढ़ जाएगी ।
> आप जो आर्टिकल लिखते हैं उसमे क्या -कैसे सभी जानकारी होना चाहिए क्योंकि ऐसे आर्टिकल ज्यादा Renk हासिल करते है।
> आप अपने User एवं Readers से हमेशा टच में रहें और जरूरत पढ़े तो Comment Box में उनके सवालों के जवाब देने का प्रयास करते रहें ।
> अंतिम एक बात ओर अपने ब्लॉग को बिज़नेस ओर जज्बा की तरह करने का प्रयास करें। आप अपने Blog पर Research व learning करेंगे तो आपको Blogging में सफलता प्राप्त होना मुश्किल नहीं हो सकता है।
Blogger बनने के क्या-क्या फायदे हैं
1. एक अच्छे blogger को किसी के यहां नौकरी नहीं करनी पड़ती है ।
2. एक अच्छा Blogger खुद का बॉस होता है, क्योंकि उसे किसी के under में काम नहीं करना पड़ता है ।
3. एक अच्छे Blogger में इतनी योग्यता होती है कि उसे पैसे कमाने की फ़िक्र नहीं होती है ।उसे अपनी योग्यता से अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं ।
4. Blogger बनने पर हमें लिखना ओर समझना आ जाता है ।
5. ज़ब आप एक Blogger बन गए तो अपनी खुद की Book online या offline प्रकशित कर सकते हैं। ऐसा करने पर अधिक पैसे कमा सकते हैं ।
6. Blogger बनने पर हम लाखों लोगों के चेहते हो जाते हैं ।
7. Blogger बनने पर हम नई चीजों पर post लिखते हैं जिससे हमे नई -नई जानकारियां मिलती हैं ।
8. Blogger बनने पर Internet की दुनिया में आपके user, रीडर बड़ा सम्मान देते हैं ।
9. हम Blogger बनते है तो lockdown में भी पैसे की कमी महसूस नहीं होती है ओर घर बैठे बेफिक्र पैसे कमाते रहते हैं ।
10. सबसे Important बात यह कि आप Blogging तो करते हैं अच्छा लिखते हैं । इससे साथ रीडर को भी आपकी Post अच्छी लगती है ओर वो सही दिशा में आगे बढ़ता है ।
तो दोस्तों मेने आज इस आर्टिकल में बताया कि Blogger क्या है और Blogger कैसे बनें ओर इसके साथ जानकारी दी कि सफ़ल ब्लॉगर बनने के लिए क्या – क्या करना चाहिए ।
वैसे तो Youtube औऱ Google से Online पैसे कमाने के बहुत से रास्ते बताते हैं लेकिन Blogging का नाम तो सुना ही होता है इसलिए Blogging Online पैसे कमाने के मामलो में स्त्रोतों की पहली पसंद है ।
यदि आप को लिखना अच्छा लगता है ओर लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो Blogging आपका पहला ऑप्शन होना चाहिए । अब आपको निश्चित करना है कि किस टॉपिक पर काम क्योंकि blogging में कंपटीशन बढ़ता जा रहा हैं इसलिए जल्दी फैसला करें ।
उम्मीद करता हूं की मेरे इस लेख को पढ़कर आपको बहुत सवालों का हल मिल गया होगा कि Blogger क्या है और Blogger कैसे बनें ओर इसके साथ जानकारी दी कि सफ़ल ब्लॉगर बनने के लिए क्या – क्या करना चाहिए, Blogging से पैसे कैसे कमाए जाने की जानकारी (How to make money from blogging step by step Online ), नये Blog से पैसे कैसे कमाए ( How to make money with a blog for beginners in this post ), Website से पैसे कैसे कमाए, Blog बनाकर पैसे कैसे कमाए हिंदी में , Website बनाकर पैसे कैसे कमाए जाने की पूरी जानकारी !
मेने इस post में आपको समझाने पूरा प्रयास किया है । मुझे उम्मीद है आपको post अच्छा लगा होगा । फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट बॉक्स में बेझिझक पूँछ सकते हैं। में आपकी पूरी help करूंगा ।
Related Posts You May Like-: