हेलो दोस्तों नमस्कार, आज के time पर पैसे कमाना बहुत कठिन काम है खासतौर पर उन नौजवानो के लिए जो नौकरी के लिए इधर उधर भटक रहतें हैं और रात दिन सोचते रहते हैं, कि Earning Money (Online क्या है) Online की Best definition हिंदी में सीखें के लिए पैसे कैसे कमाए लेकिन घबराएं नहीं क्योंकि आज हम आपको पैसे कमाने के पांच तरीके बताएंगे जिसे पढ़कर आप भी 5 तरीके से Online पैसे कमा सकते हैं, जी हाँ अब आप Internet के जरिये घर बैठे कमाई कर सकतें है. लेकिन, आपको Online Pletform के जरिये काम करते समय कुछ सावधानी भी बरतना होगा. आज हम आपको online पैसे कमाने के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जो आपको Online पैसे कमाने में बहुत Help कर सकता है|
पैसे कमाने के पांच तरीके से Earning Money Online पैसे कैसे कमाए
1. Freelancing से Earning Money Online पैसे कैसे कमाए
Freelancing हमेशा Online पैसे कमाने के लिए एक लोकप्रिय तरीका रहा है और Internet se पैसे कमाने का यह विकल्प काफी शानदार है. अलग-अलग कौशल वाले लोगों के लिए Freelancing की पेशकश करने वाली कई Websites हैं. आपको बस एक कार्य करना है कि अपना Online Account बनाएं, Listing के माध्यम से Brouse करने के बाद अपने Favorite कार्य के लिए आवेदन कर सकतें हैं .
आगे बढ़ने से पहले एक बार Facebook से पैसे कैसे कमाए |How to earn money from facebook देखिये.
बहुत सी Websites हैं, जो आपको अपने कौशल के विवरण के साथ Personal Listing का काम करती हैं ताकि Freelancing का काम देने वाले लोग आपके सीधे contact करने में कठिनाई ना हो. दुनियाँ में बहुत से Freelancing company जैसे – Outfiverr.com, upwork.com,freelancer.com worknhire.com पैसे कमाने के लिए Freelancing job का Chance दे रही हैं. इन Website की मदद से घर बैठे आप 5 Dollars से 100 Dollars या उससे ज्यादा तक की Daily कमाई कर सकते हैं. अगर आप बढ़िया काम करतें हैं तो Clints को आपका काम पंसद आ गया तो वह आपके Account में पैसे भेज देते हैं. कुछ Clints PayPall के द्वारा Online Payment भी कर देतें हैं इसलिए बहुत से Clints PayPall में Account Open करने की भी सलाह देते हैं |
These 5 Ways to Make Money Online
2.Website से Earning Money Online पैसे कैसे कमाए
अपनी Website बनाने में मदद करने के लिए Online पर्याप्त सामग्री उपलब्ध है. इसमें आपकी Website के लिए अच्छा Domain चुनना होता है जितने कम words का Domain होगा उतना ही लोगो को याद करने में आसानी होंगी| आप Domain Godaddy या Hostinger आदि से ले सकते हैं | Domain लेने के बाद Template और Design चुनना होता है. जब आप Website Complete हो जाती हैं, तो Google Adsense के AD लगा दें आपकी Website पर visitors आने लगेंगे | visitor आपकी website पर आने वाले Google Adsense Ad पर जसे ही Click करता वैसे ही आपको इसके पैसे मिलतें हैं कभी – कभी यह Ad World wide Country में Click होते हैं तो आपको इसके 2 Dollars तक मिल जातें हैं| यदि ऐसे 5 या 10 click हुए तो 20 Dollars आसानी से बन सकतें हैं | आपकी Website पर जितना अधिक Traffic होगा उतना ही ज्यादा Click होने के Chance बहुत अधिक हैं इससे आप Website से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |आगे बढ़ने से पहले एक बार Top 25 best Reselling Apps Online कमाए 60000 रूपये महीने पढ़कर देखिये.
3. Marketing से Earning Money Online पैसे कैसे कमाए
आप इसमें Marketing Join कर सकते है
ज़ब आपकी Website पर visitor आने लगे और धीरे धीरे Traffic बढ़ने लगता है तो आपकी Website Google पे Renk करने लगती है |ज़ब आपकी Website पर अच्छा खासा Traffic आने लगे तो आप बड़ी बड़ी Company’s के Affiliate link भी लगा सकतें हैं | आपके Affiliate link से कोई भी visitor Online shopping करता है तो आपको कमीशन मिलेगा | इससे Adsense के साथ आप Affiliate Double Income कर सकेंगे |
4. survey and review करके Earning Money Online पैसे कैसे कमाए
ऐसी कई Website हैं जो किसी चीज Online survey करने, Online search करने
और Producet की समीक्षा लिखने के पैसे देतीं हैं | बहुत सी Website Signup करते समय आपके Account की Details मांगती हैं, ऐसे में आपको सावधान रहना होगा | हो सकता यह Website आपके Account की जानकारी लेकर आपको loss पहुंचा सकती हैं | इसलिए Website का Selection और Evaluation करके Sign up करना चाहिए, क्योंकि कई Website fraud भी होतीं हैं |पैसे कमाने के लिए ये भी inportent है.
5. virtual assistant से Earning Money Online पैसे कैसे कमाए
आप किसी Company के virtual assistant बन सकते हैं | आप किसी Company का काम घर बैठे -बैठे कर सकतें हैं | इसमें Clients से बातचीत करना होता है | आभासी सहायक (virtual assistant यानि (VA)) का कार्य होता है| VA अपने customer के साथ Online conversation करने के साथ उनके Business के advice देतें हैं| ज़ब Client को पहचान सकेंगे तो आप एक अच्छे virtual assistant बन सकतें हैं | इसमें आप खुद का Business स्थापित करके Online कमाई कर सकतें हैं |
virtual assistant (VA) क्या होता है :-
virtual assistant यानि (VA) काफी Skilled, professional होतें हैं जो companies के Businesses और उद्यमियों को हर प्रकार की Help करते हैं | ये किसी भी customer को Fone calls करते हैं |और Email के द्वारा उनकी help करतें हैं | virtual assistant (VA) Data Entry का भी काम करते हैं.
पैसे कमाने के पांच तरीके से Earning Money Online पैसे कैसे कमाए के article में किसी क़ो भी इस लेख से संबंधित कोई सुझाव या सवाल है, तो वे हमसे टिप्पणी करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी या उपयोगी लगी तो इस लेख को न भूलें
read more:-