Facebook से पैसे कैसे कमाए?
सभी internet users जानते होंगे कि Facebook क्या है। लेकिन क्या फेसबुक से पैसे कमाया जा सकता है? जी हां, आपने सही सुना कि Facebook से पैसे कमाया जा सकता है। यह सुनकर, बहुतों को हैरानी होगी, लेकिन मेरा विश्वास करो, मैं झूठी बात नहीं कर रहा हूं। आज हम इस बारे में पूरी तरह से जानेंगे कि हम Facebook से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
शायद आपने Facebook को likes और shares के अलावा दूसरे तरीके से कभी इस्तेमाल नहीं किया है। अगर आप Facebook का इस्तेमाल खुद के लिए मुफ्त पैसे कमाने के लिए कर रहे हैं तो आप Facebook असली उपयोग करेंगे। अगर देखा जाए तो कुछ तरीके हैं जिनके द्वारा आप आसानी से Facebook से पैसे कमा सकते हैं। जिसका बारे आज हम बतायंगे करेंगे।
एक बात जो हम पहले से ही जानते हैं कि अगर आपको किसी काम को करने में मजा आता है, तो मेरा विश्वास कीजिए, आपको कभी ऐसा नहीं लगेगा कि आप कोई रोजगार करते हैं। इसके साथ ही, अगर आपको उस काम को करने से पैसा मिलता है तो क्या बात है। हम सभी रोजाना Facebook का उपयोग करते हैं, इसलिए मैंने माना कि क्यों न आपको Facebook से पैसे कमाने के तरीके बताएं। तो चलो एक बार शुरू करते हैं।
Facebook या facebook lite और facebook business क्या है?
दोस्तों फेसबुक एक ऐसा सोशल मिडिया नेटवर्क है जिसके द्वारा हम मैसेज, वीडियो, text, फोटो आदि का अपने दोस्तों,फैमिली के साथ आदान प्रदान कर सकतें हैं.
अब बात आती है फेसबुक या facebook lite के बारे में, तो इसके बारे में बतादूँ कि फेसबुक lite फेसबुक से छोटा अप्लीकेशन है जों कम mb का होता है और आसानी से डाउनलोड हो जाता है.
facebook business भी ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा हम पैसे कमा सकतें हैं,, जिसमें facebook account open sign up करके facebook ads लगाकर कर सकतें हैं.
आप इसके लिए facebook creator studio में जाकर फेसबुक ads सेटिंग कर सकतें हैं.
दोस्तों आप download facebook video करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं है इसलिए इसके video के बारे कोई वेबसाइट नहीं हैं.
Note :– दोस्तों आज के जमाने बहुत से हेकर घूम रहें है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इसलिए आप अपने facebook account hacked ना हो, तो इसके लिए आप login पासवर्ड स्ट्रांग रखें और किसी क़ो ना बताए.
यह नाम “Facebook” ठीक सुना गया है। यह अक्सर एक Social Network होता है जिसके उपयोग से हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Online जुड़तें हैं । इस तरह, यह लोगों के साथ संलग्न करने का तरीका है। जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं कि फ़ेसबुक पूरी तरह से Free है, इस दौरान इसमें Free में एक खाता बनातें हैं , एक पेज बनाएंगे और इसके बाद जैसे चाहें वैसा Facebook का use कर सकतें हैं।
एक बात में, मैं आपको अभी से यह बताना चाहूँगा कि Facebook आपको कभी भी किसी काम को करने के लिए पैसे नहीं देगा, लेकिन हाँ यह भी उतना ही सच है कि हम इसका इस्तेमाल करके पैसा ज़रूर कमा सकतें हैं । क्योंकि Facebook के पास कई लोगों का खाता होता है और हम फेसबुक की सहायता बहुत से लोगो तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
Facebook account से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाने के लिए क्या करें
facebook se paise kaise kamaye |
यहां मैं आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूं, जिनके इस्तेमाल से कोई भी फेसबुक से अच्छ-खासा पैसे कमा सकता है। आगे बढ़ने से पहले, एक बार paise kamane wala ऐप डाउनलोड करने का प्रयास करें।
facebook Page से पैसे कमाने के तरीके से Earning Money Online पैसे कमाए:-
Step-1 : सबसे पहले Niche को खोजें-
सबसे पहले Niche को खोजें और
आप विश्वास करें कि आपको किस topic पर अधिक Knowledge है। आप केवल उसी Niche पे लिखें जिसमें आपको अधिक interest है। यदि आपका interest किसी और चीज में है और दूसरे topic में लिखतें हैं तो आप कभी भी किसी अन्य विषय में अपनी क्षमता नहीं दिखा पाएंगे । इसलिए पहले अपना निश्चय करें।
यह कहा जाता है कि अधिक organic traffic आपके facebook Page से ही आता है। हां, यह अक्सर सच होता है | यदि आप निरंतर मात्रा में अच्छी content publish करते रहेंगे, तो आपके visitors को आप पर विश्वास होगा और जिससे आप धीरे-धीरे बहुत से visitors को अपनी ओर आकर्षित करंगे।
हर किसी के लिए perday content publish करना असंभव होता है, इसलिए आपको मौका मिले तो बीच -बीच content लिखते रहें इससे आपके content reserve में रहेंगे , ताकि आपका काम कभी न रुके। इसके साथ ही, आप Post शेड्यूल भी करेंगे।
Step -3: दूसरों के साथ Relationship बनाएँ
यदि हम marketing की बात करते हैं, तो relationship building अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यदि आपका page अत्यधिक popular है तो यह आपके लिए एक बहुत अच्छी बात है क्योंकि यह आपके page
में ad publish करने के लिए अन्य advitisers आपको पैसा देगा, साथ ही यह आपके साथ एक अच्छा relationship बनेगा । और जिसका उपयोग आप भविष्य में कर सकते हैं। जिसे sponsored post नाम कहा जाता है। इसके साथ आप आगे भी अन्य brands के लिए भी ad publish कर सकते हैं।
Step -4: Make More Money
जैसे-जैसे आपका fan base बढ़ता है, वैसे-वैसे अतिरिक्त धन कमाने के मौक़े भी खुल जाते हैं । जैसे affiliate marketing की तरह जो Online पैसा कमाने का जरिया बनता जा रहा है।
Products online बेचकर Facebook से पैसे कैसे कमाए
इसे करने के लिए अपने Products या webside का Link आप link box में दे सकते हैं । और इसके साथ coupon code भी दे सकते हैं ताकि जो कोई भी उस Products को खरीदता है उसे भी इसमें discount मिले।
इसके साथ आप अन्य e-commerce site के affiliate link का भी उपयोग कर सकतें हैं , जो अच्छा commission देते हैं । आप amazon , Flipcard, snepdeal जैसी internet website sites के affiliate programme join कर सकते हैं।
Freelance Facebook Marketer बनकर free में पैसा कैसे कमाएं
online money earning Facebook apps से पैसे कमाने का मौका
Earning from Facebook Account बेचकर आसानी से पैसे कमाइए
यह एक चलन बन गया है कि आप अपना पुराना Facebook Account बेचकर पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि अधिकांश अन्य marketers इन Account को खरीदते हैं । क्योंकि Facebook उन Account को अधिक तरजीह देता है जो पुराने हैं। और यदि आपके खाते में पहले से ही अच्छे following हैं, तो उनकी कीमत और भी बढ़ जाती है।
facebook group se paise kaise kamaye online पैसे hindi
इसके लिए आपको शुरू में Facebook Group बनाने की जरूरत है। और यह प्रयास कीजिये की इसके लिए इसमें 10 हज़ार या इससे अधिक members होने चाहिए, जरूरी बात यह है की सभी members active होने चाहिए । अपने group के सभी members को हमेशा engage करते रहें
इसके लिए आप blog post, relevant questions,फनी images और polls की मदद ले सकते हैं ।
यहाँ पर आप निचे दिए गए तरीकों का उपयोग करके भी पैसे कमा सकतें हैं ।
*Sponsored content प्रकाशित करने से
*Paid surveys से
*अपने product/book/services इत्यादि को बेचकर
* Affiliate marketing करके
MONEY EARNING के लिए PPC Network join कर पैसे कमाएं :-
PPC (Pay per click) या Cost per click (CPC) एक online advertising model है । इनका उपयोग websites पर traffic लाने के लिए किया जाता रहा है । और किसी भी viewers के द्वारा एड्स पर click होता तब advertisers publishers को click के पैसे देतें हैं | ऐसी बहुत सी online network जैसे – Revcontent, Viral9 इत्यादि मौजूद हैं । इसके लिए इन networking sites me signup करना होता है, फिर उनके contents को share करने पर ज़ब कोई clicks करता है तो clicks के अनुसार पैसे मिलतें हैं । यदि आपके Fans बाहर countries जैसे USA, France, etc हुए तो आप अधिक पैसे कमा सकतें हैं ।
PPV Program Join करके online पैसा कमाने की जानकारी :-
फ्री में पैसे कमाने के लिए PPD PROGRAM JOIN कर money earning करें :-
यह अक्सर PPV की तरह होता है लेकिन इसमे download के पैसे मिलते हैं। इसमें, आपको किसी भी PPD program को join कर सकतें हैं । इसमें products को download करवाना होता है, और जितना अधिक traffic होगा उतना अधिक download होंगे इससे आप अतिरिक्त धन अर्जित कर पाएंगे ।
इससे अलग यदि आपके पास कोई business है या कोई blogs या website है, तो आप खुद अपने products का promotion कर सकते हैं। जिसके लिए आपको एक Facebook Page बनाने की आवश्यकता होगी और Page पर नई-नई information डालते रहें , जिससे लोगों का भरोसा बना रहे | जिससे लोगों को आपकी website या blogs पसंद आएगा |
सभी तरीके जिसमें मैंने आपके साथ share किये है वे तरीके important हैं |और आपके काम के हैं । लेकिन याद रखें कि सबसे पहले page शानदार तरीके से बनायें फिर कमाने की सोचें । आपका उद्देश्य यह होना चाहिए कि आपको लोगों को सबसे बेहतर और सरल जानकारी कैसे देनी है और न केवल advertisement links share करते रहना । क्योंकि लोगों को बेवकूफ समझने की गलती न करें, वे आपको ज्यादा समझते हैं। जब तक आप अच्छे content publish करते रहेंगे हैं, तो वे आपसे जुड़े रहेंगे और अगर एक बार उन्हें लगा कि आप best content publish नहीं कर रहे हैं, तो वे आपको छोड़कर एक अलग page पर चले जाएंगे।
मुझे पूरी उम्मीद है कि मैंने भी आपको Facebook से पैसे कमाने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी दे दी है |और मुझे उम्मीद है कि आप Facebook से पैसे कमाने के तरीके के बारे में समझ गए होंगे। मैं आप सभी पाठकों से अनुरोध करता हूं कि आप भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और मित्रों में share करें, ताकि हमारी जागरूकता बनी रहे और इसका लाभ सभी को मिले। मैं आपका समर्थन चाहता हूं ताकि मैं आपको और नई जानकारी दे सकूं।
मेरा हमेशा से यही प्रयास रहा है कि मैं हमेशा अपने readers या पाठकों की हर तरफ से मदद करूँ, अगर आप लोगों को किसी भी प्रकार का कोई संदेह है, तो आप मुझसे बेझिजक पूछ सकतें हैं । मैं निश्चित रूप से उन संदेह को हल करने का प्रयास करूंगा । आपको यह पाठ कैसा लगा, Facebook से पैसे कैसे कमाए , कृपया हमें एक टिप्पणी लिखकर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सींखे और सुधारने का अवसर मिले।